नमस्कार दोस्तों, क्या आपके Blog पर भी Traffic नहीं आ रहा है, और आप ये सोच रहे है कि Blog Par Traffic Kaise Badhaye तो आपका इस परेशानी का हल इस पोस्ट में मिल जाएगा।
मुझे अक्सर इस तरह के आप सभी लोगो के मैसेज आते रहते है की “मेरे ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है क्या करूँ” या “भाई आप मेरा वेबसाइट को एक बार चेक कर लीजिये की इस पर Traffic क्यों नहीं आ पा रहा है?”
जिस तरह से ये आप लोगो के वेबसाइट पर Traffic नहीं आता ठीक से मेरे साथ भी ऐसा ही होता था, फिर उसके बाद मैंने कुछ को अपने Blog पर Follow किया और उसके बाद धीरे-धीरे मेरे Blog पर भी Pageviews आना शुरू हो गए।
तो मैंने अपने वेबसाइट पर Pageview Increase करने के लिए जिन-जिन चीज़ो को किया है वही सभी चीज़े मैं आपको आज के इस पोस्ट के जरिये बताने वाला हूँ।
ताकि आप लोगो की भी मदद और सके और सभी ये pageviews न आने वाली परेशानी दूर हो जाए।
Contents
- 1 Blog Par Traffic Kaise Badhaye ?
- 1.1 1. Create Quality Content :-
- 1.2 2. Focus On Low Competition Keywords And Long Tail Keywords :-
- 1.3 3. Use Push Notification Tool :-
- 1.4 4. Update Your Post Regularly :-
- 1.5 5. Use Quora & Medium :-
- 1.6 6. Build Your Blog Authority :-
- 1.7 7. Accept Guest Post :-
- 1.8 8. Write On Trending Topics :-
- 1.9 9. Create Same Topic Video On YouTube :-
- 1.10 10. Social Media Branding :-
- 1.11 11. Interview With Famous Blogger :-
- 1.12 12. Create Facebook Group :-
- 1.13 13. Use Question Hub :-
- 1.14 14. Increase Blog Speed :-
- 1.15 15. Use Infographics :-
- 1.16 16. Reply On Every Comments :-
- 1.17 17. Blog Design :-
- 1.18 18. Create Attractive Post Title :-
- 1.19 19. Add Newsletter Widget :-
- 1.20 20. Join Forum Website :-
- 1.21 निष्कर्ष :-
- 1.22 इसे भी पढ़े :-
Blog Par Traffic Kaise Badhaye ?
आप में से जितने भी लोग इस पोस्ट को पढ़ रहे है उनमें से ज़्यादातर नए Bloggers ही होंगे जो की अभी Blogging से Realted सभी चीज़े सिख रहे होंगे। तो आज आपको वो सभी चीज़े सिखने को मिलेगी जिससे आपके ब्लॉग पर भी Traffic बढ़ेगा।
मैं आज आपको बहुत से ऐसे Secrets के बारे में भी बताऊँगा जिनके बारे में आपको शायद ही मालूम होगा आप उन सभी Secrets को अपने ब्लॉग पर Follow जरूर करना आपको उस Result कुछ दिनों में देखने को जरूर मिलेगा।
मैंने ये भी देखा है कुछ लोग ऐसा करते है किस उन्होंने जिस भी Keyword पर अपना आर्टिकल लिखा और उसके एक या दो दिनों बाद ही उसको Google के Search Result में चेक करते है की वो Rank हुआ या नहीं।
तो इसके बारे में मैं आप सभी को बता देना चाहता हूँ की अगर आपका नया ब्लॉग है और आपने अपने उस आर्टिकल में keyword का इस्तेमाल सही से किया है तो इसको Rank होने में 3-4 महीने भी लग सकते है।
तो इसलिए अगर आपको Blogging में सफल होना है, तो इसके लिए आपको धैर्य(Patience) के साथ काम करना होगा, तभी आप इस अपने Blogging में सफल हो पाएँगे।
चलाइये दोस्तों एक-एक करके मैं आपको इन सभी (20+ तरीके Blog पर Traffic बढ़ाने के) के बारे में बता देता हूँ :-
1. Create Quality Content :-
अब कई लोग ये बोलेंगे की ये तो मैं जानता हूँ, तो दोस्तों Quality Content का मतलब केवल जो भी आप Content लिख रहे हो उसमे आप क्या लिख रहे है ये भी Matter करता है। कभी भी Post में Topic से अलग चीज़े मत लिखिए।
और उसी के साथ आप जो भी आर्टिकल लिख रहे है उसे सही तरीके से लिखिए। आप जो भी Font का इस्तेमाल कर रहे है वो Font ऐसा होना चाहिए जिसे अगर कोई भी पढ़े तो उसे सभी चीज़े अच्छे से समझ में आ जाइये। Stylish Font का प्रयोग न करे।
आर्टिकल में Images और वीडियो का इस्तेमाल जरूर करा करे और ज़्यादा बड़े-बड़े Paragraph न लिखे 2-3 लाइन में अपने Paragraph को पूरा करने की कोशिश करे।
अगर आप लोग भी इसी तरह से कंटेंट लिखोगे तो आपके भी Post Rank करने के Chances बढ़ जाएँगे।
2. Focus On Low Competition Keywords And Long Tail Keywords :-
अगर आप बस अपने Blog पर रोजाना Post Publish करते जा रहे है, और अगर पोस्ट को लिखने से पहले अगर Keyword Research नहीं कर रहे हो तो ऐसे अगर आप 100+ भी Post लिख लोगे तो Traffic नहीं आएगा।
शुरुआत में आपको इन दो तरीक़े के Keyword का ही इस्तेमाल करना है :-
- Low Competition Keywords
- Long-Tail Keywords
Low Competition Keywords का मतलब होता है कि कुछ ऐसे Keywords जिनका Keyword Difficulty कम है आप उन Keyword को Target करके Post को लिखिए और कुछ समय बाद आपका पोस्ट Google के Search Result में जरूर Rank करेगा।
जब आपको Low Competition वाला Keyword मिल जाएगा तो आप उसे Manually भी Check कर सकते है की उस Keyword पर कितने लोग अपना Post लिख चुके है।
तो उसके लिए आपको Google पर अपने Keyword को Double Quotes वाले Symbol के साथ लिखकर Search कर दो कुछ इस तरह से ‘Your Keyword“
ऐसा लिखकर सर्च करने से इस Keyword को जिस भी वेबसाइट में इस्तेमाल किया गया होगा वो सभी आपको Search Result में नज़र आ जायेगी फिर आप वहाँ पर ये देख सकते है कि कितनी वेबसाइट ने आपके वाले Keyword को इस्तेमाल किया है।

ठीक इसी तरह से कुछ और Google Dorks का इस्तेमाल कर सकते है की आपके कीवर्ड पर कितने लोगो ने पोस्ट लिखा है।
Intitle:”Your Keyword” :- अगर इसको लिखकर सर्च करोगे तो Search Result में केवल को ही वेबसाइट आएँगी जिसने भी उस Keyword को अपने Title में इस्तेमाल किया होगा।

Inurl:”Your Keywords” :- अगर ये लिखकर सर्च करते है, तो जिस भी वेबसाइट ने उस Keyword को अपने post के URL या Slug में इस्तेमाल किया होगा तो केवल वेबसाइट ही आएँगी।

उम्मीद करता हूँ की अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की Low Competition Keywords क्या होते है और इन्हे कैसे ढूंढ़ते है।
Long-Tail Keywords उन Keywords को बोलते है जो की 3-4 Words या इससे अधिक वाले को Long-Tail Keywords कहते है। बहुत सारे आपको ऐसे भी Long-Tail Keyword मिलेंगे जिनका Search Volume 0 (Zero) होता है।
तो इस तरह के Keyword को आपको इस्तेमाल नहीं करना है, क्योंकि आप उस Keyword पर Rank कर जाओगे मगर फिर भी आपके Blog पर ट्रैफिक नहीं आ पायेगा।
इसलिए जो भी Long-Tail Keyword का इस्तेमाल करना उसका Search Volume भी देख लेना चाहिए है या फिर नहीं।
Long-Tail Keywords को Find करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Google Chrome Browser में Guest Windows को Open करना है और वहाँ पर google.com चालू करके आपका जिस भी Topic से Realted Keyword चाहते है वो लिखिए।
जैसा की मैंने केवल इतना लिखा है “Blog Kaise Banaye” Search Box के निचे अब मुझे इससे Related सभी Long-Tail Keywords मिल चुके है।

अगर मैं इनको अपने Post में इस्तेमाल करूँगा तो मेरा Post बहुत ही जल्दी Rank हो जाएगा और उस पर Users भी आना शुरू हो जाएँगे।
तो दोस्तों, कुछ इस तरह से आप लोग Low Competition Keywords और Long-Tail Keywords को बड़े ही आसानी से Find कर सकते है और जब आप इन Keywords पर अपना पोस्ट लिखोगे तो आपके Blog पर Traffic भी बढ़ेगा।
3. Use Push Notification Tool :-
तो आप लोग YouTube जरूर इस्तेमाल करते होंगे, हमने जो भी YouTube Channel Subscribe किये होते है उन सभी चैनल पर जब भी कोई नयी वीडियो Upload की जाती है हमारे मोबाइल पर तुरंत ही Notification आ जाता है।
ठीक इसी तरह से हम अपने Blog की Post के Notification भेज सकते है जिस पर क्लिक करके लोग हमारे Post को पढ़ सकते है।
One Signal और Push Engage जैसे Tool का इस्तेमाल करके हम फ्री में ही अपने ब्लॉग पर Push Notification Setup कर सकते है।
और उसके बाद जब कोई भी हमारे Blog के Notification को Allow करेगा तो उसे हम Notification भेज सकते है और इससे हमारे सभी नए पोस्ट पर तुरंत users आने शुरू हो जाते है।
4. Update Your Post Regularly :-
अगर आप पोस्ट लिखकर छोड़ दे रहा है और ये सोच रहे है की ऐसा करने से आपकी Ranking बनी रहेगी तो ऐसा नहीं है। आपको समय-समय पर अपने Post को अपडेट करते रहना भी जरूरी होता है।
जैसे की मान लीजिये की आपका पोस्ट Google Search Result में 25th नंबर पर Rank कर रहा है और आप चाहते है कि वो पोस्ट आपका 1st Page पर Rank करे,
तो उसके लिए आपको उस Post में कुछ और भी चीज़े लिखकर या Images, Video को Add करके Post को Update कर दीजिये।
ऐसा करने के बाद आप अपने पोस्ट को Google Search Console में जाकर दोबारा से Fetch करा लीजिये और उसके कुछ देर बाद आप देखेंगे की आपकी पोस्ट की Ranking जरूर बढ़ी होगी।
ऐसा करने के बाद अगर आप अपने पोस्ट के लिए कुछ Backlinks बना लेते है तो आपके उस Post की Ranking जरूर बढ़ जायेगी।
5. Use Quora & Medium :-
अगर आप अपने ब्लॉग ये लिए High Quality Backlinks बनाने चाहते है तो इन दोनों वेबसाइट से आपको Backlinks मिल जाएंगी मगर उसके आपको थोड़ा बहुत काम करना होगा।
Quora एक Question Answer वेबसाइट है अगर आपको किसी भी चीज़े में बारे में जानकारी चाहिए तो आप यहाँ पर पोस्ट लिखकर और लोगो से उसका Answer पूछ सकते है।
या फिर अगर आपको Quora पर पूछे गए सवाल का जवाब मालूम है तो आप उसका सही तरीके से जवाब लिखने के बाद अपने पोस्ट का Link Add कर सकते है।

और Medium.com में अगर आप अपने किसी भी Post पर High Quality Backlink चाहते है तो आप Medium पर एक पोस्ट लिखकर Backlink ले सकते है।
उसके लिए आपको जिस भी Post पर Backlink चाहिए आपको Medium पर अपने पोस्ट के Topic से Related ही एक छोटा-सा पोस्ट लिखना होता है और उसके बाद आप उसी Medium पर पोस्ट में अपने Post का Link Add कर सकते।
ऐसा करने से आपको High Quality Backlink बनाकर अपने पोस्ट को Rank करवा सकते है।
6. Build Your Blog Authority :-
जब आप कोई भी Keyword को Google पर Search करेंगे तो आपको Search Result में जितनी भी Site सबसे ऊपर नज़र आएँगी वो सभी Authority Sites ही होती है।
तो आप किस तरह से आप अपनी Site को एक Authority Site बना सकते हों तो इसके आपको Blog कि Domain Rating बढ़ाना होगा।
DR बढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Blog पर Regular Content post करते रहना है और Other Sites से Links लेने है ऐसा करने के बाद जब धीरे-धीरे आपके Blog पर Oraginc Traffic भी आने लगेगा तो,
आपके Blog की Domain Rating भी बढ़ने लगेगी और इस तरह से आपका भी एक Authority Blog बन जाएगा।
7. Accept Guest Post :-
कई बार ऐसा होता है कि हम Regular Content Post नहीं कर पाते है तो ऐसे में अगर हमारी जगह पर कोई और Content लिखकर हमें दे तो ऐसे में हमारी Consistency बनी रहती है।
तो उसके लिए आप अपने Blog पर के Page Create करना होगा Guest Post के नाम से वहाँ पर आप अपनी सभी शर्तें भी लिख सकते है कि आपको किस तरह का Content चाहिए।
ऐसा करने से आपको Content भी मिल जाया करेगा और जो जिसको भी आपके Blog से Do Follow Backlink चाहिए वो आपके Site के Post भी लिखकर दे देता है।
8. Write On Trending Topics :-
अगर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है आपने बहुत सारे Post लिख लिए तो ऐसे में आप Trending Topic पर पोस्ट लिख सकते है।
Trending Topic को खोजने के लिए आप Google Trends का इस्तेमाल कर सकते यहाँ पर ये पता लगाया जा सकता है Realtime में उस Keywords को कितने लोग सर्च कर चुके है।
जैसे कि अभी हाल ही #BINOD Trending पर था तो बहुत सारे लोगो ने इसके बारे सर्च किया होगा और अगर आपका पोस्ट भी वहाँ पर होता आपको भी Traffic मिलने की उम्मीद थी।
तो कुछ इस तरह से आप अपने ब्लॉग पर Trending Topic पर पोस्ट लिखकर अच्छा Traffic ले सकते है।
9. Create Same Topic Video On YouTube :-
अगर अभी आप Organic Traffic लाने के लिए मेहनत कर रहे है तो उससे बेहतर है की आप अपने ब्लॉग पर थोड़ा बहुत Traffic YouTube से लाकर भी Earning कर सकते है।
मान लीजिये आपने एक पोस्ट लिखा है “Online Paise Kaise Kamaye” अब आप एक इसी Topic पर वीडियो भी बना दीजिये और उसी वीडियो के Description में आप Post का Link भी Add कर दीजिये।
ऐसा करने से जो भी लोग आपका वीडियो देखने आये यही उनमें से कुछ लोग आपके पोस्ट को जरूर पढ़ेंगे और फिर आप उसी पोस्ट में अपने Video को भी Embed भी कर दीजिये।
अब जो लोग Google से Search करके आपके Post पर आये थे, वो लोग आपकी YouTube Video भी देखेंगे ऐसा करने से आपको बहुत ही फायदा होगा।
आपकी जो परेशानी है की Blog पर Traffic नहीं आता वो भी दूर हो जायेगी।
10. Social Media Branding :-
आपको एक ब्लॉग बनाने से साथ-साथ उसे एक Brand भी बनाना है। अगर आपने अपने ब्लॉग के नाम से सभी Social Media Sites पर अकाउंट नहीं बनाया है तो आज ही बना लीजिये।
इससे आपको बहुत ही फायदा होता है, आप जो Content अपने Social Media Account पर शेयर करोगे उसकी वजह से जब लोग आपने ब्लॉग के बारे में जानेंगे तो Regular आपके पोस्ट पढ़ा करेंगे।
तो Google को जब Social Signals अच्छे मिलेंगे तो आपकी पोस्ट जल्दी रैंक भी करा करेगी। तो इसी लिए जितनी भी Social Media Site है सभी पर अपना एक Page बना लो।
और वहाँ पर आप अपने Site का link जरूर लगा देना ऐसा करने से कुछ High Quality Backlinks भी मिल जायेगी।
11. Interview With Famous Blogger :-
Blog पर Traffic बढ़ाने का ये भी एक अच्छा तरीका है। आपका Blog जिस भी Niche पर है आप उसी Niche के सबसे Famous Blogger के साथ Interview कर सकते है।
ऐसा करने से आपको बहुत ही फायदा है जो भी उस Famous Blogger के Regular Readers होंगे आपके Interview करने के बाद उनको भी आपके Blog के बारे में पता चलेगा।
और इस तरह से वो आपके Blog पर भी आएँगे अगर आपने अच्छा Content बनाया होगा तो वो लोग भी आपके Post को Regular पढ़ा करेंगे इस तरह से Blog par Traffic भी आने लगेगा।
और अगर कोई भी उस Famous वाले Blogger के बारे में Search करेगा तो आपका Interview वाला Post Rank करेगा ही ऐसा करने से आपको दोनों ही तरीकों फायदा हो जायेगा।
12. Create Facebook Group :-
अगर आपने अभी तक अपना Facebook Group नहीं बनाया है तो जल्दी बना लीजिये और वहाँ पर अपने Niche से Related Content Share करते रहिये।
ऐसा करने से धीरे-धीरे आपके Group में लोग जुड़ने लगेंगे और उसी के साथ आपके ब्लॉग पर भी लोग आने लगेंगे।
या फिर आप Niche से Related वाले Facebook Group में भी Join हो सकते हो।
13. Use Question Hub :-
अगर आप भी Hindi में Blogging करते है तो आपके लिए ये Tool बहुत ही फ़ायदेमंद है क्योंकि यहाँ पर आपको बहुत सारे ऐसे Topic भी मिल जाते है जिन पर आप खुद का कोई नया Post भी लिख सकते है।
Google Question Hub एक ऐसा Tool है जहाँ पर जो भी लोग Google पर कुछ भी सर्च करते है और उसका Result google को नहीं मिल पाता है।
जब आप Question Hub को Join कर लेंगे तब आपको बहुत सारे सवाल मिल जाएंगे, आपने जिस भी सवाल के बारे में अपने किसी पोस्ट में बताया है आप उस पोस्ट का Link उन सभी Questions के साथ जोड़ दीजिये।
ऐसा करने से Google के सर्च रिजल्ट में आपके उस Post को दिखाया जाएगा और इस तरह से आपके Blog Par Traffic भी आएगा।
14. Increase Blog Speed :-
हमारे ब्लॉग की Speed भी बहुत ही जरूरी होती है Ranking Factor में, तो अगर आपके Blog की Loading Speed बहुत ही Slow है उसको जितना Fast हो सकती है आप उतना Fast करने की कोशिश करे।
Blog की Loading Speed को कम करने के लिए आप ये कुछ चीज़े है जिन्हे की आप अपने ब्लॉग पर Follow करके Loading Speed को बहुत हद तक कम कर सकते है।
तो इसके लिए आप सबसे पहले अपने ब्लॉग पर जो भी Image File को Upload करते है पहले उसे Optimize जरूर कर लीजिये सबसे ज़्यादा Website के Slow होने का कारण Images ही होती है।
उसके बाद आपने अगर अपने ब्लॉग पर Sidebar में या Footer में भी Extra Widget इस्तेमाल कर रहे है तो अभी Remove कर दीजिये इस तरह के Widget से आपकी Website की Loading Speed बहुत ही Slow हो जाती है।
इसी तरह की और भी चीज़े कुछ ऐसी Javascripts भी अगर Add की हुई है जिनका कोई भी काम नहीं है तो उसको भी बता दीजिये फिर आपकी वेबसाइट की Loading Speed बहुत ही अच्छी हो जायेगी।
अगर आपकी Website 3 सेकंड के अंदर ही खुल जाती है तो ये बहुत ही बढ़िया बात और आपकी Website की Speed आपके Hosting पर भी निर्भर करती है कि आप कौन-सी Hosting इस्तेमाल कर रहे है।
15. Use Infographics :-
अगर आपने ब्लॉग पोस्ट में Infographics का इस्तेमाल करते है तो बहुत ही बढ़िया बात है क्योंकि अगर हमे यूज़र को अपनी पोस्ट की और आकर्षित करना है तो उसके लिए Infographics बहुत ही फ़ायदेमंद होता है।
Infographic वो Graphic होता है जिसमे जानकारी इक्कठा होती है जैसी की मान लीजिये आप कोई SEO के बारे में कोई आर्टिकल पढ़ रहे है और उसमे आपको On-Page Seo और Off-Page Seo में अंतर समझाया जा रहा है।
और वहाँ पर जो आपको एक Graph इस्तेमाल किया जा रहा है, उसी को Infographihcs कहते है उम्मीद करता हूँ कि आप लोग समझ चुके होंगे।
तो अगर हो सके तो आपको भी ये Infographics का इस्तेमाल करना चाहिए इससे यूज़र भी बढ़ेंगे और अगर आपके Blog का Bounce Rate High रहता है तो वो भी कम हो जाएगा।
16. Reply On Every Comments :-
आपके ब्लॉग पर जितने भी कमेंट आते है हो सके तो आप सभी कमेंट का Reply जरूर करा करे ऐसे करने से यूज़र को बहुत ही अच्छा लगता है।
तो अगर आप भी ऐसा करेंगे तो इससे आपके यूज़र की भी मदद हो जाया करेगी और आगे से आप जब भी कोई नया पोस्ट डालेंगे तो उसे जरूर पढ़ेंगे इसी तरह से वो लोग आपके Regular Reader भी बन जाएंगे।
17. Blog Design :-
अगर आपने ब्लॉग का Design अच्छी से नहीं किया है तो ये भी एक बहुत बड़ा कारण होता की यूज़र आपके वेबसाइट को पढ़ना नहीं चाहते है और आपके फिर आपके Blog पर Traffic भी नहीं आ पाता है।
वैसे तो बहुत सारी Theme है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते है मगर मैं आप सभी को Generatepress को Suggest करूँगा क्योंकि इस Theme को आप Free में भी इस्तेमाल कर सकते है।
और ये एक Clean और Light Weight Theme है, आप इसको अपने ब्लॉग पर use कर सकते है।
18. Create Attractive Post Title :-
जब आप Google Search Console को देखेंगे तो आपको वहाँ पर Performance Report में आपको सभी पोस्ट किस-किस Keywords पर Rank रही है ये मालूम चल जाएगा और उसका CTR कितना है, ये भी पता लगा सकते है।
अगर आपका पोस्ट 7-8 No. पर Rank रहा है तो आप उसके Title और भी Attrative बनाये ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग आपके वाले Post को ही क्लिक करके ऐसे करने से आपका CTR भी बढ़ेगा और आपके post no.1-2 पर भी Rank हो सकते है जिससे आपको बहुत ही ज़्यादा Traffic भी मिलेगा।
19. Add Newsletter Widget :-
जब भी आप अपने ब्लॉग क Design करते है तो आप उसमे Home Page पर Footer में एक Newsletter widget लगा सकते है, ऐसा करने से जब यूज़र आपके ब्लॉग सब्सक्राइब करते है।
आपके पास उनके ईमेल होते है आप उनको Email भेज कर अपने सभी नए पोस्ट की जानकारी यूज़र तक बहुत ही आसानी से पहुँचा सकते है।
इस तरीका का इस्तेमाल बहुत सारे Bloggers करते है आपने खुद भी इस चीज़ को देखा होगा।
20. Join Forum Website :-
अगर आपने कभी किसी Forum Website को ज्वाइन नहीं है तो जरूर कीजिये इससे आपको तो फायदे होते है। Forum Website उन वेबसाइट को कहते है जहाँ पर अगर आपका कोई भी सवाल होता है तो वहाँ पर बहुत सारे लोग जुड़े होते है।
जो कि आपके उस सवाल का जवाब देते है आप भी ऐसा कर सकते है और वहाँ से आप एक High Quality Backlink भी मिल जाता है और यहाँ से आपको बहुत सारी नयी चीज़े भी सिखने को मिलेगी।
निष्कर्ष :-
तो दोस्तों, मैंने आपको यहाँ पर 20 ऐसे तरीके बताये है जिनसे आप अपने ब्लॉग पर Traffic बढ़ा सकते है। अगर आपके भी ब्लॉग पर Traffic नहीं आ रहा है तो आप इन सभी तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है।
आप अपने ब्लॉग पर जब भी पोस्ट लिखते है तो आप जितने अच्छे तरीके से On-Page Seo कर सकते है वो करिये क्योंकि पोस्ट Rank होने में On-Page Seo भी बहुत ही Matter करता है।
इसे भी पढ़े :-
- Blog Kaise Banaye? How to Start a WordPress Blog Guide for Beginner in Hindi
- Mobile Se Blogging Kaise Kare ? [दो सबसे आसान तरीके]
- Keyword Research कैसे करते है। Keyword Research के बारे में पूरी जानकारी
- Top 10 Best Blogging Tools For Beginners.
मैं उम्मीद करता हूँ कि, आपको हमारा ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ।
Im working 6hrs daily but my website genrate traffic
Shaandaar information satish bhai
Nice bhai
sir aapne bahot hi achhi post daali hai is blog par traffic kaise badhaye
Nice article sir. Mera bhi ek blog hai us par mai article likhta hu kaya aap bataynge ke uska thim sahi hai ya nahi
satish bhai mujhe ye batao ki , hindi blog me main keyword kon se software se nikalte hai , main free research karta hu lsi grapf me par hindi me jab karta hu to cpc 0.00 $ hi kyu dikhata hai aur jab wohi keyword english me karta hu to dollar dikhata hai ayesa kyu hai bhai ,mera health se related blog hai plz help me . from new blogger amit masih
Sir Aapne Bahot Hi Achhi Post Daali Hai Is Blog Par Traffic Kaise Badhaye
satish bahi aapne bahut hi badhiya baat bataya hai apni is post me. mai bhi aapse inspire hoke blogging start kr diya hu. aur regular post dal rha hu. aap mere website ko dekhker uske liye kuch aur idia de sakte h satish bhai.
aapne bahut badhiya tarika share kiya hai
Hello sir.mera naam Ruchika gai. maine blogger per apne blog start kiya tha may 2020 me and abhi maine WordPress per move kiya hai. Maine google ka custom domain bhi liya hua hai. My blog is howaboutcooking
Mujhe AdSense ka approval nahi mil paya abhi. Aap meri please help karege?
Adsense ke taraf se jo mail aaya hai usme reason likha hoga..usko thik kriye aur fir se apply kijiye
Very effective tips. InTitle search method is new to me. Thank you Satish.
Hi Satish
Highly appreciated your efforts.
Your information is to the point and accurate, will definitely help to new startup. Thanks for sharing.
आपने काफी अच्छा बताया है मैंने भी नया ब्लाॅग स्टार्ट किया है और आपके सुझावों को अपनाने की कोशिश कर रहा हूँ ।
Nice Article vaai,
Thank you for sharing
Wow Sir Thanks For Give A Great Content. I Will Share With My Friends. Thankyou So Much.
HI Satish, From The Last Year I Had Followed Your YouTube Channel and learned about the blogging. This article is really helpful for me. Keep posting like this.
बहुत बढ़िया सतीष भाई
बहुत जानकारी भरा आर्टिकल लिखा आपने सतीश भाई, QuestionHub मेरे लिए बिलकुल नई चीज़ है मैं इसे ट्राई करूंगा.
क्या आप हिंदी के कुछ forum के नाम बता सकते हैं, और इन फोरम से कैसे लिंक बनाएं?
Value-packed article लिखने के लिए धन्यवाद सर,
इस ब्लॉग पोस्ट से मुझे काफी आइडियाज मिले! में हर एक आईडिया को इम्पलीमेंट कर के देखूंगा।
Thank you so much sir for writing informative article!
Bahut hi badiya jankari di hai bro. Topic ko aache se samsaya hai. THANK you
आपने बिलकुल सही और सटीक जानकारी दी है सर वाकई इससे अपने ब्लॉग पर 100% ट्राफिक बढ़ाया जा सकता है
बहुत सही जानकारी मिला। धन्यवाद् भाई।
very achcha post hai satish sir bhut mast jankari hai
भाई मेरे इस सवाल का जवाब अवश्य दे.
पिछले छे महिने से मै ब्लॉग लिख रहा हू. जो education and motivation विषय पर आधारित है. क्या education विषय हिंदी ब्लॉग के लिए सही है. यहा earning के चान्सेस कितने है. कृपया सही जानकारी दे.
Wooo nice article sir.
Very Nice information sir
Great information Bhai
very informatin sir bhut achchi jankiari share kie thanks sir
Bahut badiya satish bhi,