Top 10 High Income YouTube Channel Ideas 2023: यूट्यूब पर चैनल बनाना काफी ज्यादा आसान है लेकिन लोगों की सबसे बड़ी समस्या चैनल Niche में होती है लोग सोचते हैं कि कौन सा चैनल बनाएं जिस पर ज्यादा व्यूज मिलेंगे किस कैटेगरी में ज्यादा पैसा मिलेगा बहुत बार तो ऐसा होता है कि किसी और YouTuber की लाइफस्टाइल को देखकर या उसकी Income को देखकर लोग अपने यूट्यूब चैनल को शुरू कर लेते हैं लेकिन कुछ वीडियोस बनाने के बाद जब उन्हें आगे वीडियोस बनाने के लिए टॉपिक नहीं मिलते हैं या यूज नहीं आते हैं तो वह उस केटेगरी को चेंज कर देते हैं जिसकी वजह से उनका चैनल डेड हो जाता है और वह यूट्यूब से पैसे भी कमा नहीं पाते हैं।
अगर आप यूट्यूब पर ग्रो होना चाहते हैं तो सबसे बड़ी चीज Niche है अगर आप बिना कोई प्लानिंग के अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर लेते हैं तो यह सबसे बड़ी आपकी गलती है क्योंकि ऐसे लोग आगे जाकर यूट्यूब से कुछ भी नहीं कमा पाते हैं इसलिए यूट्यूब ही नहीं हर काम को करने से पहले प्लानिंग करना जरूरी है, अगर आप ऐसे चैनल बनाना चाहते हैं जिस पर आप जल्द से जल्द ग्रो हो और ज्यादा से ज्यादा पैसे मिले। तो हम आपको बता दें आज की इस आर्टिकल में आपको Top 10 High Income YouTube Channel Ideas 2023 इन 10 तरह के यूट्यूब चैनल बनाकर कमा सकते हैं लाखों रूपये! तो हमारी एक छोटी सी रिक्वेस्ट होगी कि आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़े अगर आप शुरू से अंत तक पढ़ लेते हैं तो आपको यूट्यूब पर ग्रो होने से और पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता है।
Top 10 High Income YouTube Channel Ideas 2023 : Overview
Name of the Article | Top 10 High Income YouTube Channel Ideas 2023 |
Type of Article | YouTube Channel Ideas |
Expected Income? | Depends On Your Hard Work |
Detailed Information | Please Read The Article Completely. |
Top 10 High Income YouTube Channel Ideas 2023
काफी सारे लोग किसी भी यूट्यूब पर को देख कर के अपना चैनल शुरू कर लेते हैं लेकिन किसी भी लोगों को उसी फील्ड में काम करना चाहिए जिसमें उनकी काफी नॉलेज हो या फिर इंटरेस्ट हो तभी वह उस फील्ड में सफलता हासिल कर सकते हैं तो अगर आप भी एक सफल यूट्यूब और बनना चाहते हैं और यूट्यूब से लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले इन कैटेगरी में से किसी एक को चुनें जिसमें आपको काफी नॉलेज हो और इंटरेस्ट हो यूट्यूब पर देखें कि पहले से और कितने लोग इस कैटेगरी में काम कर रहे हैं किस तरह उनसे अलग काम कर सकते हैं क्या नई चीजें लोगों को दे दिखा सकते हैं।
इन 10 युटुब चैनल में से अगर आप किसी एक चैनल को भी सेलेक्ट कर लेते हैं तो आप उस चैनल से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं और जितने भी चैनल से हम बताएंगे उनमें कंपटीशन बहुत ही कम होगी तो आप बिना सोचे इन आइडिया पर अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं और उसे ग्रो करके पैसे कमा सकते हैं। तो आइए जानते हैं Top 10 High Income YouTube Channel Ideas 2023 जिन पर आप चैनल बनाकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
Idea No 01. Ai Tools
आज के समय में Ai यानि आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंट काफी ज्यादा पॉपुलर है आप Ai टूल्स के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बता सकते हैं, तो नंबर 1 पर जो हमारा यूट्यूब चैनल है वह है Ai Tools बेस्ड चैनल इस चैनल पर आप जितने भी नए Ai Tools आते हैं उनके बारे में आप एक्सप्लेनेशन वीडियो, ट्यूटोरियल वीडियो बना सकते है।
काफी सारे लोगों के मन में Ai को सुनकर एक चीज याद आया होगा जो है ChatGPT लेकिन ChatGPT के अलावा काफी सारे Ai Tools है जिस पर आप वीडियोस बना सकते हैं, और जैसा कि हर कोई जानता है कि आने वाले फ्यूचर में आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंट ही चलेगा।
Idea No 02. Car Reviews
कार रिव्यु का वीडियो भी आजकल बहुत चल रहा है जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि लोग कार लेने से पहले रिव्यु एक बार जरूर से चेक करते हैं इसीलिए अगर आप सभी लोग भी एक अपना खुद का यूट्यूब चैनल खोलना चाहते हैं तो का रिव्यु की वीडियो डाल सकते हैं यह फ्यूचर में काम आने वाली चैनल होगी क्योंकि आजकल Car Reviews की वीडियो काफी तेजी से वायरल होती है और इसमें ज्यादा कुछ करना भी नहीं होता है
आप सभी लोग एग्जांपल के तौर पर ही भी ले सकते हैं EV की वीडियो आजकल काफी ट्रेंड में रहती है अगर आप सभी लोग भी कार रिव्यू का चैनल खोलना चाहते हैं तो खोल सकते हैं क्योंकि यह आसान तरीका है अपने चैनल को आगे बढ़ाने के लिए अगर आप सभी लोग भी का रिव्यु का वीडियो डालना चाहते हैं तो आज से ही अपना चैनल खोल दीजिए
Idea No 03. Share Market
अगर आप सभी लोग शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा भी जानते हैं तो फिर आप सभी लोग शेयर मार्केट का वीडियो यूट्यूब पर डाल सकते हैं अगर आप सभी लोग शेयर मार्केट का वीडियो डालते हैं तो आपका चैनल ग्रो होना तय है क्योंकि शेयर मार्केट के बारे में पहले तो कोई उतना नहीं जानते थे लेकिन जब से कोविड-19 लॉकडाउन लगा था उस टाइम शेयर मार्केट के बारे में लोग जानकर काफी ज्यादा पैसा कमाए इसलिए अभी तक तो इंडिया में 6 से 7 परसेंट लोग ही शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं
लेकिन फिर भी इसकी वीडियो हमेशा ही काफी अच्छा व्यू ला कर देती है अगर आप सभी लोग शेयर मार्केट में थोड़ा भी कुछ जानते हैं तो आप एक अच्छा शेयर मार्केट से डेडीकेटेड वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल ग्रो कर सकते हैं, अगर आप सभी लोग शेयर मार्केट के बारे में जानते हैं तो शेयर मार्केट यूट्यूब चैनल अभी से शुरू कर दीजिए अभी छोड़ो आज से शुरू कर दीजिए।
Idea No 04. Fantasy Sports
फेंटेसी एप्स को तो हम सपोर्ट नहीं करते हैं लेकिन इंडिया में यह लीगल होने के कारण आप सभी लोग इस कैटेगरी की चैनल खोल सकते हैं जिस पर आप सभी लोग dream11 या फिर my11circle इत्यादि का का जानकारी दे सकते हैं अगर आप सभी को थोड़े भी फेंटेसी एप्स में नॉलेज है तो आप सभी लोग इस कैटेगरी का चैनल खोल सकते हैं यह काफी तेजी से वायरल होने वाले चैनलों में से एक है
क्योंकि आप देखी सकते हैं कि यह शहर तथा गांव दोनों ही जगह फेंटेसी एप्स को लेकर काफी ही तेजी से बातचीत चलते रहते हैं गांव घर के लोग भी अब फेंटेसी एप में पैसे लगाते हैं अगर आप सभी लोग भी फेंटेसी के बारे में कुछ भी जानते हैं तो आप इस टाइप की चैनल खोल सकते हैं यहां पर आप सभी लोग इसके बारे में जानकारी देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अगर आप सभी लोग फेंटेसी एप्स के बारे में थोड़ा भी जानते हैं तो आज से ही अपना चैनल शुरू कर दीजिए
Idea No 05. Podcast
अगर आप सभी लोग भी Podcast चैनल खोलना चाहते हैं तो आराम से खोल सकते है जिसे इंटरव्यू लेने में कुछ मजा आता है वह सब इस चैनल को बहुत ही अच्छे से चला सकते हैं और तरह-तरह की एडवेंचरस घूमने वालों के साथ बातचीत करने में मजा आता है वह सब भी Podcast चैनल खोल सकते हैं Podcast चैनल कई प्रकार के होते हैं लेकिन आप स्टार्ट करते हैं तो एक बार जरूर से ध्यान में रखें कि आप एक ही विषय के ऊपर ज्यादातर Podcast डालें अगर आप सभी लोग ऐसा नहीं करते हैं
तो आपका चैनल कुछ ही दिनों में डेड हो जाएगा लेकिन अगर आप एक ही की कांटेक्ट डालते हैं तो आप सभी का चैनल काफी तेजी से ग्रो होगा लेकिन अगर आपने शुरू में ही तरह-तरह के इंटरव्यू लेने स्टार्ट करती है तो आपका चैनल डेड हो सकता है आप अगर Podcast चैनल खोलना चाहते हैं तो आप एक चीज बात ध्यान में रखना कि आप एक ही कंटेंट की तरफ भाग गए ना की तरह तरह के कंटेंट के पीछे भागे
Idea No 06. Renewable Energy Sector
अगर आप सभी लोग सोलर पैनल के बारे में थोड़ी भी जानकारी रखते हैं तो आप सभी लोग सोलर पैनल की जानकारी देखकर काफी अच्छे पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब चैनल पर अगर आप सभी लोग सोलर पैनल से जुड़ी किसी तरह की वीडियो डालते हैं तो वह काफी ही तेजी से वायरल होती है क्योंकि इस तरह की चैनल यूट्यूब पर काफी कम है
अगर आप यह बताते हैं कि कितना सोलर यूज होगा कितना एनर्जी यूज होगा आपके घर में सोलर पैनल लगाने से इस तरह की वीडियो युटुब पर अक्सर कम देखने को मिलता है लेकिन इन्हें देखने वाले लाखों लोग हैं इस तरह की अगर आप चैनल खोलते हैं तो वह भी काफी तेजी से ग्रो होगा आप किसी फ्रेंड से कोलैब करते अगर आपके लिंग से उसका सोलर खरीदा जाता है तो आपको वह ब्रांड भी कुछ पैसे देंगे
Idea No 07. Real Estate
अगर आप सभी को प्रॉपर्टी के बारे में थोड़ा भी नॉलेज है तो आप सभी लोग इस तरह की वीडियो क्रिएट कर कर काफी अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते हैं अगर आप सभी अपने गांव या शहर से ही अपने गांव शहर में चलने वाले जमीनों की रेट के बारे में भी बताएंगे तो यह वीडियो भी काफी ज्यादा चलते हैं
लेकिन आप सभी को इसके बारे में थोड़ा बहुत अच्छे से नॉलेज होना जरूरी है अगर आप सभी लोग अच्छी चीजें बताते हैं तो आपका चैनल काफी ज्यादा तेजी से ग्रुप होगा अगर आपको कुछ भी नॉलेज है तो इस तरह की चैनल खोल सकते हैं
Idea No 08. Relationship Advice
आप सभी लोग रिलेशनशिप के बारे में जानकारी देते हैं तो यह आज कल ट्रेंड हो गया है रिलेशनशिप में कैसे काफी लंबे समय तक टिके लेकिन आजकल ऑनलाइन ऑप्शन होने के कारण किसी का रिलेशनशिप ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है क्योंकि लड़का लड़की के पास अगर ऑप्शन है तो वह बेहतर की तलाश में रहते हैं
इसीलिए अक्सर रिलेशनशिप चल नहीं पाता है अगर आप सभी लोग रिलेशनशिप के बारे में जानकारी देंगे तो अक्सर टूटे दिल वाले इस वीडियो को जरूर देखते हैं सभी लोग अगर रिलेशनशिप आगे कैसे अच्छे से चला इसके बारे में जानकारी देंगे तो यह वीडियो काफी तेजी से वायरल होती है और इसे देखना लोग पसंद भी करते हैं
Idea No 09. Movie Web Series Reviews
अगर आप Movies, Web Series देखते हैं और आपको Movies, Web Series के बारे में अच्छा खासा नॉलेज होते हुए भी आप सभी लोग खाली बैठे हैं तो आप सभी लोग यूट्यूब पर एक मूवी रिव्यू वेब सीरीज रिव्यू चैनल जरूर से खोलने क्योंकि अगर आप सभी लोग मूवी रिव्यु के बारे में बताएंगे तो यह वीडियो आजकल बहुत ही ज्यादा चलती है
अगर मूवी वेब सीरीज के बारे में आप थोड़ा भी जानकारी रखते हैं तो आप सभी लोग Movies, Web Series Review चैनल खोल सकते हैं जिस पर आप सभी लोग मूवी की रेटिंग और रिव्यु के बारे में बताएंगे कि कैसा आपको मूवी लगता है यह वाली देखने में इसकी जानकारी दे सकते हैं
Idea No 10. Make Money Online
आजकल हर कोई घर बैठे पैसे कमाना चाहता है और इसी के बारे में हर कोई यही सर्च करता रहता है कि कैसे हम घर बैठे पैसे कमाए अगर आप घर बैठे पैसे कमा रहे हैं तो आप लोगों को यह सिखा सकते हैं कि किस तरीके से वह लोग घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन यह नहीं कि अगर आपको यह नहीं पता कि पैसे कैसे कमाते हैं
घर बैठे और आप लोगों को बताने लगे तो यह सही नहीं होगा पहले आप जो भी चीजें यूट्यूब पर बताना चाहते हैं उसको खुद यूज़ करें और अगर आपको उससे फायदा मिलता है तब जाकर आप उसके ऊपर एक वीडियो बना सकते हैं और लोगों को बता सकते हैं कि किस तरीके से वह घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं आजकल यह काफी ज्यादा ट्रेंड में है और हमारा चैनल भी Niche पर है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि Make Money Online नेट कितना ज्यादा ट्रेनिंग में है
Conclusion
आज की इस आर्टिकल में हमने जाना Top 10 High Income YouTube Channel Ideas 2023 कुछ ऐसे चैनल आइडिया के बारे में जिसके ऊपर अगर आप यूट्यूब चैनल बनाते हैं तो आप हर महीने लाखों रुपए तक कमा सकते हैं तो जो लोग भी अपना यूट्यूब चैनल खोलने की सोच रहे हैं या खोलना चाहते हैं उन लोगों को यह 10 आईडिया काफी जल्दी सफल बना सकता है और इससे वह लोग काफी अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं क्योंकि हम ने जितने भी 10 चैनल आईडियाज बताए हैं उन पर कंपटीशन बहुत ही कम है और इस पर वैसे भी आपको काफी ज्यादा मिलते हैं तो आप इन 10 यूट्यूब चैनल आइडियाज में से किसी एक आईडिया को सेलेक्ट करके उसके ऊपर यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं तो कैसा लगा यह आर्टिकल हमें जरूर बताएं और अगर कोई भी क्वेश्चन हो तो हमें कमेंट सेक्शन में जो हमसे पूछे