Best Cloud Hosting – अगर आप भी अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने की सोच रहे है और आपको ये नहीं पता है की कौनसा Cloud Hosting आपके Website या Blog के लिए अच्छा रहेगा तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. आज के इस पोस्ट में हम आपको भारत के 10 सबसे बढ़िया क्लाउड होस्टिंग Top 10 Best Cloud Hosting In India के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है| जिसमे हम आपको ये बताने वाले है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा Cloud Hosting कौन सा रहेगा| पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े|
जब आप एक Website या Blog बनाते है तो सबसे पहले आपको एक Domain लेना होता है और फिर उस डोमेन को चलाने के लिए सबसे जरूरी जो चीज़ होती है वो Web Hosting, Cloud Hosting और Server होता है| इसके बिना आप किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को चला नहीं सकते है.
अगर आपको Cloud Hosting के बारे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है और न ही इससे पहले आपने Cloud Hosting के बारे में सुना है तो आइये सबसे पहले जानते है की Cloud Hosting होता क्या है और इसके फायदे क्या है.
Cloud Hosting क्या है?
Cloud Hosting एक ऐसी होस्टिंग सर्विस है जो Virtual Server (आभासी सर्वर) का इस्तेमाल करके आपके Website या Blog के Data को अलग अलग Server पर स्टोर करता है. Cloud Hosting में आपका सर्वर किसी एक Single Physical Server पर होस्ट ना होकर Multiple Virtual Server पर होस्ट होता है|
Cloud Hosting, Shared Hosting से काफी अलग होता है. Shared Hosting में वेबसाइट या ब्लॉग को एक ही Server पर होस्ट किया जाता है जिससे वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक आने से सर्वर डाउन हो जाता है, या सर्वर में कभी प्रॉब्लम आ जाती है जिससे आपका ब्लॉग या वेबसाइट का सर्वर Crash हो जाता है. इसी समस्या के समाधान के लिए क्लाउड होस्टिंग का इस्तेमाल किया जाता है.
Cloud Hosting में ब्लॉग या वेबसाइट का Data अलग अलग Virtual Server पर स्टोर होता है, अलग अलग सर्वर में Data Store होने के कारण अगर किसी समय एक सर्वर में Problem आ जाती है तो दुसरे सर्वर से यूजर को डेटा भेज दिया जाता है.
Cloud Hosting का इस्तेमाल करने से आपका ब्लॉग या वेबसाइट हर समय ऑनलाइन रहती है और इससे किसी एक ही सर्वर पर लोड भी नहीं पड़ता है. जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Performance भी अच्छी रहती है. इसलिए ज़्यादातर ब्लॉग या वेबसाइट क्लाउड होस्टिंग का इस्तेमाल करती हैं.
Cloud Hosting की कीमत की बात करे तो यह Shared Hosting के मुकाबले थोड़ी महंगे होते है लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्युकी हम आपको इस पोस्ट में 10 ऐसी Cloud Hosting के बारे में बताने वाला हु जो काफी Affordable और Best Cloud Hosting Service प्रदान करते है.
दोस्तों मैंने Cloud Hosting को चुनने के लिए केवल 5 Criteria को ध्यान में रखा है जो किसी भी Cloud Hosting को चुनने के लिए महत्वपूर्ण होता है. आइये जानते है इन 5 Criteria के बारे में|
1. Data Center Location:
वह स्थान होता है जहाँ आपके होस्टिंग का Main Server होता है. इसी लोकेशन से आपकी वेबसाइट भी होस्ट होती है| जिस भी Country के यूजर को आप टारगेट करना चाहते है अगर आपका Server उसके आस पास होगा तब आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Performance भी उतनी ही बेहतर होती है. इसलिए हमने इस पोस्ट में उन्हीं वेब होस्टिंग के बारे में आपको बताया है जिनका Location भारत में है या भारत के आस-पास ही है.
2. Affordable Price:
मैंने अक्सर देखा है की होस्टिंग कंपनियों के दाम बहुत अधिक होते हैं जिससे एक नया Blog या वेबसाइट का Owner उसे Afford नहीं कर सकता है. इसलिए हमने अपनी इस लिस्ट में सिर्फ उन्ही Cloud Hosting या वेब होस्टिंग को स्थान दिया है जिसके कीमत काफी सस्ते और Affordable है.
3. WordPress Hosting:
आज के समय में लोग सबसे ज्यादा WordPress पर ही अपने Blog या Website को बनाते है. इसी लिए मैंने इन सभी Cloud Hosting को चुनते समय यह बात ध्यान में रखा की यह सभी Hosting WordPress Hosting को सपोर्ट करती है या नहीं.
4. Hosting Support:
अगर आप एक नए ब्लॉगर या वेबसाइट बनाते है तो कई बार हमारे ब्लॉग या वेबसाइट में किसी प्रकार का Technical Error का सामना करना पड़ता है. जिसे ठीक करने के लिए हमें Web Hosting Company से संपर्क करना पड़ता है| इसलिए आपको जरुरत होती है एक अच्छे Hosting Support वाली वेब होस्टिंग कंपनी की, इसलिए मैंने इस सूचि में उन्ही Cloud Hosting को चुना है जिसका Hosting Support 24×7 है.
5. Refund Policy:
अक्सर नए लोग जब भी अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है तो कई बार ऐसे होस्टिंग खरीद लेते हैं जिससे आप उस कंपनी के होस्टिंग के सर्विस से खुश नहीं होते हैं, और अपने पैसे वापस लेना चाहते हैं| इसलिए हमने इस बात का खास ध्यान रखा है कि होस्टिंग कंपनी आपके पैसों को Value दे रही है या नहीं|
ऊपर मैंने आपको Cloud Hosting को चुनने के लिए 5 Criteria की बात किया आइये अब जानते है उन Top 10 Best Cloud Hosting In India के बारे में|
Top 10 Best Cloud Hosting In India
मैंने इस पोस्ट में 10 Best Cloud Hosting के बारे में बात किया है| जिंनका इस्तेमाल करना काफी आसन है और ये सभी काफी अच्छे सर्विस भी प्रदान करते है| आइये बिस्तार से जानते है इन 10 Best Cloud Hosting के बारे में,
1. Cloudways
Cloudways एक ऐसी Cloud Hosting Provider कंपनी है जो Managed Hosting सर्विस प्रदान करता है. Cloudways सबसे ज्यादा Fastest Speed और Best Server Response Time प्रदान करता है. Cloudways Server को Manage करने का काम बहुत अच्छे से करती है। जिससे आपको इसे Use करने के लिए किसी Technical ज्ञान की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है.
अगर आप नए ब्लॉगर या ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है तो आपके लिए Cloudways काफी अच्छा साबित हो सकता है क्युकी इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको Coding की जरूरत या किसी Technical Knowledge की जरूरत नहीं पड़ती है.
अगर आप Cloudways से Hosting खरीदते है तो आपको Server Manage करने की चिंता छोड़ देनी चाहिए क्योकि Cloudways कई प्रकार की Cloud Hosting Service Provide करती है. जैसे – Digital Ocean, Vultr, Linode, AWS, Google Cloud जैसी सर्विस प्रदान करती है.
अगर आप एक Beginner है तो इसका इस्तेमाल तभी करे जब आपका Budget कम से कम $10 हर महीने के लिए हो, क्योकि इसका होस्टिंग दुसरे होस्टिंग के मुकाबले थोडा महंगा है और इसमें आप High Traffic Control कर सकते है साथ ही साथ इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति बिना किसी Technical Knowledge का कर सकता है.
Cloudways में यूजर्स को Cpanel नही मिलता है, बल्किल इसकी जगह पर Files को Access करने के लिए Filezilla जैसा सॉफ्टवेयर मिलेगा| इसलिए इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको किस टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं है.
अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ज्यादे ट्रैफिक है तो आप Cloudways को इस्तेमाल कर सकते है क्योकि Cloudways बहूत ही अच्छे से ट्रैफिक को Manage कर लेता है. Cloudways के दो Plan मौजूद है एक Premium और दूसरा Standard आइये जानते है इसमें आपको क्या क्या Features देखने को मिलते है|
- Cloudflare Add-on NEW
- 24/7/365 Support
- Free Object Cache Pro
- Free SSL
- Free Migration
- Unlimited Application Installation
- Team Management
- Dedicated Firewalls
- 24/7 Real-time Monitoring
- Automated Backups
- Staging Environment
- Optimized With Advanced Caches
- Auto Healing
- Regular Security Patching
- HTTP/2 Enabled Servers
- SSH and SFTP Access
2. Hostinger
Hostinger एक ऐसा Hosting कंपनी है जिसे ज़्यादातर Beginners पसंद करते है क्योकि Hostinger काफी कम कीमत में अपने Hosting Plans अपने ग्राहक को देता है, और सस्ते कीमत में ये काफी अच्छे नए फीचर भी प्रदान करता है|
Hostinger सबसे ज्यादा अपने Web Hosting के लिए जाना जाता है क्योकि Hostinger अपने शुरुआती दिनों में Free Web Hosting देता था जो 1, 2 या 6 महीने नहीं बल्कि पुरे 1 वर्ष के लिए मुफ्त में वेब होस्टिंग लेकर देता था और इसलिए ये लोगो के बिच काफी पोपुलर हो गया और कुछ ही दिनों में Hostinger के लाखो Customer बन गए| Hostinger एक बहूत ही लोकप्रिय Web Hosting कंपनी है क्योकि अब तक Hostinger के लगभग 30 Million से ज्यादे लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है|
अगर आपका बजट थोडा कम है और आप एक अच्छे होस्टिंग की तलाश में है तो आपके लिए Hostinger काफी अच्छा साबित होगा क्योकि इसमें आपको कम कीमत में ज्यादे फीचर देखने को मिलते है| आप Hostinger में कई तरह के Hosting ले सकते है जैसे – Web Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting जैसे होस्टिंग आप बहूत ही आसानी से ले सकते है| Hostinger के Web Hosting प्लान 149/Month से शुरू होता है जो बाकि दुसरे होस्टिंग कम्पनी के मुकाबले काफी कम कीमत में वेब होस्टिंग प्रदान करता है|
अगर आप ऐसे व्यक्ति है जिनको ऑनलाइन बिज़नेस या Large Scale पर अपना ब्लॉग या वेबसाइट बनाना है और आपको उसके लिए एक Cloud Hosting की जरूरत है तो आप Hostinger के Cloud Hosting का प्लान ले सकते है क्योकि Hostinger के Cloud Hosting का Performance बहुत अच्छा है जो हर Beginners के लिए Affordable Cloud Hosting प्लान्स Hostinger प्रदान करता है|
Hostinger में आपको तीन तरह के Cloud Hosting की सुविधा मिलती है पहला Cloud Startup दूसरा Cloud Professional और तीसरा Cloud Enterprise का होस्टिंग प्लान देखने को मिलता है| इसकी सबसे खास बात ये है की अगर आप Hostinger का कोइ भी Hosting खरीदते है और आपको इसका Hosting पसंद नहीं आता है तो आपको Hostinger के तरफ से 30 Days का Money Back Refund दिया जाता है.
- 300 Websites
- 250 GB SSD Storage
- Unlimited Bandwidth
- Free 1 Domain (₹749.00 value)
- Unlimited Free SSL
- Daily Backups (₹1,380.00 value)
- Unlimited Free SSL
- Daily Backups (₹1,380.00 value)
- 6 GB RAM
- 4 CPU Cores
- Dedicated Resources
- Dedicated IP Address
- Cloudflare Protected Nameservers
- Malware Scanner
- Free Bonuses
- Free Email
- Free Migration
- Website builder
- WordPress Options
- Managed WordPress
- WordPress Acceleration
- Object Cache for WordPress
- WordPress Staging Tool
- Service and Support
- 30 Days Money Back Guarantee
- 24/7 Support
- 99,90% Uptime Guarantee
- Multiple Data Centers
- GIT Access
- SSH Access
- Multiple PHP Versions
- Unlimited Databases
- DNS Management
- Access Manager
- 300 Subdomains
- Unlimited FTP Account
- Unlimited Cronjobs
- Cache Manager
- Powerful Control Panel
3. Bluehost (Bluehost.com)
Bluehost भारत में काफी लोकप्रिय होने के साथ साथ यह सबसे अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान करवाने वाली कम्पनी में से एक है, जिसका इस्तेमाल दुनिया के लाखो लोगो द्वारा किया जाता है| Bluehost को खुद WordPress भी Recommend करता है.
Bluehost को वर्तमान समय में सबसे पुरानी और भरोसेमंद Web Hosting Companies में से एक माना जाता है | Bluehost के Web Hosting को अब तक कुल 2M+ website को होस्ट कर चुका है | Bluehost में आपको वेबसाइट Host करने के लिए कई सारे होस्टिंग प्लान देखने को मिल जायँगे जैसे Shared Hosting, Cloud Hosting, WordPress Hosting, VPS Hosting, WooCommerce Hosting, Dedicated Hosting आदि जैसे Hosting Service मिलते है|
Bluehost में आपको Customer Support बहुत ही अच्छा है| अगर आपको अपने Blog या Website में कोइ भी Problem आती है तो आप इसे 24/7 इसके टीम से संपर्क कर सकते है| इसके अलावा आप Bluehost के टीम से Live Chat भी कर सकते है| Bluehost में आपको 30 days का Money Back की भी सुविधा मिलती है| Bluehost का Data Center कई देशो में होने के साथ साथ भारत में भी है| इसलिए यह भारत के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी बन जाती है.
Bluehost Web Hosting का शुरुआती कीमत Plans $2.95/mo का है साथ ही साथ इसमें आपको कई नए फीचर भी देखने को मिलते है. आइये जानते है उन सभी फीचर के बारे में|
- 1 Website
- 50 GB SSD Storage
- Unlimited Databases
- 100+ Free WordPress Themes
- Free Staging Environment
- Free SSL Certificate
- Free Domain for 1 Year (₹1399/yr value)
- Free Automatic Daily Malware Scan
- Free Speed Boosting (CDN₹4499/yr value)
- Email Marketing Tool
- Free Website Stats Dashboard
- Free Site Migration
4. Fastcomet
Fastcomet होस्टिंग के दुनिया में काफी लोकप्रिय होस्टिंग कंपनी है| इसमें आपको कई तरह के होस्टिंग सर्विस देखने को मिलता है| इसमें आप Web Hosting, Cloud VPS Hosting, Dedicated CPU Servers जैसे Hosting Services का लाभ मिलता है.
अगर आपको एक Cloud Hosting सर्विस की तलाश है तो आप Fastcomet को चुन सकते है क्युकी Fastcomet आपको बहूत ही Affordable Price में Cloud Hosting प्रदान करता है साथी ही साथ इसमें आपको 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करता है.
Dedicated Hosting एक सबसे महँगी प्रकार की Web Hosting होती है। इस प्रकार की Web Hosting सामान्यतः High Traffic Websites के लिए अच्छी होती है। इस प्रकार की होस्टिंग मे आपको बहुत सारे Dedicated Resource मिल जाते हैं।
अगर आपका ऑनलाइन बिज़नेस या वेबसाइट पर ज्यादे हाई ट्रैफिक है तो आप Fastcomet के Cloud Hosting को चुन सकते है| इसके सबसे बेसिक क्लाउड होस्टिंग प्लान $41.96/Month से शुरू होता है| इसलिए अगर आपको बजट का कोई परेशानी नहीं है तो आप इसके Cloud Hosting के प्लान के ले सकते है|
कम कीमत होने के साथ साथ इसमें आपको कई नए फीचर देखने को मिलता है| इसमें आपको 30 days का Money Back की भी सुविधा मिलती है| आइये जानते है इसके कुछ फीचर के बारे में|
- Single 2.50GHz Core
- 2 GB ECC RAM
- 50 GB SSD Space
- 2 TB Bandwidth
- cPanel/WHM/Softaculous
- 2000 Mbps Network Out
- Unlimited Databases
- Free SSL Certificate
- Free Website Stats Dashboard
- Free Site Migration
- Free CDN
- 24/7 Human support,
- BitNinja Server Security
5. Bigrock Cloud Hosting
Bigrock एक बहूत ही लोकप्रिय Domain Registration कंपनी है और साथ ही साथ यह Hosting Service भी Provide करती है जो आपको बहूत ही Affordable कीमत में अपने होस्टिंग प्रदान करती है| Bigrock में आप कई तरह के Hosting Service ले सकते है जैसे – Web Hosting, Shared Hosting, Cloud Hosting, Reseller Hosting और Specialized Hosting जैसे होस्टिंग प्रदान करता है.
Bigrock अपने होस्टिंग को बहूत ही Affordable कीमत में अपनी सर्विस देती है और साथ ही साथ इसमें आपको 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करता है| Bigrock की Data Center Location भारत और USA दोनों जगह मौजूद है| आप अपने Target Audience के हिसाब से इसमें अपना Data Center चुन सकते है|
अगर आपका ऑनलाइन बिज़नेस या वेबसाइट पर ज्यादे हाई ट्रैफिक है तो आप Bigrock के Cloud Hosting को चुन सकते है| Bigrock की Cloud Hosting की सर्विस $479/month से शुरू होता है| इसमें आपको बहूत से नए फीचर भी देखने को मिलता है| आइये जानते है Bigrock के Cloud Hosting फीचर के बारे में |
- Host 1 Website
- 1 GB Disk Space
- Unmetered Bandwidth
- 2 GB RAM & 2 CPU cores
- Free Let’s Encrypt SSL
- Daily Backups (₹1,380.00 value)
- Unlimited Free SSL
- Daily Backups (₹1,380.00 value)
- 6 GB RAM
- 4 CPU Cores
- Dedicated Resources
- Dedicated IP Address
- Cloudflare Protected Nameservers
- Malware Scanner
- Free Bonuses
- Free Email
- Free Migration
- Website builder
- WordPress Options
- Managed WordPress
6. Chemicloud
Chemicloud एक बहूत ही लोकप्रिय Hosting Service Provider है जो अपने ग्राहक को Cloud Hosting VPS, Shared Web Hosting, WordPress Hosting और Reseller Web Hosting Servers आदि Provide करता है|
जब आप Chemicloud से Hosting लेते है तो आपको इसमें एक Free Domain Lifetime के लिए मिलता है| यह एक बेहद ही अच्छा Cloud Platform है और यह 99.99% Uptime Guarantee देने वाला Hosting कंपनी है| अगर आपका ऑनलाइन बिज़नेस या वेबसाइट पर ज्यादे हाई ट्रैफिक है तो आप Chemicloud के Cloud Hosting को चुन सकते है|
इसके Web Hosting काफी कम कीमत के होते है और साथ साथ यह अपने ग्राहक को 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करता है. अगर आप Chemicloud से Hosting लेते है तो अगर आपको इसका Hosting पसंद नहीं आता है तो आपको Chemicloud के तरफ से 30 Days का Money Back Refund दिया जाता है.
Chemicloud के Cloud Hosting का सबसे बेसिक प्लान $24.98/mo से शुरू होता है. अगर आपका बजट ज्यादे नहीं है और आप एक ऐसे Cloud Hosting प्लेटफार्म की तलाश कर रहे है तो Chemicloud से बढ़िया आपको कम कीमत में कोई दूसरा Hosting Provider नहीं मिलने वाला है| आइये जानते है Chemicloud के Cloud Hosting फीचर के बारे में |
- Unlimited Websites
- 2 CPUs
- 4 GB RAM
- 80 GB NVMe
- Unlimited Bandwidth
- Unlimited Databased
- 40GB SSD Disk Space
- Unlimited FTP Accounts
- Free Website Migrations
- More CPU Power
- More Resources & Ram
- Free SSL Certificates
- Free CloudFlare CDN
- Free Daily Backups
- Inodes Upto 5 Lakhs
- 45 Days MoneyBack Guarantee
- Multiple Server Locations
- Best Security & Reliability
- LiteSpeed Servers
7. HostArmada
HostArmada एक बहूत ही लोकप्रिय Hosting Service Provider है जो अपने ग्राहक को Cloud Shared Hosting, Cloud WordPress Hosting, Cloud Reseller Hosting, Cloud VPS Hosting और Dedicated CPU Server Hosting सर्विस प्रदान करता है|
अगर आपको एक Cloud Hosting सर्विस की तलाश है तो आप HostArmada को चुन सकते है क्युकी HostArmada आपको बहूत ही Affordable Price में Cloud Hosting प्रदान करता है साथी ही साथ इसमें आपको 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करता है|
अगर आपका ऑनलाइन बिज़नेस या वेबसाइट पर ज्यादे हाई ट्रैफिक है तो आप HostArmada के Cloud Hosting को चुन सकते है| इसके सबसे बेसिक क्लाउड होस्टिंग प्लान $41.21/Month से शुरू होता है| इसलिए अगर आपको बजट का कोई परेशानी नहीं है तो आप इसके Cloud Hosting के प्लान के ले सकते है| आइये जानते है HostArmada के Cloud Hosting फीचर के बारे में |
- Free SSL for all Websites
- Fastest Web Server Cache
- Free Daily Backups
- FREE Domain
- Unlimited Websites
- Free CloudFlare CDN
- Free Website Transfers
- 40 GB SSD Storage
- Speed Reaper Features
- Malware Scan & Removal
- 24/7/365 Technical Assistance
- Lite Speed Web Servers
- Hacked Website Restore
- 45 days money-back guarantee
- Uptime Garranty 99.99%
8. Hostgator
HostGator भारत में काफी लोकप्रिय होने के साथ साथ यह सबसे अच्छी वेब होस्टिंग प्रदान करवाने वाली कम्पनी में से एक है, जिसका इस्तेमाल दुनिया के लाखो लोगो द्वारा किया जाता है| HostGator की Web Hosting दुसरे होस्टिंग कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते होते है|
HostGator को भारत में बहुत सारे लोग इसके Web Hosting Services का इस्तेमाल करते हैं। इसका मुख्यालय भारत में मुंबई और बैंगलोर में स्तिथ हैं| इसके प्लान्स काफी Affordable होते है क्योकि इसको खास कर कम Budget वाले लोगो को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि इसको सभी Users इस्तेमाल कर सके.
HostGator पर Cloud Hosting और Google Cloud Hosting Professional यह दोनो Cloud Computer Web Hosting Provide करता है. Cloud Hosting और Proffesional Cloud Hosting में कुछ ज्यादा Difference नहीं है बस फर्क इतना है की इसके Provider का जो Google Cloud hosting है वह बहूत Fast होता है और इसको Cloud Hosting HostGator के अपने खुद के Servers का इस्तेमाल करता है. यह आपको 24/7/365 Support की सुविधा प्रदान करता है.
HostGator के Cloud Hosting का सबसे Basic Cloud Hosting प्लान 479/Month से शुरू होता है| इसलिए अगर आपको बजट कम है तो आप इसके Cloud Hosting के प्लान के ले सकते है| आइये जानते है HostGator के Cloud Hosting फीचर के बारे में,
- Unlimited Domains
- Unmetered SSD Disk Space
- 6 GB RAM
- 6 Cores
- Free SSL Certificate
- Free Upgrade to Positive SSL
- Unmetered Bandwidth
- Local Caching
9. A2 Hosting
A2 Hosting भारत की लोकप्रिय Web Hosting कंपनियों में से एक है जो 20X Faster Web Hosting प्रदान करने वाली Hosting कंपनी है| यह अपने Hosting Service को Reasonable Price में और अच्छे Quality में अपने Web Hosting Service को Provide कराती है| इसमें आपको Cloud Hosting VPS, Shared Web Hosting, WordPress Hosting और Reseller Web Hosting Servers आदि Hosting Service Provide कराती है.
A2 Hosting अपने Web Hosting Service को बहूत ही कम और सस्ते दामो पर अपना सर्विस देता है| इसमें आपको E-mail या Live Chat के माध्यम से 24/7 Suppport प्रदान करता है। अगर आप A2 Hosting से Hosting लेते है तो अगर आपको इसका Hosting पसंद नहीं आता है तो आपको A2 Hosting के तरफ से 30 Days का Money Back Refund दिया जाता है|
A2 Hosting के Cloud Hosting का सबसे Basic Cloud Hosting प्लान $39/Month से शुरू होता है| इसलिए अगर आपको बजट कम है तो आप इसके Cloud Hosting के प्लान के ले सकते है| आइये जानते है A2 Hosting के Cloud Hosting फीचर के बारे में |
- Unlimited Websites
- Without Limits FTPs
- Unlimited NVMe Storage
- Free & Easy Site Migration
- Unlimited Databased
- Free Web Builder
- Free SSL
- A2 Optimized Site Accelerator
- AMD EPYC Servers
- Raid 10 SSD Srorage
- Turbo (Up To 20X Faster)
- Free Automatic Backups
- 5X More Resources Servers
- Litespeed Turbo Servers
- 99.99% Commitment Uptime
- Money-Back Guarantee
10. SiteGround
SiteGround एक एक बहूत ही लोकप्रिय और Highest Rated Hosting कंपनी में से एक है| इसको भारत के लोगो द्वारा बहूत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है| SiteGround में आपको कई अलग अलग तरह के Hosting जैसे – Web Hosting, Cloud Hosting, Shared Web Hosting, WordPress Hosting, Reseller Web Hosting और Woocommerce Hosting जैसे Hosting Servers Provide कराता है|
SiteGround आपको अपने Cloud Hosting Service में High-Performance Cloud Plan देता है| अगर आप अपना एक ऑनलाइन बिज़नेस या Blog/Website बनाना चाहते है| SiteGround Hosting के दुनिया में काफी ज्यादे Popular कंपनी में से एक है| SiteGround ने अब तक 20 लाख से ज्यादा Domain Host कर चुकी है
इसके Data Center Location की बात करे तो इसका पुरे दुनिया में 6 आधुनिक Ultra Fast Data Centers है जो इस प्रकार है : Council Bluffs, IOWA (USA), London(UK), Eemshaven (NL), Frankfurt (DE), Singapore (SG) और Sydney (AU)| SiteGround Company आपकी Website को सबसे Fast और Secure बनाने के लिए In House WordPress Speed और Security जैसे Features प्रदान करती है|
SiteGround के Cloud Hosting का सबसे Basic Cloud Hosting प्लान $100.00/Month से शुरू होता है| इसलिए अगर आपको एक अच्छा और भरोसेमंद क्लाउड होस्टिंग चाहिए तो आप इसके Cloud Hosting के प्लान के ले सकते है| आइये जानते है SiteGround के Cloud Hosting फीचर के बारे में |
- 4 CPU Cores
- 8GB Memory
- 40GB SSD Space
- 5TB Data Тransfer
- 1 Website
- 10 GB Web Space
- 10,000 Visits Monthly
- Unmetered Traffic
- Free SSL
- Daily Backup
- Free CDN
- Free Email
- Enhanced Security
- Ecommerce Enabled
- Managed WordPress
- Unlimited Databases
- 100% renewable energy match
- 30-Days Money-Back
Conclusion
मैंने आपको इस पोस्ट में भारत के 10 बढ़िया Cloud Hosting (Top 10 Best Cloud Hosting In India) के बारे में पूरी जानकारी दिया है| आप इस पोस्ट की मदद से अपने ऑनलाइन बिज़नेस या अपना खुद का Blog/Website को बढ़ाने के लिए Cloud Hosting का इस्तेमाल कर सकते है|
इस पोस्ट में आपने Top 10 Best Cloud Hosting In India के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश किया हु आशा करता हु आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी ऐसे और भी पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पे रोजाना आते रहे | धन्यवाद्