Facebook Profile को Page में कैसे Convert करे? इसको लेकर फेसबुक के बहुत बार updates आये है. कई बार ऐसा हुआ है की उनकी टीम ने ये सेवा बंद कर दिया था की किसी Personal profile को एक Fan Page में Convert किया जा सके. लेकिन शायद अभी यह फिर शुरू हो गया है और 2023 में अगर कोई चाहता है अपने Facebook Profile को Fan Page में convert करना तो उसके लिए पूरी जानकारी इधर है.
अगर आप नए पेज अनुभव में परिवर्तित हो गए हैं, तो आप किसी भी समय अपनी प्रोफ़ाइल में स्विच कर सकते हैं।
आपको अपने नए पेज पर कुछ कार्यों को पूरा करने के लिए अपनी मुख्य प्रोफ़ाइल पर स्विच करना पड़ सकता है, जैसे कि अपने दोस्तों को नए पेज का अनुसरण करने के लिए आमंत्रित करना।
How to Convert Facebook Profile to Page?
पहले इसको जानते है की Convert करने के नाम से लेकिन 2022 में अपडेट के बाद अब यह हो गया Switch और कोई भी व्यक्ति जिसके पास personal FB Profile है और वह सभी टर्म्स और सर्विसेज को फॉलो करता है. तो उसको यह ऑप्शन मिलता है की वह अपने अकाउंट को Personal profile से Page में Switch कर सकता है.
2022 में Facebook ने एक नया Feature Add किया है New Page Experience इसके बाद अब यह सेवा बंद कर दी गयी है की किसी फेसबुक प्रोफाइल को डायरेक्ट पेज में कन्वर्ट कर सके. हाँ यह सेवा है की अगर कोई प्रोफाइल है तो उसके लिए प्रोफेशनल का ऑप्शन मिलता है. जिसमे एअर्निंग और मोनतीज़ेशन का फीचर मिल जाता है.
सबसे पहले तो प्रोफाइल नाम पर एक New Page बनाये.
Step 1. अपनी Profile पर एक फेसबुक पेज बेस बनाएं .
Step 2. “Get Started” पर क्लिक करें
Step 3. Screen पर दिए गए निर्देशों का पालन करें — आप अपने Page के लिए right category चुनेंगे, और तय करेंगे कि आप अपने किन Friends, Photo और Video को बनाए रखना चाहते हैं.
Step 4. एक बार सभी चीज़ो को Check कर ले की अपने जो इनफार्मेशन दिया है वो सही है या नहीं
Step 5. Complete होने पर Page Publish करें & Setting देखें – यदि आप नहीं चाहते कि आपका Page convert होने के बाद अपने आप published हो जाए तो इस setting को “Stop” कर दें
Step 6. अपनी Privacy सेटिंग्स जांचें
Step 7. अपने नए Facebook Page का आनंद लें!
जिस पेज को बना रहे है उस पर अपने प्रोफाइल को स्विच करने के लिए कुछ जरुरी रिक्वायरमेंट्स है. जिन्हे आप चेक कर लो की ये सारे एक्सेस आपके पास है या नहीं
- पेज का एडमिन एक्सेस आपके पास होना चाहिए.
- आपके अलावा इस पेज का कोई और एडमिन नहीं होना चाहिए
अब आप पेज पर फोल्लोवेर्स बढ़ाये और Monetisation Criteria को follow करे.
How to Convert Facebook Profile to Page? OLD
ठीक है, सबसे पहले, यह आपके अलावा किसी अन्य चीज़ का represent करने के लिए Profile का उपयोग करने के लिए फेसबुक की सेवा की शर्तों को तोड़ रहा है (यानी, आपका गैर-लाभकारी)। यदि आप किसी व्यवसाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक व्यक्तिगत प्रोफ़ाइल का उपयोग करते हैं और इसके बजाय इसे फेसबुक पेज में परिवर्तित नहीं करते हैं, तो आप स्थायी रूप से अपने खाते तक पहुंच खो सकते हैं.
आपके संगठन के लिए एक फेसबुक पेज बनाने के लिए बहुत सारे भत्ते भी हैं: यदि आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल को एक पेज में बदलते हैं, तो आपके पास फेसबुक इनसाइट्स तक पहुंच होगी (उपयोगी डेटा के लिए हाँ!), आपके पास Admin Access साझा करने का मौका होगा आपके colleagues, और Facebook विज्ञापन बनाने में सक्षम होंगे। यहां तक कि अगर आप अपनी प्रोफ़ाइल के लेआउट के साथ सहज हैं, तो Facebook पेज निश्चित रूप से आपके संगठन के लिए बेहतर टूल है।
How to convert a profile into a Page?
Step 1. सबसे पहले फेसबुक पर लॉगिन करे और इस लिंक को ओपन करे Link:- https://www.facebook.com/pages/create/migrate
Step 2. उसके बाद “Get Started” पर क्लिक करे.

Step 3. Get Started पर क्लिक करते ही आपका प्रोफाइल, Page में convert हो जायेगा.
Step 4. अब आपको एक और Get Started का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसपर क्लिक करके पेज के शेयर इनफार्मेशन आपको भरने होंगे.

Step 5. सारे इनफार्मेशन को भरने के बाद Next पर क्लिक करे।
Step 6. अब यहाँ पर आपसे पूछा जायेगा की जो फ्रेंड्स है उनको आप Likes में Convert करना चाहते है. तो आप yes कर दे ताकि जितने फ्रेंड्स है आपके प्रोफाइल पर उतने फोल्लोवेर्स हो जाये.

Step 7. अब आप चाहे जो फोटो अपने अपलोड किया था वो सारे Page पर इम्पोर्ट कर सकते है.

Step 8. Finally आपका पेज रेडी हो जायेगा.
ये तरीका पहले इस्तेमाल किया जाता था और अगर इंटरनेट पर तलाश करेंगे तो आपको यही तरीका मिलने वाला है. जो की अभी काम नहीं करता है. ऐसे में आपको एक नई पेज बनाना होगा और उसको ग्रो करना होगा और आज के समय में reels और दूसरे माध्यम से बहुत तेजी के साथ Pages को Grow किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप जल्दी फोल्लोवेर्स और लाइक्स बढ़ाना चाहते है तो वीडियो को पूरा देखे और बताये गए तरीको फॉलो करे।