Dream11 से पैसे कैसे कमाए? डेली पैसे कमाने का तरीका

Dream11 se paise kaise kamaye

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye: आज इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं, इसी इंटरनेट की दुनिया में Dream11 एक ऐसी एप्लीकेशन हैं जिसकी मदद से कई सारे लोग रोजाना का हजारों लाखो रुपए कमाते हैं। अभी हाल ही में मुंबई के रहने वाले एक सख्श ने Dream11 से लगभग 10 लाख रुपए तक कमाए हैं।

पर अभी भी बहुत सारे लोगो को Dream11 से पैसे कमाने के तरीके के बारे में कोई भी जानकारी नहीं हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Dream11 से जुड़ी सभी चीजों के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप भी आसानी से रोजाना Dream11 के जरिए पैसे कमा सके।

Dream11 क्या हैं?

Dream11 एक लोकप्रिय Fantasy Sports Application हैं. जहा पर आप अलग अलग Sports जैसे क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी और फुटबॉल के मैचों में अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं। 

Dream11

इस Fantasy Sports Application में आपको अपनी स्किल की मदद से किसी भी Sport में टीम बनानी होती हैं और प्रेडिकेट करना होता हैं कि कौन सा खिलाड़ी मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकता हैं। फिर अगर यदि आपका प्रेडिकेशन सही रहता हैं तो आपको Dream11 द्वारा पैसा दिया जाता हैं।

Fantasy Sports Industry में Dream11 एक सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन हैं और लगभग 200 मिलियन से अधिक Users इस Fantasy एप्लिकेशन का इस्तमाल करते हैं। 

Dream11 को कैसे डाउनलोड करें?

अगर आप Dream11 एप्लीकेशन का इस्तमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। Dream11 आपके Play Store या App Store में आपको उपल्ब्ध नही दिखता हैं, तो आपको इस इनकी Official वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद आप इसे आसानी से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकेंगे।

download dream11 application

Dream11 पर अकाउंट कैसे बनाए?

Dream11 जब आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो जाए तब आपको इसे इंस्टाल करना होगा, जिसके बाद आपको Dream11 पर अपना अकाउंट बनाना होगा। नीचे हमने Step by Step में जानकारी दी हुई हैं की कैसे आप Dream11 पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Create dream11 account

Step 1: सबसे पहले अपने Smartphone में Dream11 एप्लीकेशन को Open कीजिए।

Step 2: इसके बाद आपको Register वाले बटन पर क्लिक करना हैं।

Step 3: Register पर क्लिक करते ही आपके सामने पेज खुल जायेगा, जहा पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा।

Step 4: मोबाइल नंबर डालने के बाद अपने नंबर पर Dream11 से एक OTP आयेगा, जिसे आपको वहा पर वेरिफाई कर लेना हैं।

Step 5: इसके बाद आगे आपको अपना बिलकुल सही नाम भरना हैं (जो आधार कार्ड पर हैं वो भरे) और Continue पर क्लिक कर देना हैं।

तो लीजिए अगर आप इन Steps को इसी तरह फॉलो करते हैं तो आपका Dream11 का अकाउंट बन जाता हैं, जिसके आप आप आसानी से इस एप्लीकेशन का इस्तमाल कर सकेंगे।

Dream11 Se Paise Kaise Kamaye?

अगर आप Dream11 से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके मुख्य दो तरीके हैं. पहला Fantasy Sports में टीम बनाकर और दूसरा Refer and Earn प्रोग्राम का इस्तमाल करके। इन दोनो तरीको के बारे में हमने नीचे विस्तार में बताया हुआ हैं.

पैसे से पैसा कमाने के 10 तरीके

Dream11 में टीम बनाकर पैसे कैसे कमाए?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया हैं की Dream11 एक Fantasy Sports Application हैं इसलिए इसमें आप अलग अलग Sports में हिस्सा लेकर टीम बना सकते हैं। इसमें टीम बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Dream11 के वॉलेट में पैसे जोड़ने होंगे।

dream11 team guideline for cricket

जिसके लिए आप Wallet के ऑप्शन पर जाकर आसानी से जितना चाहे उतना अमाउंट ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम द्वारा जोड़ सकते हैं। पैसे जोड़ने के बाद आपको Dream11 में टीम कैसे बनानी हैं, उसके बारे में हमने नीचे Step by Step में जानकारी दी हुई हैं।

Step 1: सबसे पहले आपको उस Sports का चयन करना होगा, जिसमे आप टीम बनाना चाहते हैं। जैसे की मान लीजिए हमने Cricket को चुना हैं.

Step 2: क्रिकेट चुनने के बाद आपको कई सारे मैचों की लिस्ट दिख जायेगी, जिसमे आप हिस्सा लेकर टीम बना सकते हैं।

Step 3: अब आपको कोई भी एक मैच को चुन लेना हैं।

Step 4: मैच चुनने के बाद आपको कई सारे Contest दिखेंगे जिसमे जितने पर आपको अलग अलग Prize Money दिया जायेगा।

Step 5: अब आप कोई भी Contest चुन सकते हैं, जो भी आपको सही लगे। हमारी आपको यह राय रहेगी की शुरुवात में आप कम पैसे वाले Contest ही चुने।

Step 6: Contest चुनने के बाद अब आपको दोनो हो टीमों से उन 11 खिलाड़ियों को चुनना हैं जो आपको लगता हैं की मैच में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Step 7: जब आप सभी खिलाड़ियों को चुन लेंगे तो उसके बाद आपको Join Contest पर क्लिक कर देना हैं।

तो लीजिए अब Dream11 में आपको पहली Team बन चुकी हैं, इसके बाद आपने जिन भी खिलाड़ियों को चुना हैं अगर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता हैं और जिस Contest में आपने हिस्सा लिया हैं। यदि उस Contest में आपकी टीम की अच्छी रैंकिंग रहती हैं तो आपको Dream11 से पैसे मिलते हैं। तो इस तरह से आप Dream11 में टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं।

Dream11 पर Refer and Earn से पैसे कैसे कमाए?

Dream11 से पैसे कमाने का दूसरा तरीका Refer and Earn का हैं, इस समय Dream11 एक रेफर पर आपको ₹200 तक के Rewards दे रहा हैं। इस तरीके का इस्तमाल करके अगर आप अपने दोस्तो को Refer करते हैं तो आप आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Dream 11 एप्लीकेशन में जाना हैं और उसके Refer and Earn सेक्शन पर क्लिक करना हैं। Refer and Earn सेक्शन पर आने के बाद आपको Invite Now का ऑप्शन मिलेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। इसके बाद WhatsApp के जरिए आप अपने दोस्तो को अपना Refer Link शेयर कर सकते हैं।

आपके Refer Link से जब आपका कोई दोस्त Dream11 पर अकाउंट बनाकर टीम बनाएगा तो आपको 200 रुपए तक के Rewards मिलेंगे।

Refer and Earn

Dream11 से पैसे कैसे Withdraw करें?

withdrawal money from dream11

Dream11 से अगर आप पैसे कमाते हैं, तो उन्हे Withdraw करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Dream11 अकाउंट और बैक अकाउंट को वेरिफाई करना होगा। जिसे आप आसानी से My Balance वाले ऑप्शन पर जाकर कर सकते हैं।

अकाउंट वेरिफाई करने के बाद आपको My Balance के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको Instant Withdraw का ऑप्शन मिल जाएगा। Instant Withdrawal पर क्लिक करके ही आप जितना चाहे उतना अमाउंट अपने अकाउंट में Withdraw कर सकते हैं।

हम आशा करते हैं की इस पोस्ट से आपको Dream11 Se Paise Kaise Kamaye के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Dream11 earn money app के बारे में जानकारी मिल सके।

चेतावनी: Dream11 का लत लग सकता है और यहाँ पर किसी के जितने की कोई गॉरन्टी नहीं है. यह पोस्ट केवल जानकारी के लिए है हम किसी भी तरीके से Fantasy App को प्रमोट नहीं करते है.

Select पढ़ाई के साथ रोजाना ₹1,000 से ₹2,000 रुपये कैसे कमाए?पढ़ाई के साथ रोजाना ₹1,000 से ₹2,000 रुपये कैसे कमाए

FAQ

1. क्या Dream11 सच में Real पैसा देता हैं?

Ans: जी बिलकुल, Dream 11 एक बिलकुल रियल एप्लीकेशन हैं जहा पर अगर आप पैसे कमाते हैं तो वो आपने बैंक अकाउंट में जरूर आते हैं।

2. Dream11 पर लोग सच में करोड़ो रुपए जीतते हैं?

Ans: जी बिलकुल Dream11 पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने टीम बनाकर करोड़ो रुपए जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *