क्या आप जानते हैं आज बहुत सारे Event Blogging करके एक Week में $10,000 तक कमा रहे हैं? इस तरह के Blogs को Ranking कराना और इस पर traffic लाना Normal Blogs की तुलना में काफी आसान है. एक नया ब्लॉगर भी इससे अच्छा-खास पैसा earn कर सकता है. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इवेंट ब्लॉग क्या है? & How to create Event Blog in Hindi? तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं.
आगे हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिससे जानने के बाद आप भी इवेंट ब्लॉगिंग करके अच्छी earning कर सकते हैं.
Event Blogging के इतने सारे फायदे :
- कम मेहनत में ज्यादा Traffic.
- Google Search Engine पर Ranking कराना भी काफी आसान.
- इसे आप एक Extra income के रूप में भी कर सकते हैं.
- इसमें आपको सामान्य Blogs की तरह Regular Post डालने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.
- किसी एक खास अवसर पर आप कुछ दिनों की मेहनत में न्यूनतम $100 से लेकर $10,000 तक या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं.
और भी बहुत कुछ, जिसके बारे में हम आगे बताएंगे..
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको मुख्य रूप से इन तीन Questions के Answer मिल जाएंगे :
- Event Blog क्या है?
- How to create an event blog?
- Event Blogging से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके क्या हैं
Event Blog क्या है?
How to create event blog जानने से पहले हम ये जानेंगे कि आखिर ये Event Blog है क्या. क्यों ये Regular Blog से different है?
इवेंट का सीधा अर्थ होता है – कोई घटना, त्योहार या कोई खास अवसर. इसी तरह Event Blog वो ब्लॉग होता है जो किसी खास अवसर, घटना, दिन, त्यौहार या इवेंट को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. इसका मतलब है कि इस तरह के Blogs पर किसी खास समय/दिनों में ही ढेर सारै Traffic आते हैं.
उदाहरण के तौर पर अगले कुछ दिनों में रक्षाबंधन आने वाला है. इस समय लोग रक्षाबंधन से जुड़ी चीजें Google पर खूब सर्च करते हैं. अगर आप इससे जुड़े टॉपि,
जैसे- Raksha Bandhan Best gift for sister, Best Bhai-Bahan Quotes, Raksha Bandhan date 2022, Raksha Bandhan kab hai etc. पर blog लिखते हैं.
तो काफी ज्यादा Chances हैं कि इसपर अगले कुछ दिनों तक काफी सारे Organic Traffic आएंगे. कुछ Specific Keywords पर तो यह पहले नंबर या First page पर भी Rank कर सकता है.
Event Blogging में High traffic आने का सबसे बड़ा कारण है कि इसमें Search Volume काफी ज्यादा है लेकिन उसकी तुलना में Internet पर Content काफी कम है. इसे ऐसे समझिए कि आज Blogging Niche पर ढेर सारे ब्लॉगर्स हैं और इस तरह के Content को सर्च करने वाले लोगों में ज्यादातर ब्लॉगर्स ही हैं.
इसके विपरीत Event Blogging करने वाले काफी कम लोग हैं, लेकिन इन इवेंट्स के बारे में Search करने वाले लोगों में एक आम आदमी, डॉक्टर, इंजीनियर से लेकर Bloggers तक सभी हैं.
यही सब कारण है कि Event Blog Create करके Short term में अच्छी earning की जा सकती है. इसमें Searchs ज्यादा और उसकी तुलना में Competition कम होने के कारण Traffic लाना व Ranking करना काफी आसान है.
How to Create an Event Blog in Hindi?
अगर आप इवेंट ब्लॉगिंग शुरू करके एक अच्छी Earning करना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें. आगे हम आपको How to create event blog in Hindi के बारे में पूरी प्रक्रिया Step by step बताएंगे :
1. Create A New Category or New Blog for Event :
अगर आपका पहले से News, Education, Food जैसी Niche पर कोई Blog है, तो उसमें एक अलग Category बनाकर event blogging शुरू कर सकते हैं. लेकिन अगर आप पुराने Blog के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं करना चाहते तो एक नया Blog भी शुरू कर सकते हैं.
नए Blog का Name & Domain कुछ ऐसा रखें जो किसी भी Event Blogging के लिए perfect हो. आप इसमें किसी खास Keyword जैसे- “Day, event, Today” आदि का use कर सकते हैं. ये सब ध्यान में रखें तो ज्यादा अच्छा है, क्योंकि कई बार Domain Name भी वेबसाइट की Ranking में एक बड़ा Role निभाती है. हालांकि इन सबसे Important है आपका Main Content.
2. Select an Upcoming or Trending event :
Event blogging में कोई नया Post लिखने का सबसे पहला Step है- Topic चुनना. क्योंकि ये एक इवेंट ब्लॉग है इसलिए इसके लिए Upcoming या उस समय के सबसे ज्यादा Trending Event को चुनें. इसके लिए आप Google Trends, Twitter trending, News, Calendar आदि की help ले सकते हैं. आप ऐसा topic सेलेक्ट करें जिसके बारे में कम-से-कम अगले 20-30 दिनों लोग Search करे और traffic आए.
आप इन टॉपिक्स पर अपना Event Blog लिख सकते हैं :
- आने वाले या Present में चल रहे किसी त्योहार या Day पर लिख सकते हैं. जैसे- New year, Holi, Diwali, Eid, Christmas, Good Friday, Mother’s day etc.
- आप किसी Car, Mobile, Apple Product आदि पर ब्लॉग लिख सकते हैं.
- Sports Event : Present में चल रहे किसी बड़े Sports event जैसे- Cricket World Cup, FIFA, IPL, Olympic, WWE आदि पर लिख सकते हैं.
- E-Commerce Website Sale Alert : टॉप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर चलने वाले बड़े Sale जैसे- Flipkart के Big Billion Day, Amazon के Great Indian Sale आदि के बारे में लिखा जा सकता है.
- इन सबके अलावा आप रोज के राशिफल (Horoscope), पञ्चाङ्ग (Panchang/Hindu Calendar), शुभ मुहूर्त आदि पर भी event blog create कर सकते हैं.
Event blogging Ideas :
Event Blog Create करने में आपकी मदद करने के लिए हम नीचे कुछ Popular event ideas दे रहे हैं :
- Happy New year
- Happy Republic Day
- Happy Independence Day
- Happy Holi
- Raksha Bandhan
- Happy Navratri
- Happy Diwali
- Happy Ramadan
- Children Day
- Teachers Day
- Gandhi jayanti
- Happy Eid
- Good Friday
- Christmas Day
- IPL Cricket
- ICC World Cup
- T-20 World cup
- FIFA World cup
- Valentin Day
- Father’s Day
- Mother’s Day
- Election Result
- New product launch
- Big Online Sale
3. Keyword Research :
Event blog के लिए टॉपिक decide करने के सबसे Important काम होता है, उस टॉपिक पर अच्छे Keywords का चुनाव करना. सामान्यतः किसी भी ब्लॉग में एक Focus Keyword और 3-4 Secondary Keywords होने चाहिए.
Keyword Research करने के लिए आप Ubersuggest, Google Keyword Planner, Keywordtool.io, Keyword Shitter जैसे Free tools या SEMrush, KWfinder जैसे Paid tools का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपका Blog नया है तो Long tail keyword का इस्तेमाल करें.
4. Create Quality Content :
किसी भी Blog के Successful होने का सबसे अच्छा तरीका है Quality Content. अगर आपकी वेबसाइट बिल्कुल नई है तो कम से कम 10-15 ऐसे आर्टिकल्स डालें जो 100% Plagiarism Free, Informative और High Quality के हों.
Event Blogging में अगर आप थोड़ा ज्यादा ध्यान देकर अच्छा Content लिखते हैं तो उसके Ranking होने की संभावना काफी बढ़ जाती है. याद रखें Ranking मतलब Traffic और Traffic मतलब पैसा.
5. Proper SEO :
अपने Blog को Rank कराने के लिए अच्छी तरह से SEO करना जरूरी होता है. SEO यानी Search Engine Optimization. इसके अंतर्गत वो सारी प्रक्रिया आती है जिसके द्वारा Blog को सर्च इंजन में रैंक करवा जा सकता है. बिना SEO के ब्लॉग रैंक कराना आज के समय में काफी मुश्किल है.
SEO में On Page SEO और Off Page SEO दोनों आते हैं. On Page SEO के अंतर्गत Proper keyword research, Internal links, Title tag, Meta description, Image Alt tag, Page speed आदि आते हैं. Off page SEO में Backlinks, Social Media share, Guest posting आदि आते हैं. अच्छी Ranking के लिए SEO के सभी Factors पर ध्यान देना जरूरी है.
इस तरह आपने How to create Event Blog in Hindi? जाना. अब आगे हम इससे जुड़ी कुछ बातों के बारे में भी जानेंगे.
WordPress पर अपना Event blog कैसे बनाएं? Step by step process :
अगर आप चाहें तो Event Blogging के लिए एक नई वेबसाइट बना सकते हैं. वैसे तो Website/Blog बनाने के लिए ढेर सारे प्लेटफार्म जैसे- Blogger, WordPress, Weebly, Drupal, Magento आदि उपलब्ध हैं, लेकिन मैं आपको WordPress पर अपना Blog बनाने की सलाह दूंगा.
WordPress आज दुनियां भर में Website बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Platform है. यहाँ एक सामान्य व्यक्ति भी आसानी से एक Professional ब्लॉग बना सकता है. यह बिल्कुल Free भी है.
अगर आप भी अपना Event Blog WordPress पर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए हमने पूरी प्रक्रिया नीचे Step by Step बताई है. इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें ताकि आप किसी भी Point को मिस न पाएं.
Step-1. Buy Domain & Hosting :
WordPress पर Blog बनने के लिए सबसे पहले आपको एक Domain और Hosting की आवश्यकता होगी.
वैसे तो मार्केट में बहुत सारे Domain और Hosting Provider Companies हैं, लेकिन आपको इनमें से एक ऐसा Hosting चुनना चाहिए, जिसका Service व Customer Support अच्छा हो तथा Affordable भी हो.
अगर आप अपने Event Blog के एक सस्ता और अच्छा विकल्प ढूंढ रहे हैं तो Bluehost एक अच्छा Option हो सकता है. Bluehost के Hosting plans बस ₹169 प्रति माह से शुरू होते हैं. इसके साथ आपको एक साल का Domain भी free मिलता है.
Domain Name कैसा होना चाहिए?
Domain Name ऐसा रखें जो किसी भी Event Blogging के लिए perfect हो. आप इसमें किसी खास Keyword जैसे- “Day, event, Today” आदि का use कर सकते हैं. ये सब ध्यान में रखें तो ज्यादा अच्छा है, क्योंकि कई बार Domain Name भी वेबसाइट की Ranking में एक बड़ा Role निभाती है.
अगर आप किसी खास देश के Audience को टार्गेट करके Blog बना रहे हैं, तो उसी देश का Domain चुनें. जैसे भारत के लिए abcevent.in, ब्रिटेन के लिए abcevent.com etc. अगर आप पूरी दुनियां के Audience के लिए Blog बना रहे हैं तो “.com” डोमेन चुनें.
Step-2. Website Setup :
Bluehost Hosting खरीदने के लिए सबसे पहले इस bluehost.in पर जाएं.
इसके बाद अपना Hosting Plan चुनें.
BASIC Ideal for a blog or small site. ₹169.00/mo* Normally 36/mo term | PLUS Great for small businesses. ₹279.00/mo* Normally 36/mo term | CHOICE PLUS Perfect for growing your business. ₹279.00/mo* Normally 36/mo term |
---|---|---|
1 Website 50 GB SSD Storage Unlimited Databases 100+ Free WordPress Themes Free Staging Environment Free SSL Certificate Free Domain for 1 Year Free Automatic Daily Malware Scan Free Speed Boosting CDN Email Marketing Tool Free Website Stats Dashboard | Unlimited Website Unlimited GB SSD Storage Unlimited Databases 100+ Free WordPress Themes Free Staging Environment Free SSL Certificate Free Domain for 1 Year Free Automatic Daily Malware Scan Free Speed Boosting CDN Email Marketing Tool Free Website Stats Dashboard Microsoft Office Email | Unlimited Website Unlimited GB SSD Storage Unlimited Databases 100+ Free WordPress Themes Free Staging Environment Free SSL Certificate Free Domain for 1 Year Free Automatic Daily Malware Scan Free Speed Boosting CDN Email Marketing Tool Free Website Stats Dashboard Microsoft Office Email Free Domain Privacy Free Site Backup Free Site Migration |
Click Here to Buy Hosting |
Tip – अगर आप अपने नए Blog के लिए Hosting खरीदना चाहते हैं, तो सबसे सस्ते Plan ₹169/month चुनें. इसे बाद में आप अपनी Requirement के अनुसार Upgrade भी कर सकते हैं.
अब यहाँ पर जो डोमेन आपको खरीदना है Event Blog के लिए उसका नाम दर्ज करे. जैसे की अगर आपको Diwali2022.in खरीदना है तो ये दर्ज करे.
इसके बाद Account Information में Name, Address, Mobile no, Email आदि डालें. फिर नीचे Package Information का Section दिखेगा. इसमें आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार Hosting प्लान में बदलाव कर सकते हैं तथा कुछ Extra Package भी Add या remove कर सकते हैं.
सबकुछ भरने के बाद Payment की प्रक्रिया को पूरा करें.
इसके बाद अपने Bluehost Account के Dashboard में जाएं.
वहाँ My Site के Section में जाएं फिर Create Site पर क्लिक करें.
अब आपको दो विकल्प दिखेंगे. आप कोई भी विकल्प चुनकर अपना Event Blog Setup कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने Dashboard में जाकर अच्छे Themes, Plugins आदि install कर सकते हैं.
बस इतना करते ही आपका Event Blog बनकर तैयार हो गया. अब आप इसपर नए Blog Post लिखकर डाल सकते हैं. ये वीडियो गाइड भी आप देख सकते है विसुअल तरीके से ब्लॉग्गिंग सेटअप को समझने के लिए.
Beginners Event Blogging से पैसे कैसे कमाएं? Top-5 आसान Earning टिप्स :
1. Display Ads :
कोई भी ब्लॉग चाहे वो Event वाला हो या फिर Normal Blog, 95% Bloggers के income का main source Ads ही है. इसमें Google Adsense सबसे ज्यादा popular है.
एक बार अगर आपके Blog पर Google Adsense का Approval मिल गया तो आप आसानी से Traffic और Ads click के आधार पर earning कर सकते हैं. Google Adsense के अलावा भी आप Media.net, Adsterra, AdThrive, PropllerAds, Infolinks, AdPushup आदि Adsense program का use कर सकते हैं.
2. Affiliate Marketing:
कम समय में अगर आप इवेंट ब्लॉगिंग से ढेर सारे पैसे कमाना चाहते हैं, तो उसका सबसे अच्छा ऑप्शन है- Affiliate Marketing. अगर आप इसपर सही तरीके से काम करें तो Google Adsense की तुलना में कई गुना ज्यादा earning कर सकते हैं.
Affiliate Marketing में आपको किसी दूसरी कंपनी के Product या Services ऑनलाइन बेचने होते हैं. हर Sell पर आपको उसकी Price का एक भाग कमीशन के तौर पर मिलता है.
मान लीजिए आप Valentines Day पर एक Blog लिख रहे हैं. अब बहुत सारे ऐसे लोग होंगे जो अपने चाहने वालों को ऐसे मौके पर कोई Gift देना चाहते होंगे. आप अपने Blog में Best Valentines Day gift ideas, Valentines day gift for girlfriend, Valentines day gift for boyfriend etc.
जैसे Keywords/Title का use करके अपना Affiliate Link दे सकते हैं. जैसे ही कोई User आपके Link पर क्लिक करके कोई product खरीदेगा आपको उसका commission मिल जाएगा.
Products के अलावा आप Web Hosting, Domain, Online Courses जैसे अन्य Online Services या Online Products को Affiliate program में Sell करके अच्छी earning कर सकते हैं. Physical Products की तुलना में Online products & Services में commission ज्यादा मिलता है.
यहाँ हम आपको कुछ अच्छे Affiliate Programs की लिस्ट दे रहे हैं :
- Amazon Associates
- Flipkart
- eBay
- ShareAsale
- ClickBank
- Commission Junction
- Fiverr
- Hostinger
- SEMrush
अगर आप अपने Affiliate Marketing journey की शुरुआत कर रहें, तो सबसे पहले Amazon Associate को ज्वाइन कर सकते हैं. यहाँ Affiliate Account बनाना काफी आसान है. बाद में आप दूसरे programs को भी ज्वाइन कर सकते हैं.
3. Sponsorship :
Event Blogging में कमाने का एक अच्छा तरीका Sponsorship भी है. इसमें आप किसी कंपनी के Product/Services को Promote कर सकते हैं. इसमें Paid reviews लिखना भी एक विकल्प है.
आप अपनी website पर एक Contact us for Business enquiry का ऑप्शन जरूर दें, ताकि कंपनीज आपसे संपर्क करके Sponsorship Offer कर सके. Sponsorship में आपको कितने पैसे मिलेंगे ये आपके वेबसाइट की Traffic, Niche और Product पर निर्भर करती है.
4. Product Reselling/Dropshipping
आप चाहें तो Product Reselling/Dropshipping करके भी पैसे कमा सकते हैं. इसमें बहुत सारी ऐसी कंपनियाँ हैं जहाँ आप एक Online Store बनाकर product sell कर सकते हैं.
इसमें आपको कोई Product खरीदकर घर पर रखने की जरूरत नहीं है. आपको बस Costumer लाना है, बाकी product Shipping से लेकर Delivery तक सब कंपनी या उसके Seller करेंगे. आप Product की price खुद भी तय कर सकते हैं.
5. Refer and Earn :
Event Blogging Create करने के बाद इससे पैसे कमाने का एक तरीका Refer and earn Program भी है. जी हाँ, आज बहुत सारे ऐसे Referral programs हैं जहाँ एक Referral के एक हजार से लेकर 10,000 तक भी कमा सकते हैं.
Some high paying Referral programs :
- Upstox
- ySense
- Groww
- Unacademy
- Earnkaro
- Mycircel11
- 5Paisa
- Winzo
- Meesho
Event Blogging के फायदे और नुकसान :
मुझे उम्मीद है आपने How to create Event Blog तथा इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में अच्छी तरह से जान लिया होगा. लेकिन हर चीज तरह इसके भी कुछ Positive और Negative पहलू हैं, जिसे आपको जान लेना चाहिए :
Benefits :
- कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का ये एक Best तरीका है.
- इसमें Normal Blog की तुलना में कम मेहनत करना पड़ता है.
- इसमें आपको रोज काम करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, आप बस किसी खास event पर post लिखकर पैसे कमा सकते हैं.
- यह extra income करने का भी अच्छा साधन है.
- किसी एक event पर पोस्ट लिखने के बाद आप अगले वर्ष फिर उसमें बस year change करके earning कर सकते हैं. जैसे इस बार आपने New Year 2022 पर लिखा तो अगले वर्ष बस New year ‘2023’ करके post कर सकते हैं.
Disadvantage :
- इसका सबसे बड़ा Disadvantage है कि इसमें traffic केवल किसी खास event के दौरान ही मिलेगी. अगर उस event के दौरान traffic नहीं आई तो फिर आपकी पूरी मेहनत बर्बाद हो सकती है. तो अच्छा यही रहेगा कि Event Blogging को एक Side या Extra income Source की तरह लें. पूरी तरह इसी पर डिपेंड न रहें.
Conclusion :
इवेंट ब्लॉगिंग आज के समय extra Income का एक अच्छा Source है. अगर आपने अभी तक ये शुरू नहीं किया है, तो आज शुरू करें.
इस पोस्ट में हमने How to create Event Blog? इसके फायदे-नुकसान तथा इससे पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जाना. मुझे आशा है कि आपको हमारे द्वारा दी गई ये जानकारी पसंद आई होगी. अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. अगर आपका कोई सवाल, सुझाव या शिकायत हो तो हमें कॉमेंट करके बताएं. ऐसे ही ढेर सारी जानकारियों के लिए जुड़े रहें Techyukti के साथ.