अगर आप भी Content Creator है तो आपको मालूम होना चाहिए कि आप लगभग 18 तरीकों से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है, मैंने अपने Satish K Videos 9 Income Sources बनाए हुए है उन्ही के बारे मे आज आपको बताया जाएगा। जिससे आपको Online Earning करने के लिए Motivation मिले।
तो पिछले वर्ष हमने आपको Last year 5 Income Sources के बारे मे बताया था और इस बार 2022 मे हमने 4 और नए Income Source बनाए है। यदि आप ये जानना चाहते है कि ये जो 4 New Income Sources बनाए गए है इनसे कितनी कमाई हुई होगी?
तो उसके लिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ना होगा यहाँ पर आपको हमारे सभी Online Earning के तरीकों के बारे मे मालूम चलेगा, अगर आपको Blogging या YouTube के बारे मे जानकारी चाहिए तो हमारे इस ब्लॉग के बाकी आर्टिकल भी पढ़ सकते है.
Satish K Videos Income Source Revealed
Online Income करने के लिए बहुत सारे तरीके है जैसे कि YouTube, Blogging, Affiliate Marketing.etc इन सभी तरीकों के बारे मे हमने आपको अपने इस ब्लॉग पर बताया हुआ भी है और आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके ऑनलाइन कमाई कर रहे होंगे।
यदि आप भी मेरी तरह और भी Income Source Create करना चाहिए तो इस आर्टिकल को आगे तक जरूर पढे क्योंकि पिछले वर्ष तक मैं पैसे कमाने के लिए केवल 5 ही तरीके इस्तेमाल करता आ रहा था मगर इस वर्ष 2022 मे हमने और भी Income Source Create किये है।
जिनके बारे मे आपको जरूर जानना चाहिए ताकि आप भी ऑनलाइन कमाई करने के और भी तरीकों के बारे मे जान सके। तो मैंने आपको नीचे सभी Sources के बारे मे बताया हुआ है आप उन्हे पढ सकते है।
1. Blogging
अगर आपने मेरा पिछले साल वाला वीडियो देखा होगा तो उसमे मैंने Blogging से काफी अच्छी Income Generate की हुई थी मगर इस बार हमारे साथ कुछ ऐसी चीजे हो गई, जिनके वजह से मेरे दोनों ब्लॉग (techyukti.com & satishkushwaha.com) दोनों के बहुत सारे Articles Delete हो गए है.
और एक बार Site भी हैक हो गया था इन्ही सभी चीजों के वजह से ब्लॉग का Traffic बहुत ही कम हो गया है जिसके वजह से अब इन दोनों ब्लॉग से कमाई भी थोड़ी कम हो गई है।
मगर फिर भी थोड़ी बहुत Earning हो रही है इसीलिए मैंने इसे अपनी Income Source की लिस्ट मे शामिल किया हुआ है.
2. Affiliate Marketing
आप मे जीतने भी लोग बहुत पहले से Affiliate Marketing कर रहे है उन्हे इसकी Power के बारे मे बहुत अच्छे से पता होगा की इससे आप कितने रुपए तक कमा सकते है इस बात का अंदाजा आप कुछ इस प्रकार से लगा सकते है।
कि जो मेरी Total Earning है उसका 40% हिस्सा Affiliate Marketing से ही आता है और इस बार हम लोगों ने Affiliate पर काफी ध्यान भी दिया जब ही जाकर हम इस मे अच्छा काम कर पाए है।
मैं अभी के समय पर (Hostinger, Zerodha, Upstox, Bluehost, A2Hosting, Cloudways) इन सभी के Affiliate Programs का इस्तेमाल करता हूँ जिसमे सबसे ज्यादा Hostinger Affiliate Program का इस्तेमाल करता हूँ।
अगर आपको भी Affiliate Marketing के बारे मे पूरी जानकारी चाहिए तो इसके बारे मे हमने आपको आर्टिकल मे बताया हुआ है जिसके पढ़कर आप इसके बारे मे सिख सकते है।
3. YouTube
आप मे अधिकतर लोग मुझे YouTube के माध्यम से ही जानते होंगे, अगर आपने हमारा आर्टिकल “YouTube से पैसे कैसे कमाए?” इसके बारे मे पढ़ा होगा तो आपको मालूम होगा की YouTube से पैसे कमाने के सबसे पहला तरीका है YouTube Partner Program.
जिसमे आपके वीडियो को Google Adsense द्वारा Monetize किया जाता है जो भी आपके Video पर Ads आते है उसके आपको कुछ पैसे मिलते है बाकी लोगों के YouTube Video पर जितना CPM मिलता है, उन्मे काफी ज्यादा मेरे चैनल के वीडियो पर मिलता है।
अगर आप मेरे जैसे वीडियो जिसमे आप Online Earning या Insurance वाले Topics पर वीडियो बनाएंगे तो उसमे आपको काफी अच्छी Income हो सकती है।
तो इस बार 2022 मे हमारे चैनल पर बहुत ही अच्छे Views भी आए है जिसके वजह से YouTube या Google Adsense से अच्छी कमाई हुई है।
4. Brands / Sponsorships
YouTube से पैसे कमाने के लिए दूसरा और अच्छा पैसे कमाने का तरीका Brands या Sponsorships को ही माना जाता है। जिसमे पर Brands के साथ मिलकर Integrated Video या Dedicated Video कर सकते है।
जिसमे आपको उस Brands या Product के बारे मे अपने Audience को बताया जाता है YouTube से पैसे कमाने के इसे ही सबसे अच्छा Source माना जाता है क्योंकि इसमे आप Brands से Per Video का लाखों रुपए भी चार्ज कर सकते है।
मगर ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि आपके चैनल किस टॉपिक पर है और आपको कितने Views मिल रहे है।
5. Facebook Video
आप मे काफी लोग इसके बारे मे पहले से भी जानते होंगे कि आप Facebook पर Video Upload करके भी पैसे कमा सकते है, तो हमने भी इसका इस्तेमाल करने के लिए “Satish K Videos” YouTube Channel के Videos को ही Facebook पर Upload कर दिया।
Facebook का Monetization Process के बारे मे हमने आपको पिछले आर्टिकल मे जानकारी दी हुई है, तो हमारा Facebook Page इसी वर्ष March के महीने मे Monetize हुआ था जिसके बाद अब तक हमने इससे कुछ चार बार Payment भी लिया है।
इसके लिए हमने कोई New Content Create नहीं किया है अपने पिछले YouTube पर Uploaded Videos को Facebook पर Upload कर दिया था।
6. Instagram Reels Bonus
अब आप Instagram पर Reels Video बनाकर भी पैसे कमा सकते है, इसके लिए Instagram ने Reels Bonus लॉन्च किया जिसमे से कुछ-कुछ Creators को 1000-1200 Dollar तो कुछ लोगों को इससे भी अधिक का Bonus दिया जा रहा था।
हमारे भी @thesatishkushwaha वाले Instagram Page पर Reels Bonus मिल था, जिसमे आपको हर महीने कम से कम $100 का पेमेंट लिमिट होता है यदि आप इससे ज्यादा कमा पाएंगे तभी आपको पेमेंट मिलता है।
ये भी अच्छा source है Social Media से पैसे कमाने के लिए अब धीरे-धीरे सभी Creators को Instagram Reels Bonus दिया जा रहा है।
इसी मे ही आप Instagram Brands को भी जोड़ सकते है क्योंकि Instagram पर हम Branded Content Post करते है जिससे पैसे मिलते है।
7. Refer & Earn
आप मे से काफी लोग ऐसा सोचेंगे की आखिर Refer & Earn करके कितने रुपए कमाए जा सकते है? तो ये जाने के आप मेरे Refer & Earn वाला वीडियो जाकर देखो जहां पर मैंने केवल दो दिनों मे ही 90 हजार रुपए से भी ज्यादा की कमाई की थी.
तो आपको कोई 5 या 10 रुपए वाला ऐप प्रमोट नहीं करना है Upstox, Groww, Zerodha इस तरह से कुछ Insurance या Trading वाले Applications होते है जहां पर आपको Per Refer 1200 रुपए तक भी मिलते है.
आप इन्हे प्रमोट करके अच्छी कमाई कर सकते है पिछले वर्ष मेरे द्वारा बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप मे काफी लोगों ने अच्छे पैसे कमाए थे।
जिन भी लोगों ने इनका उपयोग नहीं किया है तो जरूर करें जिसके लिए आपको वीडियो बनाकर लोगों को ऐप के बारे मे जानकारी देनी है और जो भी उसे डाउनलोड करना चाहेगा तो उसके लिए आपके Referral Link से कर लेगा जिसके बदले आपको 1200 रुपए तक मिल सकते है।
8. Stock Market / Mutual Funds
Stock Market के बारे मे आप लोग भली-भांति जानते ही होंगे कि यहाँ पर आप अपने Income के कुछ पैसों को Invest करके पैसे कमा सकते है जिसके लिए पहले आपको Stock Market को अच्छे से Study करना होगा की ये किस तरह से Perform करता है।
या Mutual Funds का नाम तो आप लोगों ने सुना ही होगा मैं अपने पैसों को इन दोनों मे ही Invest करता हूँ, और इस बार Market High गया था जिसके वजह से मेरा Portfolio अच्छा Grow हुआ है।
जब आप भी पैसे कमाना शुरू करे तो उन्हे कही न कही Invest जरूर करे तो आगे चलकर आपको काफी Profit दे सकता है।
9. YouTube Shorts Channel
जनवरी 2023 से YouTube Shorts Video भी Monetize हुआ करेंगी इसी चीज को ध्यान मे रखते हुए अपना अपना Satish K Shorts नाम से एक और चैनल शुरू किया है जहां पर हम Shorts Video या फिर जो हमारे Full Video होते है उन्ही मे से कुछ Important Question या Points को Edit कर देते है।
फिर उस वीडियो को ही Shorts Channel पर Upload कर सकते है इस तरह से हमारे अभी December 2022 तक 23 हजार 800 Subscribers हो चुके है।
जिसमे हमे कोई भी नया वीडियो बनाने की जरूरत पड़ती है पुराने वीडियो को ही हम इस चैनल पर अपलोड कर देते है जिससे अच्छा पैसा मिल जाता है।
तो ये आपने मेरे 2022 के सभी 9 Income Source के बारे मे जाना है तो जैसा कि मैंने आपको बताया था मैंने इस वर्ष मे 4 New Income Source Create किये थे तो उनका Income Proof के बारे मे भी बताऊँगा।
मेरे 4 New Income Source से Total कमाई कितनी हुई?
दोस्तों जैसा मैंने आपको बताया था की इस बार मैंने अपने 4 और Income Source बनाए है जिनसे बहुत ही अच्छा Revenue कमाया है, जिसके बारे मे आपको आगे इसी पोस्ट मे बताया भी गया है।
यहाँ पर मैंने New Shorts YouTube Channel, Facebook Video Monetization, Affiliate Marketing (Bluehost) & Instagram Reels Bonus ये चार Source है जिन्हे इसी वर्ष बनाया गया है.
Affiliate Marketing तो मैं पहले भी करता मगर उस समय पर मैं Bluehost को प्रमोट नहीं करता था क्योंकि मुझे ऐसा लगता था की Bluehost से Hosting Buy करने के Credit Card की जरूरत पड़ती होगी, मगर अब ऐसा नहीं है आप Debit Card से भी Hosting ले सकते है।
जब मुझे ये बात मालूम चली और इसकी अच्छी Service भी थी इसीलिए मैं इसे अपने YouTube Channel और Blog पर Promote करने लग गया। जिससे मैंने इस साल काफी अच्छा पैसा कमाया जिसके बारे नीचे बताया भी गया है.
Satish K Videos Net Income 2022
Income of 2022 | Amount In (USD) | Amount In (Rupees) |
Facebook Video | $954 | ₹78,871 |
Instagram Reels Bonus | $42 | ₹3472 |
YouTube Shorts Channel | $822 | ₹67,958 |
Affiliate (Bluehost) | $12,358 | ₹1,022,000 |
Total | $14,176 | ₹1,172,266 |
तो जैसा की आपको यहाँ पर दिख ही रहा होगा कि हमने इस 2022 मे केवल Satish K Videos New Income Sources के उपयोग से $14,176 की कमाई की है जिसे यदि आप भारतीय रुपए मे देखेंगे तो ये कुछ 11 लाख 72 हजार रुपए हो रहे है.
ये थोड़े कम या ज्यादा हो सकते है हर कुछ दिनों के डॉलर की कीमत कम या ज्यादा होती रहती है इसीलिए हमने आपको ये राउन्ड फिगर मे बताया हुआ है कि कितनी कमाई हुई है।
Final Words:
तो यहाँ पर अब तक आप मेरे 9 Income Source के बारे मे जान चुके होंगे जिनमे 4 Souce से होनी वाली Income के बारे मे भी बताया हुआ है की हमने उससे कितने रुपए कमाए है।
और मैं ये उम्मीद करता हूँ कि आपको ये सब कुछ देखकर काम करने के लिए Motivation मिल होगा कि यदि आप भी सही अच्छे से काम करेंगे तो इसी तरह से आप भी पैसे कमा सकते है।