Make Money with Affiliate Marketing – यह मार्केटिंग एक तरीका है, जिसमे ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट या सर्विस के Price का कुछ % Income मार्केटिंग करने वाले को एक Commission के रूप में देते है. जैसे की Amazon.in Associates Central यह एक एफिलिएट प्लेटफार्म है. जहाँ से अमेज़न पर बिकने वाले सभी प्रोडक्ट्स पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते है.
Affiliate Marketing क्या है? विस्तार से
एफिलिएट मार्केटिंग एक परफॉरमेंस बेस्ड मार्केटिंग है, जिसमे ब्रांड्स Affiliates को Commission के रूप में रिवॉर्ड देते है. इनकेमार्केटिंग एफ्फोर्ट्स के लिए ताकि Affiliates और ज्यादा कस्टमर्स ला सके.
एफिलिएट मार्केटिंग के 3 मुख्य हिस्से होते है.
- Merchant (or company) – जो एफिलिएट प्रोग्राम ऑफर करता है.
- Affiliate (you) – जो कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को अपने ट्रैफिक सोर्स से मोनेटाइज करते है.
- Customer – जिसको affiliates, कंपनी का प्रोडक्ट या सर्विस सेल करते है.
एफिलिएट मार्केटिंग में कमाई होती है, Commission से, जब Affiliates, कंपनी के किसी प्रोडक्ट को कस्टमर को सेल करते है. तो कंपनी, Affiliates को प्रोडक्ट के प्राइस का कुछ % Commission के रूप में देती है, जो की हर एक प्रोडक्ट सेल के लिए होता है. यानि जितना ज्यादा प्रोडक्ट सेल उतना ज्यादा Affiliates की कमाई होगी.
Example के लिए, मैंने Amazon से Apple Lightning to 3.5 mm Headphone Jack Adapter बेचा जिसकी कीमत 677 रुपये है और अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम से मुझे इस पर 3% कमीशन मिला, जो की 27 रुपये हुआ.
Affiliate Marketing काम कैसे करता है?
बहुत सारे Companies है, जो की एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम ऑफर करते है. ऐसे कम्पनीज के एफिलिएट प्रोग्राम में कोई क्रिएटर, पब्लिशर, ब्लॉगर या मार्केटर जाकर Signup करता है. इसके बाद कंपनी Affiliates के एप्लीकेशन को रिव्यु करते है और जब उनके रेक्विरेमेंट के हिसाब से एफिलिएट प्रोफाइल मैच होता है. तो कम्पनीज उन्हें अपने एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बना लेती है.
कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद एफिलिएट को उनके प्रोडक्ट, सर्विसेज को सोशल मीडिया, ब्लॉग, ईमेल या फिर Ads के माध्यम से प्रमोट करना होता है. इसके बदले कम्पनीज हर एक सेल के लिए एफिलिएट को कमीशन देती है.
जैसे की Shopify एक eCommerce प्लेटफार्म है. जहाँ पर हर एक नए अकाउंट के लिए $25 से लेकर $150 मिलते है और अगर POS API सेल होता है. तो इसके लिए $500 मिलते है.
Affiliate Marketing के फायदे?
एक एफिलिएट के लिए बहुत सारे बेनिफिट्स होते है, यहाँ पर कुछ टॉप बेनिफिट्स के बारे में जानकारी दिया है.
1. Accessible Entry Point
एफिलिएट मार्केटिंग का सबसे बड़ा बेनिफिट है, हम प्रोडक्ट तो सेल करते है. लेकिन हमारा खुद का कोई प्रोडक्ट नहीं होता है. ऐसे में किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट इंवेटरी मैनेज करने, डिलीवरी का टेंशन लेने, प्रोडक्ट को मैनेज करने का टेंशन नहीं है. सबसे खाश बात प्रोडक्ट सेलेक्ट करने का छूट होता है.
2. Low Risk
इसमें कम रिस्क होता है क्योकि हम प्रोडक्ट को own नहीं करते बस प्रोडक्ट को सेल करते है और अपना Commission लेते है. ऐसे में इंवेटरी मैनेज करने से लेकर सपोर्ट और डिलीवरी सब कुछ कंपनी ओनर को मैनेज करना होता है. ऐसे में हम बस एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते है और डायरेक्ट प्रमोशन करना शुरू कर देते है.
3. Easily Scalable
सबसे बड़ा फायदा है की एफिलिएट मार्केटिंग को आसानी से स्केल कर सकते है. इससे कमाई कई गुना बढ़ा सकते है बहुत सारे एफिलिएट प्रोग्राम है जहाँ पर प्रोडक्ट प्रमोशन करने पर कोई रोक नहीं होता है. ऐसे में एडवरटाइजर से आसानी से अपने एफिलिएट इनकम को स्केल कर सकते है.
Types of Affiliate Marketing
1. Unattached
Unattached affiliate marketing सबसे बुनियादी रूप है।
एफिलिएट्स को प्रोडक्ट के सर्विस के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं होती है. उस प्रोडक्ट से रिलेटेड कोई Expertise या Skill नहीं होती है और ना ही वह किसी तरह की कोई Authority के लिए जिम्मेदार होता है.
इसमें एफिलिएट सिर्फ प्रोडक्ट को प्रमोट करता है उसका प्रमोशन करता है और सेल होने पर उससे कमीशन प्राप्त करता है।
2. Related
Related Affiliate Marketing भी एक Niche Related Advertising Model है. जिसमे कोई भी एफिलिएट अपने Niche से Related Products ही अपने व्यूअर के बिच प्रोमोट या ऑफर करता है. इसमें प्रोडक्ट और एफिलिएट के बीच किसी न किसी तरह की कोई रिलेशनशिप होती है।
जैसे की अगर कोई ब्लॉगर है और वह टेक्निकल विषय पर अपना ब्लॉग लिखता है तो वह उसे निचे से रिलेटेड प्रोडक्ट सर्विस ही ऑफर करता है।
क्युकी उसके पास तकनिकी विषय के viewers है जो ट्रस्टेड है ऐसे में वह ब्लॉगर कोई तकनिकी प्रोडक्ट ही ऑफर करेगा जिससे उसके व्यूअर और प्रोडक्ट के बिच रिलेशनशिप स्थापित होगा।
3. Involved
Involved Affiliate Marketing में प्रोडक्ट पहले एफिलिएट के द्वारा उपयोग में लिया जाता है और जब एफिलिएट को लगता है कि उसका फीडबैक अच्छा है तब वह अपने व्यूअर के बीच शेयर करता है।
इसमें अगर एफिलिएट कोई गलत इंफॉर्मेशन अपने व्यूअर के बिच या अपने फॉलोअर्स के बीच रखता है, तो इससे उसके ब्रांड का नाम खराब होगा और साथ में एक एफिलिएट की Trustability भी खत्म होगी जिसकी वजह से एक इंवॉल्व एफिलिएट्स कहलाता है.
Affiliate Marketing Start कैसे करे?
एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए कुछ इम्पोर्टेन्ट और जरुरी टिप्स होते है. यहाँ पर पूरी जानकारी दिया है की कैसे कोई एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते है.
Step 1. Find Niche
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे जरुरी और पहला स्टेप है की पहले आप ये तय कर ले किस तरीके के इंडस्ट्री के लिए एफिलिएट प्रमोशन करने वाले है. जिसको आसान भाषा में कहे तो Affiliate Niche,
जैसे की कुछ पॉपुलर Niches के बारे में बात करे तो,
- Insurance
- Weight Loss
- Nutrition supplements
- VPN
- Digital Marketing Tool
तो ऐसे ही Niche चुने और इसके लिए टूल इस्तेमाल कर सकते है, Google Trends, Keyword Planner और SemRush कीवर्ड मैजिक टूल का जिससे आपको ट्रेंडिंग और हाई सेल वाले एफिलिएट मार्केटिंग niche मिल जायेगा.
Step 2. Build a Website
एफिलिएट प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए ब्लॉग या वेबसाइट जहाँ पर कस्टमर को लैंड करा सके. इसके लिए खुद का एक वेबसाइट बनाये। जैसे की PipiAds Coupon Code वेबसाइट
यहाँ पर पूरा डिटेल से बताया गया है.
Domain Name, Internet पर एक unique Address होता है या एक unique Ip Address होता है. जिसके द्वारा आप किसी के Blog या Website तक पहुच सकते है.
Example: https://taazatime.com/
जिस तरह Bill Gates को Microsoft और Mark Zukerburg को Facebook के लिए जाना जाता है, उसी तरह आपको, आपके Domain Name से Internet पर जाना जाता है, इसलिए आप हमेशा एक ऐसे Domain Name Select करे, जो किसी सबसे Unique और आपके Blog के हिसाब से Suitable हो और छोटा हो,
For Example: Taazatime एक ऐसा domain name है, जो Unique है, Tech Blog के लिए Suitable है और छोटा भी है.
- Domain Name में कभी भी Number (1,2,3,4, etc), Special Character (!,@,#,$,&,*) का use ना करे
- Domain search करते समय ये ध्यान दे, की जिस तरह के आप content अपने blog में पोस्ट करोगे. क्या वो domain name देखने से पता चल रहा है (For example-Taazatime blog पर Tech article पोस्ट होते है, जो की domain से ही पता चलता है)
- हमेशा Domain name एक या दो word का रखे, अगर आप ज्यादा बड़ा Domain Name select करते है, तो लोगो को याद करने के प्रॉब्लम होता है.
Buy domain + Hosting (75% + 10% Discount)
Start Your Blog and Get a 75% discount on Hostinger: https://www.hostg.xyz/SHEhO Use Coupon Code “SATISHK” and Get up to an Extra 10% instant discount! (Send us your invoice and get $1000 worth of premium plugins and themes for free) Submit Your Invoice: https://bit.ly/49g7HK3
होस्टिंग खरीदने के लिए बहुत सारे Payment Method है जिसमे से आप Paytm upi, Debit या Credit Card का भी इस्तेमाल कर सकते है।
Step 2.1:- दोस्तों सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद आपको Hostinger Discount Coupon Code or 75% + 10% Discount मिलेगा।
या फिर आप अपने Browser मे जाकर https://hostinger.in/satishk पर भी जा सकते है।
Step 2.2:- हमारे द्वारा दिए लिंक पर क्लिक करने के बाद आप Hostinger के पेज पर पहुँच जाएंगे, अब आपको नीचे Scroll करना है और एक “Add to Cart” बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए।
Step 2.3:- अब आपको चार और ऑप्शन मिलते है जिसमे आपको ये Choose करना है की आप कितने दिनों तक के लिए होस्टिंग लेना चाहते है, यदि आप एक साथ चार वर्ष के लिए होस्टिंग खरीदेंगे तो वो आपको ₹129/Month का पड़ेगा।
और वही अगर आप केवल एक वर्ष के लिए खरीदते है तो Same Hosting ₹229/Month की मिलेगी। अब ये आपको चयन करना होगा की आप इनमे से कौन-सी होस्टिंग लेंगे।
अगर आप अभी केवल सीखना चाहते है तो 1 वर्ष वाले प्लान के साथ जा सकते है या अगर आपको ब्लॉगिंग ही करनी है या लंबे समय तक के लिए साइट चलाना चाहते है तो उस स्तिथि मे आपको चार वर्ष वाले प्लान को लेना चाहिए।
1 महीने वाले प्लान को छोड़कर सभी मे ही आपको Free Domain & SSL Certificate दिया जाता है।
Step 2.4:- इसके बाद आपको Hostinger पर Account Create करना पड़ता है, इसमे सबसे अच्छा होगा कि आप अपने Google Account से ही Hostinger को Link कर दीजिए।
उसके लिए Google वाले Icon पर क्लिक कर दीजिए इससे आपको बाद मे Hostinger Account Log In करने के लिए Username & Password याद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Step 2.5:- अब आती है Payment करने की बारी उसके लिए पहले आप Payment Method Choose कर लीजिए उसके बाद मे नीचे के तरफ मे Coupon Code लिखा होगा उसमे आप “SATISHK” लिख दीजिए।
ऐसा करने से आपको 10% Extra Discount मिल जाएगा फिर आप देखेंगे की जो भी Total Amount हुआ होगा उसमे से अपने आप पैसे कम हो जाएंगे।
फिर आप Submit Payment पर क्लिक करके अपनी Payment Process को पूरा कर लीजिए कुछ इस प्रकार से आप Hostinger से Hosting ले सकते है।
यदि आप भी होस्टिंग खरीदना चाहते है और आपको इसके बारे मे जानकारी नहीं है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके होस्टिंग खरीद सकते है, ये बाकी होस्टिंग खरीदने से काफी ज्यादा आसान भी है और इसमे Payment Method अधिक भी है,
Step 2.6. पेमेंट पूरा करने के बाद, Hostinger अकाउंट में लॉगिन करे और Free .Com डोमेन पूरे एक साल के लिए FREE में claim करे.
Step 4: Customize Your blog (WordPress Setting, Plugin, Theme, Analytics, Search Console)
WordPress ब्लॉग को कस्टमाइज करना बहुत आसान है इस वीडियो गाइड में कम्पलीट जानकारी दिया है. जहाँ से कोई यूजर लाइव देख कर नए ब्लॉग को सेटअप कर सकता है.
Step 1. Blog वर्डप्रेस एडमिन पैनल में लॉगिन करे.
Step 2. वर्डप्रेस डैशबोर्ड से सेटिंग ऑप्शन में जाए, यहाँ पर Permalink का ऑप्शन मिलेगा। जहाँ से सबसे पहले Post Name पर्मालिंक ऑप्शन सेलेक्ट करके Save कर दे.
Step 3. अब Appearance से Theme ऑप्शन जाए यहाँ से Add New पर क्लिक करके नया थीम ऐड करे. (Suggested Theme: Generate Press)
Step 4. अब Plugins ऑप्शन से जाकर सभी जरूर प्लगिन्स जैसे Rank Math, Google Site Kit, Web Stories, Lite Speed cache, Wp forms जैसे सभी प्लगिन्स को इनस्टॉल करे.
Step 5. Google Site Kit Plugin से बहुत आसानी के साथ Google Analytics और Search Console को इनस्टॉल कर सकते है. वीडियो गाइड में पूरा लाइव आपको सेटअप करने को मिलेगा.
Step 3. Choose an Affiliate Program
इस वीडियो में कुछ हाई पेइंग एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में जानकारी दिया है.
जैसे की SEMrush Affiliate Program जिसपर एक नए सेल पर $200 मिलता है और अगर कोई कस्टमर Free Trial Signup करता है. तो इसके लिए $10 मिलता है. ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म है.
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?
Affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट स्टेप्स होते है. यहाँ पर कैसे कोई एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकता है. इसके लिए कुछ तरीके बताये गए है.
1. Create High-Quality Content
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका होता है अच्छे कंटेंट बनाना, ऐसे में वेबसाइट सेटअप करने के बाद हाई क्वालिटी कंटेंट बनाये। इसके लिए ट्रेंडिंग एंड रिलेवेंट कंटेंट आईडिया फंड करे. बहुत सारे टूल्स है जिससे आपको कंटेंट आईडिया मिल जायेगा, जैसे की गूगल ट्रेंड और Semrush टॉपिक रिसर्च से मिल जायेगा.
2. Promote Relevant Products
किसी भी कंटेंट में किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं कर सकते है. ऐसे में हमेशा ऑडियंस इंटरेस्ट के हिसाब से कंटेंट बनाये और उसमे कंटेंट से रिलेवेंट प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक ऐड करे और उसको प्रमोट करे.
3. Optimize for Conversions
Optimizing के लिए अनुकूलन, या conversion rate optimization (CRO) में आपकी साइट पर परिवर्तित होने वाले visitors के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए रणनीति का उपयोग करना शामिल है।
इसके लिए आप सही तरीके से CTA बटन का इस्तेमाल करे, सबसे पहले ऑडियंस को अवेयर करे उसके बाद CTA का इस्तेमाल करे.
4. Leverage SEO for Success
SEO एक फ्री और बेस्ट तरीका है वेबसाइट पर ट्रैफिक ड्राइव करने का, और ब्लॉग पर केवल अच्छे कंटेंट लिखने से काम नहीं चलेगा। इसके लिए जरुरी है की आप SEO के माध्यम से कीवर्ड रैंकिंग इम्प्रूव कर सकते है. ऐसे में On Page और off Page SEO के माध्यम से अपने वेबसाइट कीवर्ड रैंकिंग इम्प्रूव कर सकते है.