दोस्तों मैंने अपनी इस ब्लॉग पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके बताए हैं, यदि आप अपना कोई ऐसा Earning Source ढूंढ रहे थे जिसमें आप पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर दें तो आज आपके लिए मैं एक ऐसा ही तरीका लेकर के आ गया हूं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार की एक स्किल का होना बहुत जरूरी होता है यदि आपके पास कोई Skill नहीं है तो पहले आप को सीखना पड़ेगा तब जाकर के आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
मगर जो मैं आज आपको एक तरीका बताऊंगा वहां पर आपको एक रुपए भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और वहां से आप रोजाना के ₹6000+ तक कमा सकते हैं।
यदि आप भी इच्छुक हैं रोजाना का ₹6000+ कमाने के लिए तो आप हमारे द्वारा बताए गए इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं और अपने इस ऑनलाइन अर्निंग की यात्रा को आगे बढ़ा सकते हैं।

Contents
How To Earn Daily Rs. 6,000+
इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसा कमाने के लिए आपको केवल एक स्मार्टफोन की जरूरत पड़ेगी यदि आपके पास कोई लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है तभी भी आप किस तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपको Upstox नाम की इस एप्लीकेशन की मदद लगेगी तो ऐसा पहली बार हो रहा है कि यह एप्लीकेशन एक ऐसा ऑफर लेकर के आया है।
जहां पर आपको Per Refer का ₹1200 मिलेंगे और इसमें किसी भी प्रकार का आपको अकाउंट ओपनिंग चार्ज या अकाउंट मेंटेनेंस चार्ज नहीं देना है।
इस बार तो Upstox ने कमाल ही कर दिया यहां पर आपको इन दोनों में से किसी भी चीजों के लिए कोई भी चार्ज देने की आवश्यकता नहीं है।
आप लोगों में से जितने भी लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं या ब्लॉक पर आर्टिकल लिखते हैं, Instagram Reels या YouTube Shorts या अन्य Short Video Platform पर वीडियो बनाते हैं तो उन लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।
Upstox से पैसे कैसे कमाए ?
Upstox एक ऐसा एप्लीकेशन या प्लेटफार्म है जहां पर से आप म्यूच्यूअल फंड, स्टॉक मार्केट में अपने पैसे को निवेश कर सकते हैं।
तो यही एप्लीकेशन के किस तरह का ऑफर लेकर आया है जिसका इस्तेमाल करके आप सभी लोग रोजाना का ₹6000+ से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।
तो जितनी आप यह एप्लीकेशन को पहले से ही इस्तेमाल कर रही हैं तो बहुत ही अच्छी बात है या फिर आप एक नए यूजर हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले यहां पर एक अकाउंट बना कर अपने अप स्टॉक अकाउंट की केवाईसी करा लेनी है।
जिसके लिए बस आपको अपने कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे कि आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।
अकाउंट बनाने के कुछ समय बाद आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाता है, इसके बाद आपको अपने मोबाइल में Upstox एप्लीकेशन को लोगों को रेफर करना है।
Upstox Application को Refer कैसे करे?
जो लोग कंटेंट क्रिएटर है उन लोगों के लिए यह चीज काफी अच्छी है वह लोग कांटेक्ट बनाकर काफी जल्दी इसको रेफर कर के पैसे कमा सकते हैं।
अब आप लोगों के मन में यह सवाल भी आया होगा कि जो लोग कंटेंट क्रिएटर नहीं है वह इस से पैसे कैसे कमाए तो उसका भी तरीका मैंने आपको इसी आर्टिकल में आगे बताया हुआ है।
सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन का रेफर लिंक ढूंढना है Adroid व IOS दोनों में ही आपको रेफरल लिंक मिल जाएंगे।
तो इसके लिए आपको अपने प्रोफाइल में जाना है और उसके बाद आपको Refer and Earn का ऑप्शन मिल जाता है बस आपको वहां पर दिए गए लिंक को कॉपी कर लेना है।
यदि आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं तो आप अपने उस यूट्यूब वीडियो के डिस्क्रिप्शन में एक एप्लीकेशन का रेफरल लिंक लगा सकते हैं।
या तो कोई ब्लॉग है तो आप आर्टिकल लिखते हुए उसी आर्टिकल में लिंक को लगा सकते हैं।
ठीक इसी तरह से अगर आप इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाते हैं तो उस वीडियो में आप इस एप्लीकेशन के बारे में बता कर लोगों से एप्लीकेशन डाउनलोड करवा सकते हैं और उस रेफरल लिंक को आप अपने Instagram Bio में लगा सकते हैं।
जब भी कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और अपना अकाउंट बना लेता है तो उसका आपको ₹800 मिल जाएगा और बाद में जब है उस एप्लीकेशन के द्वारा स्टॉक मार्केट या म्यूच्यूअल फंड में कैसे निवेश करता है तो उसके बाद आपको ₹400 और मिल जाएंगे।
तो इस तरह से करके आपको ₹800+₹400= ₹1200 हो जाते हैं तो यदि आपने एक पूरे दिन में 5 लोगों ने भी आपके रेफरल लिंक के द्वारा यह एप्लीकेशन डाउनलोड किया तो आप बड़े ही आराम से रोजाना का ₹6000+ तक कमा सकते हैं।
और यदि आप 5 लोगों से ज्यादा लोगों को डाउनलोड करवाते हैं तो इससे अधिक भी कमाए जा सकते है।
और जो लोग कंटेंट क्रिएटर नहीं है वह इससे पैसे कमाने के लिए अपने आसपास के लोगों को यह एप्लीकेशन डाउनलोड करवा सकते हैं एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाने के लिए अपना रेफरल लिंक जरूर इस्तेमाल करें।
नोट:- यह ऑफर एक सीमित समय के लिए ही है यदि आप 10 अक्टूबर 2021 के बाद हमारा यह आर्टिकल पढ़ रहे हैं और उसके बाद आप यह तरीका इस्तेमाल करेंगे तो हो सकता है कि आपको Per Refer का इतना पैसा ना मिल पाए।
Upstox से कमाया हुआ पैसा कैसे मिलेगा ?
अब मान लीजिए कि आपने 1 दिन में ₹6000+ इस एप्लीकेशन के मदद से कमा लिए अब उसे आप अपने बैंक में किस तरह से ट्रांसफर करेंगे तो उसके बारे में भी आपको जानकारी होना बहुत जरूरी है।
जब आप अपने रेफरल लिंक का इस्तेमाल करके लोगों को से एप्लीकेशन डाउनलोड कर आएंगे तब यदि जिस व्यक्ति ने आपके लिंक के द्वारा वह एप्लीकेशन डाउनलोड किया है वह सफलतापूर्वक से अकाउंट बना लेता है केवाईसी करा लेता है।
तब जाकर आपको उसका ₹800 मिल जाएगा और उसके बाद जब वह उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके पहली बार स्टॉक मार्केट या म्यूच्यूअल फंड निवेश करेगा तो आपको ₹400 प्राप्त होंगे।
इस तरह से आपके अकाउंट में 1200 रुपए जुड़ चुके होंगे, तो ऐसा करके आप 1 दिन में जितना भी लोगों को डाउनलोड कर आएंगे तो कितने लोगों ने आपके लिंग से एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है उसके बारे में आपको जानकारी आपके प्रोफाइल सेक्शन लेगी दे दी जाएगी।
इसके बाद रेफरल लिंक द्वारा जितना भी पैसा आपने कमाया है वह सभी आपके Upstox के अकाउंट में ही जुड़ जाते हैं, उसके बाद यदि आप उन पैसों को अपने बैंक में ट्रांसफर करना चाहते हैं तो वह सुविधा भी आपको दे दी जाती है या फिर आप उन्हें पैसों का इस्तेमाल करके स्टॉक मार्केट या फिर म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं।
Conclusion
मैं जब भी आप लोगों के लिए कॉमेंट पढ़ता हूं या इंस्टाग्राम पर आए मैसेज को देखता हूं तो वहां पर मुझे यह सवाल अक्सर देखने को मिलता है कि आप मुझे कोई ऐसा तरीका बताएं जिससे कि मैं पहले दिन से ही पैसा कमाना शुरू कर सकूं।
तो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके भी पैसे कमा सकते हैं मैंने अभी कुछ दिनों पहले ही किसी से रिलेटेड एक वीडियो बनाया था जिसका इस्तेमाल करके काफी लोगों ने अच्छा पैसा कमाया है और वह लोग मुझे इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर टैग भी करते है।
तो आप लोग भी उन्हीं की तरह पैसे कमा सकते हैं मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोगों को मेरे द्वारा बताया गया घर बैठे पैसे कमाने का यह तरीका जरूर समझ आया होगा यदि आपको कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हैं।
Read Also:-
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2021- Earn Money From Mobile (Refer and Earn)
- Paise Kaise Kamaye | 20+ Tarike Online Paise Kamane Ke
- [8 तरीके] Students Ke Liye Paise Kamane Ke Tarike – Part Time Jobs For Students
- Share Market में पैसे Invest कैसे करें ?
- Best New Business Ideas In India 2021
Sir, Mera 1.2k Members Wala Group Hai, But Uska Topic Educational Hai. Maine Jab Upstox Ka Link Share Kiya, Filhal Ke Liye, Abhi Tak Koi Fayda Nahi Hua Hai…!!
Kya Karu, Koi Naya Community Banau Ya Fir Isi Group Ko Bada Karu…??
Hello sir,
Me blogging Sikhana chahta hu & me aap se milna chahta hu
Please help me
बहुत ही अच्छा आर्टिकल और विडियो है सर, आपके विडियो और आर्टिकल से हमें बहुत सिखने मिलाता है?
Nice Information Bhai
Sir,
App mere Inspiration ho. apke interview dekh ke maine blogging start ki thi or ab ek private job jitna earn ho jata hai
thank you sir bas aaise hamesha support kerte rahiyega . love you sir and stay safe always.
Kya Hi Mast Article Likha Ha Bro !!
bhai aap ne to dil hi khus kar diya aap bahut acche video baante ho
The information you are providing is very helpful for me and other curious readers also.
Thank You.
सतीश भाई आप यूपी और बिहार के शान है जी, आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहिए और हमे अच्छे अच्छे ब्लॉगिंग के टिप्स देते रहे जिससे की हम भी नाम रौशन कर सके।
bhai naya Community banao jis topic pr post daloge ussi se related Community honi chahie. tumhari Community education s related hai toh koi kyu Upstox k bare m padega ye earning se related h
sir kya ham upstox me sIP Kar sakte hai?
Technical and knowledgefull articles on this site
me to income ka 10% hi dal ta ho share market me
angle per ek demat account ho to dusra upstock me bana sakate he.
haa, ye bilkul sahi tarika ha UpStox se paisa kamane ka.
Maine v apne dosto ko refer kiya aur earning ho gyi…
Thank you bhai!
The information you are providing is very helpful for me and other curious readers also. I am a new blogger in this huge world. I love to read articles.
Thank You.
भाई मुझे अभी तक कहीं से भी back लिंक नहीं मिली है क्या आप मुझे backlink दे सकते हैं ओन्ली वन
Awsome bhai aap bahut hi achha article likhte ho aapko dekh ke bahut kuchh sikhne ko milta hai …thank you and keep it up
Nice sir please explain about crypto also
we read it but can’t get the required result. Something is missing
nice post
such a nice post. Sanjay Verma comment is hilarious though.
first letters becoming uppercase.. not a good experience writing comments…
i will try one of these and will share you the results. thanks for sharing.. 🙂