How to Transfer Domain from Hostinger in Just 7 Steps

How to Transfer Domain from Hostinger

How to Transfer Domain from Hostinger: क्या आप भी Hostinger Domain को Transfer करना चाहते हैं अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए है, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से आप Hostinger के डोमेन को ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी कुछ सिंपल स्टेप्स के जरिए.

आपको बता दे की अगर आप ने होस्टिंगर से Domain खरीद लिए हैं और आप चाहते हैं कि हम उस डोमिन को कहीं और पर ट्रांसफर कर सकें, तो उसके लिए आपको कुछ 7 स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके बाद में आप बड़े ही आसानी से अपने होस्टिंगर के डोमेन को ट्रांसफर कर पाएंगे.

यह भी पढ़े: ऑनलाइन पहला ₹1,000 रुपये मोबाइल से कैसे कमाए?

How to Transfer Domain from Hostinger – Overview

Name of ArticleHow to Transfer Domain from Hostinger
Type of ArticleHow to
Domain ProviderHostinger
Official WebsiteClick Here
Detailed InformationPlease Read The Article Completely.

Hostinger क्या है?

कई सारे लोग Hostinger के बारे में जानते होंगे और कुछ व्यक्ति Hostinger के बारे में नहीं जानते हमें, तो उन सब को हम बता दें होस्टिंगर एक वेब होस्टिंग और डोमेन नेम प्रोवाइड करने वाली कंपनी है.

जो कि अमेरिका की है आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले इसका नाम होस्टिंगर नहीं बल्कि होस्टिंग मीडिया था फिर 2011 में इस नाम को बदलकर होस्टिंगर कर दिया गया.

होस्टिंगर यह एक ऐसी web hosting कंपनी है जो अपने क्लाइंट्स को चीपेस्ट वेब होस्टिंग देती है यही कारण है कि यह बहुत कम समय में बहुत ज्यादा पॉपुलर हो गया है, जब आप Hostinger से वेब होस्टिंग लेते हैं तब आपको होस्टिंग का कूपन भी दिया जाता है ताकि आपको कुछ डिस्काउंट मिल सके.

हम खुद इस होस्टिंगर वेब होस्टिंग को लगभग 2 साल से इस्तेमाल कर रहे थे और इसके इस्तेमाल से हमें यह पता चला कि इसका कस्टमर सपोर्ट काफी बेहतरीन है जो कि आपको 24/7 मिलता है.

इसके साथ ही होस्टिंग कंपनी आपको 99.9% Uptime Guarantee भी देती है जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है, इस वेब होस्टिंग कंपनी की खास बात यह है कि कि यह आपको hostinger cpanel के जगह पर hpanel देती है और hpanel का उपयोग करके आप बड़ी आसानी से Servers को मैनेज कर पाते हैं.

यह भी पढ़े: ₹50k Per Month गांव में रहकर कमाए | गांव में रहकर पैसे कैसे कमाए?

Hostinger से Domain कैसे खरीदे?

तो सबसे पहले हम ये बात करते है की होस्टिंगर से डोमेन किस तरिके से आप खरीद सकते है और उसके बाद में हम आपको ये भी बताएंगे की किस तरह से आप Hostinger Domain को ट्रांफर कैसे कर सकते है।

अगर आप होस्टिंगर से डोमेन खरीदना चाहते है तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, जो की इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको Hostinger की ऑफिशियल वेबसाइट जाना है.
  • आने के बाद में आपको Hostinger के होम पेज पर Domain का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है.
  • क्लिक करने के बाद में, अब आपको जो भी डोमेन नेम चाहिए उसे यहां पर सर्च कर देना.
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको यह बताया जाएगा कि यह डोमेन अवेलेबल है या नहीं.
  • अब आपको जो भी डोमेन चाहिए चाहे वह .com, .in, .org, .net, .co.in जिस टाइम का Domain लेना चाहते हैं उस पर सिंपली Add to Cart कर दे.
  • Add to Cart करने के बाद में आपसे यह पूछा जाएगा कि आप Domain कितने साल के लिए लेना चाहते हैं.
  • अब नीचे आपको अपना ईमेल आईडी या फिर गूगल, फेसबुक से लॉगइन कर लेना है.
  • अब 3rd Step में आपको पेमेंट ऑप्शन Choose करना होगा.
  • इसके बाद मैं आपको अपने बिलिंग एड्रेस को फिल कर देना है, और लास्ट में आपको समिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.

How to Transfer Domain from Hostinger

  • Step No 1: Unlock your domain: सबसे पहले आपको अपने होस्टिंगर से अपना Domain Unlock करना होगा ऐसा करने के लिए अपने होस्टिंग अकाउंट में लॉगिन करें और Domain Option पर जाएँ जाए.
Image Credit – chemicloud.com
  • अब आपको उस डोमेन पर क्लिक करना है जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं. फिर आपको “Manage Domain” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
Image Credit – chemicloud.com
  • और “Lock section“ में Turn off the domain lock करके Save Changes कर देना है.
Image Credit – chemicloud.com
  • Step No 2: Get your EPP code: आगे आपको होस्टिंगर से अपना EPP code प्राप्त करना होगा यह कोड आपके डोमिंग के लिए एक पासवर्ड की तरह है, अगर आपको अपने डोमेन को कहीं और ट्रांसफर करना है तो इसके लिए इसकी आवश्यकता होगी.
  • आप EPP code प्राप्त करने के लिए आपको फिर से “Manage Domain” वाले ऑप्शन में जाना है और वहां पर “Get EPP Code” वाले बटन पर क्लिक कर देना है, होस्टिंगर आपके ईमेल पर वह कोड भेज देंगे.
  • Step No 3: Choose a new domain registrar: अब आपको एक नया Domain Registrar चुनना होगा, आप जहां पर भी अपना Domain ट्रांसफर करना चाहते हैं उस डोमेन रजिस्टार को आप सुन सकते हैं, वैसे कुछ पॉपुलर डोमेन प्रोवाइडर GoDaddy, Namecheap और Google Domains शामिल हैं।
  • Step No 4: Initiate the Transfer: एक बार जब आप अपना नया रजिस्टर चुन ले तो ट्रांसफर प्रोसेस को आप शुरू कर सकते हैं, आपको अपने नए रजिस्ट्रार को अपना डोमेन नाम और EPP कोड देना होगा और साथ में उसके इंस्ट्रक्शन को भी कंप्लीट करना होगा.
  • Step No 5: Confirm the transfer: जैसे ही आप डोमेन ट्रांसफर करने की सभी प्रोसेस को कंप्लीट कर लेते हैं, होस्टिंग आपको एक ईमेल भेजता है जिसमें आपको लिंक पर क्लिक करके कन्फर्मेशन करना होता है
  • जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे और कन्फर्म करेंगे तो उस Hostinger आपके डोमेन को नए रजिस्टार पर ट्रांसफर कर देगी.
  • Step No 6: Wait for the transfer to complete: डोमेन ट्रांसफर करने की सभी प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद में आपको यहां पर कुछ घंटों का समय लग सकता है
  • तो आपको कम से कम 24 घंटे से 48 घंटे तक वेट करना है उसके बाद में आपका Hostinger Domain सक्सेसफुली आपके नए registrar पर ट्रांसफर हो जाएगा.
  • Step No 7: Note: सातवें स्टेप में हम यही आपको कहना चाहेंगे कि अगर आप इन स्टेप्स के जरिए अपना होस्टिंगर डोमेन ट्रांसफर नहीं कर पाते हैं तो आप नीचे दिए कि वीडियो को देख सकते हैं और आप बड़े ही आसानी से अपना Hostinger डोमेन को ट्रांसफर कर सकेंगे.
YouTube player

Conclusion

तो आज की इस आर्टिकल में हमने जाना, How to Transfer Domain from Hostinger in Just 7 Steps तो अगर आप भी अपने होस्टिंगर डोमेन को कहीं और पर ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए 7 स्टेप्स को फॉलो करके बड़े ही आसानी के साथ में अपना Hostinger Domain ट्रांसफर कर सकते हैं, अगर आपको इस आर्टिकल से कोई भी मदद मिली हो या फिर आपको कुछ भी सजेशन देना हो तो आप हमें कमेंट में जरूर से बताएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *