Top 10 Wesbites जहां से आप Copyright Free Stock Video (Footage) Download कर सकते हैं

क्या आप जानते है, copyright free stock video क्या होते है? क्या आप अपने YouTube channel, company, website के लिए free copyright free videos download करना चाहते है? हम यहाँ पर जानेंगे internet पर मौजूद top 10 copyright free stock videos sites के बारे में जहा से कोई भी बिलकुल फ्री में commercial use के video download कर सकते है.

बहुत से ऐसे YouTubers है जो की face-cam का use नहीं करते है अपने computer, mobile का screen record करके video share करते हैं और इसके साथ आज का website development में भी यह trend चल रहा है की header image की जगह एक business से जुड़े video लगाना बेहतर है, और हो ना क्यों video, हमेशा से ज्यादा visitor को attract करते और ज्यादा effective होते है image के मुकाबले. ऐसे में अगर आप free में ऐसे videos search कर रहे है जिसमे आपको topic के हिसाब से बेहतर animation, quality मिल जाए तो तो stock video sites सबसे best हैं लेकिन उससे पहले जानते है.

Free Stock Video क्या है (What is Stock Video)? In Hindi

इन्हें stock footage या film footage के नाम से भी जाना जाता है. ऐसे में videos free copyright के साथ होते है उन्हें कहा जाता है free stock video – बहुत से websites पर commercial use के लिए भी free मिलते है और इनको use करने वाले पर कोई किसी भी तरह का copyright claim नहीं कर सकता है.

Copyright claim के बारे में आप तो जानते होंगे – अगर इस मैं आसान तरीके से बताऊ तो अगर किसी Youtuber का video आप download करके अपने channel पर use करेंगे तो वह YouTube copyright नियम के खिलाफ होंगा और original video source owner इसके लिए आप पर Copyright claim कर सकता है.

चुकी हम free stock video footage के बारे में बात कर हैं तो इसमें आपको किसी भी तरह का copyright claim नहीं मिलेगा आप website पर दिए गए terms & condition के हिसाब से इन videos को अपने website, channel या जहा आपको जरुरत हैं use कर सकते है. बिलकुल उसी तरह जैसे की आप Copyright free HD images को use करते हैं.

Top 10 Sites For Full HD Stock Video Footage:

हमारे पास internet पर मौजूद सबसे best list हैं free stock video का जिसमे आपको बेहतर video quality मिलेगा आप किसी भी category के लिए free copyright stock video footage search कर सकते है.

#1 Pixabay:

Pixabay सबसे top free stock video sites में से एक हैं यहाँ पर video ही नहीं vector graphics, images भी बिलकुल free में मिल जायेंगे. Pixabay sites से कोई भी Youtuber, developer या कोई और किसी भी purpose web designing, Youtube, social media promotion या किसी और काम के लिए free commercial used license के साथ download कर सकता है.

यहाँ पर आपको हर के category business, promotion, lifestyle, ecommerce, green effect, development, healthcare, manufacturing या जो भी category आप जानते है सभी के लिए free video footage 720p, 1080p और 4k quality के videos मिल जायेंगे.

#2 Pexels:

pexels

Pexels video के बारे में अपने शायद सुना होगा क्योकि यह दुनिया के सबसे popular sites में से एक है जहा पर Creative commons lincense के साथ करोड़ो stock video free में मिल जाते है. Pexels एक सभी videos के नीच free to use लिखा होता है ऐसे में अगर आपको commercial purpose के इन्हें use करना है तो इसके terms & conditions को ध्यान से पढ़े.

#3 Coverr:

coverr

Coverr एक ऐसी website है जहा पर homepage के लिए सबसे बेहतरीन free video footage मिलते है. यह भी सभी users के लिए free copyright videos offer करते है हर तरह के categories में और इस पर जो विडियो मिलते है उनका सबसे ज्यादा use website homepage designing के लिए होता है और coverr का purpose भी यही है. अगर आप चाहे तो खुद का भी अपलोड कर सकते है.

#4 Videezy:

videezy

क्या आप free और paid 4K videos की तलाश में है? अगर हा तो आपका तलाश videezy site पर ख़तम हो सकता है क्योकि Free HD Stock Footage के लिए यह सबसे अच्छे sites में एक है जो की 12 से ज्यादा high demanding categories के साथ footage provide करता है जिसमे से एक मेरा भी favorite है Adobe after effects footage.

#5 Mazwai:

mazwai

Traveling, wild videos कितने शानदार होते है और और अगर वह अलग-अलग जगह के हो तो बात ही अलग है. Mazwai पर आपको इसी तरह के footage देखने को मिलेगा और ये सभी Creative Commons Attribution license के अंतर्गत reuse के allow होते है इन्हें कोई भी download करके use कर सकता है अपने काम के हिसाब से.

#6 Vidlery

Vidlery

Youtube पर बहुत से channel हैं जो की अपने video creativity की वजह से famous हैं और ऐसे-ऐसे animation video बनाते है जो की देखने में मज़ा आ जाता है. Animation stocke videos का demand corporate sector में भी बहुत ज्यादा है और इसके लिए लोगो अच्छा पैसा pay करते है.

Vidlery पर आपको ऐसे हजारो animation background videos बिलकुल free मिल सकते है और आपको इसके लिए किसी भी तरह से पैसे देने की जरुरत नहीं है.

#7 Videvo

जब आप movies में slow motion video effect देखते है अपने किसी दोस्त के videos में ऐसे motion effect देखते है तो आपको भी लगता होगा की काश आपको motion graphics video editing के बारे में पता होता.

Videvo आपको editing तो नहीं सिखा सकता है लेकिन आपको ऐसे बहुत से footage दे सकता है जिसमे motion effect का बेहतरीन action देखने को मिलेगा और आप उनके कही पर भी use कर सकते हैं.

#8 Beachfrontbroll.com

इस video को Blogger पर बनाया गया है और top 10 copyright free stock video list में शामिल है तो आप इससे अंदाज़ा लगा सकते है इसके पॉपुलैरिटी का, यहाँ पर आपको तरह के videos mp4 file के रूप में मिल जायेंगे जिन्हें आप बिलकुल free में download कर सकते है.

#9 Vidsplay

Vidsplay

अगर आप completely copyright free stock footage के लिए search कर रहे है तो Vidsplay आपके लिए बेहतर place हो सकता है. यहाँ पर हर तारक stock flim footage मिल जाते है और weekly basis पर बहुत से new videos भी add होते रहते है.

#10 SplashBase

SplashBase

SplashBase इस लिस्ट का आखिरी site है जहा पर बहुत से video collection देखने को मिल सकता है. यहाँ पर जितने भी videos list किये जाते है उनमे से ज्यादातर उपर के 9 sites से ही लिए जाते है.

दोस्तों, ये है Top 10 copyright free stock video footage websites जहा से आपको लाखों में free Creative Commons Attribution license के साथ videos मिल सकते है और आप उन्हें personal काम के साथ-साथ commercial use के लिए भी use कर सकते है. अगर आपका कोई सवाल या सुझाव तो आप कमेंट जरुर करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *