Instagram Reels se पैसे  कैसे कमाए?

#1. Choose Your Niche First

सबसे पहले आपको ये देखना होगा की आप किस टॉपिक पर वीडियो बना सकते है, हमेशा आप जिस भी चीज में एक्सपर्ट है उसी टॉपिक पर कंटेंट बनाने की कोशिश करें।

#2. Write 50 Reels Ideas

टॉपिक चुनने के बाद आप पहले से ही 50+ रील्स Idea पहले से ही लिख लीजिये कि आप किन-किन टॉपिक पर वीडियो बना सकते है। 

आगे जानते है इन्स्टाग्राम से कितने तरीको से पैसे कमाए जा सकते है।

Arrow

#1. Affiliate Marketing

आप कुछ ऐसे Reels Video बना सकते है जिसमे आप किसी Product के बारे में बता रहे हो, फिर उसका Affiliate Link अपने Telegram या Bio में लगाकर Sale करवा सकते है। 

#2. Refer & Earn

Earning Apps को Promote करके भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते है, इसके लिए आप अपने Story या Reels Video उस App के बारे में बता सकते है। 

#3. Sponsorships

कई ऐसे Brands होते है जो Reels पर अपने Products को Promote करवाना चाहते है इसके लिए वो 50 हज़ार रूपए तक भी दे सकते है। 

#4. Promote Your Business

अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो Reels Video के माध्यम से प्रमोट किया जा सकता है, इस तरह से Free में ही काफी लोगों ने अपने बिज़नेस में Growth पायी है। 

#5. Sell Course 

आप खुद का या किसी दूसरे व्यक्ति के Paid Course को Promote करके भी अच्छे पैसे कमा सकते है, बस इसके लिए आपके पेज का Niche कुछ ऐसा होना चाहिए जिस पर Course Sell किये जा सकते हो। 

#6. Send Traffic On Your Blog

 अगर आपके पास ब्लॉग है और उस पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है, तो आप Reels Video बनाकर लोगों को App Download करने के लिए अपने Site पर भेज सकते है।