How I Made $189 Without Google Adsense From My Blog

flyout se paise kaise kamaye

वैसे तो मैंने आपको बहुत बार ब्लॉग से पैसा कमाने के तरीके के बारे बताया है, और आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताऊँगा जिससे बिना कोई आर्टिकल लिखे पैसे कमा सकते है। मैंने इस तरीके का इस्तेमाल करके कितने रूपए कमाए उसका Proof भी आपको इसी आर्टिकल में देखने के लिए मिल जाएगा। 

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप Minimum $15 और Maximum जितना अधिक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा उसके आधार पर एक पोस्ट का पैसा कमा सकते है। 

अगर आपके ब्लॉग पर Google Adsense Approve नहीं है, फिर भी आप यहाँ से पैसे कमा सकते है बस आपके ब्लॉग ट्रैफिक होना चाहिए। 

आईये आगे, जानते है की इससे पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चीज़े जरूरी है। 

YouTube player

How I Made $189 Without Using Google Adsense From Blog :-  

मुझे हाल ही में ब्लॉग से पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका मिला, जहाँ पर मुझे आर्टिकल भी लिखने की जरुरत नहीं पड़ी और मैंने वहाँ से करीब $189 कमाए बिना कोई आर्टिकल लिखे। पहले मैंने खुद इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमाए है तभी जाकर इसके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ। 

मैंने ये पैसे Flyout से कमाए है, ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ से आपको अपने ब्लॉग के लिए Paid Guest Post मिल जाती है। 

जब आप इनके वेबसाइट पर अपना ब्लॉग लिंक कर देते है उसके बाद इनकी टीम आपके ब्लॉग को Approve कर देती है उसके बाद जब भी किसी को कोई आपके ब्लॉग के Guest Post आता है तो वहाँ पर पहले से ही लिखा हुआ आर्टिकल मिल जाता है बस आपको Copy करके अपने ब्लॉग के पोस्ट एडिटर में जाकर Paste कर देना होता है। 

और उस पोस्ट को Publish कर दीजिये उसके कुछ समय बाद आपके Flyout Account के Dashboard में पैसे जुड़ जाते है। सबसे अच्छी बात, यहाँ पर कोई भी ऐसा Payment Threshold नहीं होता है पहले आपको इतने $$ पूरे करने होंगे उसी के बाद पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर किये जाएंगे। 

मान लीजिये की अगर आपको एक Guest Post का $15 मिलता है तो उसे आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते है। 

अगर आपने October महीने में $50 कमाए है तो आपको November महीने के 14-20 तारीख तक पैसे बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते है। 

आइए अब ये जानते है कि अगर आप भी मेरी तरह  पैसे कमाने चाहते है उसके आपको क्या-क्या करना होगा। 

Flyout से पैसे कैसे कमाए ?

तो अब हम जानते है इसके पूरे प्रोसेस के बारे में की अगर हमें अपने ब्लॉग से बिना आर्टिकल लिखे  पैसे कमाने है तो उसके लिए क्या करना होगा। अगर आपका ब्लॉग भी इनके सभी नियमों का पालन करता है तो आप भी इस तरीके का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते है। 

सबसे पहले आपको इन वेबसाइट Flyout.io पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए जब आप इस लिंक पर क्लिक करके इनके वेबसाइट पर जायेंगे तो वहाँ पर आपको Sign Up पर क्लिक करना होगा। 

उसके बाद जो अगला पेज खुलेगा उसमे हमें अपना ब्लॉग या वेबसाइट का URL भर देना होगा https://example.com और उसके बाद चेक eligiblity पर क्लिक कर देना है। 

add blog

उसके बाद हमें Ownership Verification करना होता है। इसका मतलब ये है कि जिस ब्लॉग का URL हमने अभी-अभी डाला है उसे Verify कराना होता है कि ये हमारा ही ब्लॉग है। 

इसके लिए ये हमें एक HTML Code देते है जिसमे हमें हमारे ब्लॉग के <head> Tag के बाद में और </head> से पहले लगाना होता है। 

ownership verification flyout

तो आप सबसे पहले इस Code को Copy कर लीजिये फिर अपने WordPress Dashboard को Open करिये। उसके बाद Appearance > Theme Editor को Open करना है। 

आप कोई-सी भी Theme इस्तेमाल कर रहे हो आपको सभी Theme में header.php फाइल जरूर मिलेगी इस फाइल में ही आपको <head> Tag मिलेगा उसी के निचे आपको ये Code Paste  कर देने के बाद Update File पर क्लिक करने के बाद Theme को Save कर देना होता है। 

how to add meta tags in wordpress blog

फिर उसके बाद flyout.io वाले पेज पर आकर Verify वाले बटन पर क्लिक करके अपने ब्लॉग का Ownership Verification वाला Step भी पूरा कर लीजिये। 

अब इसके अगले स्टेप में आपको अपने ब्लॉग के केटेगरी को चुनना होगा की आप इस ब्लॉग पर किस-किस केटेगरी से रिलेटेड आर्टिकल लिखते है। 

उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर भी डालना होगा और एक Paid Guest Post का कितना चार्ज लोगे वो भी भरना होगा। 

वैसे तो इनका Alorgithm के अनुसार से ही ये आपको अपने आप बता देते है की आपको एक पोस्ट का कितना चार्ज करना चाहिए। मगर फिर भी आप $50 या $100 भर सकते है। फिर ये आपको वहाँ पर ही बता देगा की कितना चार्ज करना चाहिए। 

Flyout blog details

आख़िरी स्टेप में, आपको अपना पूरा नाम, ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डाल देने के बाद Sign Up वाला बटन पर क्लिक कर  देना होगा। उसके बाद आपके E-Mail ID पर Flyout से एक ईमेल आएगा उसके Account Confirmation Link होगी उस पर क्लिक करके,

आपने जो Email ID और Password डाला था उसी को डालकर Login कर लेना होगा। 

अब इसके बाद आपको Flyout के Dashboard में एक Blogs नाम से ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिये अगर आपका ब्लॉग का नाम इस पेज पर Show नहीं होता है तो आपको Add New Blog पर क्लिक करके अपने ब्लॉग को Add कर लेना है। 

और अगर आपका Blog Add हो गया होगा तो Blog Name के आगे Approval Pending आ रहा होगा। 

फिर इसके बाद हमें एक और जरूरी काम करना होता है और वो ये है की हमें Google Analytics का Data Flyout की टीम चेक कर सके की हमारे उस ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक है और कहाँ से आ रहा है इस तरह की जानकारी उन्हें मिल सके। 

तो इसके हमें Blogs वाले Section में ही Domain Name के आगे ही Verify GA  लिखा हुआ मिल जाता है तो इस पर  करने के बाद हमें जो Code मिलता है उसे  Google Analytics में Paste करना होगा। 

flyout Google analytics

तो जब आप इस Code को Copy कर लेंगे उसके बाद, Google Analytics को Open करिये , Admin पर क्लिक करने के बाद Property > Property User Management में जाने के बाद + वाले आइकॉन पर क्लिक करके एक और यूज़र को Create करना होगा। 

flyout se paise kaise kamaye

फिर उसमें जो Code कॉपी किया गया था उसको Paste कर दीजिये और केवल Read & Analyse वाले Box पर ही Tick करके रखिये  बाकी को Untick ही रहने दीजिये। 

Add User वाले बटन पर क्लिक करने के बाद इसको Save हो जाने दीजिये, अब वापस Flyout वाले  पेज पर आकर Validate वाले बटन पर क्लिक करके Google Analytics को भी Verify कर दीजिये। 

बस इतना कर देने के बाद आपको बस अपने Account का Approval मिलने तक का इंतज़ार करना होगा। जैसे ही, आपका ब्लॉग Approval मिल जाएगा और जब आपके ब्लॉग के लिए कोई भी Paid Guest Post आता है। 

तो वो आपको Offers वाले ऑप्शन के अंदर देखने के लिए मिल जाएगा वहाँ से आपको उस Guest Post को Copy करके अपने ब्लॉग में Paste कर देना होगा और जब पोस्ट पब्लिश हो जाए तो Flyout में आकर  आपको ये कन्फर्म कर देना है की आपने पोस्ट को पब्लिश कर दिया है। 

पोस्ट पब्लिश होने के बाद आपको आपका पैसा Flyout के Dashboard में ही तुरंत Show हो जाएगा और जब सभी Bank Details भर देंगे तो आपको आपका पैसा अगले महीने की 14-20 तारीख़ को मिल जाएगा।

इस तरह के Blogs को Approval नहीं देगा Flyout :- 

ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने के लिए सभी के अलग-अलग Niche पर अपने ब्लॉग बनाये हुए है। मगर उनमें से कुछ केटेगरी वाले ब्लॉग को Flyout Approval नहीं देता है। 

तो क्या आपका भी ब्लॉग उसी केटेगरी में तो नहीं आता है, तो आईये जानते है कि किस तरह के ब्लॉग को Flyout की तरफ़ से Approval नहीं मिलता है। 

  • Any type of micro niche blogs.
  • Any type of downloadable content like Apk, Games, Movies, Music, etc.
  • Gambling/Casino
  • Deals & Coupons
  • Exam Results/Jobs
  • Adult
  • Any type of Event Blogs.
  • Quotes/Shayari/Lyrics
  • Facebook/Whatsapp Status
  • Celeb Wiki
  • Any type of Tools
  • Guns
  • Automated content blogs
  • Cannabis/Dating
  • Agency/Portfolio

अगर आपका भी ब्लॉग इन्ही में किसी भी केटेगरी पर बना हुआ है तो आप भी Flyout के लिए Apply मत कीजिये। अब इसके कुछ और भी जरूरी बातें है जो की आपको Approval के लिए भेजने से पहले जान लेना चाहिए। 

  • अगर आपका ब्लॉग blogger.com पर Hosted है और भले ही आपने एक Top Level Domain भी लिया हुआ है तो आप Flyout का इस्तेमाल नहीं कर सकते है। 
  • आपके ब्लॉग पर कम से कम 10,000 Pageviews हर  महीने आना जरूरी है और अगर आपका Affiliate Blog है तो आपके लिए 2,0000 का ट्रैफिक भी हो तो चल जाएगा।
  • आपका ब्लॉग कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए और उस पर 100+ High Quality Articles भी पब्लिश होना चाहिए। 
  • अगर आप पहले से ही Sponsored Content डालते है तो वो 20% से अधिक नहीं होना चाहिए। 
  •  आपके ब्लॉग का एक सुन्दर-सा डिज़ाइन होना चाहिए और उसी के साथ सभी जरूरी Pages भी बना  होना चाहिए। जैसे कि (About, Contant, Disclaimer, Privacy Policy)

तो अगर आपका ब्लॉग भी Flyout की इन सभी शर्तों को मानता है तो आप भी बिना आर्टिकल लिखे पैसे  कमाना शुरू कर सकते है। 

Last Words :- 

Flyout एक Trusted कंपनी है जहाँ से आप लोग अपने ब्लॉग के लिए Sponsored Articles या Paid Guest Post Accept करके पैसे कमा सकते है। 

वैसे तो जब आपका ब्लॉग एक अच्छे स्थान पर पहुँच जाता है तो लोग खुद आपको Paid Guest Post के लिए E-mail करते है मगर वहाँ पर आपको उनसे बातें करनी होती है और पैसो के लिए भी मनाना पड़ता है की मैं इतने रूपए में Guest Post Accept करूँगा। 

मगर आपको Flyout में इन सभी झंझटो से दूर रखता है बस आपको एक बार अपना Blog को Add कर देना होता है और उसके बाद अपने आप Post मिलती रहती है। जब आप उन्हें अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देंगे तो आपको उसके बाद उसका पैसा मिल जाता है। 

इसे भी पढ़े :-

तो उम्मीद करता हूँ कि, सभी चीज़े अच्छे से समझ में आ गयी होंगी अगर आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप मुझसे Comment box में पूछ सकते है और साथ ही साथ आप हमारे इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *