ये लड़का Content लिखकर कमाता है ₹20 Lakh/Month

rakesh parewa

कभी सोचा है की Blog पर केवल Content लिखकर कोई ₹20 Lakh महीने कमा सकता है? शायद नहीं, लेकिन आज यहाँ पर हम एक ऐसे लड़के के बारे में जानकारी साझा कर रहे है. जो कंटेंट लिखकर Google से हर महीने ₹20 Lakh रुपये कमाते है. इनका नाम राकेश परेवा, राजस्थान के रहने वाले है. इन्होने 2016 में News blogging शुरू किया और आज Google AdSense से इनका मंथली इनकम ₹20 Lakh/Month है.

राकेश परेवा पेशे से एक मकेनिकल इंजीनियर है और इन्होने Byjus जैसे कंपनी में एक High Paying नौकरी भी की है. लेकिन जब इन्हे न्यूज़ ब्लॉग्गिंग की जानकारी मिला तो उसके बाद से यह पूरी तरह से ब्लॉग्गिंग में आ गए और आज यह ब्लॉग्गिंग से करोड़ो रुपये कमा चुके है.

हमने इनके साथ पूरा केस स्टडी किया है अपने Channel Satish K Videos पर,

YouTube player

Content लिखकर हर महीने ₹20 कैसे कमाए?

अभी तक शायद ये सवाल आपके दिमाग में चक्कर लगा रहा हो की, कोई कंटेंट लिखकर Google से ₹20/Month कैसे कमा सकता है? अगर अपने ऊपर दिए गए वीडियो को पूरा देख लिया होता है. तो ये सवाल ना पूछते, क्योकि Rakesh Parewa ने अपने Income का source बताया है की कैसे वो Google पर कंटेंट के माध्यम से पैसे कमाते है.

लेकिन कोई बात नहीं वीडियो नहीं देखा, तो हम यहाँ पर जानकारी देते है. राकेश परेवा एक News Blogger है. जो की न्यूज़ ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमाते है, इस ब्लॉग का टाइटल इस लिए ऐसा है की कंटेंट लिखकर हर महीने 20 लाख रुपये कमाते है. क्योकि न्यूज़ ब्लॉग्गिंग में केवल कंटेंट पर फोकस करना होता है – न SEO, न Optimized 2000 words के कंटेंट और ना ही बैकलिंक्स का चक्कर,

इन्होने Satish K Videos Channel पर reveal भी किया है की कैसे यह News Blogging से ₹20 लाख/Month Earn करते है. इस वीडियो में आप देख सकते है उनका Google AdSense report.

YouTube player

इन्होने ने News Blogging से Highest एक महीने में $119000 कमाए है, जो की आज के हिसाब से करीब एक महीने में 1 करोड़ रुपये होते है. जो की आज तक रिकॉर्ड है AdSense इनकम का,

Highest Income Google Adsense

17 Blogs Owner Rakesh Parewa Earning $21000/Month

जो लोग नए राकेश परेवा जयपुर, राजस्थान के रहने वाले है और इन्होने Scratch से News Blogging की शुरुआत की है. इन्होने Satish K Videos पर Interview देखकर ऐसे लोगो से Inspire हुए और ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की, आज यह यहाँ पर ऐसे सवालों के जवाब दिए है. उसमे कई सारे ऐसे इम्पोर्टेन्ट पॉइंट्स है, जो की नए ब्लॉगर को ग्रो करने में हेल्प कर सकते है. ऐसे में Satish K Videos से इंटरव्यू के कुछ जरुरी सवाल और उसके जवाब यहाँ पर देखने को मिलेंगे

लेकिन उससे पहले एक हाईलाइट राकेश परेवा के बारे में,

InformationDetails
NameRakesh Parewa
Age29
LocationJaipur
EducationBTech (Mechanical)
OccupationFull Time Blogger
Income sourcesAdSense & Guest Post
Blogging Start Year2016
Blogging Total Income~Rs. XX Crore
Blogging 1st IncomeRs. 24,000 (Adsense)
Blogging Highest in a MonthRs. 1 Crore
One Day HighestRs. 22 Lakh
Avg Monthly Income BloggingRs. 22 Lakh
Active Blog8
Blog LanguageEnglish
Property OwnedGhar, Office, Villa
Car OwnedSUV300, Nexon

Blogging कब शुरू किया?

Blogging की शुरुआत करने का आईडिया Harsh Agrawal सर के इनकम रिपोर्ट देखने के बाद आया है, की ब्लॉग्गिंग से इतना भी कमाया जा सकता है. उनके बाद इन्होने IAS (Indian Affiliate Summit) से न्यूज़ ब्लॉग का आईडिया मिला, उसके बाद न्यूज़ ब्लॉग सेटअप किया और उसपर काम शुरू किया.

YouTube player

Start your news blog & get a 75% discount on Hostinger: https://www.hostg.xyz/SHD1A Use Coupon Code “SATISHK” and Get up to a 10% instant discount! (Send us your invoice and get $1000 worth of premium plugins and themes for free) Email ID: [email protected]

Google Update से कैसे बचे?

Google के अपडेट से बचना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि यह एक नियमित प्रक्रिया है जिससे उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाए रखा जाता है। हालांकि, आप अपनी वेबसाइट को गूगल के अपडेट के प्रति अधिक सहज और रोजगारी करने वाली बना सकते हैं। अगर आपकी वेबसाइट पर High Quality की Content है, तो गूगल आपकी साइट को पसंद करेगा। यह Users को संज्ञान में लेकर आपकी साइट के लिए अच्छा रैंकिंग लाएगा.

गूगल की निर्देशों का पालन करें और गूगल के नियमों का उल्लंघन न करे करती हैं। आपकी साइट को Users के लिए अच्छा और आसान बनाएं। जब लोग आपकी साइट पर समय बिताते हैं, और संतुष्ट रहते हैं, तो गूगल उन्हें पसंद करेगा.

आपको गूगल उपडेट से बचने के लिए हमें Multiple News Blog Create करना चाहिए, जिससे अगर उपडेट में कोई साइट डाउन हो जाये जो आपके इनकम पर ज्यादा कोई प्रभाव न पड़े।.

इनका कहने के मतलब है अगर आप केवल एक ब्लॉग पर काम करते है. तो सम्भवना है की जब कोई Google का अपडेट आये तो उसमे ब्लॉग का ट्रैफिक डाउन हो जाए और इनकम जीरो हो जाए, ऐसे में हमेशा मल्टीप्ल इनकम सोर्स पर काम करे और एक साथ कई सारे ब्लोग्स बनाये.

News Blog Content कैसे Find करे?

न्यूज़ ब्लॉग पर कंटेंट फाइंड करने का सबसे बेस्ट तरीका है. Google trends यहाँ से जाकर किसी भी टॉपिक से रिलेटेड ट्रेंडिंग कीवर्ड्स मिल जाते है. जिसपर न्यूज़ कंटेंट लिखा जा सकता है. राकेश परेवा इसी तरीके का इस्तेमाल करते है और यहाँ से डेली 20 से 25 news कंटेंट फंड कर लेते है. ऐसे में गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल करके कंटेंट कैसे निकलना है. इसके बारे में इस वीडियो में विस्तार से जानकारी है जिसमे लाइव देख सकते है.

YouTube player

News Blog Content कैसे बनाये?

Content Strategy के लिए Rakesh Parewa एक team बना लिया है. लेकिन जो लोग न्यूज़ ब्लॉग्गिंग करना चाहते है, उनके लिए कंटेंट प्लानिंग करना बहुत जरुरी है. ऐसे में राजेश परेवा ने बताया है की किस तरह से वो न्यूज़ कंटेंट को फंड करते है और उसपर कंटेंट बनाते है.

  • सबसे पहले Keyword Research करके टॉपिक सेलेक्ट करते है. जिसपर कंटेंट बनाना है.
  • उसके बाद उस कीवर्ड के लिए एक Clickbait title सोचते है.
  • फिर उस टोपिक पर टाइटल के अनुसार कंटेंट लिखा जाता है. जितना की न्यूज़ ब्लॉग के लिए जरुरी हो.
  • कंटेंट लिखने के बाद एक बार Proof Reading होता है. जिससे ये आईडिया मिल जाये की कंटेंट को कही पर कोई प्रॉब्लम तो नहीं है.
  • फिर थंबनेल इसको ब्लॉग पर पब्लिश किया जाता है.

FAQs:

News Blog Content-Length कितना होना चाहिए?

आर्टिकल की लेंथ 300 से 400 Words का होना चाहिए। न्यूज़ ब्लोग में कम से कम वर्ड्स में जो इन्फॉर्मेशन है. उसको पूरा कर सकते है, न्यूज़ ब्लोग को बहुत लम्बा नहीं होता है. जितने कम वर्ड्स के आप समझा लेंगे उतना अच्छा होता है। 

News Article में Copyright का Issue हो सकता है?

News Article में Copyright का कोई  Issue नहीं होता है, because न्यूज़ को हम ओर्जिनल कंटेंट में लिखते है और न्यूज़ आर्टिकल में कॉपीराइट का Issue इसलिए भी नहीं होता क्योकि न्यूज़ किसी एक का परोसनल नहीं होता है, न्यूज़ को कोई भी कवर कर सकता है.,

ChatGPT से News आर्टिकल लिखना चाहिए?

ChatGPT और AI Tools से आर्टिकल नहीं लिखना चाहिए क्यों की ओर्जिनल कंटेंट और कॉपी-पेस्ट में बहुत फर्क होता है. ओर्जिनल कंटेंट को गूगल रैंक करा देता है. लेकिन कॉपी-पेस्ट से लिखे आर्टिकल को कभी भी हिट कर सकता है। 

Beginners Blogging Start Kaise Kare?

सबसे पहले आप domain खरीदो उसके बाद hosting लो और उसको होस्ट करो और जिस फिल्ड में आपकी रूचि हो उसपर आर्टिकल लिखना स्टार्ट कर दो. बिना किसी चिंता के स्टार्टिंग में आप ये न सोचो की पैसे क्यों नहीं बन रहे आप बस मेहनत करते रहिये. पूरा कॉन्फिडेंस हो तभी ब्लोगिंग स्टार्ट कीजिए। क्युकी ब्लोगिंग समय, मेहनत, सही स्ट्रैटेजी की आवश्यकता पड़ती है।

Future of Blogging

Blogging का Future क्युकी हम ज्यादा तर चीज़े गूगल पर ही देखते है. अगर हम कोई वीडियो देखते है, तो वीडियो जितना लम्बा होगा हमको पूरा देखना पड़ेगा तभी हमको जो जानकारी चाहिए. लेकिन गूगल पर हम आसानी से प्राप्त कर सकते है. जो इन्फॉमेशन हमको चाहिए उसको हाईलाइट भी कर देता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *