Facebook से महीने के ₹30-₹40 हज़ार रुपये कैसे कमाए?

Facebook Se Paise kaise kamaye

आप मे ज्यादातर लोग Facebook जरूर चलाते होंगे मगर उनमे से बहुत कम लोगों को ही मालूम होगा कि Facebook पर वीडियो अपलोड करके भी पैसे कमाए जा सकते है. अगर आप Video Creator है तो ये आपके लिए बहुत बड़ी Opportunity हो सकती है.

यदि आप YouTube पर वीडियो अपलोड करते है तो उसी वीडियो को ही Facebook Video / Facebook Watch पर अपलोड करके भी हर महीने 40-50 हजार रुपए कमाए जा सकते है, इसके लिए आपको आलग से वीडियो रिकार्ड और एडिट भी नहीं पड़ेगा। 

पूरी जानकारी पाने के लिए हमारे इस Facebook Video से पैसे कैसे कमाए? वाले आर्टिकल को पढे इसमे हमने आपको Facebook Page Monetization, Facebook Video Viral Trick और Facebook से मैं हर महीने कितने रुपए कमा रहा हूँ इन सभी चीजों के बारे मे बताने वाला हूँ.

YouTube player

Facebook से कमाई कितनी हुई?

आप मे से जीतने भी लोग मुझे Facebook पर भी Follow करते है तो वो बहुत अच्छे से जानते होंगे कि पिछले कुछ महीनों से मैं Facebook पर Video अपलोड कर रहा हूँ। ये वही वीडियो होते है जिन्हे मैं अपने YouTube Channel पर अपलोड करता हूँ। 

Same Video को ही मैं Facebook Video पर Upload कर देता हूँ या कुछ वीडियो के छोटे-छोटे Clips मे ही अपलोड कर देता हूँ, इसी तरीके से मेरे Facebook  Page पर अभी डेढ़ लाख Followers हो चुके है और Blue Tick भी मिल चुका है.

Satish K Videos Facebook Account

अब हर महीने Facebook  Monetization से Payment भी मिल रहा है आप लोगों के Motivation के लिए मैं अपने Facebook Page का Income Proof भी दे रहा हूँ। 

Facebook Monetization भी YouTube की तरह $100 पूरा हो जाने पर ही Payment देता है तो मेरा Facebook Page मार्च या अप्रैल (2022) महीने मे ही Monetize हो चुका था उस समय पर अच्छे Views न आने के कारण Earning नहीं हो पाती थी। 

उस समय पर हर महीने $5-$10 ही बन पा रहे थे, इसी तरह से धीरे-धीरे करके मेरे अगस्त 2022 मे $100 पूरे हुए तो मेरा First Facebook Payment $105 आया। 

अब Next Payment आना था September महीने मे मगर $100 पूरा न होने के वजह से वो October मे रिलीज हुआ वो Payment $234.82 का आया था। 

November Month मे अच्छे Views आए थे इसी वजह से $401.67 का पेमेंट आया है, अगर इन तीनों पेमेंट को जोड़ा जाए तो Total Payment = $704 हो रहा है यदि हम इन्हे INR मे Convert करते है तो ये कुछ 58 हजार रुपए होते है। 

Facebook Income Proof

तो ये मेरे Facebook Page से पैसे कमाने का तरीका जहां पर मैंने बिना वीडियो अपलोड करे किस तरीके से 58 हजार रुपए कमाए है। 

अगर आप भी इसी तरीके के बारे मे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को आगे जरूर पढे इससे आपको काफी मदद मिलेगी। 

Facebook Video से पैसे कैसे कमाए?

जिस तरीके से आप YouTube Channel पर वीडियो अपलोड करके पैसे कमाते है ठीक उसी प्रकार से आप Facebook Page पर भी वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते है, इस बात का ध्यान रखे की आपको वीडियो Facebook Page पर करना है न की Facebook Profile पर। 

सबसे पहले तो आप अपना एक Facebook Page Create कर लीजिय या अगर आप अपने FB Profile को ही Facebook Page मे Convert करना चाहते है तो ये भी संभव है, इसके बारे मे हमने आपको अपने इसी ब्लॉग के पिछले पोस्ट मे बताया हुआ है। 

जब आप Page पर वीडियो अपलोड करना शुरू करेंगे तो उसके बाद Facebook ने Monetization Criteria बनाया हुआ है यदि आप उसको पूरा करते है तभी जाकर आपका Facebook Monetization Approve होगा। 

Monetization Approve होने के बाद आप जो भी वीडियो अपलोड करेंगे तो उसका पैसा आपको मिलता रहेगा जिसे आप Facebook Creator Studio मे चेक कर सकते है। जब आपके $100 पूरे हो जाएंगे तो उन्हे आप Withdraw कर सकते है। 

जिसके लिए आपको PAN Card की जरूरत पड़ेगी यदि आप 18 वर्ष से कम है तो ऐसी स्तिथि मे आप अपने घर के किसी दूसरे सदस्य के PAN Card अपलोड कर सकते है फिर Facebook Creator Studio के Monetization मे जाकर आप Payout Settings मे Payment Method Add कर दीजिए,

ऐसा करने से आपका जो भी Payment होगा वो हर महीने $100 पूरा होने के बाद आपके बैंक अकाउंट मे ट्रैन्स्फर कर दिया जाएगा। 

Facebook Monetization Eligibility Criteria

YouTube player

Facebook Page Monetize करने के लिए कुछ Eligibility Criteria है जो की YouTube Monetization से थोड़ा कठिन जरूर है मगर एक Video Viral होने पर ही आपका Monetization Criteria पूरा हो सकता है। 

आइए फिर जानते है की Page Monetize करने के लिए क्या करना होगा? 

1) सबसे पहले तो जो भी वीडियो अपलोड हो वो आपके Facebook Page से होनी चाहिए न कि Facebook Profile से और आपको Facebook Partner Monetization Policies के बारे मे जानकारी होनी चाहिए कि किस तरह के वीडियो को आप Facebook पर अपलोड नहीं कर सकते है। 

2) पिछले 60 दिनों मे आपके Facebook Page से अपलोड किए गए वीडियो, Live Video इन सभी को मिलाकर 600,000 Minutes Watch Time पूरा होना चाहिए, ध्यान रहे इसमे किसी भी Boost किए गए या Ads चलाए हुए वीडियो का Watch Time गिना नहीं जाएगा। 

3) Page पर कम से कम 5 वीडियो अपलोड जरूर होने चाहिए। 

4) जिस तरह से आप Instagram Live करते है ठीक उसी प्रकार से आपको Facebook Page पर भी Live आना है और इससे पिछले 6 महीनों मे 60 हजार मिनट आपके Live को देखा गया होना चाहिए। 

Facebook Live करने के लिए आप ऐसे ऐप भी इस्तेमाल कर सकते है जिसमे आप अपने Instagram या YouTube पर Live आएंगे तो उसी वीडियो को ही Facebook पर भी Automatic Live कर दिया जाता है। 

इसके लिए आप Restream या StreamYard का उपयोग कर सकते है। 

5) आपके Facebook Page पर 10 हजार Followers पूरे होने चाहिए। 

6) आपकी Country और वीडियो किस भाषा मे है वो Facebook Monetization Policy मे होनी चाहिए। 

7) ये अंतिम और जरूरी Eligibility Criteria है कि आप जो भी वीडियो अपलोड करे वो कम से कम 1 मिनट से अधिक ही होना चाहिए मगर आप कोशिश ये करें ये सभी वीडियो को 3 मिनट से ज्यादा ही रखे इससे आपका Watch Time जल्दी पूरा हो जाएगा और In Stream Ads भी दिखाई देंगे जिसे आप पैसे कमा पाएंगे। 

तो मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये सभी चीजे समझ या गई होंगी यदि आपको इसके बारे मे विस्तार से जानना है तो यहाँ पर क्लिक करें :- Facebook Monetization Eligibility Criteria

Facebook Page पर वीडियो अपलोड कैसे करे?

YouTube player

Facebook Page पर वीडियो अपलोड करने के लिए Facebook Creator Studio दिया गया है, जहां से आप अपने पेज को मैनेज कर सकते है, इसके लिए आप business.facebook.com/creatorstudio/home पर जाए। 

और अपने Facebook Page वाले Account को Log In कर दीजिए अब जो भी वीडियो अपलोड करना हो उसे अपने मोबाइल या कंप्युटर मे रखिए। 

इसके बाद आपको सबसे ऊपर ही Create New Post का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करने के बाद Upload Video पर क्लिक करें और जो भी Video आपको Upload करना है उसे Select कर दीजिए। 

ऐसा करने पर वीडियो अपलोड होना शुरू हो जाएगा, अब इसमे आपको जो भी Video का Title, Description लिखना होगा उसे लिख दीजिए और कोई Thumbnail भी Add कर दीजिए। 

ये सभी आपको अच्छे से समझ आ सकता है यदि आपने इससे पहले YouTube पर भी अपलोड किया हो, यदि आप नए भी भी कोई दिक्कत नहीं एक दो बार मे आप आसानी से सिख सकते है। 

अब आप केवल Publish वाले बटन पर क्लिक कर दीजिए इसके बाद आपका Video Publish हो जाएगा। 

जिसे हर व्यक्ति Facebook पर देख सकता है इन्ही वीडियो से आपके पेज पर In-Stream Ads आएंगे और आप उनसे पैसे कमा सकेंगे। 

Facebook Viral Video Ideas 

YouTube player

यहाँ पर मैं आपको कुछ इसे Ideas बताने वाला हूँ जिन पर आप वीडियो बनाकर अपने Facebook Page को Grow और Video को Viral कर सकते है। मैं जिन भी तरीकों के बारे मे बताने जा रहा हूँ उन्हे Facebook पर सबसे ज्यादा देखा जाता है। 

1) Comedy Video 

इसमे आप Regional Comedy Videos को अपलोड कर सकते है मगर वो सभी वीडियो आपके खुद के होने चाहिए यदि आप इंटरनेट से दूसरे लोगों को वीडियो डाउनलोड करके अपलोड करेंगे तो इससे कोई भी लाभ नहीं मिलेगा। 

कॉमेडी वीडियो बनने के लिए आपको एक टीम की जरूरत पड़ेगी बहुत से इस तरह के वीडियो है जिन पर 10M Million भी Views है। 

2) Road Rage Video

अगर आप Facebook Video Section चालू करेंगे तो वहाँ पर आपको इस तरह के बहुत वीडियो मिल जाएंगे जिसमे Biker अपने Helmet मे Camera Fit करके Road पर बाइक चलाता है और अचानक से उसकी किसी दूसरे से लड़ाई हो जाती है। 

या फिर वो किसी की मदद कर देता है ऐसे आप Scripted Video भी बना सकते है बस आपक उसमे Disclaimer दे दीजिए ये कि सभी चीजे आपके मनोरंजन के लिए की गई है। 

3) Emotional Story Video 

Facebook पर अधिकतर 30+ वाली Audience है जिन्हे Emotional Story देखना पसंद या वो उससे Relate कर पाते है अगर आप इस तरह के वीडियो बना सकते है तो उन्हे अपने Facebook Page पर जरूर अपलोड करें। 

4) Prank With Girl

लगभग सभी Prank Video नकली ही होते है मगर उन वीडियो पर करोड़ों मे Views आ जाते है क्योंकि उन वीडियो को देखने वाली Audience को लगता है की वो Real वीडियो है। 

इसके लिए आपको अपने वीडियो मे लड़की का इस्तेमाल करना होगा जिसके साथ आप कुछ Prank करेंगे और उसका वीडियो रिकार्ड करके Facebook पर अपलोड कर सकते है। 

5) Gaming Video 

इस समय Facebook पर Gaming Video बहुत चल रहे है अगर आप अच्छी Gaming कर लेते है तो उसकी Live Stream आप Facebook पर भी कर सकते है। 

ये इस समय Facebook पर बहुत Trend मे है बहुत से बच्चे Gaming Video को देखते है जिससे आपको अच्छे Views मिल सकते है। 

Pro Tips For Content Creators

YouTube player

एक Content Creator का यही काम होता है की वो Content बनाकर अलग-अलग Platform पर अपलोड करें मगर अधिकतर लोग केवल YouTube पर ही अपने Content को Upload करते है। 

जबकि आपको सभी Platform पर ही वीडियो को अपलोड करना चाहिए, मगर कुछ लोग Facebook पर वीडियो अपलोड करे के नाम पर केवल लिंक शेयर कर देते है। 

जो  वीडियो आपने YouTube पर अपलोड किया है उसी को ही आप Facebook Page पर अपलोड कर सकते है बस जो वीडियो आप अपलोड कर रहे है वो आपका ही वीडियो होना चाहिए। 

इस तरह से आपको डबल मुनाफा हो जाएगा, Facebook के लिए अलग से वीडियो भी बनाना और हर महीने कुछ पैसे भी मिलते रहेंगे। 

Final Words:- 

मैं आशा करता हूँ कि आपको “Facebook Video से पैसे कैसे कमाए?” के बारे मे पूरी जानकारी मिली यदि आप इसी तरह के और भी पैसे कमाने के तरीकों के बारे मे जानना चाहते है तो satishkushwaha.com ब्लॉग पर बाकी पोस्ट को पढ़ सकते है। 

यहाँ पर हमने आपको Blogging, YouTube और Instagram से पैसे कमाने के बारे मे भी जानकारी दी हुई है जो आपको जरूर पसंद आएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *