Top 7 High CPC AI Proof Blogging Niche Ideas 2023

High CPC AI Proof Blogging Niche Ideas

AI का टाइम है ऐसे में बहुत सारे Blogging Niches है, जिसको AI Replace कर रहा है. ऐसे में फ्यूचर में ब्लॉग्गिंग करना है और अगर AI से बचाना है, तो ऐसे Niche की जरुरत है. जो की AI से बचा रहे, इसलिए हम यहाँ पर 7 High CPC AI Proof Blogging Niche Ideas शेयर कर रहे है. जिसका AI कुछ भी नहीं कर सकता है, ऐसे में अगर AI प्रूफ ब्लॉग्गिंग करना चाहते है. तो ब्लॉग को पूरा पढ़े क्योकि लास्ट में आपके लिए एक ऑफर है.

इस ऑफर का फायदा लेने के लिए इन 7 AI Proof Blogging Niche से अपने लिए कोई एक niche चुनना होगा और उसके बाद जो ऑफर इस ब्लॉग में दिया है. उसका बेनिफिट मिल सकता है. तो देरी ना करते हुए यहाँ पर जानते है पूरे लिस्ट को

Best Blogging Niches 2023

YouTube player

यदि आपने ChatGPT और Google Bard का इस्तेमाल किया है तो आपको पता होगा यह AI Tools कुछ सेकंड में आपके सारे सवालों का जवाब दे देते हैं. यहां तक की Google ने अपने सर्च इंजन को AI के साथ मर्ज कर लिया है. जिससे बिना किसी आर्टिकल पर जाए आपके featured snippets के माध्यम से सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं।

जिससे लोगों को लग रहा है, कि अब ब्लॉगिंग dead हो चुकी है क्योंकि गूगल भी AI को support कर रहा है. लेकिन दोस्तों आज हम आपको ऐसे Niches के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका AI भविष्य में कुछ भी बिगाड़ नहीं सकती है तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं।

1.) AI Based Blog

AI के आने के बाद अलग-अलग जॉब अपॉर्चुनिटी क्रिएट हो रहे हैं वैसे ही ब्लागिंग में भी AI से संबंधित कई Niches भी भरकर आए हैं जिन पर कोई भी काम नहीं कर रहा है यदि आप आज ही AI पर ब्लॉग बनाते हैं तो तीन से चार महीने के अंदर अपने ब्लॉग से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

अभी तो मार्केट में AI आना शुरू ही हुए हैं और भविष्य में अलग-अलग तरह के और भी AI tools और सॉफ्टवेयर लॉन्च होंगे यदि अपने हिंदी या इंग्लिश या अन्य किसी भाषा में एक ऐसा ब्लॉग बनाते हैं जिस पर AI से संबंधित अपडेट दिए जाते हैं तो ऐसा ब्लॉग बहुत जल्दी रैंक होगा और सबसे अच्छी बात है कि AI high CPC Niche है तो यदि आपके ब्लॉग पर कम ट्रैफिक भी आएगा तो आप अच्छी खासी कमाई कर लेंगे.

Example: aiupdates.ai

ai niche website example

Website Age:

website age

Website Traffic:

Ai niche website traffic

2.) Finance Based Blog

जब भी Finance, Stock Market की बात आती है हर कोई यही कहता है कि इस इंडस्ट्री में कंपटीशन बहुत ज्यादा है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि Finance, Business, Stock Market में प्रतिदिन नए-नए बदलाव आते रहते हैं और यदि आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर काम करेंगे तो गूगल पर रैंक होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाएगी।

Finance Topics आप ब्लॉग बनाते हैं AI से बचे रहेंगे क्योंकि Stock Market में नए-नए बदलाव आते रहते हैं और इंडिया में लगभग 7% लोग ही स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं और जैसे-जैसे लोगों को स्टॉक मार्केट के फ्यूचर के बारे में पता चलेगा वैसे-वैसे ट्रैफिक भी बढ़ेगा तो आप निश्चिंत होकर फाइनेंस पर ब्लॉग बना सकते हैं।

Stock Market में प्रतिदिन लाखो लोगो Share Price Traget, Chart Analysis, Trading, Investing, Fundamental Analysis एवं ऐसे कई टॉपिक है जिन पर लाखों करोड़ों का सच वॉल्यूम है और फाइनेंस टॉपिक high CPC Niche इसलिए कमाई भी अच्छी हो जाएगी।

Example: adigitalblogger.com

finance niche website example

Domain Age:

Finance blog domain age

Finance Blog Niche Traffic Report:

Finance blog traffic report

3.) News Blog

News Blog सुनकर आप घबरा मत जाइए क्योंकि आपको और हमें भी पता है इंटरनेट पर सैकड़ो न्यूज़ आर्टिकल पब्लिश करने वाले लोग हैं जिन पर हर महीने 100 मिलियन से भी अधिक ट्रैफिक है ऐसे में आपका पहला प्रश्न यही होगा कि आखिर हमारा ब्लॉग पढ़ने कौन आएगा और यह सवाल जायज भी है।

लेकिन आपको यह नहीं पता है ब्लॉगिंग इंडस्ट्री में बहुत सारे ब्लॉगर है जिन्होंने अपना News Blog बना रखा है और उन पर हर महीने करोड़ों का ट्रैफिक आता है और News Blog कैसे बनाएं इस टॉपिक पर Satish K Videos यूट्यूब चैनल पर पूरा ट्यूटोरियल है जिसे आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं.

YouTube player

News Blog के लिए सबसे अच्छा ट्रैफिक डिस्कवर का होता है यदि आप अपनी वेबसाइट को डिस्कवर में लेकर चले जाते हैं तो हर रोज लाखों का ट्रैफिक आ सकता है और आप तो जानते ही हैं न्यूज़ हर दिन आते रहते हैं इसलिए आपको इस टॉपिक पर लिखने की कोई कमी नहीं होगी और AI भी इस Niche का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Example: Taazatime.com

News Blog Example

News Blog Domain Age:

taazatime domain age

News Blog Traffic Report

Taaza time traffic report

4.) Movies, Web Series & Anime Reviews

AI Proof Blogging Niches के इस लिस्ट में चौथे स्थान पर Movies & Web Series Reviews को रखा गया है ऐसा नहीं है की इस इंडस्ट्री में ऊपर बताए गए Blogging Niches से कम ट्रैफिक है जो की यह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का पार्ट है। इसलिए बाकियों की तुलना में earn थोड़ी कम होती है लेकिन ट्रैफिक बहुत ज्यादा होने के कारण आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

हर दिन कई मूवीस, वेब सीरीज और anime रिलीज किए जाते हैं यदि आप अपने ब्लॉग पर इनसे संबंधित रिव्यूज, रिलीज डेट, कास्ट जैसे टॉपिक को कर करते हैं तो कम समय में काफी अच्छा ट्रैफिक नए ब्लॉग पर भी ला सकते हैं और जैसा कि आप जानते हैं मूवीस और वेब सीरीज एक ट्रेंडिंग टॉपिक है तो AI भी इस Niche का कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

Example: Wateraidindia

Movie niche blog example

Movie Niche Blog Domain Age:

movie niche blog domain age

Movie Niche Blog Traffic Report

movie niche blog traffic report

5.) Exam & Result

Exam & Result एक ऐसा Niche है जिसका AI तो छोड़ो बड़ी-बड़ी वेबसाइट भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जब तक एजुकेशन सिस्टम है तब तक Exam & Result से जुड़े अपडेट आते रहेंगे और आपको तो पता ही है नए-ट्रेडिंग टॉपिक पर काम करने पर नए से नया ब्लॉग भी तुरंत रैंक हो जाता है।

Exam & Result उन Blogging Niche में आता है जिस पर गूगल सर्च से तो करोड़ों में ट्रैफिक आता ही है और साथ ही गूगल डिस्कवर से ट्रैफिक लाकर खूब पैसा छाप सकते हैं हालांकि इस सेक्टर में CPC थोड़ा कम मिलता है लेकिन ट्रैफिक बहुत ज्यादा होने के कारण और AI Proof Niche है तो आप निश्चिंत होकर काम कर सकते हैं।

Example: RajNeet2023 and My Students Helpline

Result and exam niche blog example

Result and Exam Niche Domain Age:

exam and result niche domain age

Result and Exam Niche Traffic Report:

result and exam niche traffic report

6.) Sarkari Yojana

यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हैं लेकिन आपको लिखना नहीं आता तब भी Sarkari Yojana Niche पर ब्लॉग बनाकर हर महीने लाखों में कमाई कर सकते हैं। क्योंकि लगभग सभी गवर्नमेंट स्कीम का फॉर्मेट एक जैसा होता है और सरकार हर रोज सरकारी स्कीम से संबंधित नए-नए अपडेट लाती रहती है जिसके कारण आपको इस Niche में नए टॉपिक की भी कोई कमी नहीं होगी।

ब्लॉगिंग इंडस्ट्री में सरकारी योजना पर कई वेबसाइट काम कर रही हैं और उन पर हर महीने मिलियन में ट्रैफिक आता है। यदि आप इस सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो हमेशा नए टॉपिक पर ही कम करें Sarkari Yojana पर मैं भी काम किया है इसलिए मुझे इस इंडस्ट्री की अच्छी जानकारी है यदि आप हर रोज दो से तीन आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं तो 3 से 4 महीने के अंदर अच्छा रिजल्ट देखने को मिल सकता है।

Example: Biharhelp

Bihar Help Domain Age:

Bihar help domain age

Bihar Help Traffic Report:

Bihar Help Traffic report

7.) Sports / Fantasy

यदि आपका क्रिकेट, स्पोर्ट्स, Fantasy App Review में रुचि है तो आप इस टॉपिक पर ब्लॉग बना सकते हैं इंडिया में Sports / Fantasy लीगल है इसलिए आप निश्चित होकर इस टॉपिक पर काम कर सकते हैं और यह एक High CPC Niche है IPL के दौरान Fantasy App के खूब Ads चलाए जाते हैं और इस दौरान Sports / Fantasy पर काम करने वाले यूट्यूब पर ब्लॉगर करोड़ों में कमाई करते हैं।

इस इंडस्ट्री की सबसे अच्छी बात यह है कि Google Ads से अच्छी कमाई होती ही है साथ ही स्पॉन्सरशिप और Referral से भी लाखों में कमाई कर सकते हैं हालांकि इस टॉपिक पर थोड़ा कंपटीशन है। लेकिन यदि आप नए-नए टॉपिक पर काम करते हैं तो काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलेगी और यह इंडस्ट्री भी AI Safe है। 

Example: Fantasygully.com

Fantasy gully website traffic report

Domain Age:

fantasy gully domain age

Traffic Report:

fantasy gully traffic report

ये 7 AI Proof Niches है, जिनका अभी, कल या आने वाले समय में AI कुछ भी नहीं कर सकता है. ऐसे में अगर आप इनमे से कोई टॉपिक चुनते है नया ब्लॉग बनाने के लिए तो आपको AI से डरने की जरुरत नहीं है. इसके साथ आप के लिए एक स्पेशल ऑफर भी है.

Start your blog & get a 75% discount on Hostinger: https://www.hostg.xyz/SHDgq Use Coupon Code “SATISHK” and Get up to a 10% instant discount! (Send us your invoice and get $1000 worth of premium plugins and themes for free) Email ID: [email protected]

Learn: Create a blog

उम्मीद करते है AI Proof Blogging Niches के बारे में बताये गए इस जानकारी से आपको आईडिया मिल गया हो, अगर AI से बचाना है. तो किस तरह के niches पर अपना ब्लॉग बनाना होगा। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करे ताकि और लोगो को AI proof Blog Ideas के बारे में जानकारी मिल सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *