Paise Kaise Kamaye | 20+ Tarike Online Paise Kamane Ke

paise kaise kamaye

Paise Kaise Kamaye – नमस्कार दोस्तों, आप सभी का स्वागत है हमारे एक और नए पोस्ट में हमारे इस ब्लॉग के पाठकों में सबसे ज़्यादा संख्या Students की ही होगी तो उनके लिए मैंने अभी कुछ दिनों पहले ही एक ब्लॉग पोस्ट प्रकाशित किया था। उसके लिए आप हमारे इस पोस्ट Students Ke Liye Paise Kamane Ke Tarike को पढ़ सकते है। 

हर एक इंसान का ये सपना सपना जरूर होता है की वो अपने जीवन में अच्छा पैसा कमाए और आज कल तो नौकरी भी बहुत ही मुश्किल से मिल पाती है और हर सभी की सरकारी नौकरी ऐसा तो  संभव नहीं हो सकता तो ऐसे जो भी अभी के समय में बेरोज़गार है उनके मन में एक ही ख्याल  आता रहता है कि Paise Kaise Kamaye?

इंटरनेट के इस ज़माने में बहुत सारे ऐसे काम है जिन्हे करके हम पैसे कमा सकते है, जहाँ पर केवल हमारी Skills (हुनर) की जरुरत पड़ती है। अगर हमारे पास डिग्री नहीं है तो भी हम ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। 

तो आईये जानते है इन Paise Kamane Ke Tarike के बारे में, मैं आपको यहाँ पर 20+ ऐसे तरीके बताऊंगा जिनसे आप घर बैठे पैसे कमा सकते है तो आप लोग इसके बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। 

Paise Kaise Kamaye? 

वैसे तो पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जैसे कि आप किसी के नौकरी कर सकते है या अपना कोई बिज़नेस कर सकते है। कई लोग इन तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाते है। मगर मैं आप लोगो को बताने वाला हूँ कि अपने घर पर बैठे ही ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते है। 

अब भारत में ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने वाले लोगो की संख्या निरंतर बढ़ती ही जा रही है, जिन तरीको का इस्तेमाल करके आप लोग पैसे कमा सकते है। 

मगर मैं आपको इन कामो के बारे में कुछ  चीज़ो पहले ही बता देना चाहता हूँ  जैसे कि कई लोग ऐसा सोचते है उन्होंने आज ऑनलाइन  काम करने की शुरुआत की और कल से पैसे कमाना शुरू कर दिया। 

इसमें ऐसा नहीं होता है क्योंकि इसमें हमें पहले बहुत सारी चीज़े सीखनी होती है तभी जाकर के हम पैसे कमाना शुरू कर सकते है। अब कितना समय ये बात आप पर ही निर्भर करती है कि आप उन चीज़ो को सिखने में कितना समय लगाते है। 

 

Paise Kamane Ke Tarike :-

शायद, आप में से कुछ इनमे से कुछ तरीकों के बारे में जानते ही होंगे तो मैं उन लोगो से ये कहना चाहूँगा कि अगर आप उन तरीकों के बारे में अच्छे से जानते है तो उन पर अभी से ही काम करना शुरू कर दीजिये उसे कल के लिए ना  टाले। 

ऐसा करने से आपको बाद में बहुत सारी परेशानियाँ भी झेलनी पढ़ सकती है। तो जल्दी से उस काम को शुरू कर दीजिये। 

तो यहाँ पर बहुत से ऐसे काम भी जिसके लिए आपको बहुत कुछ सीखना भी पढ़ेगा जैसे कि VIdeo Editing, Graphic Designing तो इन चीज़ो को ऑनलाइन या YouTube से भी सीखा जा सकता है। तो अगर आप इन कामो को करना चाहते है तो पहले इन्हे अच्छे से सिख लीजिये। 

paise kaise kamaye

चलिए मैं आपको बताता हूँ इन Online Paise Kamane Ke Tarike के बारे में :-

1) Blogging :- 

हमारे इस ब्लॉग satishkushwaha.com के जितने भी पुराने पाठक है उन लोगो को इस तरीके के बारे में अच्छे से मालूम ही होगा, क्योंकि मैंने अपने कुछ पोस्ट में इसके बारे में बात की हुई है। 

जो हमारे नए पाठक है जिनको Blogging के बारे में जानकारी नहीं है वो हमारे इस पोस्ट Blog Kaise Banaye इसे पढ़  सकते है इसमें आपको इसके बारे पूरी जानकारी मिल जायेगी। 

ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के लिए हमें एक अपनी वेबसाइट बनानी होती है जहाँ पर अपनी Regional Language (क्षेत्रीय भाषा) में भी Content बनाकर डाल सकते है ये कंटेंट Text और Images Format में होता है। 

उसके बाद हम अपने को Google Adsense से Monetize करते है जिसके बाद हमारे वेबसाइट या ब्लॉग पर Ads आने शुरू हो जाते है। 

और इन Ads पर Clicks के हिसाब से हमे पैसे मिलना शुरू हो जाते है, जब हमारे Google Adsense के Account में $100 पूरे होते है उसके बाद हम उसे अपने Bank में ट्रांसफर करा सकते है। तो कुछ इस तरह से ब्लॉग बनाकर  पैसे कमा सकते है। 

2) YouTube से पैसे कैसे कमाए ?

YouTube से पैसे कमाने के लिए भी हमे Content Create करना मगर जिस तरह से हमे Blog में Text और Images के Format में Content बनाते है ठीक उसी तरह से हमे YouTube के लिए वीडियो फॉर्मेट में Content बनाना होगा। 

अगर आपको ये समझ में नहीं आता है कि आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाये तो आप  हमारे इस पोस्ट 30 YouTube Channel Ideas In Hindi को पढ़ सकते है जिसमे आपको मैंने 30 ऐसे Topic के बारे में बताया है जिस पर आप अपने  YouTube Channel शुरू कर सकते है। 

वीडियो बनाने के जब आपके चैनल पर 1 हज़ार Subscribers और वीडियो पर 4 हज़ार घंटों का Watch-Time पूरा जाएगा उसके बाद आपके चैनल Monetizationके तैयार है। 

चैनल Monetize हो जाने के बाद जब वीडियो पर Google Adsense के द्वारा Ads आने शुरू हो जाएंगे तब से आप अपने YouTube Channel से कमाई करना शुरू कर सकते है। 

उसके बाद जैसे ही Google Adsense के अकाउंट में $100 पूरे होंगे उसके अगले महीने की 21 तारीख को आपके पैसे में भेज दिए जाएंगे जो 4-5 दिनों में आपके बैंक में जमा भी हो जाएंगे। 

3) Content Writing से Paise Kaise Kamaye?

तो जैसे कि मैंने अभी आप लोगो को बताया भी था कि Blogging में हमे Text Format में Content बनाना पड़ता है, तो बहुत सारे ऐसे बड़े-बड़े ब्लॉगर है जो की Content Writer को Hire करके रखते है। 

अगर आपकी भी Writing Skills अच्छी है तो आप भी Content Writing का काम कर सकते है इसमें हमें और लोगो को के ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखना होता है, हम हिंदी या इंग्लिश  किसी भी भाषा में कंटेंट बना सकते है। 

वैसे तो जैसा कंटेंट हम लिखेंगे उसके हिसाब से पैसे मिलते है मगर फिर भी अगर मैं आपको एक अंदाज़ा बताऊँ तो 1000 शब्द लिखने के 300-500 रूपए तक आराम से मिल है। 

Content Writing का काम आपको Fiverr.com जैसे वेबसाइट पर मिल सकता है या फिर आप इंटरनेट पर से कुछ ऐसे ब्लॉग को खोजिये जिसके जैसे Content आप लिख सकते है। 

और ब्लॉग के Owner से ईमेल पर  बात करिये की आप उनके Content Writing कर सकते है। तो कुछ इस तरह से आप लोगो को Content Writing का काम मिल सकता है और आप इस तरीके से पैसे भी कमा पाएंगे। 

4) Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाते है ?

Affiliate Marketing क्या है ? या इससे पैसे कैसे कमाये इस पर मैंने पहले भी एक अलग से पोस्ट लिखा हुआ है, जिसमे मैंने सभी चीज़ो के बारे में विस्तार से बताया हुआ है आप उस पोस्ट को पढ़ सकते है। 

Affiliate Marketing का मतलब होता है कि हम किसी भी Product को ऑनलाइन ही Promote करके पैसे कमा सकते है। जैसे कि :-

मेरे पास एक ब्लॉग या YouTube Channel है, उस पर मैंने एक Content बनाया “Top 5 Best Smartphone Under 10K“ अब इसमें मैंने जितने भी स्मार्ट फोन के बारे में बताया है उनके Affiliate Link भी Add किये है। 

अगर कोई भी User इन Link पर क्लिक करने के बाद उस स्मार्ट फोन को खरीद लेता है तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन हमको मिल जाता है।

इसी चीज़ को Affiliate Markeitng कहते है। यानि कि हमें जितने भी Product को Sell करेंगे उसके पैसे हमें मिल जाएंगे, Affiliate Marketing करने के लिए सबसे Best प्लेटफॉर्म है Amazon Affiliate Program आप लोग इसे ज्वाइन कर सकते है। 

और अगर आपको Affiliate Markeitng के बारे बारे और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारे इस पोस्ट Affiliate Markeiting Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ लीजिये। 

5) Video Editing करके पैसे कैसे कमाए ?

Jio के आने के बाद लोग Video Content देखना ज़्यादा पसंद करते है तो उसके लिए अभी के समय में Video Creators की संख्या बढ़ती ही जा रही है। 

और बहुत सारे ऐसे Creator है जिन्हे Video Editing नहीं आती है तो अपनी Video Edit करने के लिए Video Editor को Hire करके रखते है। 

और आपने YouTube पर कुछ ऐसे चैनल भी देखे होंगे जहाँ पर रोजाना बहुत ज़्यादा ही वीडियो अपलोड की जाते है तो ऐसे उन सभी वीडियो को कोई एक इंसान नहीं Edit करता है उसके लिए उस Channel के Owner ने Video Editors रखे होते है जो उन Video को Edit करते है। 

Video Editing का काम करके पैसे कमाने के लिए आप सबसे पहले ये चेक करिये के आपके घर के आस पास ही कोई ऐसे Creator है जिसे Video Editor की जरुरत हो तो आप उसकी Video Edit करके पैसे कमा सकते है। 

बहुत सारे ऐसे लोग है जो की इसी तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाते है। अगर आप भी एक Professional Video Editor  तो आप भी पैसे कमा सकते है। 

6) Graphic Designing से पैसे कैसे कमाए ? 

अगर आपको भी Graphic Design करना आता है तो आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना शुरु कर सकते है। Graphic Design का मतलब ये होता है कि :-

हम जो भी Internet या अपने आस-पास कोई भी ऐसे फोटो या बैनर जैसी चीज़े देखते है इन्ही चीज़ो को Graphic कहा जाता है। जैसे कि :- 

Logo, Visiting-Card, Poster, Vector-Images.etc 

अगर आपको को इस तरह के Graphic बनाने आते है तो आप Fiverr.com पर आपको Graphic Design का काम मिल जाएगा उसे करके आप पैसे कमा सकते है या फिर आप अपनी  एक वेबसाइट भी बना सकते है.  और लोगो को Graphic Design की Service देकर पैसे कमा सकते है। 

Graphic Design सिखने के आपको ये Software पर सीखना चाहिए। Adobe Photoshop, Adobe Illustrator, और भी इसी तरह के Software है मगर केवल सिखने के लिए दोनों ही काफी है। 

7) Instagram Influencer बनकर पैसे कैसे कमाए ?

वैसे आप लोगो में से लगभग सभी Instagram का इस्तेमाल जरूर करते होंगे मगर क्या आप जानते है कि Instagram से भी पैसे कमाए जा सकते है। 

Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे ज़्यादा जरूरी चीज़ ये है कि हमारे उस पेज पर Active Followers होने चाहिए जो कि अगर हम जब भी कोई पोस्ट करे तो उस पर जितने भी Follower है उसके हिसाब से अच्छे Likes आने चाहिए। 

तब जाकर Instagram से पैसे कमा सकते है। Instagram Se Paise Kamane Ke Tarike :-

  • Brand Promotion
  • Affiliate Marketing
  • Sponsored Post
  • Sell Your Own Products .

ये कुछ तरीके है जिनके मदद से आप Instagram से पैसे कमा सकते है। अगर आप इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट Instagram Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ सकते है मैंने इसमें आपको सभी चीज़े के बारे में बताया हुआ है। 

8) Facebook से पैसे कैसे कमाए ?

क्या आप लोग जानते है कि Facebook से भी पैसे कमाए जा सकते है अगर आप नहीं जानते है तो चलिए मैं आपको इसके बारे में बताता हूँ। 

Facebook Se Paise Kamane Ke Liye आपको सबसे पहले Facebook पर एक पेज बनाना होगा और आप उस पेज पर Memes या फिर News या Comedy Video कोई भी ऐसा Content Post कर सकते है जो की Other Facebook Users को Entertain करे। 

जब आपके उस Page पर अच्छे Followers हो जाएंगे तब जाकर आप Facebook से पैसे  कमाना शुरू कर सकते है। 

  • Monetization 
  • Promote Other Facebook Page
  • Brand Promotion 
  • Sell Our Course

ये कुछ तरीके है जिनका इस्तेमाल करके Facebook से पैसे कमाए जा सकते है। तो अगर आपके पास भी एक Facebook Page है जिस पर अच्छे Follower तो आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है पैसे कमाने के लिए। 

9) Dropshipping Business से पैसे कैसे कमाए ?

Dropshipping Business का मतलब ये होता है कि मान लीजिये कोई Product जो की ऑनलाइन आपको 1000 रूपए में मिल रहा है उसी को Poduct को Promote करके आप 1200-1300 रूपए में बेचकर पैसे कमाने को Dropshipping कहते है। 

इसके लिए आप Shopify पर अपना एक Store खोल सकते है जिसके आप उन सभी Products की List Add कर सकते है जितने भी Products को आप Sell करवाना चाहते है। 

जैसे ही आपके Store से कोई भी Product Order होता है आप तुरत उस Product को ऑनलाइन किसी भी वेबसाइट पर जाकर जहाँ पर भी आपको वो Product सस्ते में मिले उसे Customer के Address पर Order कर दीजिये। 

कुछ इस तरह से आप Dropshipping Business से पैसे कमा सकते है ज़्यादा जानकारी के लिए आप ये वाला वीडियो देख सकते है। 

10) Amazon/Flipkart Seller कैसे बने ?

अगर आपका कोई भी ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप कोई Product को Offline Sell करते है। तो उन्ही Product को आप Amazon या Flipkart जैसे E-Commerce वेबसाइट कर अपना एक Store चालू करके Product की बिक्री को बढ़ा सकते है। 

Amazon और Flipkart दोनों ही हमें एक ऐसी सुविधा देते है जिससे कि कोई भी अपने Product को उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके Product को बेच सकते है। 

बस उसके लिए आपके पास PAN Card और GST No. होना अनिवार्य है अगर आपके पास ये  दोनों चीज़े नहीं है तो आप Amazon या Flipkart पर अपने Products को Sell नहीं सकते है। 

11) Share Market से कैसे कमाए ?

Share Market के बारे में आप में से कुछ लोग जरूर जानते होंगे और जिनको भी नहीं मालूम है तो मैं उनको बता देना चाहता हूँ कि Share Market में हमें जिस भी कंपनी के बारे में ऐसा लगता है की इसमें फायदा हो  सकता है उसके Share खरीद सकते है। 

उसके बाद अगर उस कंपनी को फायदे में चल रही हो तो आपने  जितने भी पैसे लगाए थे उसके कुछ प्रतिशत पैसे बढ़कर आपको मिलते है। और अगर कंपनी को कोई भी नुकसान हो तो वो नुकसान आपको भी होता है। Share खरीदने के बाद आप भी उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते है। 

Share Market में अगर पैसा Invest करना चाहते है तो इसके बारे में  पहले सिखने की जरुरत है। तो पहले आप इसके बारे में पूरी जानकारी ले लीजिये तभी अपने पैसो को Invest करे। 

12) Website Sell करके पैसे कैसे कमाते है ?

अगर आपको Website बनाना आता है तो आप अपनी Website बनाकर उसे Sell कर सकते है, तो इसके लिए एक प्लेटफॉर्म है जिसका नाम है Flippa इस वेबसाइट पर जाकर आप Sign Up करके आपने जो वेबसाइट बनाई है उसे Sell कर सकते है। 

बहुत सारे ऐसे लोग होते है जिन्हे अपना Website Sell करना होता है या किसी को Website खरीदना है तो वो लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। 

मगर हम यहाँ पर बात कर रहे है कि Paise Kaise Kamaye तो उसके लिए हम इस Website जिसका नाम है Flippa यहाँ पर Domain जिसकी Authority अच्छी हो या Website या Google Adsense Account बेच कर पैसे कमा सकते है। 

13) Freelancing Jobs से Paise Kaise Kamaye ?

जैसे की मैंने अभी आपको बताया था कि अगर आपको ऑनलाइन पैसा कमाना है तो आप में Skills का होना बहुत ही जरूरी है। 

अगर आपको Video Editing, Graphic Design, Content Writing, Data Entry कुछ इस तरह का काम करना आता है तो आप Freelancer, Fiverr, और Upwork जैसे वेबसाइट पर अपने लिए कोई भी काम देखकर कर सकते है। 

शुरुआत में हो सकता है आपको कोई भी काम न मिले मगर धीरे-धीरे आपको वहाँ से काम मिलना शुरू हो जाएगा और जब आपका मन करे तब आप काम कर करके  पैसे कमा सकते है। 

14) Reseller 

Reselling करके पैसे कमाने के लिए आपको Meesho Application Download करना है और वहाँ से आप जो भी Products को Sell करवाना चाहते है उन सभी Product को अपने Social Media पर शेयर कर दीजिये। 

और जो भी वो आपसे वो product लेने के लिए तैयार होता है उसके बाद आप उसका Address लेकर Meesho Application में से वो Product में अपना Margin भी जोड़कर Order कर दीजिये फिर जब वो Product डिलीवर हो जाएगा। 

तब आपको आपके द्वारा Add किया गया Margin App के Dashboard में Show करने लगेगा उसके बाद आप उसे अपने Paytm या Bank में ट्रांसफर करा सकते है।  

15) CPA Marketing 

CPA Marketing कुछ-कुछ Affiliate Marketing से मिलता जुलता है मगर इसमें हमें कोई भी Product Sell नहीं करना होता है, बल्कि इसमें हमें Leads Generate करनी होती है। 

जैसे कि, मान लीजिये कोई कंपनी और उसे अपने Application को और लोगो को Download कराना है तो CPA Maketer उस Application के Download कराने के बाद Per Download के हिसाब से पैसे मिलते है। 

क्योंकि CPA का मतलब ही होता है Cost Per Action और Application के डाउनलोड ही नहीं बल्कि Website पर Sign Up करवाना Game या कोई Online Tool डाउनलोड करवाना। 

इस तरह की चीज़ो को Promote करके Lead Generate करने को CPA Markeitng कहते है। 

16) T-Shirt Business करके पैसे कमाए ?

T-Shirt Business के यहाँ पर मेरा मतलब है कि आप किसी भी T-Shirt पर कंपनी का Logo या कोई दूसरी Image को Print करके उस T-Shirt को ऑनलाइन बेच कर पैसे कमा सकते है। 

जैसे कि :-  किसी भी Actor की कोई Famous Dialogue को आप एक अच्छे Graphic के साथ तैयार कर लीजिये और उसके बाद आप उसे T-Shirt पर Print करके ऑनलाइन Sell कर सकते है। 

और अपने वेबसाइट तक लोगो को पहुंचने के लिए आप Google Ads या Facebook Ads का सहारा ले सकते है। 

तो कुछ इसी तरह से आप अपने एक Online T-Shirt Business शुरू करके पैसे कमा सकते है। 

17) Telegram से पैसे कैसे कमाए ?

Telegram पर आप लोग देख ही रहे होंगे इन  दिनों कितने Users जुड़ते जा रहे है तो ऐसे में आपको सबसे पहले एक Telegram Channel चालू करना है और उस Channel पर Regular Post करते रहिये। अपने Telegram Channel को अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के द्वारा प्रमोट कीजिये। जिससे उसमे कुछ लोग add हो जायेंगे।

Telegram से पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है Affiliate Products को Promote करके अच्छे पैसे कमा सकते है। 

जैसे कि अपने Telegram पर Amazon, Flipkart, या Snapdeal पर चलने वाली सबसे अच्छी Deals या Offer के बारे में एक पोस्ट लिख कर रोजाना Channel में अपडेट कर दीजिये उस मैसेज में अपने Affiliate Link जरूर add कर दीजिये। 

जिससे की अगर कोई भी उस Product को ख़रीदे तो आपको उसका कमीशन मिल जाए। कुछ इस तरह से आप Telegram से पैसे कमा सकते है। 

18) Unacademy Educator

आप ऑनलाइन बच्चों को पढ़ा कर भी पैसे कमा सकते है, आप लोगो ने Unacademy का नाम जरूर सुना होगा यहाँ पर Students पढ़ भी सकते है और Teachers  जो है वो Online Tutor बनकर  Students पढ़ाकर पैसे कमा सकते है। 

उसके लिए आपको Unacademy के वेबसाइट पर जाकर Online Tutor के बारे सभी जानकारी मिल जायेगी की किस तरह से आप  उनके इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके Students को पढ़ा और पैसे भी कमा सकते है। 

19) Free Webinar 

Free Webinar करके भी पैसे कमा सकते है, जैसे आप लोगो ने Seminar जरूर Attend करे होंगे ठीक इसी तरह से Webinar होते है बस ये Online होते है Live Stream के द्वारा। 

तो यहाँ पर आप Free Webinar करके लोगो को कुछ नया सिखाने के साथ-साथ अपने (Course, Digital Product) जैसी चीज़े Sell कर सकते है। 

आप ये Webinar अपने Facebook Group या ऐसी किसी भी जगह पर कर सकते है जिस भी प्लेटफॉर्म पर आपके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोग जानते हो। 

क्योंकि इस तरह से लोगो का आप पर एक Trust रहेगा और आपके Course और Digital Product ज़्यादा Sell हो पाएंगे। 

20) E-Book Sell करके पैसे कमाए

अगर आपकी Writing Skills बहुत अच्छी है तो आप अपनी E-Book बनाकर Sell कर सकते है। E-Book बनाने के लिए आप Google Docs में जिस भी चीज़ के बारे में लिखना चाहते है वो सब कुछ लिख लीजिये और उसके उस File को PDF में Export कर दीजिये। 

इस तरह से आपकी E-Book बनकर तैयार हो जायेगी और अब आप अपनी इस E-Book को Facebook Ads पर Promote करके Sell Generate कर सकते है। 

या अगर आपका कोई Blog या YouTube Channel है तो आप इसको इन दोनों जगह पर भी Free में Promote कर सकते है। 

21) Application बनाकर पैसे कमाए 

Google Play Store पर बहुत सारे ऐसे Application है जो कि Google Admob का इस्तेमाल करके अपने Application में Ads दिखा कर के पैसे कमाते है। 

ठीक इसी तरह से अगर आप App Developer है तो अपनी Application बनाकर के या फिर किसी दूसरे App Developer से Application बनवाकर  उसे Google Play Store पर Publish करके और उसमे Google Admob के Ads लगाकर पैसे कमा सकते है। 

और Application में जो भी Ads दिखाए  जाते है उन पर Blog और YouTube से बहुत ही अच्छा CPC मिलता है। जिससे आपकी Earning भी बहुत ही अच्छी हो सकती है।  

22) Book लिखकर पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप लोगो में से भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हे Book लिखना पसंद है तो वो अपनी कोई भी बुक वो Friciational या Non-Friciational लिखकर Online Sell कर सकते है। 

उसके जैसे की आप लोगो ने देखा भी होगा कि Amazon पर बहुत सारी  Books Sell की जाती ठीक उसी तरह से आप भी उसी में अपने Book को List कर सकते है और से आपकी जितने भी Books Sell होंगी उसका पैसे आपको मिल जाएगा।

तो कुछ इस तरह से आप Books Sell करके पैसे कमा सकते है। 

23) SAAS Products

तो दोस्तों यहाँ पर SAAS का मतलब होता है (Software As A Service) आप कोई भी ऐसा Software या Website बना सकते है जिससे लोगो के काम आसान हो सके जैसे की आप लोगो ने देखा होगा बहुत सारे  online tools होते है। 

जैसे कि:- 

  • Image Compressor Tool
  • Video To MP3 Converter Tool

इस तरह की चीज़ो को SAAS Products कहा जाता है, तो इन Tools की आप Website या Software बनाकर उन पर Ads चलाकर पैसे कमा सकते है। 

Conclusion:- 

यहाँ पर मैंने आपको जितने भी Paise Kamane Ke Tarike बताए है इनका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते है। हो सकता है कि शुरुआत में आपको पैसे कमाने में थोड़ा बहुत समय भी लग सकता है। 

क्योंकि हमें पहले इन चीज़ो  को सिखने की भी जरुरत है की ये कैसे काम करती है। तो जब आप इनको सिख जाएंगे तब आप भी पैसे कमाने शुरू कर सकते है। 

उम्मीद है आपको हमारा ये पोस्ट Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो पोस्ट को शेयर जरूर करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *