ब्लॉग कैसे बनाये पूरी जानकारी | Full Guide in Hindi

How to Create a Blog in 2019 | Step by Step Full Guide in Hindi:

Namste दोस्तों ! बहुत से लोगो के मैसेज आये की सतीश भाई आप ब्लॉग्गिंग के ऊपर एक वीडियो बनाओ वो भी step by step . तो फिर मैंने एक डिटेल में वीडियो बनायीं ” Blog Kaise Bnaye ” . तो इस पोस्ट में आपको उसी वीडियो का टेक्स्ट रूप मिलेगा।  तो चलिए आईये जानते हैं की कैसे आप ब्लॉग शुरू कर सकते हैं. दोस्तों Cost Per Click(CPC) से earning करने के सबसे अच्छा तरीका है Google Adsense Network और यह केवल एक blog और YouTube channel के लिए approve होता है. ऐसे में अगर आपके पास content writing idea है और आप उसे Blog के माध्यम से पूरी दुनिया के लोगो तक पहुचना चाहते है. तो आपके लिए यहाँ easy & quick guide के बारे में बताया गया है जिससे आप एक professional blog 10 minute में create कर सकते है.

वैसे तो एक subdomain (abc.blogspot.com, abc.wordpress.com) के साथ बिलकुल free blog भी बनाया जा सकता है और इसके लिए मैंने best free blogging platform list के बारे में बताया है. लेकिन यह केवल personal blog तक ही ठीक है, अगर आपको blog से, revenue, reputation दोनों चहिये है तो इसके लिए एक professional दिखने वाला ब्लॉग बनाना होगा और 2019 में एक ऐसा blog कैसे बनाना है? जो की CPC network से monetize हो सके उसकी विधि यहाँ पर है.

2019 में ब्लॉग बनाने के लिए क्या चाहिए?

बहुत सारे लोग Google से सवाल करते है की blog बनाना बताईए और उन्हें जवाब भी मिल जाता है और वो ब्लॉग भी बना लेते है. लेकिन फिर भी उनका blog success नहीं होता है और ना ही वो revenue बना पाते है.

इसलिए हम पहले जानेंगे की 2019 इस competition के समय में एक अच्छा news, tech, entertainment, fitness, health, cooking जैसे बहुत से popular blogging topics पर Blog कैसे बनाये?

Blogging करने के लिए कौन सा topic choose करे? Best Topic to Start a Blog 

Blog बनाने के idea or motivation ज्यादातर लोगो को internet पर दुसरे किस ब्लॉग, monthly earning report देख कर आता है. ऐसे में जिस भी topic पर वह दुसरे को blogging करते देखते है वो सोचते है की इसी में वो popular हो सकते है और इसी topic में पैसा है.

लेकिन शायद आपको ना पता हो 90% ऐसे bloggers ही fail होते है जो की बस दुसरे का देखकर blog बना लेते है. इसीलिए अगर आप 2019 में एक ऐसा blog बनाना चाहते है जो organic traffic generate कर सके, revenue generate कर सके.

ऐसा best blogging topic choose करने के लिए आपको इस tips का हेल्प लेना होगा.

  • हर इंसान को कुछ ना कुछ काम करना बेहद पसंद होता है, जैसे की Movies देखना, गाने सुनना/लिखना, खाना बनाना या खाना, घूमना, गेम खेलना, कंप्यूटर चलाना, बिज़नस करना, जॉब करना, बुक पढ़ना, खेलना या कुछ भी. आपको जो भी पसंद है आप उस topic को अपने blog के लिए चुने. Example – आपको गेम खेलना पसंद है तो आप आपके ब्लॉग के लिए topic Gaming ही choose करे.
  • अपनी पसंद का topic choose करने का सबसे बड़ा फायदा है की blogging आपके लिए task नहीं है interest हो जायेगा और आपको आगे जाकर आपको post लिखने के लिए topic research करने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

आजकल का blogging के लिए सबसे trending topic list यहाँ पर है – अगर आप इसमें से किसी में interested है तो आप उसका नाम comment में जरुर लिखे.

Top 25 Trending Topics For New Blog
Arts & Entertainment
Autos & Vehicles
Beauty & Fitness
Books & Literature
Business & Industrial
Computers & Electronics
Finance
Food & Drink
Games
Health
Hobbies & Leisure
Home & Garden
Internet & Telecom
Jobs & Education
Law & Government
News
Online Communities
People & Society
Pets & Animals
Real Estate
Reference
Science
Shopping
Sports
Travel

सही Domain & Blog Name कौन सा Choose करे?

Topic के बाद एक बाद हमारे पास दूसरा problem आता है की हम अपने new blog का नाम or domain name क्या choose करे?

अगर आप नहीं जानते की domain name meaning क्या होता है? तो क्लिक करके जानकारी हासिल करे.

हम इसके लिए बहुत से तरह के blog name generator tool का इस्तेमाल करते है, लोगो से इसके बारे में suggestion लेते है. लेकिन फिर एक सही ना choose नहीं हो पता है, ऐसे में आप इन tips के help अपने blog के एक सही नाम select कर सकते है.

  • Domain name or blog name हमेशा short, simple रखे ताकि बस एक बार सुनाने से या हो जाये.
  • कोशिश करे की domain URL में blog main keyword जरुर रखे.
  • अगर आप किसी specific area, language के audience को target कर रहे है तो उसे जरुर mention करे.
  • Domain URL में किसी भी तरह का special character का Use ना करे.

Example – अगर अपने blog बनाने के लिए topic select किया है Game तो इस तरह के domain नाम हो सकता है. gameninja.com.

अगर आपने blog topic और name decide कर लिए है तो आप ready है blog बनाने के लिए और आईये देखते है हम,

2019 में Blog कैसे बनाये?  How to Create a Blog in 2019

अपने ऊपर बताये गए सभी tips को ध्यान में रखा तो समझ लीजिये की आपका complete blog plan ready है बस आपको online इसे live करना है. इसके यह step to step blog setup guide आपके लिए helpful होगा और आप दुनिया के समय पोपुलर content management system (CMS) WordPress अपना ब्लॉग बना सकते है.

[STEP 1] डोमेन कैसे और कहा से ख़रीदे?

Personal website free subdomain के साथ बना सकते है लेकिन ऐसा blog बनाना जिसे WordPress CMS पर based हो तो इसके लिए जरुरत होता है एक custom domain name की जैसे की abc.com, abc.net, abc.org etc. और इसके लिए आपको खरीदना होगा के डोमेन और यह कैसे और कहा से खरीदना है इसके बारे में जानते है. Note : डोमेन लेते समय यह ध्यान रखें कि.com ही मिले।  अगर.com  नहीं मिलता है तो net या org के साथ जा सकते हैं.

आप डोमेन किसी भी Domain Name Provider से ख़रीदे (जैसे की Godaddy)

WordPress पर blog बनाने के लिए Hosting और domain दोनों की जरुरत होता है और हम कभी-कभी domain किसी और जगह से और hosting किसी जगह से खरीदते है. ऐसे में अगर अपने भी सोचा है की domain आप किसी separate domain name provider से खरीदना चाहते है जैसे की Godaddy तो आप इस तरीके से खरीद सकते है.

सबसे पहले Godaddy या ऐसे किसी भी domain name provider के official website पर जाकर account create करे इसके लिए आपके पास एक Mail Id, Phone होना चाहिए बस आप अकाउंट बना सकते है.

create domain account

Account बनाने के बाद login करे और फिर जो अपने ऊपर बताये गए tips के हिसाब से जो domain name search किया है आप उसे search करे और .com, .net जैसे किसी extension के साथ select करके cart में add करे.

Cart में add करने के बाद plan select करे की आप कितने साल का plan लेना चाहते है उसको सेलेक्ट करे और फिर debit card, wallet से payment करके domain ख़रीदे.

[STEP 2] Hosting कैसे और कहा से ख़रीदे?

हम domain और hosting के ही जगह से खरीद सकते है और जैसा ऊपर बताया गया है STEP 1 में, separate domain की तरह हम separate hosting भी खरीद सकते है. India में दो ऐसे providers है जो की India में सबसे best blog hosting provider हैं.

  1. Inmotion
  2. Digital Ocean
  3. Hostinger

Hostinger से Blog Hosting ख़रीदे?

New blog बनाने के लिए एक बेहतर hosting की बहुत जरुरत होती है, लेकिन अगर हम नए है तो हमें budget का भी ध्यान रखना होता है. ऐसे में अगर आपको Budget WordPress blog hosting चाहिए तो Hostinger आपके लिए सबसे अच्छा है.

Hostinger India पर इस समय Rs. 79/month से लेकर Rs. 249/month में WordPress shared hosting मिल रहा है. आप इस offer का फायदा तुरंत ले सकते है बस आप यहाँ क्लिक करे और ख़रीदे hosting Hostinger India से,

आप यहाँ से एक सस्ता और अच्छा wordpress website hosting ख़रीद सकते है Buy Now

Hostgator से Blog Hosting ख़रीदे?

Hostgator WordPress hosting India में बहुत famous है और यह दुनिया के सबसे बड़े hosting companies में से एक है. New blog host करने के लिए यह reputed organization है और आप simple hostgator.in पर login करके Rs. 249/month से WordPress website hosting ख़रीदे सकते है.

[STEP 3] WordPress Blog Setup कैसे करे?

हमने ये जान लिया की एक new blog बनाने के लिए domain खरीद लिया, hosting खरीद लिया है. अब जरुरत है इन दोनों आपस में जोड़ने की और एक blog की सक्ल देने की इसके लिए हमें जरुरी blog setup quick guide को follow करने की फिर आपका blog internet पर live हो जायेगा.

अगर अपने के ही जगह से hosting और domain खरीदते है तो इसके direct cPanel में जाकर WordPress setup किया जा सकता है लेकिन अगर domain और hosting दो अलग-अलग provider से लिया है तो इन दोनों को एक साथ जोड़ने की जरुरत है.

जब आप hosting buy करते है तो हमें दो NameServers मिलते है जो कुछ इस तरह से दिखते है.

ns33.domaincontrol.com ns34.domaincontrol.com

इन दोनों को, आपने जहा से domain ख़रीदा है वहा पर पहले से मौजूद पहले से जो Nameservers है उनकी जगह hosting द्वारा दिए गए nameservers को add करना होगा.

nameservers

ये काम करने के बाद हमें hosting cPanel में जाना होगा और फिर WordPress CMS Application install करना होगा.

install wordpress

जब WordPress install हो जाये उसके बाद आपको browser open करना होगा और अपने URL के साथ wp-admin search करना होगा. जैसे की abc.com/wp-admin और फिर सभी process step by step complete करना हैं उसके बाद आप UserName और Password के साथ लॉग इन कर सकते है.

New Blog पर Theme कैसे लगाये?

वैसे तो हमारा blog पिछले step को पूरा करने के बाद ही setup हो गया है और हम चाहे तो content publish करना start कर सकते है. लेकिन जब आप internet अपने domain का नाम दर्ज करके blog open करेंगे तो शायद आपको बिना theme के blog अच्छा ना लगे.

तो ऐसे में Blog में Header, Logo, Footer, Slide सभी को proper तरीके से लगाने के लिए है हमें जरुरत है एक WordPress theme install करने की और यहाँ पर कुछ Top free WordPress list दिया है जिसमे से आप अपना पसंदीदा theme select कर सकते है.

WordPress डैशबोर्ड में login करने के बाद theme install करना बहुत आसान है.

  1. Apprearance पर जाये.
  2. Theme Option पर जाये.
  3. Add New option पर जाये.

अगर अपने कही से Theme download किया है अपने System में तो upload पर click new blog theme upload करे और उसे Install और activate करे और अगर नहीं किया तो आप Direct डैशबोर्ड से कोई new theme add और customize कर सकते है.

दोस्तों, उम्मीद है आप ये समझ गए होंगे की 2019 Blog कैसे बनाये? और New blog को setup कैसे करे? मैंने इसके बारे में लगभग सभी possible जरुरी जानकारी के बारे में बता दिया है. आप blog किसी भी topic बनाये ये tips आपके लिए helpful होगा. अच्छा लगाने पर share जरुर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *