How to Choose Right Blog/Domain Name? | अपने ब्लॉग के लिए बढ़िया नाम कैसे चुने?

How to Choose Right Blog/Domain Name

क्या आप भी एक ब्लॉग शुरू करना चाहते है लेकिन आपको एक अच्छा Blog नाम नहीं मिल रहा है तो चिंता की कोई बात नहीं, इस पोस्ट में हम आपको How to Choose Right Blog Name के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है और आपके ब्लॉग के लिए एक बढ़िया डोमेन नाम ढूंढने में आपकी मदद करेंगे.

अगर आप भी एक नए ब्लॉगर है तो आपके लिए सही ब्लॉग नाम चुनना एक कठिन काम हो सकता है. लोग अक्सर अपने ब्लॉग का नाम बिना रिसर्च किये ही रख देते है जिससे उनको बाद में पछताना पड़ता है. आपको अपने ब्लॉग का नाम रखते समय यह बात ध्यान में रखना चाहिए की आपका ब्लॉग नाम छोटा तथा याद रखने में आसान हो। जिससे लोग आपके ब्लॉग पे आसानी से आ जाये.

आपको अपने ब्लॉग का नाम रखते समय कई जरूरी बातो को ध्यान में रखना चाहिए और आज इस पोस्ट में हम उन सभी जरूरी बातो के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.

अपने ब्लॉग के लिए बढ़िया नाम कैसे चुने (How to Choose Right Blog Name)?

किसी भी ब्लॉग की सफलता के लिए उसके Blog Name का सही चुनाव सबसे जरूरी होता है. अगर आप भी खुद का कोई Website या Blog शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह तय करना है की आप अपने ब्लॉग के जरिये क्या सिखाना चाहते है तथा कौनसी जानकारी शेयर करना चाहते है.

यह न केवल आपके ब्रांड को Represent करता है तथा आपको अपने Competition से भी अलग करता है, बल्कि यह SEO (Search Engine Optimization) में भी एक बड़ी भूमिका निभाता है. 

किसी भी ब्लॉग का नाम चुनते समय इन सभी बातो को ध्यान में रखना चाहिए.

  1. अपने ब्लॉग का विषय तय करे (Select Your Niche)
  2. ब्लॉग नाम में कीवर्ड शामिल करे (Add a Keyword In Your Blog Name)
  3. ब्लॉग का अनोखा नाम रखे (Make it Unique)
  4. यादगार नाम रखे (Make Your Blog Name Memorable)
  5. ब्लॉग नाम जनरेटर की मदद ले (Use Blog Name Generator)
  6. रिसर्च करे (Do Your Research)
  7. टॉप लेबल डोमेन नाम चुने (Choose Top Level Domain)

अपने ब्लॉग का विषय तय करे  (Select Your Niche)

जब भी आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो सबसे पहले ये तय करे की आपकी रूचि (Interest) सबसे ज्यादा किस क्षेत्र (Area) में है. क्योकि तभी आपको ब्लॉग्गिंग में मजा आएगा और आप लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग कर पाएंगे.

अपने ब्लॉग का नाम रखने से पहले आप यह तय करे की आप अपने ब्लॉग में क्या जानकारी तथा आपका ब्लॉग किस विषय (Niche) में होगा. जब आपको आपके ब्लॉग का विषय (Niche) पता चल जायेगा तो आपको अपने Blog Name रखने में बहूत ही ज्यादा मदद मिलेगा.

ब्लॉग नाम में कीवर्ड शामिल करे (Add a Keyword In Your Blog Name)

ब्लॉग शुरू करने से पहले आप अपना विषय (Niche) जान ले और जब आपको अपना Niche पता हो जायेगा तो आप कोशिश करे की अपने Niche से समन्धित Keyword अपने ब्लॉग नाम में शामिल करे. इससे जितने भी लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को पढने आयेंगे उनको आपके नाम से ही पता चल जायेगा की आपका ब्लॉग किस बारे में है.

उदहारण के लिए – अगर आपके ब्लॉग का विषय Technology है तो आप अपने ब्लॉग के नाम में Tech, Technical या Techno से सम्बंधित शब्द रखने का प्रयास करे | इससे आपका ब्लॉग Google के नजर में जल्दी आता है और आपके ब्लॉग पोस्ट की Ranking में भी मदद मिलती है. आपको मै Keyword से सम्बंधित कई ऐसे बड़े Blog के बारे में जानकारी दे सकता हु जिनके ब्लॉग नाम में उनके Niche से सम्बंधित कीवर्ड शामिल है.

जैसे – 91mobiles भारत की सबसे बड़ी Smartphone Review ब्लॉग है और इसके ब्लॉग नाम में Mobiles शब्द का प्रयोग किया गया है जिससे यह पता चल जाता है की यह ब्लॉग एक Phone Review ब्लॉग या Website है.

हालाँकि ऐसा जरूरी नहीं है की आप अपने ब्लॉग नाम में किसी Keyword को डालना जरूरी है. आप बिना किसी Keyword का प्रयोग करके भी अपने ब्लॉग को Grow करवा सकते है ऐसे कई Website और Blog है. जिनके Domain name में बिना किसी Keyword के आज ब्लॉग्गिंग में अपना नाम बुंलद किये हुए है. जैसे – TechYukti.com, ShoutMeLoud, Theverge.com, BloggingPro.com, इत्यादि है.

ब्लॉग का अनोखा नाम रखे (Make it Unique)

आज कल लोग अपने कंपनी, वेबसाइट या ब्लॉग का नाम सबसे अनोखा (Unique) रखते है ऐसा इसलिए करते है की लोगो को उनके कंपनी, वेबसाइट या ब्लॉग का नाम बहूत ही Catchy होता है और याद रखने में भी बहूत आसान होता है. ऐसे कई ब्लॉग है जो अपने Unique नाम के लिए जाने जाते है. जैसे – Achhikhabar, ShoutMeLoud, Problogger इत्यादि है.

Unique blog name kaise chune

यहाँ मैंने कुछ Unique और Memorable ब्लॉग नाम चुनने के लिए कुछ बढ़िया टिप्स दिए हैं जो आपको अपने ब्लॉग नाम ढूंढने के मदद करेंगे.

  • Keep It Simple: आपको अपने नाम को सरल और छोटा रखना चाहिए इससे आपके ब्लॉग के नाम को याद रखना और लिखना काफी आसन होता है.
  • Be creative: आपको अपने ब्लॉग नाम में कुछ ऐसा करने की कोशिश करनी चाहिए जो सबसे Unique और अलग हो। ऐसे नामों का उपयोग करने से बचें जो मौजूदा ब्लॉगों से बहुत मिलते-जुलते हों.
  • Use keywords: यदि संभव हो तो अपने ब्लॉग के नाम में ऐसे कीवर्ड शामिल करें जो आपके ब्लॉग के से मिलता जुलता हों। इससे लोगों को उन कीवर्ड को खोजने पर आपके ब्लॉग को खोजने में आसानी होगी.

यादगार नाम रखे (Make Your Blog Name Memorable)

अपने ब्लॉग नाम को यादगार बनाने के लिए आपको अपने Niche से रिलेटेड एक लिस्ट बना लेनी है जब आपके पास बढ़िया ब्लॉग के नामों की एक सूची है, तो आपको इस लिस्ट में ऐसे ऐसे नाम को चुनना है जो 2 से 3 शब्द का हो तथा उस नाम को याद रखना या लिखना बहूत आसन हो.

एक Unique और याद रखने वाला ब्लॉग नाम चुनने में समय और मेहनत लगती है, लेकिन इसके लिए मेहनत करना बहूत जरूरी है. एक बढ़िया ब्लॉग नाम आपके ब्लॉग की सफलता में बड़ा अंतर ला सकता है, इसलिए अपना समय लें और ऐसा नाम चुनें जिस पर आपको गर्व हो.

ब्लॉग नाम जनरेटर की मदद ले (Use Blog Name Generator)

अगर आपको अपने ब्लॉग के नाम को ढूंढने में परेशानी हो रही है तो ऐसे में इन्टरनेट पर कई Blog Name Generator टूल उपलब्ध है. जो आपके ब्लॉग नाम को ढूंढने में आपकी मदद करेंगे. ब्लॉग नाम जनरेटर एक ऐसा ऑनलाइन टूल है. जो आपको इनपुट किए गए कीवर्ड या वाक्यांशों के आधार पर संभावित ब्लॉग नामों की एक सूची बनाने में मदद करता है. यह टूल आपके लिए बहूत ही महत्वपूर्ण हो सकता है.

ऑनलाइन आपको कई ब्लॉग नाम जनरेटर ऑनलाइन उपलब्ध हैं, कुछ निःशुल्क हैं, और कुछ के लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता होती है. इसमें मैंने कुछ बढ़िया Blog Name Generator टूल की लिस्ट दिया है आप इसका इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग का नाम जनरेट कर सकते है.

  1. Themeisle
  2. Wix
  3. Namify
  4. Business Name Generator

ब्लॉग नाम जेनरेटर का उपयोग करने के कुछ फायदे:

  • यह टूल आपको एक बढ़िया ब्लॉग नामों की सूची बनाकर आपका समय बचा सकता हैं।
  • यह टूल आपको Unique और Memorable ब्लॉग के नाम ढूंढने में आपकी सहायता कर सकता हैं।
  • यह टूल आपको अपने ब्लॉग के नाम के लिए प्रेरणा दे सकता हैं।

ब्लॉग नाम जेनरेटर का उपयोग करने के कुछ नुकसान:

  • हो सकता है कि यह आपको आपके ब्लॉग के लिए सही नाम प्रदान न करें।
  • यह जरूरी नहीं है की यह टूल आपको आपके ब्लॉग के विषय से सम्बंधित नाम जनरेट कर सके।
  • हो सके यह टूल आपको ऐसे कुछ नाम दे जो पहले ही लिया गया हो।

ब्लॉग नाम जनरेटर का उपयोग करते समय, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि यह टूल केवल एक प्रारंभिक बिंदु हैं. यह टूल आपको सिर्फ अपने ब्लॉग नामों के लिए आपको कुछ आईडिया दे सकता है लेकिन यह आपको तय करना है कि आपके ब्लॉग के लिए कौन सा सबसे बढ़िया हो सकता है.

रिसर्च करे (Do Your Research)

आप जिस विषय में ब्लॉग बनाना चाहते है आपको उस विषय (Niche) में रिसर्च करना बहूत जरूरी होता है तथा यह भी देखना होता है की उस विषय (Niche) की Audience कैसी है और उनको किस टाइप का ब्लॉग आर्टिकल पढना अच्छा लगता है. जब आप इसकी रिसर्च करेंगे तब आपको अपने Target Audience के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी और उसी का फायदा उठा कर आप अपने ब्लॉग को एक सफल ब्लॉग बना सकते है.

आपको अपने ब्लॉग का नाम ढूंढने के लिए निचे दिए गए सभी जानकारी की रिसर्च जरूर करे.

  • सबसे पहले आपको Google में अपने ब्लॉग नाम को सर्च करना चाहिए और यह देखना चाहिए की इससे मिलती जुलती कोई ब्लॉग है या नहीं.
  • उसके बाद आपको अपने ब्लॉग नाम की Availability को Godaddy के वेबसाइट से भलीभाती चेक करे.

टॉप लेबल डोमेन नाम चुने (Choose Top Level Domain)

एक टॉप लेवल डोमेन (TLD) वह सब कुछ है जो एक डोमेन नाम के अंतिम बिंदु का अनुसरण करता है. उदाहरण के लिए, डोमेन नाम ‘google.com’ में ‘.com’ TLD है। अगर आप ब्लॉग शुरू करना चाहते है तो कोशिश यह करे की आप Top Level Domain (LTD) ले. इससे आपके ब्लॉग की Ranking में भी मदद मिलती है. इसमें मैंने आपको कुछ Top Level Domain की लिस्ट दिया है जिसे आप अपने ब्लॉग के नाम में ले सकते है.

  • .Com (यह डोमेन एक कमर्शियल डोमेन है इस डोमेन से आप किसी भी देश के ऑडियंस को टारगेट कर सकते है)
  • .in (यह डोमेन एक भारतीय डोमेन है)
  • .gov (यह डोमेन एक सरकारी कामो के लिए इस्तेमाल किया जाता है)
  • .net (यह डोमेन एक Network organisations डोमेन है)
  • .biz (यह डोमेन बिज़नेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है)
  • .info (यह डोमेन जानकारी ‘information’ प्लेटफार्म के लिए इस्तेमाल किया जाता है)
  • .edu (यह डोमेन Educational facilities के लिए इस्तेमाल किया जाता है)
  • .org (यह डोमेन एक संस्था ‘Organizations’ के लिए इस्तेमाल किया जाता है)

ब्लॉग नाम चुनाव करते समय ध्यान में रखने वाली बाते (Things to keep in mind while choosing a blog name)

निचे दिए गए बातो को ध्यान में रखकर आप एक बढ़िया ब्लॉग नाम का चुनाव कर सकते है.

  • Keep it Simple: हमेशा अपने ब्लॉग का नाम सरल तथा छोटा रखना चाहिए जिससे आपके यूजर को याद रखने में आसानी होगी.
  • Avoid using hyphens: SEO Expert की माने तो आपको अपने ब्लॉग के डोमेन नाम में Hyphen “” का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इनको Spammy behavior में गिना जाता है| इतना ही नहीं, बल्कि यह आपके डोमेन URL को याद रखने और टाइप करने के लिए कठिन बना देगा.
  • Check Domain Availability: ब्लॉग नाम चुनने से पहले सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग नाम की Availability को चेक करना बहूत जरूरी होता है और या सुनिश्चित कर ले की आपने जो डोमेन नाम चुना है उस नाम से पहले कोई ब्लॉग या वेबसाइट मौजूद न हो|
  • Avoid Using Brand Name or Trademarked Names in your domain: डोमेन नाम लेने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की आपने जो डोमेन नाम लेने वाले है वह पहले से मौजूद किसी Brand के नाम से न हो. अगर आपने पहले से मौजूद किसी ब्लॉग का नाम रख लिया तो आपको Copyright या Legal issues का सामना करना पड़ सकता है. आप Marcaria का इस्तेमाल कर के यह पता लगा सकते है की आपने जो नाम चुना है उस नाम को किसी ने Trademark लिया है या नहीं.
  • Know Your Target Audience: ब्लोगिंग शुरू करने से पहले आपको अपने Target Audience के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए| आपको अपने विषय (Niche) से सम्बंधित पाठको को unique कंटेंट लिखने चाहिए जिससे आपके Niche के Audience आपके ब्लॉग में बार बार आये.
  • Uniqueness: आपको अपने ब्लॉग का नाम Unique तथा Memorable होना चाहिए, ताकि यह ऑनलाइन की दुनिया में सबसे अलग दिखे.

निर्णय (Conclusion)

एक सफल ब्लॉग बनाने के लिए एक सही ब्लॉग का नाम चुनना बहूत ही आवश्यक है. कोशिश यह करे की हमेशा अपने ब्लॉग का नाम सरल, छोटा और यादगार रखे| यह आपके पाठकों को आकर्षित करता है और एक अच्छा ब्रांड स्थापित कर सकता है. इस ब्लॉग पोस्ट में, हमने How to Choose Right Blog Name,और ब्लॉग नाम जनरेटर (Blog Name Generator) का उपयोग करने के लाभों और अपने ब्लॉग के लिए एक Unique और यादगार नाम चुनने में आपकी मदद की है.

आशा करता हु आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी ऐसे और Blogging Tips के लिए आप हमारे ब्लॉग को रोजाना चेक करते रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *