हेलो दोस्तों, यदि आप एक यूट्यूब हैं या अपना यूट्यूब चैनल शुरू चाहते करने जा रहे हैं. तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि यहां पर हमने 7 Best Tools For YouTube Creators के बारे में बताया है. जिसे छोटे क्रिएटर अपने सब्सक्राइबर को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते ही हैं. साथ ही बड़े से बड़ा यूट्यूब भी ज्यादा से ज्यादा व्यूज पाने के लिए इन टूल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इस आर्टिकल में बताए गए सभी प्लेटफार्म या टूल्स बिल्कुल फ्री है. तो आप निश्चित होकर इन सभी टूल्स का इस्तेमाल करें, ताकि कम से कम समय में आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो सके और इस पोस्ट को अपने यूट्यूबर दोस्तों को भी जरूर शेयर कीजिए ताकि, वह भी इन टूल्स का इस्तेमाल करके अपना चैनल ग्रो कर सके तो चलिए. बिना किसी देरी के 7 Best Tools For YouTube Creators के बारे में जानते है.
7 Best Tools For YouTube Creators
नए-नए यूट्यूबर को यूट्यूब पर कंटेंट बनाने में काफी ज्यादा समय लग जाता है. क्योंकि उन्हें सही तरीके से कांटेक्ट कैसे बनाया जाता है यह नहीं पता होता है, और ना ही शुरुआत में उन्हें 7 Best Tools For YouTube Creators के बारे में पता होता है. जिससे वह अपनी क्रिएटिविटी नहीं बढ़ा पाए हैं और एक-एक वीडियो बनाने में उनका काफी समय चला जाता है।
इसलिए आपको इन सभी टूल्स के बारे में जरूर जानना चाहिए, ताकि आप अपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकें और यूट्यूब पर वीडियो बनाने में आपका काम से कम समय लगे।
1.) Google Trends
केवल यूट्यूब पर ही नहीं यदि आप एक कंटेंट क्रिएटर हैं, और सोशल मीडिया, ब्लॉग या अन्य किसी प्लेटफार्म पर कंटेंट बनाते हैं. तो आपको गूगल ट्रेंड्स का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि यह टूल गूगल के द्वारा ही बनाया गया है. Google Trends का इस्तेमाल करके आप ट्रेंडिंग कंटेंट बना सकते हैं, और आपको तो पता ही है ट्रेंडिंग चीजों पर कंटेंट बनाने पर काफी जल्दी ग्रोथ देखने को मिलती है.
नए-नए यूट्यूबर को किस टॉपिक पर कंटेंट बनाना है यह नहीं पता चलता है, और उनका ज्यादातर समय कंटेंट का आइडिया ढूंढते नहीं चला जाता है. इसलिए आप आज से ही Google Trends का इस्तेमाल करना शुरू कीजिए. ताकि आपको कभी कंटेंट ढूंढने में दिक्कत ना आए.

2.) TubeBuddy
TubeBuddy एक ब्राउजर एक्सटेंशन है जिसका इस्तेमाल करके आप यूट्यूब के लिए कंटेंट ढूंढ सकते हैं, और साथ ही आपके कंपीटीटर ने अपनी वीडियो में कौन-कौन से Keywords, tags का इस्तेमाल किया है. यह भी पता लगा सकते हैं जिससे आपका भी वीडियो वायरल होने की संभावना बढ़ जाएगी वैसे तो, TubeBuddy का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी है लेकिन आप फ्री में भी इससे काम चला सकते हैं.
यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है, तो TubeBuddy Browser Extension का इस्तेमाल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से kiwi Browser इंस्टॉल कर सकते हैं. यह एक कैसा ब्राउज़र है. जिस पर आप किसी भी क्रोम एक्सटेंशन को इंस्टॉल करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

3.) Social Blade
Social Blade एक वेबसाइट है इसकी इसकी मदद से आप अपने कंपीटीटर्स और अपने यूट्यूब चैनल का डाटा निकाल कर अच्छे से एनालिसिस कर सकते हैं. जब आप अपने कंपीटीटर का एनालिसिस करेंगे, तो आपको पता चलेगा कि लोगों को किस तरह के कंटेंट देखना अधिक पसंद है, और यदि आप इस तरह का कंटेंट बनाएंगे तो आपका वीडियो भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी।
आज के समय में यूट्यूब एक बिजनेस बन चुका है. इसलिए आपको जरूरी है, कि एक सही रणनीति बनाकर कम करें हवा में तीर चलाने से कुछ नहीं होगा इसलिए सही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने चैनल को ग्रो करने में करें. ताकि आपको जल्द से जल्द रिजल्ट मिल सके।

4.) StreamYard
यह बहुत ही काम का टूल है, लेकिन इसका इस्तेमाल आप तभी करें जब आपके यूट्यूब चैनल पर काम से कम 500 या 1000 सब्सक्राइबर हो जाए. StreamYard एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको यूट्यूब या अन्य किसी प्लेटफार्म पर Live जाने में मदद करता है।
जब आप यूट्यूब या अनेक किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Live जाते हैं तो आपकी यूजर्स आपसे अच्छी तरह से कनेक्ट होते हैं इसलिए समय-समय पर Live जरूर जाएं StreamYard की मदद से आप यूट्यूब के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक साथ Live जाकर अपने ऑडियंस से कनेक्ट कर सकते हैं.

5.) Natural Reader (AI Voice Changer)
आपको तो पता ही है दोस्तों AI हमारे जीवन में आ चुका है इसलिए हमें जल्द से जल्द AI Tools का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए नहीं तो आगे चलकर बहुत पछताना पड़ सकता है मार्केट में बहुत से AI Tools आ चुके हैं जो कंटेंट क्रिएटर की काफी मदद कर रहे हैं आप AI Tools इन का इस्तेमाल करके अपनी क्रिएटिविटी और प्रोडक्टिविटी को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।
Natural Reader एक AI Voice Changer Tool है यदि आप अपने यूट्यूब या अन्य सोशल मीडिया वीडियो पर AI की आवाज लगाना चाहते हैं लेकिन आप चाहते हैं कि वह आवाज AI जेनरेटेड ना लगे तो इस टूल का इस्तेमाल जरूर करें यह टूल बहुत स्मार्ट तरीके से आपके वीडियो की आवाज को AI voice के साथ बदल देगा।

6.) Wondershare Filmora
एक यूट्यूबर के लिए वीडियो की क्वालिटी बहुत अधिक मायने रखती है. इसलिए बड़े-बड़े युटुब क्रिएटर लाखों रुपए वीडियो एडिटिंग में खर्च कर देते हैं. लेकिन यदि आप एक छोटे क्रिएटर हैं,m और एक वीडियो क्रिएटर को हायर नहीं कर सकते हैं तो Filmora का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Filmora एक वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है. जिसे आज के समय में लगभग सारे यूट्यूबर अपने वीडियो को एडिट करने के लिए करते हैं. Window में Filmora को बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन Mac Book में Filmora को इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने पढ़ते हैं।

7.) Canva
दोस्तों मुझे ऐसा लगता है वीडियो क्वालिटी से भी जो अधिक मायने रखती है. वह यूट्यूब का Thumbnail है, क्योंकि ज्यादातर लोग थंबनेल को देखकर ही वीडियो पर क्लिक करते हैं, और जब तक लोग आपकी वीडियो को देखने के लिए क्लिक नहीं करेंगे. तब तक ना ही आपका views बढेगा और न ही subscriber और न ही यूट्यूब से कभी पैसे कमा पाएगे. इसलिए एक अच्छा यूट्यूब Thumbnail बना बहुत ज्यादा जरूरी है.

यूट्यूब Thumbnail बनाने के लिए बिल्कुल फ्री वेबसाइट Canva.com का इस्तेमाल कर सकते है. केनवा का इस्तेमाल करना बहुत आसान है इसकी मदद से आप बहुत ही कम समय में काफी अच्छा युटुब थंबनेल बना सकते हैं, वैसे तो केनवा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी है लेकिन आपको उसे लेने की कोई भी जरूरत नहीं है क्योंकि बिना सब्सक्रिप्शन के भी आप काफी अच्छा थंबनेल बना सकते हैं।