Google AdSense Approval Eligibility & Time – पूरी जानकारी हिंदी में

Google AdSense Approval Complete Process

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपने Blogging के बारे में जरूर सुना होगा| बहूत से ऐसे लोग है जो अपना ब्लॉग बना कर महीने का लाखो रूपये कमा रहे है| अगर आप भी अपना एक Blog या Website बनाये है और ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको Google AdSense Approval Process 2023 के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है आप इस पोस्ट की मदद से बहूत ही आसानी से अपना Google AdSense Account Approve करा सकते है.

अगर आप भी एक नए ब्लॉगर है और आप भी ब्लॉग्गिंग के जरिये पैसे कमाने की सोच रहे है तो आपको बता दू की इसमें कोई दो राय नहीं है की Google AdSense Program से बढ़िया कोई और Monetization प्रोग्राम नहीं है।

अक्सर नए ब्लॉगर अपना Blog या Website तो बना लेते है लेकिन उनको अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Google AdSense Account Approval नहीं मिल पता है. जिससे नए ब्लॉगर निराश या हार मानकर अपने Blogging Career को छोड़ देते है| इसी परेशानी को देखते हुए मैंने आपके लिए इस पोस्ट में हर वो छोटी से छोटी गलतियों के बारे में बताया है जिससे आपको Google AdSense का Approval लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं.

सभी नए या पुराने ब्लॉगर का एक ही सपना होता है की वो अपने ब्लॉग के मदद से अच्छे खासे पैसा कमा सके और ब्लॉग्गिंग से पैसा कमाने के लिए Google AdSense Program से बतेहर और आसान Monetization का दूसरा कोई तरीका नहीं है। इसके लिए सबसे पहले आपको Google AdSense का Approval लेना होता है और ज्यादातर नए ब्लॉगर को Google AdSense का Approval लेने में बहूत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योकि नए ब्लॉगर को Google AdSense के Policy के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है जिसके कारण उनको Google AdSense से बार बार Rejection मिलता है।

Google AdSense अकाउंट का Approval लेने के लिए आपको इसके कुछ नियम व शर्तो का पालन करना होता है. जिसको अगर आपने जान लिया और इसके नियम व शर्तो का सही ढंग से पालन कर लिया तो आपको 100% ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में सफलता मिलेगा|

आइये मै आपको इस आर्टिकल की मदद से कुछ असरदार Google AdSense Approval Tips के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करता हु| जिसको आपने Follow कर लिया तो आपको Google AdSense Approval लेने से कोई नहीं रोक सकता.

Google Adsense Program क्या है?

Google Adsense एक विज्ञापन (Advertisement) प्रोग्राम है जो Google के द्वारा बनाया गया है| यह Publisher के Blog/Website पर विज्ञापन (Ads) दिखाने का काम करती हैं तथा इसके बदले वो Per Click तथा Impression के मुताबिक Blogger को पैसा देती है। Google AdSense Program से होने वाली कमाई को Google 30% अपने पास रखता है और बाकी के 70% Blog/Website तथा Youtube Channel के मालिक को दे देती हैं।

Google ने June 18, 2003 को पहली बार अपना Advertising Monetization Program यानि Google AdSense को लॉन्च किया था. AdSense Program को अब तक 38 Million Website/Blog ने यूज़ किया है| इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का पैसा नहीं देना पड़ता है, यह बिलकुल भी Free है.

जब आपको Google AdSense Approval मिल जाता है तब आप अपने ब्लॉग पर Ads को दिखा सकते है और जब आपके Adsense Account में $100 हो जाता है तो आप इस पैसे को अपने बैंक अकाउंट में हर महीने के 21वे दिन कोम ट्रान्सफर कर दिया जाता है.

Google Adsense Account बनाने के लिए जरूरी बाते

Google AdSense के अकाउंट को बनाने के लिए आपको इसके कुछ नियम व शर्तो का पालन करना बहूत ही जरूरी होता है| अगर आप इसके नियम व शर्तो का सही ढंग से पालन नहीं करते है तो आपका Google AdSense अकाउंट को बंद कर दिया जाता है| आइये जानते है इसके बारे में|

  • Google AdSense Program में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Valid Google Account होना चाहिये|
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए|
  • Google Adsense से पैसे लेने के लिए आपके पास एक Valid Bank Account होना चाहिए। अगर आपका उम्र 18 वर्ष से कम की है तो इस स्तिथि में आप अपने माता-पिता (Parents) के बैंक एकाउंट्स का इस्तेमाल कर सकते है।

अब तक मैंने आपको Google Adsense क्या है? इसकी जानकारी मैंने उपर दे दिया है। आइये अब जानते है Google AdSense Approval Process 2023 के बारे में| पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े।

Google AdSense Approval न होने के कुछ कारण 

आपका Google AdSense Approval न मिलने का ज्यादातर कारण निचे दिए गए कारणों में से होता है| आइये जानते है इन सभी कारणों के बारे में पुरे डिटेल में

  1. Insufficient content यानि आपके ब्लॉग पर ज्यादा कंटेंट न होने के कारण|
  2. आपका Blog/Website, Google AdSense के Policy का सही ढंग से पालन नहीं करने के कारण से|
  3. आपका Blog/Website, Webmaster Quality Guidelines के दिशानिर्देशों का पालन नहीं के कारण से|

Google AdSense Approval Process 2024

आज के समय में Google AdSense Program के लिए Apply करना बहूत ही आसान हो गया है| इसके लिए बस आपके पास कुछ जरूरी Requirement होने चाहिए जिससे आप इस Program के लिए योग्य (Eligible) हो जाते है| आइये जानते उन सभी बेसिक Requirement के बारे में|

  • आपके पास एक Valid Google Account होना चाहिए|
  • आपकी उम्र कम से कम 18+ होना चाहिए|
  • आपके पास एक Blog/Website होना चाहिए|
  • आपके पास उस Blog/Website का मालिक (Ownership) होना जरूरी है|

आइये अब मैं आपको बताता हूँ How To Apply For Google AdSense Program के बारे में Step by Step जानकारी देता हूँ।

Step1: सबसे पहले आपको Google AdSense के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होता है।

Step2: उसके बाद आपको Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।

Get started adsense account

Step3: फिर आपको अपने उस Email Id से Sign In कर लेना है जिससे आप AdSense के लिए Apply करना चाहते है.

Sign for Google AdSense Account

Step4: अब आपके सामने Your Website का ऑप्शन आएगा उसमे आपको अपने Blog/Website के URL या Link को डाल देना है.

Connect your site with AdSense

Step5: उसके बाद आपको अपना Country को चुन लेना है.

Step6: उसके बाद Terms को Accept करके Start using AdSense के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step7: उसके बाद आपको अपना Payments Details को भरना होता है।

  • Account type – में Individual को चुनना है।
  • Name & Address – इसमें आपको अपना नाम और पता भरना है।
  • City – इसमें अपना शहर का नाम भरे।
  • Postal Code – इसमें अपने शहर का Pincode भरना है।
  • State – इसमें अपना राज्य चुने।
  • Phone Number – इसमें अपना Mobile Number डाले।
Add Google AdSense Payment Information

Step8: Payment Detail भरने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करे।

Step9: अब आपको अपने Blog/Website को AdSense में Link करना होगा।

Step10: इसके बाद आपको Connect your site to AdSense के ऑप्शन पर क्लिक कर के अपने Blog/Website का URL या Link को Paste करे।

Step11: उसके बाद आपको एक Secret Code मिल जायेगा. आप उस Code को Blog/Website के Header में <head> के निचे Code Paste करके Save करना होता है।

Step12: उसके बाद I’ve Pasted My Code के ऑप्शन पर क्लिक करके Submit करना होता है।

Step13: फिर आपकों Review Now के Option पर क्लिक करना होता है।

इस तरह आप ऊपर बताये गए Steps को Follow करके आप अपने Blog/Website को Google AdSense Program के लिए Apply कर सकते है।

जब आप AdSense के लिए Apply करते है तो AdSense Team आपके Blog/Website को Review करेगा और AdSense Approve होने के लिए 24 घंटे से 14 दिन तक का समय लगता है. जब आपका AdSense Approve हो जायेगा तब आपको AdSense के तरफ से एक Mail आएगा जिसमे आपको बताया जायेगा की आपका Blog/Website, Ad दिखने के लिए तैयार हो गया है.

Google AdSense Approval Tips 2024

आज कल Blog/Website बनाना बहूत ही आसन हो गया है लेकिन उस ब्लॉग को Google Adsense से Monetize करना उतना ही मुस्किल हो गया है| ऐसा इस लिए होता है क्योकि जिनते भी नए ब्लॉगर होते है उनको लगता है की सिर्फ ब्लॉग बना लेने और उसमे कुछ भी पोस्ट कर देने से आपको Google AdSense Approval मिल जायेगा तो आपको बता दू की ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है। आपको अपने Blog/Website पर Google AdSense का Approval लेने के लिए High Quality Content तथा इसके नियम व शर्तो का पालन करना होता है।

मैंने भी जब ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर शुरू किया था। तब मैंने भी ऐसी कुछ छोटी-छोटी गलतियां की थी जिसके कारण मै जब भी Google AdSense Program के लिए Apply करता था। तब मेरा भी Google AdSense बार बार Reject हो जाता था। उसके बाद मैंने अपने गलतियों को सुधारा और फिर जब मैंने Google AdSense के लिए Apply किया तो मुझे कुछ ही घंटे के अंदर Google AdSense Approval मिल गया। तो आज मैं इस आर्टिकल के जरिये आपको उन्ही गलतियों के बारे में बताने जा रहा हूं जिस वजह से एक नए ब्लॉगर को Google AdSense का Approval नहीं मिल पाता है।

आज कल Google AdSense से Approval लेना पहले से ज्यादा बहूत ही सरल और आसान हो गया है| आपको सबसे पहले अपना Blog/Website को पूरी तरीके से Setup कर लेना है और फिर निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना Google AdSense का Approval ले सकते है|

1. Select a Niche (एक विषय या निच चुने)

आप जब भी अपना Blog बनाने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपको यह तय करना है की आप कौनसे Niche जैसे – Tech, Travels, Health, Lifestyle, Fashion & Beauty, Personal, Photography, Entertainment, Business आदिसे सम्बंधित आर्टिकल अपने ब्लॉग पर पोस्ट करने वाले है|

जब आप किस एक Niche में अपना ब्लॉग बनाते है तो Google आपके ब्लॉग को अच्छे से समझता है कि आपका ब्लॉग किस बारे में है, और आप अपने यूजर को क्या जानकारी देने वाले है| जब आप ऐसा करते है तो आपको Google AdSense Approval जल्दी मिलने की संभावना होती है। लेकिन मै ऐसा बिलकुल भी नहीं कह रहा हु की अगर आप एक Multi Niche ब्लॉग बनाते है तो आपको Google AdSense का Approval नहीं मिलेगा|

शुरुआत के दिनों में जब तक आपको Google AdSense का Approval नहीं मिल जाता है आपको सिर्फ एक Niche पर काम करना चाहिए| जिससे आपको Approval जल्दी मिल जायेगा.

High Traffic Profitable Niche ideas For New Blog

2. Select A Supported Language (एक भाषा चुने)

आपको बता दू की भारत में ब्लॉग्गिंग करने के लिए कुछ ही भाषाओं को Support करता है जैसे – अगर आप India में है, तो आप English, Hindi, Telugu, Tamil, Bengali, Gujarati, Kannada, Punjabi, Marathi, Malayalam और Urdu जैसे भाषा में Blog/Website बनाकर Google AdSense Approval ले सकते हैं।

अगर आपको जानना है की कौन-कौन से भाषा में आप ब्लॉग्गिंग कर सकते है तो आप Google AdSense Supported Language पर चेक कर सकते है.

3. Choose User Friendly Template & Theme (यूजर फ्रेंडली टेम्पलेट थीम का उपयोग करें)

जब भी आप ब्लॉग बनाते है तो आपको हमेशा एक User Friendly Theme & Template का इस्तेमाल करना चाहिए| इससे आपके ब्लॉग का Look अच्छा दीखता है और आपका ब्लॉग काफी ज्यादा Responsive बन जाता है| आइये जानते है की कैसे आप एक Use Friendly Theme & Template का चुनाव कर सकते है.

  • Responsive Themes: जब आप एक Responsive Theme का यूज़ करते है तो यह आपके यूजर के Device के हिसाब से Screen Size को अपने आप Adjust कर लेता है. इसका मतलब यह होता है की आपका Blog/Website Mobile और Desktop पर बहूत ही अच्छा दीखता है|
  • Choose a Theme that is easy to Navigate: आपको एक ऐसा Theme का उपयोग करना चाहिए जो यूजर को Navigate करने में काफी आसानी हो जिससे आपके यूजर आपके ब्लॉग के सभी Menu को आसानी से Navigate कर सकते है|
  • Use a template that is optimized for SEO: आपके ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) का बहूत ही ज्यादा महत्वपूर्ण योगदान होता है. आपको अपने Blog के लिए अनुकूलित एक टेम्पलेट चुनें|
  • Choose a theme with a clear and readable font: आपको अपने ब्लॉग पर हमेशा से ही एक अच्छे Font का इस्तेमाल करना चाहिए जो छोटी स्क्रीन पर भी फ़ॉन्ट को पढ़ने में आसान हो.
  • Use images and colors effectively: अपने ब्लॉग की शोभा बढ़ाने के लिए आपको एक अच्छे पिक्चर तथा रंगों का उपयोग करना चाहिए जो देखने में अच्छा लगे.

4. Post High-Quality Content (यूनिक और हाई क्वालिटी कंटेंट पोस्ट करे)

आप जब भी अपने Blog/Website पर किसी भी विषय में पोस्ट लिख रहे है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपको उस विषय से सम्बंधित पूरी जानकारी आपके यूजर को मिलना चाहिए| जिससे आपके यूजर को वो सभी जानकारी एक ही जगह से मिल सके जो वह ढूंढ रहा है.

आपको हमेशा से ही यह ध्यान देना चाहिए की Google AdSense के Approval के लिए आपके पोस्ट की लम्बाई क्या होनी चाहिए| हालाँकि, मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि केवल 250-300 शब्दों वाले पोस्ट को (Low Quality) कहा जाता है तथा 1500-2000 शब्दों को (Standard Quality) पोस्ट कहा जाता है.

लेकिन जब आप 1500-2000 (High Quality) शब्दों से अधिक का एक आर्टिकल लिखते है तो यह Google के नजर में एक High Quality Content होता है और उपयोगकर्ताओं द्वारा आपके वेबपेज के विषय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना पसंद किया जाता है। जब आप High Quality Content लिखते है तो आपके ब्लॉग पर Google AdSense का Approval मिलने का संभावना ज्यादे हो जाता है.

YouTube player

5. Post Quantity (पोस्ट की मात्रा)

अगर आपको जल्दी से Google AdSense का Approval चाहिए तो आपको अपने ब्लॉग पर एक हफ्ता में कम से कम 3-5 आर्टिकल को पोस्ट करना चाहिए जब तक आपको Google AdSense का Approval न मी जाये| 

हालाँकि Google ने ऐसा कही भी ऐसा नहीं लिखा है की आपके Blog पर कितने पोस्ट होने चाहिए लेकिन मै अपने एक्सपीरियंस से यह देखा है की जब तक आपको Google AdSense का Approval न मिल जाये आपको कम से कम 20-40 पोस्ट होना चाहिए तभी आपको AdSense का Approval न मिल जाये|

आपको हमेशा ही अपने ब्लॉग पर High-Quality Content लिखना चाहिए तथा आपको ऐसे Keyword को ढूँढना है जिसपे कम से कम 500 तक का रोजाना Organic Trafic हो| आपको एक और बात ध्यान में रखना चाहिए की Google AdSense Team हमेशा Quality Content को Prefer करता है और आपके Blog के लिए Adsense का Approval जल्दी मिल जाता है.

6. Insufficient Content (अपर्याप्त कंटेंट)

आपको अपने Blog के पोस्ट में हमेशा पर्याप्त शब्द होना चाहिए यानि आप जिस भी टॉपिक पर पोस्ट लिख रहे है उसमे पूरी जानकरी होना चाहिए| ऐसा बिलकुल भी नहीं होना चाहिए की आप सिर्फ उस टॉपिक का आपने सिर्फ जरूरी Headline डाल दिया और उसमे पर्याप्त जानकारी दिया ही नहीं| साथ ही साथ आपको अपने पोस्ट में ज्यादा पिक्चर और विडियो का प्रयोग नहीं करना चाहिए आपको ज्यादा से ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए.

7. Original Content (मूल कंटेंट ही पोस्ट करे)

आपके Blog/Website पर हमेशा ही Original Post करना चाहिए और आपको कभी भी किसी दुसरे के ब्लॉग या वेबसाइट से पोस्ट को Copy/Paste नहीं करना चाहिए| इसलिए, आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर किसी भी तरह से Copyright Post का उपयोग नहीं करना चाहिए।

यदि आप किसी Copyright की गई Post, Image, Video आदि का उपयोग कर रहे हैं तो यह AdSense Content Policy का उल्लंघन करता है। आपको अपने ब्लॉग पर हमेशा Original Post ही लिखना चाहिए या आप Royalty Free Stock Images का इस्तेमाल कर सकते है.

8. Illegal Content न लिखें

 Illegal Content का मतलब यह होता है की आपके Blog/Website पर कोई ऐसा Content नहीं होना चाहिए जिससे किसी इन्सान के भावानयो को ढेस पहुचे या Google AdSense के Policy का उलंघन करता हो,  Illegal Content जैसे – Adult, Hacking, Gambling, Drug Abuse और Terrorism जैसे कंटेंट तो बिलकुल भी न लिखे. अगर आप इन सभी Category से रिलेटेड कोई भी पोस्ट करते है तो आपको कभी भी Google AdSense का Approval नहीं मिलने वाला है.

इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग पर अपने Niche से रिलेटेड ही पोस्ट पब्लिश करे, न की किस भी प्रकार का Harmful Content को पब्लिश करे.

9. Create Important Page (अपने ब्लॉग पर महतवपूर्ण पेज बनाये)

अक्सर जो नए ब्लॉगर होते है वह लोग अपने ब्लॉग पर बाकि सभी काम जैसे- High-Quality Content, SEO, Responsive Theme का उपयोग तो कर लेते है लेकिन बिना Important Page बनाये हुए Google AdSense के Approval के लिए भेज देते है| जिससे उनको Adsense के तरफ से Rejection मिलता है. इसलिए आपको चाहिए की अपने ब्लॉग पर Google Adsense Apply करने से पहले ये Important Page जैसे-  About us, Privacy Policy, Contact Us, Disclaimer और Terms and Conditions के Page को Add जरूर करना चाहिए| आइये जानते है इन सभी जरूरी Pages के बारे में.

1. Create “About us” Page – अक्सर नए ब्लॉगर अपने Blog/Website पर About us का Page नहीं बनाते है क्युकी वो नहीं चाहते है की उनके जो यूजर उनके बारे में जाने की इस Blog या Website के पीछे कौन इंसान है| यही एक कारण है की नए ब्लॉगर को Adsense का Approval नहीं मिल पाता है| 

आपके अपने “About us” Page में यह बताना होता है की आप आप कौन है, आपका Blog किस Niche पे है तथा आप इस Blog/Website के माध्यम से लोगो तक क्या जानकारी पहुचाना कहते है| जब Google AdSense टीम आपके ब्लॉग का Review कराती है, तो वह आपके ब्लॉग या वेबसाइट के पीछे के लोगों को जानना चाहते हैं। “About Us” पेज बनाना इस बात की पुष्टि करेगा कि आप एक वैध व्यवसाय कर रहे हैं।

2. Create “Contact us” Page – आपको अपने Blog या Website पर “Contact us” Page को बनाना कभी नहीं भूलना चाहिए| इससे आपके यूजर आप के साथ बात चित कर सकते है और साथ ही साथ Google Adsense टीम जब भी आपके Blog या Website को Review करेगा तो उनको आप एक वास्तविक व्यक्ति के रूप में नजर आयेंगे|

3. Create “Privacy Policy” Page – आपके Blog या Website पर “Privacy Policy” पेज का बहूत ही बड़ा योगदान होता है Google AdSense का Approval लेने के लिए| क्या आप जानते है की Google AdSense Approve ब्लॉग या वेबसाइट के यूजर को Personalized Ads दिखने में Cookies का उपयोग करता है| इसलिए Google ने AdSense प्रकाशक के गोपनीयता पृष्ठ में शामिल करने के लिए विशिष्ट जानकारी प्रदान की है

आपके “Privacy Policy” Page के अनुसार ये निम्नलिखित जानकारी शामिल होनी चाहिए।

  • Google सहित Third Party Vendors, आपकी वेबसाइट या अन्य वेबसाइटों पर उपयोगकर्ता की पिछले Visit के आधार पर विज्ञापन दिखाने के लिए Cookies का उपयोग करते हैं।
  • Google द्वारा विज्ञापन Cookies का उपयोग इसे और इसके भागीदारों को आपकी साइटों और/या इंटरनेट पर अन्य साइटों पर आपके उपयोगकर्ताओं की विज़िट के आधार पर विज्ञापन प्रदान करने में सक्षम बनाता है।
  • उपयोगकर्ता Ads Setting पर जाकर Personalized Advertising (विज्ञापन) से बाहर निकल सकते हैं।

4. Create “Disclaimer” Page – आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर “Disclaimer” पेज को जरूर बनाना चाहिए| इस पेज में यह लिखा होता है की आपके साईट के User को यह बताया जाता है की इस Blog/Website पर प्रकाशित होने वाली जानकारी पर आप कोई भी कार्रवाई करते हैं तो वह पूरी तरह से आपके जोखिमों के अधीन है| इस Blog/Website पर होने वाली कोई भी नुक्सान या क्षति के लिए हम उत्तरदायी नहीं होंगे| हमारी Blog/Website से अगर आप किसी दुसरे Blog/Website पर Link के द्वारा जाते हैं तो वहां का नियम और शर्त उस Blog/Website के मालिक के पास है, तथा उसका नियंत्रण हमारे पास नहीं है और वहां से आपको होने वाली कोई भी नुक्सान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे, इसीलिए अन्य Blog/Website पर जाने से पहले उसके नियम व शर्त, Privacy को एक बार पूरी तरह से अवश्य जांच कर ले|

5. Create “Terms and Conditions” – “Terms and Conditions” पेज का मतलब यह होता है की किसी व्यक्ति (User) तथा Service Provider के बिच कानूनी समझौते को कहा जाता है| यानि आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर दिए जाने वाले सेवाओं को उपयोग करने के लिए यूजर को इसके Terms and Conditions को Accept करना होता है, और यह आपको Adsense का Approval देने में आपकी काफी मदद करता है|

आप उपर बताये गए सभी Important Page को यहाँ से बना सकते है।

10. Blog/Website Age (ब्लॉग/वेबसाइट की उम्र)

मैंने अक्सर नए ब्लॉगर को देखा है की वे लोग ब्लॉग बनाने के कुछ दिन बाद ही AdSense Program के लिए Apply कर देते है और ऐसा करने से तुरंत उनको Rejection का सामना करना पड़ता है| हालाँकि आपको अपने Blog/Website को AdSense Approval के लिए Google ने जो उम्र सीमा तय किया है वो कम से कम 6 Months तक आपका Domain Age होना चाहिए|

इसका ये मतलब नहीं है की आप 6 महीने के बाद ही Adsense Program के लिए Apply कर सकते है. मैंने ऐसे कई लोगो को देखा है जिन्होंने एक महीने के अन्दर ही अपने Adsense को Approve करा लिया है. ऐसा तब होता है जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर High- Quality कंटेंट पोस्ट करते है| इसलिए आपको Adsense Apply करने से पहले इन सभी बातो को ध्यान में रखना चाहिए.

11. Don’t Buy Fake Traffic (फेक ट्राफ़िक न ख़रीदे)

आपको अपने Blog/Website पर किसी भी प्रकार का Fake Traffic न ख़रीदे, जब आप ऐसा करते है तो Google आपके AdSense Program को Reject कर देता है| आपको हमेशा यही कोशिश करे की आप अपने ब्लॉग पर हमेशा Organic Traffic Source का ही इस्तेमाल करे.

आपके Blog/Website का ट्राफिक हमेशा Genuine Sources से ही आता है| दुसरे शब्दों में, अगर आप Search Engine, Social Media और Organic Traffic से ट्राफिक लाते है तो आपके Blog/Website को AdSense का Approval मिलने का पूरा चांस होता है.

लेकिन, यदि आप अपने Blog/Website लिंक के साथ Bulk SMS तथा Email भेजते हैं या अपने दोस्तों/रिश्तेदारों/ के साथ बड़े पैमाने पर बिना किसी रुचि के आपके ब्लॉग पर रोजाना आने के लिए कहते हैं तो यह आपकी Blog/Website पर बुरा प्रभाव डालेगा।

आपको अपने Blog/Website पर ट्रैफिक को देखने के लिए अपने Blog/Website में Google Analytics and Webmaster tools में Sign In कर लेना चाहिए| इससे आप अपने Blog/Website के ट्रैफिक को Track कर सकते है और साथ-साथ आपके Blog/Website पर कहा से, कौन लोग, Mobile या Destop से कितना ट्रैफिक आ रहा है ये सभी चीज़े आप इनकी मदद से देख सकते है.

AdSense Approval के लिए कितना ट्रैफ़िक आवश्यक है?

आपको बता दू की AdSense Approval के लिए कोई आवश्यक ट्रैफिक नंबर नहीं बताया है| लेकिन अगर आपके Blog/Website पर कम से कम 200-250 तक Organic Traffic तथा 300-500 तक Page View रोजाना आना चाहिए तभी आपके Blog/Website पर AdSense का Approval मिलेगा.

12. Don’t Use AI Tool (AI Tool का इस्तेमाल न करे)

आपने जरूर Social Media पर देखा होगा की आप अपने Blog/Website पर AI Tool से Content Write कर सकते है| लेकिन आपको बता दू की आज के समय में Google को बेवकूफ बनाना बहूत ही कठिन हो गया है| इन्टरनेट पर आपको कई ऐसे टूल मिल जायेंगे जो यह पता लगा सकते है की आपका Content AI Tool से लिखा है या नहीं| जब आप ऐसा करते है तो जब भी आप अपने Blog/Website को AdSense Approval के लिए भेजेंगे तो वह बार बार Reject हो जायेगा|

आज के इस Digital दुनिया में बहूत से ऐसे AI Content Writing Tool जैसे Chat GPT से अपने ब्लॉग के लिए Post लिखवा सकते है| लेकिन आपको बतादू की जब भी Chat GPT से कोई भी कंटेंट लिखवाते है तो तुरंत उस पोस्ट में Invisible AI Marks लिख जाता है जिससे Google बड़े ही आसानी से उस पोस्ट को पहचान लेता है तो आप हमेशा Original Content लिखने का कोशिश करे.

13. Don’t Use Other Ad Network (दुसरे Ad नेटवर्क का इस्तेमाल न करे)

वैसे तो आप किसी भी तरह के Ad Network को अपने ब्लॉग में इस्तेमाल कर सकते है| लेकिन जब भी आप Google Adsense के लिए Apply करे तो आपको किसी भी Third Party Ad Network का इस्तेमाल नहीं करना चहिये| ऐसा इस लिए नहीं करना चाहिए की ऐसे बहूत से ऐसे Third Party Ad Network है जो Illegal Ads को अपने प्लेटफार्म पर दिखाते है जो की Google के नियम व शर्तो के खिलाफ है.

हालांकि, आपको सुनिश्चित करना चाहिए कि आपकी Blog/Website में कोई दूसरा Third Party Ad Network तो नहीं हैं। क्योंकि जब भी आप अपने Blog/Website पर कई तरह के Ad Network का इस्तेमाल करते है तो आपकी Blog/Website, Content Based होने के बजाय Advertisement Based आपका ब्लॉग दीखता है और उस प्रकार की वेबसाइट AdSense के लिए योग्य नहीं होता है.

14. Add FAQ in Your Blog Post (FAQ का इस्तेमाल करे)

अक्सर आपने देखा होगा जब भी आप Google से किसी टॉपिक के बारे में सर्च करते है तो आपको उस Topic के निचे कुछ Question भी दीखते है और जैसे ही आप उस Question पर क्लिक करते है तो बिना कोई Blog या Website खोले ही उस Question का Answer मिल जाता है.

अब आप सोच रहे होंगे की आप इन Questions को कहा से अपने ब्लॉग पोस्ट में Add कर सकते है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है मै आपको बता देता हु की जब भी आप किसी टॉपिक को Google में सर्च करते है तो उस सर्च किये गए टॉपिक से रिलेटेड कुछ निचे के तरफ People Also Ask का एक Section मिलता है जिसमे उस सर्च किये गए टॉपिक से रिलेटेड कई Question लिखे होते है| बस आपको वही से कुछ ऐसे Questions को अपने ब्लॉग पोस्ट के FAQ में पोस्ट कर सकते है.

जब आप अपने Blog/Website में FAQs को Add करते है तो आपके Blog पोस्ट को Google में Rank करने का ज्यादा चान्स होता है और इससे आपको Organic Traffic मिलता है जिससे आपको बहूत ही आसानी से AdSense का Approval मिल जाता है.

15. Activate SSL Certificate (अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर SSL Certificate Activate करे)

जब भी आप अपना Blog/Website बनाते है तो आप इस बात का हमेशा ध्यान दे की आपके Blog/Website में SSL Certificate Acivate हो. SSL Certificate आपके Blog या Website को Secure रखने का काम करता है| इससे Google और User दोनों के प्रति भरोसा बनता है की आपका Blog/Website इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है साथ ही साथ आपका Blog/Website को Hackers से बचाता है.

जब आप SSL Certificate को अपने Blog/Website पर Activate करते है तो आपकी वेबसाईट किसी भी बैंकिग पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है| इसलिए आपको AdSense से Apply करने के लिए अपने Blog/Website पर SSL Certificate को Activate कर लेना चाहिये.

इन्हें भी पढ़े

20 तरीक़े Blog Traffic बढ़ाने के लिए

ब्लॉग बनाकर प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

Mobile से Blogging शुरू करने के दो तरीक़े

Conclusion (निष्कर्ष):

जब भी आप अपना कोई Blog/Website बनाते है और उस ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने Blog/Website को Google AdSense Program के लिए Apply करना चाहिए और साथ ही साथ Apply करने से पहले आपको अपने Blog/Website में कुछ जरूरी बातो का जैसे- Responsive theme & Template, High-Quality Content, Important Pages, Don’t use Copy Paste Article तथा Google के सभी नियम व शर्तो का पालन करना चाहिए| तभी आपको Google AdSense Program के लिए Eligible (योग्य) होंगे| और आपको 100% Adsense का Approval 24 घंटे या अधिकतम 14 दिन का समय लग सकता है|

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको Google AdSense Approval Process 2023 के बारे में पूरी जानकारी दिया है जिसको अगर आपने Follow कर लिया तो आपको 100% अपने ब्लॉग के लिए Google Adsense का Approval मिल जायेगा। उम्मीद करता हु आपको हमारी पोस्ट अच्छा लगा होगा ऐसे और भी मजेदार टॉपिक पर आर्टिकल पढ़ने के लिए आप हमारे ब्लॉग पर रोजाना आ सकते है। धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *