संदीप माहेश्वरी सर ने मुझसे एक सवाल किया था, अगर किसी को पहले दिन से पैसे कमाना है तो उसके लिए कौन सा तरीक़ा सही है? मेरा जवाब था Freelancing, और हो ना क्यों अगर आपके पास कोई Skill है तो Freelancing Job करके आप पहले दिन से पैसे earn कर सकते है, इस video में पहले संदीप माहेश्वरी सर द्वारा पूछे गए सवाल को देखे फिर यहाँ बताए गए 15 Best Freelancing websites in India को देखे,
ये सभी Best Freelancing websites है जहां से किसी को SKill के हिसाब से काम मिल सकता है। इन सभी Websites पर अकाउंट बनाना और प्रोजेक्ट के लिए Proposal सेंड करना आसान है। इसके बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे लेकिन सबसे पहले जानते है की इन बेस्ट फ़्रीलैन्सिंग वेबसिटेस के बारे में,
No. | Website | Description |
---|---|---|
1. | Upwork | यह दुनिया का No एक website है फ़्रीलैन्सिंग के लिए |
2. | Freelancer | Content Writing और Programming के लिए सबसे अच्छा Platform |
3. | Fiverr | माइक्रो-जॉब्स पर focus करने वाला website, जहां $5 से शुरू होने वाली सेवाएं प्रदान की जाती हैं |
4. | Toptal | High Quality Freelancers को hire करने के लिए बेस्ट Site |
5. | Guru | दुनिया के सबसे बड़े Freelancing Websites में से एक |
6. | WorknHire | कई कैटेगरीयों में Freelancing Job provide करने वाला Indian प्लेटफ़ॉर्म |
7. | Truelancer | Writing, डिज़ाइन, मार्केटिंग और विकास जैसे क्षेत्रों में फ्रीलांसरों को क्लाइंटों से जोड़ने वाला प्लेटफ़ॉर |
8. | FlexJobs | Remote Freelancers Hire करने के लिए सबसे फ़ेमस प्लाट्फ़ोर्म |
9. | 99designs | Website डिज़ाइनिंग और ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग के लिए सबसे popular website |
10. | UpLance | IT और Marketing जॉब और प्रोजेक्ट के लिए Best Freelancing Website |
11. | PeoplePerHour | Content Writing और App Development जैसे प्रोजेक्ट और जॉब के लिए सबसे सही |
12. | Freelance India | इंडिया के Freelancers को फ़ोकस करके बनाया गया यह Platform जहां से Indian Projects मिल जाते है |
13. | Dribbble | छोटे प्रोजेक्ट के लिए और नए लोग जो Freelancing में career बनाना चाहते है उनके लिए सबसे अच्छा website |
14. | Designhill | Designers के लिए सबसे सही Platform |
15. | Remote Job के लिए सबसे अच्छा Freelancing Website |
Upwork
Upwork दुनिया की सबसे बड़ा Freelancing Website है। जहां पर दिन लाखों लोग project और Freelancing काम के लिए जुड़ते है। यह 15 Best Freelancing websites in India में नम्बर एक पर इसीलिए क्योंकि यह सही तरीक़े से customers और Freelancers को manage करता है। जो लोग यहाँ पर अपने Skill को sell करना चाहते है उनको Right Buyer के साथ जोड़ सही price दिलाने में मदद करता है।
Upwork पर जुड़ने पर किसी प्रकार के charge नहीं लगता है। ऐसे में कोई भी नया Freelancer इसके साथ जुड़ सकता है और अपने skills के हिसाब से प्रोजेक्ट को पिच कर सकते है।
यह सबसे पुराना तो नहीं लेकिन आज के समय में किसी company या individual के लिए सबसे best freelancing site है. India में बहुत सी companies केवल upWork की वजह से चल रही है. यहाँ पर आपको हर तरह के काम मिल जायेंगे जैसे की App development, website designing, content writing, paid advertising और SEO.
- Types of freelancing: brand marketing, programming, website design
- Advantages: payment protection, reputable clients, budget-oriented projects
- Disadvantages: time-consuming selection process, elevated service fees
Freelancer
अगर आप अपने Freelancing career का शुरुआत करना चाहते है? तो शुरुआत करने के लिए सबसे सही Platform माना जाता है।
Freelancer.com एक अन्य फ्रीलांस वेबसाइट है जहां दुनिया भर के professionals और companies विभिन्न projects पर सहयोग करती हैं।
आप एक फ्रीलांसर या business के owner के रूप में साइन अप कर सकते हैं। एक फ्रीलांसर के रूप में साइन अप करने के लिए आपको एक registration फॉर्म भरना होगा। अपने कौशल, शैक्षिक पृष्ठभूमि और कार्य अनुभव सहित details जानकारी प्रदान करें.
Projects के अलावा, कई contests होती हैं, जैसे visual या design Works।
हर फ्रीलांसर को काम पूरा करने के बाद पूरा payment मिलेगा। हालाँकि, contests और project के लिए Platform Freelancers की कुल कमाई का 10% लेता है। दूसरे फ्रीलांस साइटों की तरह, आप Withdrawal के लिए PayPal या Wire ट्रांसफर का उपयोग करना चुन सकते हैं।
Fiverr
Fiverr में सभी freelancing skills की शुरूआत न्यूनतम 5$ से होती है. लेकिन अगर आप अधिक कामना चाहते तो उसके लिए आपको अपनी skills पर कार्य करके बेहतर होगा तभी आप अपने अनुभव के आधार पर लोगो से पैसे चार्ज कर सकते है, जिन freelancer की skills शानदार होती है, वो इससे लाखो तक की कमाई कर लेते है.
यह फ्रीलांस वेबसाइट एक दूसरे के साथ बातचीत करने के लिए फ्रीलांसरों और business owner दोनों के लिए एक सुव्यवस्थित तरीका provide करती है. ध्यान दें कि वेबसाइट पर, फ्रीलांसरों को विक्रेता कहा जाता है, उनकी Services – Gigs, और Business के मालिक – खरीदार।
- प्रोजेक्ट लेना आसान
- सपोर्ट टीम भी अच्छी है
- Payment सीधे आपके सीधे बैंक खाते में स्थानांतरित किया जा सकता है
- काम करने के लिए उपलब्ध 3000+ से अधिक Job Skills। इसका App, विंडोज, एंड्रॉइड, मैक और लिनक्स प्लेटफॉर्म के लिए भी उपलब्ध है। ऐप का उपयोग करके, आप प्रोजेक्ट से जुड़े कार्य घंटों की संख्या को ट्रैक कर सकते हैं।
- यह कंटेंट राइटर्स, ग्राफिक डिज़ाइनर्स और वेबसाइट डिज़ाइनर्स के लिए सबसे अच्छी वेबसाइट है। उन्हें रिस्पॉन्स आसानी से मिल जाता है।
- यह दुनिया में ऑनलाइन काम करने के लिए सबसे बेहतरीन प्लेटफॉर्म में से एक है। फ्रीलांसर वेबसाइट के पास दुनिया में सबसे ज्यादा क्लाइंट्स और काम करने वाले फ्रीलांसर्स हैं।
- आप एक ही प्लेटफॉर्म में फ्रीलांसर, क्लाइंट और यहां तक कि एजेंसी अकाउंट भी बना सकते हैं।
Toptal
Toptal Business, डिजाइन और industries में शीर्ष 3% Freelancers Skills का Repersent करने का दावा करता है – एक दावा जिसका वे सभी फ्रीलांसरों को सूचीबद्ध करने से पहले एक स्क्रीनिंग प्रक्रिया पास करने की आवश्यकता के द्वारा समर्थन करते हैं।
Guru
Guru.com वेबसाईट कुछ ऐसे लोगों का नेटवर्क है जो Freelance assignment पर फोकस करते हैं। आप इस वेबसाईट पर अपना assignment बनाकर जिस स्थान पर आप रहते हैं वहां नौकरी पा सकते हैं। वेबसाइट पर दिए गए ‘work room’ का उपयोग करके आप हर चीज को Track पर रख सकते हैं और आसानी से एक दूसरे की मदद कर सकते हैं। अपने काम चुनने, customers के साथ बातचीत करने, फाइल share करने और payment के लिए guru आपको सभी प्रकार की सुविधा प्रदान करता है.
WorknHire
आप Worknhire वेबसाइट पर रजिस्टर करके फ्रीलान्स का काम कर सकते है इस वेबसाइट पर और भी कई अलग तरह के काम है. आप इस वेबसाइट पर Data Entry, Customer Service & Support, Content Writers, Social Media Optimisation (SMO), Internet Marketing (SEO) और भी कई तरह के काम कर के पैसा कमा सकते है.
Read more:
- 1 में दिन 1 Lakh रुपये कैसे कमाए 2024 में ?
- 11 Paise Kamane Wale Website | 2024 में घर बैठे पैसे कमाए
- ShareChat App से पैसे कैसे कमाए? जानें 10 बेहतरीन तरीक़े
- गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए? Best 11 Ideas for Make Money from Village
- Dhan App पर अकाउंट कैसे बनाये?
Truelancer
Truelancer भारत में Top Freelancing sites में से एक है जो अच्छी payment वाली नौकरियों प्रदान करती है। इस वेबसाइट में विभिन्न कार्य जैसे web designing, computer programming, marketing, logo designing, copy writing और कई और अधिक कार्य दिए गए हैं. Truelancer website को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि Freelancer को समय पर payment मिले, वे 100% customer satisfaction के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास भी करते हैं.
अगर आपको छोटे projects चाहिए और जल्दी चाहिए तो आप Truelancer पर अकाउंट बना सकते है. यह वेबसाइट Indian project के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है और यहाँ पर कंटेंट राइटिंग और वेबसाइट डिजाइनिंग के बहुत से काम आसानी से मिल जाते है.
FlexJobs
Flexjobs एक ऐसी वेबसाइट है जो फ्रीलांस, पार्ट-टाइम और फुल-टाइम जॉब सहित लचीले और दूरस्थ नौकरी के अवसरों में विशेषज्ञता रखती है। शिक्षा और प्रशिक्षण से लेकर पत्रकारिता और लेखन कार्य तक व्यापक श्रेणियां हैं।
फ्रीलांस जॉब खोजने के लिए, यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करना होगा। $6.95/सप्ताह से शुरू होने वाली चार योजनाएँ उपलब्ध हैं। प्रत्येक सदस्यता एक व्यक्तिगत कार्य पोर्टफोलियो, कैरियर सलाह और मुफ्त कौशल परीक्षण के साथ-साथ नौकरी लिस्टिंग तक असीमित पहुंच प्रदान करती है।
99designs
99designs Freelancing की सबसे पुरानी वेबसाईटों में से एक है। यह वेबसाईट clients की विश्वसनीयता को बरकरार रखते हुए बहुत ही अच्छी Contents प्रदान करता है।
यहाँ से आप corporate logos, book cover, Digital Advertising banner और डिजाइनिंग आदि से जुड़े कार्यों की जानकारी या फिर assignment प्राप्त कर सकते हैं। 99designs पर एक freelancer के रूप में काम करना एक competition में भाग लेने की तरह है।
आपको तभी पैसे मिलेंगे जब आप दिए गए मानदंड को पूरा करके अपना काम प्रस्तुत करते हैं और जब वह चुना जाता है।
- दुनिया भर में फैली प्रतिभाओं के Freelancing Club में शामिल हों
- अपने Skill के साथ customers द्वारा Contest में भाग लें
- Grade प्राप्त करें, Level Increase करे और सबसे अच्छे Experience में से एक बनें.
Top Categories
- Book covers
- Logo Design
- Flagship campaigns
- Web page design
- Product design and packaging
- Graphics and illustrations
- Video production
- Photography
PeoplePerHour
आप को इस वेबसाइट पर घन्टे के हिसाब से पैसा मिलता है इस वेबसाइट के साथ रजिस्टर होकर आप फ्रीलांस काम शुरू कर सकते है. Peopleperhour काफी अच्छा वेबसाइट है. जहा पर आप अच्छा पैसा कमा सकते है.
Freelance India
2002 में Bits Pilani के स्टूडेंट LN अग्रवाल ने शुरू किया था। साइट जॉब सीकर्स को फ्री और पेड दोनों ऑप्शन देती है। आप चाहें तो फ्री मेम्बर बन सकते हैं या पेड मेम्बरशिप ले सकते हैं। यहाँ पर हर तरीक़े Freelancers और projects मिल जाते है, यह website उनके लिए ज़्यादा सही है जो कि केवल india के प्रोजेक्ट करना चाहते है या फिर जिनका English communication थोड़ा बेहतर नहीं है।
यहाँ पर जुड़कर Software development, content Writing, वेब Designing, Data Entry जैसे कई सारे काम मिल जाएँगे। ऐसे में जो भी आपके पास Skill है उसके हिसाब यहाँ पर अपना profile बनायिए और काम स्टार्ट करिए।
Freelance India भारत के टॉप फ्रीलांसिंग साइटों में से एक है। इस वेबसाइट पर आपको अनेकों प्रकार के काम मिल जाएंगे। आपको बस यह जानने की आवश्यकता है की यह वेबसाइट कैसे काम करता है। आपको यहां बस sign-up करने की आश्यकता है. अपने काम के अनुसार यहां आप free और Paid दोनों प्रकार का Membership ले सकते हैं.
यह सबसे पुराने साइट्स में से एक है यहाँ पर आपको हर तरह के project और individual work मिल जायेंगे अगर आपको कोई काम मिलता है. तो यहाँ पर आपको per hour के हिसाब से charge किये जायेगा जिसका price शुरू होता है $5 से और आगे चलकर ये $100 per hour तक भी जाता है. आज लाखो लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे है.
Dribbble
यह वेबसाइट उन लोगो के लिए सबसे बेहतरीन है, जिनके अंदर designing से संबंधित कोई skills मौजूद है। अगर आपको graphic designing, product designing या अन्य कोई भी skills आती है, तो इस प्लेटफार्म का उपयोग करना बहुत अच्छा हो सकता है.
Dribbble में अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी देती होती है, जिसके बाद आप अपने profile को बेहतर customize कर सकते है ताकि आपको freelance jobs मिलनी की संभावना अधिक हो सके। लगभग सभी डिजाइनर इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे है।
Designhill
DesignHill एक रचनात्मक बाज़ार है जहाँ व्यवसाय पेशेवर डिज़ाइनरों और कलाकारों से गुणवत्तापूर्ण डिज़ाइन प्राप्त करते हैं। लोगो, वेबसाइटों और ब्रोशर सहित डिजाइन Jobs की एक wide range उपलब्ध है।
यह Freelancing site खाशकर उन Freelancers के लिए है जो कि Logo, graphics, Web designing करते है। यहाँ पर कई सारे ऐसे प्राजेक्ट्स है जिसको पूरा करके हज़ारों रुपए कमाए जा सकते है।
Linkedin भी काफी लोकप्रिय प्लेटफार्म है जहां लोग विभिन्न प्रकार की नौकरी जैसे copywriting, translation, graphic designing,की तालाश में आते है। इसमें सबसे अच्छी बात यह है की सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म होने की वजह आप लोगो के साथ अपना network बनाकर उनसे बातचीत कर सकते है। यहाँ पर Direct customer को contact कर सकते है।
यहाँ पर हर दिन companies कई सारे Remote projects अप्डेट करते है। जिसको directly customer को message करके इनके लिए Apply कर सकते है। ऐसे में जो नए लोग है उनके लिए Linkedin एक बेहतर option है जहां से उन्हें काम मिल सकता है।
- Linkedin पर सबसे पहले एक professional Profile बनाए।
- Skills, Education और work experience के बारे में जानकारी अपलोड करे।
- Bio में Hashtag का इस्तेमाल करे।
- Job सर्च करे और message या comment के माध्यम से request करे।
- अपने Skills वाले लोगों को और Business को Follow करे।
Freelancing से पैसे कैसे कमाए 40-50K Per Month [Watch Video]
उम्मीद करते है आपको ये जानकारी पसंद आया हो यहाँ पर बताया गया है 15 Best Freelancing Websites के बारे में जहां पर आपको Skills के हिसाब से काम मिल सकता है। बहुत सारे ऐसे लोग है जो केवल Freelancing website से अपन खुद का Business शुरू कर दिए है। तो आप क्यों नहीं कर सकते? इसलिए लिस्ट में दिए गए सभी website पर अपना अकाउंट बनाए और काम स्टार्ट करे।