हेलो दोस्तों, आप में से जो भी लोग हमारे इस ब्लॉग को पढ़ते है तो वो लोग जानते ही होंगे की ऑनलाइन पैसा कमाने के YouTube पर वीडियो अपलोड करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। मगर इसके लिए सबसे ज़्यादा जरुरी की आपके YouTube Channel पर एक अच्छी संख्या में व्यूज आये।
इसके लिए आपको अपने YouTube Channel Grow करने की आवश्यकता है, तो आप लोग आज यही सीखेंगे कि YouTube Channel Grow कैसे करें या YouTube Channel Grow करने के लिए Tips.
मैं काफ़ी वर्षो से अपने कुछ YouTube Channel पर काम कर रहा हूँ जिन Channels पर मुझे अच्छी Growth मिली है। तो उसी के कुछ Secrets आज मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूँ।
यदि आप मेहनत करके YouTube पर सफल होना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल को अच्छे से पूरा पढ़ना है मैंने इसमें आपको कुछ YouTube Channel Grow करने के लिए कुछ Secret Tips शेयर की जिसको अच्छे से जानने के बाद आपका भी YouTube Channel Grow हो सकता है।
Contents
YouTube Channel Grow कैसे करे ? (Secret Tips)
आप सभी लोग अच्छे से जानते होंगे की वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए YouTube एक सबसे अच्छा प्लेटफार्म है, यहाँ से लाखों लोग पैसे कमा रहे होंगे, अगर आप भी ऐसी वीडियो बना सकते है जिसे लोग देखना पसंद करेंगे तो YouTube आपकी लाइफ भी बदल सकता है।
अगर आप लोग YouTube से पैसे कमाने के तरीके के बारे में नहीं जानते है तो आप इस लिंक क्लिक करके जान सकते है।
मेरा एक YouTube Channel है जिसका नाम Satish K Videos है इस चैनल पर कुछ 6 लाख 65 हज़ार से भी ज़्यादा सब्सक्राइबर्स है और अभी हाल में मेरे इस चैनल पर काफी Growth मिली है।
आज-कल YouTube से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे लोग YouTube पर वीडियो बना रहे है मगर उनमें से बहुत कम लोग ही जो YouTube पर सफल हो पा रहे है,
आप कुछ ऐसी चीज़े जानने वाले है जिसके बाद आप लोग भी अपने चैनल को Grow कर सकेंगे। तो आईये बिना समय व्यर्थ किये वो चीज़े जान लेते है।
YouTube Channel Grow करने के लिए कुछ जरुरी Tips:-
अगर आप भी अपने YouTube Channel पर इन सभी चीज़ो को Follow करेंगे तो आपका YouTube Channel भी जरूर Grow करेगा बस आपको अच्छे से काम करना है YouTube पर।
1. Title & Thumbnail
यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने के बाद हमें उस वीडियो का टाइटल और Thumbnail लगाना होता है तो आपने से बहुत सारे लोग यहीं पर गलती कर देते हैं कि वीडियो का टाइटल कुछ भी लिख देते हैं और Thumbnail कैसा भी बनाकर अपलोड कर देते हैं।
आपको ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि जब कोई यूजर वीडियो सर्च करता है या उसको होम स्क्रीन पर आपकी वीडियो दिखाई देती है तो वह आपके वीडियो के टाइटल या Thumbnail को देख कर ही आप के वीडियो पर क्लिक करता है।
आपको वीडियो का टाइटल कुछ इस तरह से लिखना चाहिए कि आपने जो भी मेन कीवर्ड को लिया है वह उस वीडियो के टाइटल में आ जाए।
जैसे की आपका Main Keyword है “Make Money Online” तो आप वीडियो के टाइटल को कुछ इस प्रकार से लिख सकते है “How To Make Money Online ?” उम्मीद करता हूँ की आप लोग अच्छे से समझ गए होंगे की आपको क्या समझाना चाह रहा हूँ।
Thumbnail बनाते हुए आप बोल्ड टेक्स्ट का इस्तेमाल करेंगे तो Thumbnail बेहतर बन सकता है और आपको यह Thumbnail ऐसा बनाना होता है कि जब भी कोई उस फोटो को देखें तो उसे ऐसा लगे मुझे यह वीडियो जरूर देखना चाहिए।
Thumbnail बनाने के लिए सबसे बेस्ट Canva और Pixel lab Application है यह दोनों आपको Google Play Store पर मिल जाएंगे।
2. Video Trailer
अगर आपको यूट्यूब पर अपनी वीडियो को वायरल करना है या फिर कहे तो अपने वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाने हैं तो उसके लिए आपको कुछ इस तरह का वीडियो बनाना है कि आपके वीडियो को लोग ज्यादा समय तक देखें।
आप अपने चैनल पर की सबसे ज्यादा देखी गई वीडियो को उठाएं और उसका Analytics जाकर चेक करें उसमें आपको यह देखने के लिए मिलेगा कि उस वीडियो का काफी अच्छा Watch-Time मिल रहा होगा इसी वजह से उस वीडियो पर अच्छे व्यूज आ रहे हैं।
वीडियो पर अच्छा वॉच टाइम लाने के लिए आप वीडियो ट्रेलर का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी कि जब आप अपनी वीडियो को एडिट करेंगे तो उसी समय आपको अपने वीडियो में से कुछ ऐसी चीजें चुननी है जिस को जानने के लिए लोग वीडियो को लास्ट तक जरूर देखें।
जैसे कि कुछ लोग अपनी यूट्यूब की कमाई बताने के लिए एक वीडियो बनाते हैं और उस वीडियो में वह वीडियो के शुरुआत में अपनी कमाई के बारे में बताते हैं मगर को बोलते हैं कि अगर आप यह चीज जानना चाहते हैं तो वीडियो को लास्ट तक जरूर देखें।
तो कुछ इसी तरह से आप भी अपने वीडियोस का कोई भी हाईलाइट पार्ट को वीडियो पर शुरुआत में लगा सकते हैं इसके वजह से आपकी वीडियो पर वॉच टाइम जरूर बढेगा।
3. Collaboration
YouTube Channel को Grow करने के लिए Collaboration भी एक अच्छा तरीका होता है इसमें आपको अपने ही चैनल के टॉपिक से मिलते जुलते कुछ YouTube Creators को खोजना होता है फिर उसके बाद आप उनके साथ में वीडियो बनाते हैं।
ऐसा करने से दूसरे YouTube Creator के Audience आपके चैनल पर भी आते हैं और आपके Audience उनके चैनल पर भी जाते हैं ऐसा करने से आप दोनों को ही फायदा होता है।
मगर इसमें ये बात ध्यान रखिये कि, मान लीजिए आपका एक Gaming Channel है और आप किसी Dance की वीडियो बनाने वाले YouTube Creator के साथ Collab करते हैं तो ऐसे में आपको बहुत ही कम फायदा होगा इसके बजाय आप किसी Gaming Channel के साथ में ही Collaboration करते हैं उसका आपको अधिक फायदा होगा।
अब कुछ लोग ऐसा कहेंगे कि अभी तो हमारा नया चैनल है तो ऐसे में हमारे साथ Collaboration कौन ही करना चाहेगा आपको किसी बड़े YouTube पर को Collaboration के लिए नहीं पूछना है आप सबसे पहले 2000 के 5000 सब्सक्राइबर वाले चैनल को ही Collaboration के लिए पूछिए ऐसे करके आप भी दूसरे चैनल के साथ Collaboration करके अपने YouTube Channel को Grow कर सकते हैं।
4. Increase Engagement
आप लोगों को बहुत अच्छे से मालूम ही होगा कि यदि आप के वीडियो पर अच्छा वॉच टाइम मिल रहा है तो आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आना तय है, मगर अब सवाल यह आता है कि हम अपने वीडियो में ऐसा क्या करें की हमारे वीडियो को लोग ज्यादा से ज्यादा समय तक देखें।
इसके लिए कुछ चीजें हैं जो कि आप अपने वीडियो में कर सकते हैं ऐसा करने से देखा गया है कि लोग वीडियो पर ज्यादा समय बिताते हैं यह चीज मैंने पहले खुद इस्तेमाल की है उसके बाद आपको यह बताने जा रहा हूं।
- अपनी वीडियो में कोई सवाल पूछे ( और अपनी ऑडियंस से कहीं की इस सवाल का जवाब मुझे कमेंट में लिखकर बताइए)।
- अगर आपने कोई ऐसी वीडियो बनाई है जिसमें हर व्यक्ति की अलग-अलग राय हो सकती है तो आप अपने ऑडियंस से कहिए इस चीज के बारे में आपकी राय क्या हो सकती है आप हमें कमेंट में बताइए।
- वीडियो के लास्ट में आप अपनी ऑडियंस से यह पूछ सकते हैं कि वह लोग अगली वीडियो इस टॉपिक पर देखना पसंद करेंगे इस तरह से आपको अगली वीडियो के लिए टॉपिक भी मिल जाएगा और उस वीडियो पर व्यूज भी आना तय है।
- और जैसा कि हर लोग करते हैं आपको अपनी वीडियो को लाइक शेयर सब्सक्राइब और कमेंट करने के लिए बोल देना है कई लोगों को इनका मतलब नहीं पता होता है वह आपकी वीडियो को देखना तो पसंद करते हैं मगर उन्हें लगता है कि अगर हम इनका चैनल सब्सक्राइब करेंगे तो शायद हमें कुछ पैसे देने पड़े कुछ लोग किसी कारण चैनल सब्सक्राइब नहीं करते हैं।
तो यह कुछ चीजें हैं जिनको यदि आप अपने वीडियो बनाते समय इस्तेमाल करेंगे तो आपकी भी वीडियो पर मेरी वीडियो के जैसा ही वॉच टाइम मिलना शुरू हो सकता है।
5. Provide Value
एक समय था जब यूट्यूब पर आप किसी भी तरह का वीडियो बना देंगे तो वह वीडियो आराम से अच्छे खासे व्यूज आ जाते थे मगर अब हालात ऐसे हैं यदि आप अच्छे वीडियो नहीं बनाते हैं तो आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज आना बहुत ही मुश्किल है।
अच्छे वीडियो बनाने के लिए आप कुछ इस तरह के वीडियो बना सकते हैं जिसको देखने के बाद लोगों को उस वीडियो से कुछ न कुछ सीखने को मिले या फिर यदि आप एंटरटेनमेंट से रिलेटेड वीडियो बना रहे हैं तो वह वीडियो देखने वाली लोगों को एंटरटेन कर सके।
आप और लोगों को देखकर उनके जैसा वीडियो ना बनाएं ऐसा करने पर आप बहुत सारी वीडियो डालेंगे तो हो सकता है कि उस में से कोई एक या दो वीडियो पर अच्छे दिन आ सकते हैं यदि आप वाकई में कुछ इस तरह का वीडियो बनाना चाहते हैं जिसे देखने के बाद लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करें।
आप अपने यूट्यूब में वीडियो के माध्यम से लोगों की समस्या को सुलझा सकते हैं कि यानी कि मान लीजिए किसी के कंप्यूटर में कोई दिक्कत आ रही हो तो आप उस प्रॉब्लम को सही करते हुए एक वीडियो बना सकते हैं। ऐसे में यदि यदि किसी और के कंप्यूटर के साथ भी यही दिक्कत आ रही हो तो मैं आपकी वीडियो को देखकर सीख सकता है।
या आप लोगों को पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके भी बता सकते हैं कि आप इस तरह से काम करके कितने रुपए हर महीने के कमाए जा सकते हैं इस तरह की वीडियो को लोग ज्यादातर देखना पसंद करते हैं।
6. Do Keywords Research
अगर आपने अपना एक नया यूट्यूब चैनल चालू किया है और ऐसे में आप लोग बहुत जल्दी अपना चैनल ग्रुप करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको कीवर्ड रिसर्च के बारे में जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है।
यूट्यूब पर व्यूज आने के अलग अलग तरीके होते हैं उन्हीं में से एक तरीका होता है सर्च रिजल्ट जिसका मतलब होता है कि लोग आपकी वीडियो को यूट्यूब पर सर्च करके देख रहे हैं।
यानी कि अगर किसी को ऑनलाइन पैसा कमाने से जुड़ी कोई वीडियो देखनी है तो उसने यूट्यूब पर सर्च किया है “Make Money Online” तो फिर इस तरह से आप का वीडियो देखा गया है तो इसका ट्रैफिक सोर्स यूट्यूब के सर्च रिजल्ट से ही आता है।
कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में एक गूगल क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड कर सकते हैं जिसका नाम है Vidiq यह क्रोम एक्सटेंशन सभी यूट्यूब वीडियो क्रिएटर के लिए सबसे अच्छा माना जाता है यहां से आप अपने वीडियो में टैग भी डाल सकते हैं।
और सबसे अच्छी बात यह है कि यहां से आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं यानी कि आप वीडियो बनाने से पहले उस टॉपिक से जुड़े कुछ Low Competition वाले कीवर्ड ढूंढ लीजिए।
फिर उन्हीं कीवर्ड्स को आप अपने वीडियो के टाइटल 10 और डिस्क्रिप्शन में मैं लिख दीजिए ऐसा करने से आपका वीडियो यूट्यूब के सर्च रिजल्ट में दिखने लगेगा जब कोई भी आपके उसकी कीवर्ड को सर्च करेगा तो आपका वीडियो रैंक करेगा और वहां से आपको ढेर सारे व्यूज मिल सकते हैं।
Final Words:-
मेरी तरफ से फाइनल वर्ड यही है कि मैंने लोगों को सर देखा है कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर 5 से 10 वीडियो डाल देते हैं और सोचते हैं कि व्यूज आ जाएंगे अगर आप लोग मेरे इन बताए गए तरीकों को इस्तेमाल करते हैं और 30 से 40 वीडियो अपलोड करेंगे तो आपको अच्छे रिजल्ट जरूर देखने के लिए मिलेंगे।
और इसी के साथ आपको अगर यूट्यूब पर सफल होना है तो आप रेगुलर वीडियो जरूर अपलोड करें यहां पर रेगुलर वीडियो अपलोड करने से मेरा मतलब यह नहीं है कि आप रोजाना वीडियो को अपलोड करें।
आप 1 सप्ताह में दो से चार वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं यह आपके वीडियो के टॉपिक पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की वीडियो बनाते हैं यदि आपको एक वीडियो को बनाने में ज्यादा समय लगता है तो आप 1 सप्ताह में एक वीडियो भी अपलोड करेंगे तो भी ठीक है।
यूट्यूब या ब्लॉग से जुड़ी इसी तरह की जानकारी पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहिए भविष्य में इसी तरीके की और भी इसी तरह की और भी चीजें मैं आपके साथ शेयर करने वाला हूं।
तो यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसको शेयर जरूर करें।
Read Also:-
- Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? How I Earned RS.50K+ From Instagram Reels
- Share Market में पैसे Invest कैसे करें ?
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2021- Earn Money From Mobile (Refer and Earn)
- Satish Kushwaha Income: My Income Sources & Earning Report Revealed
- GeneratePress Theme Review : Best WordPress Theme For Blogging
- Blog Kaise Banaye? How to Start a WordPress Blog Guide for Beginner in Hindi
Satish bhai ek cheez or mein add karna chahunga yaha pe or wo yaha hai ki agar app achhe se camera ke saamne bologe or jo aap information de rahe ho uspe aap confident ho tho audience achhe se engage hothi hai. Mein blogging or youtube dono kar rha hun or youtube pe mein ab engadgement pe zyada focus kartha hun or information pe bhi jis wajah se merko ek video pe 1k Views or likes zyada mille the dislikes ke comparison mein.
Ek cheez jo avoid karni chahiye hai wo hai views or paise ke peeche bhagna or like or subscription ke liye audience se request karna which will help in better engagement
Adsense approve Hoga at 1k subscriber?
baat to aapne sahi kahi!!
Correct information
YouTube Channel Grow Karne Ke Liye Aapne Kafi Aachi Jankari Di Hai!….
YouTube Channel Grow Karne Ke Liye In Tips Ke Alave Aapko Apne Niche Ke According Video Banana Chahiye !
Iske saath saath Consistency aur patience rakhna jaruri hai!…
The information you are providing is very helpful for me and other curious readers also.
I am daily watching your videos.
Thank You.
अपने अंदर के टैलेंट को कैसे पहचाने क्या आप इस पर एक ब्लॉग बना सकते हैं आखिर में कोई टैलेंट होगा तभी तो हम उस पर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डाल सकते हैं या फिर टैलेंट सीखना पड़ेगा