Hostinger से पैसे कैसे कमाए?

Hostinger से पैसे कैसे कमाए

वर्तमान समय में इंटरनेट का चलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. ज्यादातर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते है. जिस वजह से अब काफी सारी चीजे ऑनलाइन हो गई है. काफी सारे बिज़नेस ऑनलाइन हो गए है.

ऑनलाइन पैसे कमाने के काफी सारे तरीके आ गए है. और काफी सारे लोग ऑनलाइन पैसे कमा भी रहे है. अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते है. आज हम आपको इस ब्लॉग के माधयम से ऐसे तरीके के बारे में बताएँगे। 

जहा से आप महीने में अच्छा खासा पैसा, यहा तक की आप महीने का लाखो रुपये तक भी कमा सकते है. तो आज हम आपको होस्टिंगर के बारे में जानकरी देंगे, की होस्टिंगर क्या है(Hostinger Kya Hai) होस्टिंगर किस तरह से काम करता है. होस्टिंगर से पैसे कैसे कमाए, (Hostinger se paise kaise kamaye) तो होस्टिंगर से पैसे कमाने के सभी तरीको को समझने के लिए ब्लॉग को पूरा जरूर पढ़े।  

Hostinger  क्या है ?

Hostinger

दोस्तों होस्टिंगर एक वेब होस्टिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 2004 में होस्टिंगर मीडिया के नाम से हुई थी. जिसका नाम बदलकर अब होस्टिंगर हो गया है. अगर आप वेब होस्टिंग नहीं जानते तो आप को बता दे, जब आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाते है. तब आपको वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है. क्योकिं जब भी आप कोई डाटा अपनी वेबसाइट में डालेंगे उस डाटा को स्टोर करने के लिए वेब होस्टिंग की जरूरत पड़ती है

 ताकि वह डाटा आप वह पर हमेशा के लिए सुरक्षित रहे. तो होस्टिंगर वेब होस्टिंग सर्विस प्रोवाइड करने का काम करती है जहा से आप कम दाम में एक अच्छी वेब होस्टिंग ले सकते है यह कई तरह की होस्टिंग प्रोवाइड कराती है जैसे वेब होस्टिंग, वीपीएस होस्टिंग, क्लाउड होस्टिंग, साइबर पैनल होस्टिंग आदि।  

इसके साथ ही होस्टिंगर डोमेन की भी सर्विस देता है. होस्टिंगर से आप डोमेन भी खरीद सकते है. होस्टिंगर काफी सस्ते दामों में होस्टिंग देता है. होस्टिंगर के कई देशो में डाटा सेंटर है और पूरे दुनिया  भर में इसके यूज़र्स है। 

Hostinger से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों अब हम बात करते है. की होस्टिंगर से पैसे कैसे कमाए, (Hostinger se paise kaise kamaye) आप होस्टिंगर से किन-किन तरीको से पैसे कमा सकते है. तो दोस्तों होस्टिंगर आप को भी पैसे कमाने का मौका देता है जहा से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है। 

 और  सबसे अच्छी बात यह है की यह पैसा आप घर बैठे ऑनलाइन या अपनी नौकरी के साथ या अपने बिज़नेस के साथ भी कमा सकते है. तो होस्टिंगर से पैसे कमाने के तरीके कुछ इस प्रकार है। 

Hostinger पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए?

YouTube player

दोस्तों होस्टिंगर पर ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर आप पैसे कमा सकते है. अगर आप होस्टिंगर पर अपना ब्लॉग बना लेते है तो आप अपने ब्लॉग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. और इस काम को करने के लिए आपको पूरा दिन देने की जरूरत नहीं है. यह काम पार्ट टाइम या दिन के कुछ घंटे देके कर सकते है. जहा अगर आप कोई दूसरा काम करते है जैसे जॉब या बिज़नेस उसके साथ-साथ आप अपना ब्लॉग बना सकते है।  

अगर आप अपना ब्लॉग बना लेते है और उस ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगता है, यानि की आपके वेबसाइट पर लोग पढ़ने के लिए आने लगते है तो आपकी कमाई शरू हो जाएगी, यह ब्लॉग आप अपने मनपसंद टॉपिक पर बना सकते है जिस टॉपिक पर आपकी अधिक रूचि हो या जिस टॉपिक पर आपको अत्यधिक जानकरी हो जैसे एजुकेशन पर एंटरटेनमेंट, टेक्नॉलजी, कुकिंग, ट्रेवल्स ,गेम आदि टॉपिक पर अपना ब्लॉग बना सकते है।  

जब एक बार आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तो आपके पास कई सारे और रास्ते खुल जाते है जहा से आप पैसे कमा सकते है. जैसे गेस्टपोस्टिंग से पैसे कमा सकते है, किसी कंपनी का प्रमोशन करके पैसे कमा सकते है , गूगल एड् के द्वारा पैसे कमा सकते है तो इस तरह से आप होस्टिंगर पर अपना ब्लॉग बना कर ऑनलाइन अच्छा खासा पैसा बना सकते है। 

Hosting Discount Coupon Code 2024 For India

Hostinger पर ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए ?

YouTube player

दोस्तों होस्टिंगर पर आप ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर भी पैसे कमा सकते है. दोस्तों आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी ज्यादा पसंद करते है. जिससे की ऑनलाइन सेल का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. तो आप भी इसका फायदा उठा सकते है और आप भी अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट बना सकते है. यहाँ पर आप दो तरीके से काम कर सकते है. अगर आपका कोई पहले से बिज़नेस है। 

 तो एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर अपने सारे प्रोडक्ट वहां पर लिस्ट कर सकते है जिससे की आपकी सेल बढ़ जाएगी और सेल बढ़ने से आपकी की कमाई भी बढ़ेगी। साथ-साथ आपके के ब्रांड का प्रोमशन भी हो जायेगा और दूसरा तरीका यह है की आप दूसरी कंपनी की वेबसाइट के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर सकते है जैसे शॉपीफाई, मीशो जैसे वेबसाइट से अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट लिस्ट कर सकते है। 

इस तरीके को ड्रॉपशॉपिंग भी कहते है, जहा आपको सिर्फ उस कंपनी के प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के माध्यम से सेल करवाना है बाकि सारा काम डिलीवरी का वो कंपनी खुद करेगी जहा पर आपको प्रोडक्ट के सेल करवाने का पैसा मिलेगा। 

Hostinger पर  वेबसाइट बनाने की सर्विस देकर पैसे कैसे कमाए ?

दोस्तों अगर आप होस्टिंगर पर वेबसाइट बनाना सीख जाते है तो आप यह काम दूसरो के लिए भी कर सकते है. इसका मतलब यह की आप दूसरो के लिए वेबसाइट बना सकते है जिसके लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते है इसके लिए पहले आपको वेबसाइट बनाना सीखना होगा जो की आज के समय में काफी ज्यादा आसान है आप यूट्यूब पर बहुत ही आसानी से वेबसाइट बनाना सीख सकते है। 

जिसके बाद आप वेबसाइट बनाने की सर्विस लोगो को दे सकते है ये आपकी की स्किल के ऊपर डिपेंड करता है की आप कितने अच्छे से वेबसाइट बना सकते है जीतनी अच्छी स्किल होगी उतना ज्यादा पैसा चार्ज कर सकते है आप एक वेबसाइट बनाने के तीन हजार से लेकर दस, पंद्रह हजार रुपये तक चार्ज कर सकते है.

YouTube player

Hostinger से डोमिन सेल करके पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों होस्टिंगर डोमेन कि भी सर्विस देती है होस्टिंगर से आप डोमेन खरीद सकते है और इसे ऑनलाइन सेल कर सकते है इसे डोमेन फ्लिपिंग कहते है इस तरीके में आपको को होस्टिंगर से सस्ते दामों में अच्छे नाम वाले डोमेन खरीद लेने है. और कुछ समय बाद अगर किसी को वही डोमेन खरीदना है। 

तो आप उसे महंगे दामों में बेच सकते है होस्टिंगर से आप नया डोमेन पांच सौ, हजार रुपये में खरीद सकते है और कुछ समय बाद अगर कोई वही डोमेन खरीदना चाहता है तो उसे महंगे दाम में बेच सकते है. कभी-कभी यह डोमेन लाखो रुपये में भी सेल हो जाते है। 

YouTube player

Hostinger का एफिलिएट प्रोग्राम पार्टनर बनकर पैसे कैसे कमाए ? (Hostinger Affiliate Program)

दोस्तों आप होस्टिंगर का एफिलिएट प्रोग्राम का पार्टनर बनकर भी पैसे कमा सकते है. दोस्तों यह सबसे अच्छा तरीका से होस्टिंगर से पैसे कमाने का जहा पर आप काफी सारा पैसा कमा सकते है यहाँ तक यह अमाउंट लाखो में भी हो सकता है. यह आपके स्किल और मेहनत के ऊपर डिपेंड करता है. दोस्तों आपको होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम पार्टनर बनने का मौका देता है। 

 जहा पर आप अपने एफिलिएट लिंक के द्वारा अगर होस्टिंग सेल करवाते है, तो आपको कमीशन मिलता है. यह कमीशन आपके सेल अमाउंट का 60 % तक होता है, बाकि यह कमीशन समय-समय पर बदलता भी रहता है तो आप इसे चेक कर सकते है. और जिसने आपके के लिंक के द्वारा अकाउंट ओपन किया वह जीतनी बार अपने होस्टिंग को रिन्यू करवाएगा उस पर भी आपको कुछ कमीशन मिलेगा इसका मलतब जब तक आपके एफिलिएट लिंक से खोला गया अकाउंट रिन्यू होता रहेगा। 

Hostinger Affiliate Income

 तब तक आपको कमीशन मिलता रहेगा इस वजह से यह एक जबरजस्त तरीका है. पैसे कमाने का, लेकिन इसके लिए आपके के पास एक वेबसाइट या यूट्यूब चैनल जरूर होना चाहिए, होस्टिंगर एफिलिएट प्रोग्राम पार्टनर  बनने के लिए, जिसके माध्यम से आप होस्टिंगर की होस्टिंग को प्रमोट कर सकते है. इसके आलावा आप इस्टाग्राम या फेसबुक पर भी इसे प्रमोट कर सकते हैं। 

जहा पर आप अपना एफिलिएट लिंक दे सकते है. और जो आपके एफिलिएट लिंक के द्वारा कोई अकाउंट ओपन करता है तो आपको उस सेल का कमीशन मिलेगा यह काम आप घर बैठे ऑनलाइन या जॉब या बिज़नेस के साथ आराम से कर सकते है. और अपने लिए एक एक्स्ट्रा इनकम सोर्स बना सकते है।  

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

Hostinger का एफिलिएट प्रोग्राम पार्टनर कैसे ज्वाइन करे  –

० दोस्तों होस्टिंगर का एफिलिएट पार्टनर आसानी से ज्वाइन कर कर सकते है. जहा पर आपको सिर्फ एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा, जोकि नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप होस्टिंगर का एफिलिएट पार्टनर बन सकते है। 

० सबसे पहले आपको होस्टिंगर की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hostinger.in/ पर जाना होगा। 

० होमपेज पर सबसे नीचे राइट साइड पर इनफार्मेशन का सेक्शन मिलेगा, उस पर एफिलिएट प्रोग्राम का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है। 

Hostinger affiliate

० क्लिक करने के बाद नई विंडो ओपन हो जाएगी जिस पर एक्सेस एफिलिएट प्रोग्राम का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है। 

Join Affiliate Program

० क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा जिस पर होस्टिंगर की टर्म्स एंड कंडीशन पढ़ने का ऑप्शन आएगा जिसे पढ़ कर आगे कंटीन्यू पर क्लिक करना है। 

० इसके बाद फिर से नया पेज ओपन होगा, जहा पर पार्टनर साइन अप का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना है। 

Sign in affiliate

० इसके बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिस अपनी कंपनी की डिटेल्स यानि अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट की पूरी जानकारी देनी है, उसके बाद यूजर्स की डिटेल्स, कुछ एडिशनल क्वेश्चन और यूजर्स एग्रीमेंट ये सारे स्टेप फॉलो करना है। 

० ये सभी स्टेप फॉलो करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है। 

० जिसके बाद यह फॉर्म होस्टिंगर द्वारा रिव्यू किया जायेगा, जिसके लिए दो से चार दिन का समय लग सकता है, रिव्यू करने के बाद होस्टिंगर द्वारा अप्रूवल मिल जायेगा। 

० जिसके बाद आपको होस्टिंगर एफिलिएट पार्टनर प्रोग्राम का एक डैसबोर्ड मिल जायेगा। 

० जहा पर आपका एफिलिएट लिंक मिलेगा और वही से आप अपने सारे अकाउंट ट्रैक कर सकते है की आपके द्वारा कितने अकाउंट ओपन हुए और आपका कितना कमीशन बना। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *