Google से Free Keywords Research कैसे करे? | Make Money Keywords

Blog से पैसे छापने वाले FREE SEO Keyword Research Kaise Kare

नमस्ते दोस्तों, अगर आप भी ब्लॉगिंग करते है तो उसमे आपको सबसे ज्यादा दिक्कत ये आती होगी कि Keyword Research कैसे करें? अधिकतर लोग Keyword Research करने के लिए Ahrefs, Semrush जैसे Paid Tools उपयोग करते है जो एक नए Blogger के लिए खरीद पाना थोड़ा मुश्किल होता है। 

इन Tools के उपयोग से आप Low Competition Keywords निकाल कर उन पर Content बनाकर Rank कर सकते है, मगर इन Tools का डाटा भी 100% सही नहीं होता है। इस ब्लॉग पोस्ट को जीतने भी New Bloggers पढ़ उन्हे मैं एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आप Untouched Topic के Keywords निकाल सकते है और उन पर बिना किसी Backlink के Rank किया जा सकता है। 

इस तरीका का इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी Paid Keywords Research Tool Buy करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसके लिए हम google.com का इस्तेमाल करके ही Keyword Research कैसे करते है इसके बारे मे सीखेंगे। 

Google से Free Keyword Research कैसे करें?

YouTube player

Keyword Research कैसे करें? इसके बारे मे जानने से पहले ये जान लेते है कि Keyword Research का मतलब क्या होता है, तो Keyword का मतलब आप लोग जानते ही होंगे कि “Keyword कोई भी शब्द या वाक्य हो सकता है, जब आप इंटरनेट पर कुछ खोजने के लिए कोई शब्द लिखकर सर्च करते है उसे ही Keyword कहा जाता है। जैसे कि :- खाना कैसे पकाए?”

अब ब्लॉगिंग मे इस Keyword का उपयोग बहुत ही किया जाता क्योंकि जब आप किसी Topic पर Content लिखते है तो आपको ये मालूम होना चाहिए कि Users किस Keyword को Google पर लिखकर सर्च कर रहे है। यही चीज पता करने के लिए Keyword Research की जाती है। 

वैसे तो Keyword Research करने के लिए Internet पर बहुत सारे Tools Available है मगर उनमे से ज्यादातर Tools Paid होते है और कुछ Free Keywords Research Tools भी है। मगर ये जरूरी नहीं है कि सभी Tools आपको सही डाटा ही देगा। 

बहुत सारे ऐसे टॉपिक होते है जिन पर लोग रोजाना अच्छी मात्रा मे सर्च कर रहे है मगर वो उन Tools मे उस Keyword का Search Volume 0 (Zero) ही दिखाता है या कुछ मामले मे Keywords Difficulty बहुत अधिक दिखा देता है। 

Free Keywords Research के बारे मे सिखाने के लिए हमारी मदद की Ankit Singla (Owner Of  Master blogging) जी ने हमारे इस Method का उपयोग करके सभी New Bloggers को अपने-अपने Niche मे बहुत सारे Untouched Topics मिल सकते है, जिन पर काम करके आप कुछ दिनों मे ही Top पर Rank कर सकते है। 

तो सभी लोग Google को Search Engine मानते है मगर ये Question Engine भी है यहाँ पर आपको बहुत सारे सवाल मिल जाएंगे जिनका उत्तर आप अपने ब्लॉग पोस्ट मे देकर उसे Rank करवा सकते है। 

तो Questions की शुरुआत इन Keywords से होती है (Is, Am, Are, Who, How, Can, Should) .etc इनके साथ आप अपने Niche को जोड़कर बहुत सारे Untouched Keywords निकाल सकते है। 

Important :- इसके लिए आप सभी अपने Computer/Laptop मे जो Google Chrome Browser इस्तेमाल कर रहे है उसमे Guest Mode On कर लीजिए और उसी मे google.com को Open करे ऐसा करने से आपको सभी keywords अच्छे से मिलते है। 

इसके बाद शुरू होता है हमारा Keyword Research करने के Method शुरू उसको जानने के लिए आपको नीचे सभी Steps बताए हुए है उनको देखिए और सीखिए। 

Steps 1:- सबसे पहले आप Google Search Box मे अपने Niche का नाम या उससे जुड़े कुछ सवाल लिख दीजिए, उदाहरण के लिए हमने यहाँ पर Travel Niche को चुना है आप अपने Study, Tech या अन्य किसी दूसरे Niche को भी चुन सकते है। 

फिर फिर Cursor को शुरू मे ले जाईए और Questions Words Add करना शुरू कर दीजिए जैसे कि हमने इसमे “Can My Travel” लिखा था। तो उसके नीचे आपको बहुत सारी Queries Suggest कर दी जाती है। 

Question From Google

Steps 2:- अब इन Suggested Topics मे से आपको एक-एक तरीके सभी Topics को Google पर Search करके ये कि क्या किसी दूसरे साइट ने Exact Same Question से Related कोई Content बनाया है। 

तो हमने यहाँ पर जिस Topic या Question को चुना था वो “Can I Refund My Travel Fund” था, अब इसको सर्च करने पर किसी भी Site ने Same Topic पर किसी ने भी Article नहीं बनाया है। 

इसी वजह से 100% है कि यदि हम इस टॉपिक पर कंटेन्ट बनाते है तो आराम से Rank कर सकते है क्योंकि Search Results मे जीतने भी Sites आ रही थी उनमे से किसी ने भी सही Answer नहीं दिया है। 

Check Google Search Result

Steps 3:- अब आपको इसी Method का उपयोग बहुत कम से कम 25-30 इसी तरह के Untouched keywords निकाल लेने है और उन पर Content बना लीजिए। इससे आपके साइट पर कुछ Traffic भी आने लगेगा और Site Authority Build भी हो जाएगी। 

अब हमने इसी तरीके से Question बदलकर दूसरे Keywords निकाल कर देखा तो वहाँ पर भी कुछ टॉपिक मिले मगर उन पर पहले से कुछ लोगों ने काम किया हुआ था। 

इस तरीके वाले Keywords पर आपको कुछ दिनों के बाद मे ही काम करना चाहिए, इसीलिए जिसजो भी Topic Find करें उसे एक Google पर Search करके जरूर देखे की Same Topic पर कितने लोगों के काम किया हुआ है। 

हो सकता है कि Question आपने लिखा है उसका Matched Title ना हो मगर उस दूसरे Site ने उसका जवाब अपने Content मे दे दिया तो इस तरह के टॉपिक को अभी के लिए Skip कर दीजिए। 

Steps 4:- इसमे एक तरीका और है कि New Blogpost Topics Find करने के लिए जिस तरह से हम Questions लिख रहे है, उन्ही के बीच मे आप Cursor Position Change कर दीजिए और जो Suggestions आ रहे थे, वो भी अपने Topics को बदल कर दिखा देंगे। 

जैसे नीचे उदाहरण मे देख सकते है कि हमने “Do Travel” Keyword के बाद मे Cursor रखा तो Topics कुछ और Suggest हो रहे थे, अब जैसे कि हमने Same Keyword मे Cursor Position Change की तो Suggestions भी बदल गए। इस बार हमने Travel से पहले Cursor रखा था। 

Check Google Suggests Keywords

तो ये था हमारा Untouched Keywords Find करने का Method जिसके बारे मे अभी बहुत कम लोगों को ही जानकारी है, क्योंकि ज्यादातर लोग केवल Keywords Research Tools पर ही भरोसा करते है, अगर कोई New Topic है तो उसका Data उन Tools के पास होता ही है जिसके वजह से सभी लोग Search Volume 0 (Zero) समझकर उसे छोड़ देते है। 

जबकि उसी Keyword के वजह से आपका Article Rank हो सकता था और अच्छा Traffic + Earning भी कर सकते है। 

इन Topics पर Content नहीं बनाना चाहिए?

ऊपर बताए गए Method मे बहुत से ऐसे Keywords या Topics मिलेंगे जिन पर आपको काम नहीं करना चाहिए, उन्हे पता लगाने के लिए आप हमारे इस पैराग्राफ को पढ़ सकते है। 

अगर आपको कोई ऐसा Topic मिलता है जो Health से Related है तो Google खुद यही चाहेगा की वो हमेशा ऐसे साइट को ही Rank करे जिसका Authority High हो। अगर वो आपके Site को Rank करेगा जो कि एक नया साइट है। 

यदि कोई Pregnant Mahila आपके ब्लॉग को पढ़ती है और उसमे गलत information दी गई है जो उनकी Health को Affect कर कर सकता है इसीलिए आपको शुरुआत मे इस तरह के Health वाले सभी Keywords को Ignore करना चाहिए। 

अब इसी तरह से हमने “Do Travel Vloggers Make Money” कीवर्ड को सर्च किया तो तो हमे Google Search Results Page (SERP) मे जो मिल उसमे Same Title नहीं था। 

Google Suggests Result Page

मगर जो सवाल हमने सर्च किया था उसका जवाब उन Article मे था तो इस तरह के Topics को भी आपको छोड़ देना चाहिए। 

कुल मिलकर यदि जो भी आपने सर्च किया है उसके सवाल Similar है तो उन्हे आप छोड़ सकते है क्योंकि उनके जवाब तो आपको वही सर्च रिजल्ट मे ही मिल जा रहे यही इसीलिए इन टॉपिक पर Article लिखने का लाभ नहीं मिलेगा। 

इन Topics पर Content जरूर बनाना चाहिए?

सबसे पहला तो हमने आपको बता ही दिया है कि किस तरह से Untouched Keywords Find किए जाते है, इन पर तो आपको Content जरूर बनाना है। इसके बाद बहुत से ऐसे Keywords होते है जिन्हे सर्च करने पर Quora या इसके जैसे ही Forum Sites होते है। 

यदि उस Search List मे ये Forum Sites या Social Media Posts आ रहे है था तो आपको इन Topics पर आपको Content जरूर बनाना चाहिए। इस चीज ये मालूम चलता है कि वो एक Low Competition Keyword है। 

बहुत से ऐसे Keywords भी होते है जिन पर ज्यादा Details Content नहीं लिखा होता है या उनके लिखने का तरीका सही नहीं होता है, इसको चेक करने के लिए आपको SERP के शुरू वाले सभी Page को चेक करना होगा कि किस-किस Content सही प्रकार से नहीं लिखा है। 

तो उन पर आप अच्छी Details के साथ Article लिखे वो बहुत जल्दी ही सभी को Beat करके Rank कर कर सकता है। 

अगर आपने ध्यान दिया हो तो जब भी कोई Keyword Search किया जाता है तो उसके नीचे Page खत्म होने के बाद कुछ Related Keywords दिखाए जाते है, आप उन्हे भी अच्छे तरीके से चेक करके उन पर काम कर सकते है। 

Google Related Keywords

नए Blog की Authority कैसे बढ़ाए?

काफी लोग Blog Authority Build करने का मतलब केवल इतना समझते है कि वो अपने ब्लॉग का DA & PA किसी भी तरीके से बढ़ा ले इसके लिए वो High Authority Sites से Backlinks लेना शुरू कर देते है। जो सही भी है मगर केवल High DA होना Google की नजर मे Authority नहीं होता है। 

इसके लिए आपको Users Experience के बारे मे समझना होगा, आपके ब्लॉग पर जीतने भी Users आ रहे है उन्हे वो Value मिल पा रही है या नहीं ये Authority कहलाती है। आप किस समय और कितने समय मे Content Publish कर रहे है इस बात पर भी Depend करती है। 

आप अपने एक Schedule बनाकर रखे की एक सप्ताह मे आप कितने Article Publish करेंगे, और जो भी Article लिख रहे है उसमे आपको सभी जानकारी अच्छे तरीके से लिखनी है। जिससे जो Users को जो चाहिए मे मिल पाए। 

जब आपके Article Google मे Rank होने शुरू हो जाएंगे तो अपने आप अपने ब्लॉग की Authority Build होनी शुरू हो जाएगी। 

Affiliate Marketing वाले Keywords कैसे ढूँढे?

YouTube player

काफी लोग ऐसे भी होते है जो अपने ब्लॉग को Affiliate Marketing से Monetize करते है तो ऐसे मे आपको कुछ इस प्रकार के Keywords की जरूरत होती है। जिसमे आप किसी भी Affiliate Program को लगा सके। 

तो इन्हे Find करने के लिए आप गूगल पर अपने Niche से पहले (is it worth) लिख दीजिए ऐसा करने से आपको आपको बहुत सारे Affiliate Marketing वाले Keywords मिल जाएंगे। 

क्योंकि इसके वजह से आपको Commercial Keywords के जगह पर Informational Keywords मिलते है जिन्हे आप अपने Content के मदद से Affiliated Program के द्वारा Sales भी ला सकते है। 

मगर इनसे ज्यादा Sales तो नहीं आएंगी क्योंकि इस तरह के Keywords का Search Volume थोड़ा कम होता है और ये जीतने भी Keywords आएंगे ये सभी Low Competition Keywords होते है, जिनके Rank करवाना थोड़ा आसान होता है और New Blog पर तो इसी तरह का Keywords Use करने चाहिए। 

आप जो भी Content लिखे उसमे Information ही दीजिए और उन्ही के बीच मे ही सही जगह पर Affiliate Program Add करने पर आपको Sales मिलती सकती है। 

List Blogging Keywords

जैसे कि:- आपका Keyword है कि “Should I Buy Camera For Travel” तो इसमे आप ये बता सकते है Travel के लिए Camera ले सकते है या नहीं, यदि लेना चाहिए तो कौन-सा Camera लेना चाहिए ये भी बता दीजिए साथ मे। 

इसी तरीके का इस्तेमाल करके Ankit Singla कैसे पैसे कमा रहे है? 

YouTube player

Ankit Singla जी जिन्होंने इस Method के बारे मे बताया वो भी इसी तरीके का इस्तेमाल करके Affiliate Programs से पैसे कमा रहे है, उन्होंने हमे बताया की इस समय पर वो Dating Niche पर काम कर रहे है। 

जिसमे Girlfriend / Boyfriend से Related चीजे के बारे मे बताया जाता है, वो अपने ब्लॉग पर इसी तरीके से keyword Find करके Content बना रहे है जिससे उन्होंने Affiliate Marketing से पैसे भी कमाए है। 

इसके लिए उन्होंने “Should I Buy Clothes For My Girlfriend” इस Keyword के बारे मे बताया ठीक इसी प्रकार के Keyword आप भी अपने Niche के लिए खोज सकते है। 

इस Keyword मे Clothes के बारे मे बात हो रही है तो आप Amazon, Flipkart, Myntra इस तरह के Clothes Sell करने वाली sites के Affiliate Link को लगाकर पैसे कमा सकते है। 

Valuable Content कैसे लिखे?

YouTube player

अब तक आप Keywords Research कैसे करें इसके बारे मे अच्छे से सिख चुके होंगे, अब आप लोगों को ये जानना होगा कि उसी Keyword के लिए Content कैसे लिखते है। तो ये काम करने के लिए आपको Users के हिसाब से सोचना पड़ेगा। 

जो भी Main Keyword है उसको एक बार ध्यान से देखिए और उससे Related जो भी सवाल आपके मन मे आ रहे है उसे किसी Notepad मे लिख लीजिए। 

जैसे कि हमारा कीवर्ड (Should I Buy Clothes For My Girlfriend) है अब इसमे क्या-क्या चीजे और भी जोड़ी जा सकती है उन्हे कही लिख लीजिए या आप दूसरे Sites के पोस्ट को पढ़कर भी Idea लगा सकते है इसमे और क्या-क्या चीजे जोड़ी जा सकती है जिससे User को Value मिले। 

तो हमने इसी Keyword पर कुछ दूसरे Topics अपने तरफ से लिखे है कुछ इसी प्रकार से आप भी Headings बना सकते है। 

यदि आपको ज्यादा चीजे समझ मे नहीं आ रही है तो आप Quora या दूसरे Forum Sites की मदद ले सकते है जहाँ पर आपको बहुत सारे Questions मिल जाते है जिनका Use आप Heading बनाने के लिए कर सकते है। 

  • Should I Buy Clothes For My Girlfriend? 
  • Things To Keep IN Mind While Buying Clothes For Your GF?
  • WHich Types Of Clothes You Should Buy?
  • Brands 
  • Best Stores To Buy (Latest Designer) Clothes For Your GF?
    – Flipkart
    – Amazon
    – Myntra
    – Ajio 
  • Conclusion

कुछ इस प्रकार से आप किसी भी Content के लिए Heading बनाकर अलग-अलग Topics को जोड़कर पूरा Article तैयार कर सकते है। 

Conclusion:- 

आज आपने यहाँ से Free Keyword Research कैसे करें? इसके बारे मे पूरी जानकारी मिल चुकी होगी इसी के साथ मे हमने आपको Blog की Authority कैसे बढ़ाए, Content कैसे लिखे? इन सभी चीजों के बारे मे भी बताया गया है। 

जो आपको जरूर पसंद आया होगा, अगर आपको Keyword Research, Blogging, SEO इनके बारे मे कोई और जानकारी चाहिए तो नीचे कमेन्ट करके जरूर बताए। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *