नमस्कार दोस्तों, आज जो मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूँ उसका इंतज़ार आपको काफी समय से होगा। मैं जब भी अपने इंस्टाग्राम पर आये आप लोगों के मैसेज को चेक करता था तो वहाँ पर सबसे ज़्यादा मैसेज इसी प्रकार के मिलते है की,
भाई मेरी साइट ये है और मेरे इस साइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है क्या करूँ।
तो आपकी इसी समस्या समस्या का समाधान लेकर आ गया हूँ,अगर आप लोग इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अच्छे से काम करेंगे तो उसके बाद आपके ब्लॉग पर जरूर ट्रैफिक आएगा।
मैं आज आपको 15 Best Blog Niche/Topic Ideas के बारे में बताने वाला हूँ, तो अगर आप भी अपने ब्लॉग के कोई अच्छा Niche/Topic नहीं खोज पा रहे है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।
Contents
- 1 15 Most Profitable Blog Niches For 2021
- 1.1 1. Architecture
- 1.2 2. News Site
- 1.3 3.Amazon Affiliate Blog
- 1.4 4. Recipe Blog
- 1.5 5. Health Blog
- 1.6 6. Job Site
- 1.7 7. Govt Official Scheme Info Site
- 1.8 8. Coupon Site
- 1.9 9. Crypto
- 1.10 10. Business Ideas
- 1.11 11. Web Series Review
- 1.12 12. Finance
- 1.13 13. Electric Vehicle
- 1.14 14. Farming/Gardening
- 1.15 15. Kitchen (Equipment)
- 1.16 Final Words:-
15 Most Profitable Blog Niches For 2021
एक Successful Blog तैयार करने के लिए आपको एक ऐसा Niche खोजना चाहिए जिस पर आपको अच्छे से Content लिख सके और उस Topics को लोग इंटरनेट पर सर्च भी करते हूँ। यदि आप कुछ इस तरह का Topic खोज लेते है तो आपने अपने Successful Blog बनाने का पहले कदम पूरा कर लिया है।
(ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए ?) Blog बनाने के लिए आपको थोड़े Experience की जरुरत होती है यदि आप ब्लॉग्गिंग में थोड़ा-सा समय देंगे तो कुछ समय के बाद आप सब भी ये सभी चीज़े आसानी से कर सकते है।
मगर जो भी Newbie Bloggers है उनको Niche Find करने में जो समस्या आती है बस उसी को दूर करने के लिए मैं ये आर्टिकल लिख रहा हूँ।
यहाँ पर मैंने जितने भी आपको Blog Niche के बारे में बताया है उनको आप आसानी से Google Adsense और Affiliate Marketing से Monetize कर सकते है।
तो आईये अब थोड़ा Detail में जानते है इन सभी Blog Niche के बारे में।
1. Architecture
आप अपना एक Architecture Blog शुरू कर सकते है जहाँ पर आप कुछ इस प्रकार के आर्टिकल लिख सकते हो जैसे कि :- House Plan कैसे करे ?, इंटीरियर के बारे में जानकारी दे सकते है या फिर जिन भी लोगों को घर बनवाना होता है।
वो Construction Cost Estimator सर्च करते हैं जहां पर वह लोग यह पता लगाना चाहते हैं कि जब है अपना घर बनाएंगे तो उनको उनके अनुसार घर बनवाने में कितना खर्चा लगेगा।
तो आप लोग कुछ इसी प्रकार के आर्टिकल बनाकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर सकते हैं।
इस तरह के ब्लॉग को मोनेटाइज करने के लिए आप गूगल ऐडसेंस एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके ब्लॉग को मोनेटाइज किया जा सकता है।
और इसी के साथ आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर यही सभी चीजें एक वीडियो के माध्यम से भी बता सकते हैं और ऐसे वीडियोस पर व्यूज भी आते हैं। तो वहां से आप अपने ब्लॉग पर भी ट्रैफिक ला सकते हैं।
Blog Example :- https://www.achahomes.com
2. News Site
यदि आप एक न्यूज़ साइट बनाते हैं तो वहां पर आपको बहुत ही अच्छा ट्रैफिक मिल सकता है यदि आप बाकी न्यूज़ साइट के जैसे ही न्यूज़ को पब्लिश करेंगे तो हो सकता है कि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ना पाए।
क्योंकि इंटरनेट पर पहले से ही बहुत बड़ी-बड़ी न्यूज़ साइट मौजूद है तो ऐसे में हमें अपने ब्लॉग को रैंक कराने के लिए Regional Language (क्षेत्रीय भाषा) ने न्यूज़ को कवर करना होगा।
या फिर कहे तो आप एक इस तरह की न्यूज़ साइट बना सकते हैं जिसमें कि आप केवल अपने आसपास के कुछ जिलों की ही न्यूज़ को कवर करें जब आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बन जाएगी उसके बाद आप और बड़े लेवल पर भी काम कर सकते है।
मगर इसके लिए आपके पास 4 से 5 लोगों की टीम होनी चाहिए क्योंकि न्यूज़ ब्लॉग बनाने के बाद आप रोजाना 10 आर्टिकल लिखेंगे तो ही आपको फायदा होगा।
और इन सब के बाद जब आपको गूगल न्यूज़ से अप्रूवल मिल जाएगा तो उसके बाद आपके साइट पर बहुत ही अच्छा ट्राफिक आना शुरू हो जाता है।
न्यूज़ साइट बनाने के बाद आप इससे पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस और एफिलिएट मार्केटिंग का सहारा ले सकते हैं। (News Site बनाकर पैसे कैसे कमाए?)
3.Amazon Affiliate Blog
यह एक इस प्रकार का ब्लॉग है जहां पर आप अमेजॉन या फ्लिपकार्ट जैसे साइट पर लिस्टेड प्रोडक्ट्स के रिव्यू लिखकर उनको बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
और यदि आप अमेजॉन इंडिया के लिए काम करेंगे तो वहां पर आपको कमीशन थोड़ा कम मिल सकता है और उसी के साथ थोड़ा यहां पर आपको कंपटीशन ही देखने को मिलेगा।
इससे बेहतर है कि आप एक Micro Niche Site बनाकर Products Sell करवा सकते है। बाहर के देशो में लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना ज़्यादा पसंद करते है।
Micro Niche Blog का मतलब ये होता है कि आप किसी एक विशेष टॉपिक पर ही लिखे, जैसे कि आपको अमेज़न से कोई भी एक प्रोडक्ट चुन लेना है और उनके बारे में Reviews और Comparison लिखना है।
यदि आपने Car Speaker या Woofer जैसे प्रोडक्ट को चुना है तो आप कुछ इस प्रकार के आर्टिकल भी लिख सकते है।
“Best Car Speaker Under 50 Dollar” या “Top 5 Speakers For Car With High Bass” कुछ इस प्रकार के आर्टिकल भी लिखे जा सकते है।
और इन आर्टिकल में आप amazon.com का Affiliate Network Join करने के बाद वहाँ से Product के Purchase Link को अपने उसी आर्टिकल में लगाकर अपने ब्लॉग को मोनेटाइज कर सकते है।
जब भी कोई यूजर आपने एफिलिएट लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका कुछ प्रतिशत आपको कमिशन भी मिल जायेगा।
यदि आप Micro Niche Site पर काम करते है तो वो बाकी ब्लॉग के मुताबिक काफी जल्दी रैंक भी हो जाते है।
4. Recipe Blog
अगर आप एक महिला है तो आप इस तरह के Recipe Blog पर आसानी से काम कर सकती है, क्यूंकि हमारे भारत की महिलाएं खाना पकाने के मामले में एक्सपर्ट होती है। तो उनके लिए ये Blog Niche काफी आसान भी होगा।
अब आपको यह लगेगा की इस Niche पर तो पहले से काफी Blogs है तो फिर आपका Blog क्यों Rank करेगा। तो आपको यहाँ पर अपना ब्लॉग को रैंक कराने के लिए कुछ ऐसे Low Competition Keywords की जरुरत पड़ेगी जो की आपके Site को Rank करवाने में मदद करेंगे।
Low Competition Keyword को आप कुछ इस प्रकार से खोज सकते है कि आप कोई भी Keyword को Google पर लिख कर सर्च करिए, फिर उसके बाद जो भी Results आयेंगे तो उसमे आपको ये देखना है कि
क्या उस Result Page में कोई ऐसी Site है जो कि अभी नई हो और उसकी Domain Authority कम हो अगर आपको उस Keyword पर इस तरह की Site मिलती है तो आप भी उस Keyword को इस्तेमाल करके अपने Site को Rank करवा सकते है।
अगर आप अपने क्षेत्रीय भाषा में आर्टिकल लिखना चाहते है तो वो आप इस Niche में कर सकते है। इस Niche में मैंने कुछ इस प्रकार के भी Blog देखे है जो की अभी हाल में ही बनाये गये थे और उन पर काफी अच्छा Traffic ही आ रहा है।
तो जिनको भी एक Recipe Blog पर काम करना चाहते है तो आप कुछ इस तरह से ब्लॉग बनाकर काम कर सकते है।
5. Health Blog
जब बात आती है ब्लॉग के लिए Niche चुनने के तो सभी लोग यही कहते है की आप अपने काम से जुड़े ब्लॉग पर काम करे या आपको उस चीज़ के बारे में अच्छे से जानकारी हो तो ऐसे में यदि आपने Medical ।से Related पढाई की है।
तो आपने जानकारी को लोगों तक अपने ब्लॉग के माध्यम से पंहुचा सकते है, इन्टरनेट पर काफी ऐसे Blog है जो की Health Niche पर काम कर रहे है और अच्छा Traffic भी ला पा रहे है।
मगर आपको इस तरह के Blog पर जब ही काम करें जब आपने इसके बारे में पढाई की या आपको इस चीज़ के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी हो, और आप एक Disclaimer Page भी बना सकते है जहाँ पर अपने लोगों को ये बता सकते है कि यह Site आपको केवल जानकारी देती है यहाँ पर किसी भी बीमारी का कोई उपचार नही बताया जाता है।
आप इस Health Niche Blog पर कुछ इस तरह के Article लिख सकते कि आप सभी तरह के दवाओ के Side-Effect & इनके Uses या सभी तरफ के Medicines के Review कर सकते है और ये सभी चीज़े हिंदी में लिख कर भी बता सकते है।
बहुत सारे इस तरह के बड़े-बड़े Blog मौजूद है जो कि इस तरह से Medicines के Review को लिखकर अपने Article को Top-Page पर Rank करवाया हुआ है।
अब मैं आपको कुछ इसी तरह के Blog का कुछ उदहारण भी दे रहा हूँ, अगर आप अपने Blog को Health Niche में शुरुआत करना चाहते है तो आप इन उदहारण को देख कर सकते है।।
6. Job Site
इस महामारी के आने से काफी लोगों की जॉब छुट गयी है तो वो सभी लोग इन्टरनेट पर अपने लिए जॉब की तलाश करते है, तो यदि आप अपना एक Job Site तो ये Users के लिए बहुत ही Helpful भी रहेगा और आपको बहुत ही कम समय में अच्छे Results भी देखने को मील जायेंगे।
मगर इसके लिए हमेशा Update रहना होगा जैसे ही किसी भी Job की कोई भी Vacancy आती है तो तुरंत ही आपको उस Job के बारे में अपने Site पर एक Article लिख देना होगा।
और इसके लिए आप पहले सही जानकारी इक्कठा कर ले फिर उसकी बाद ही उस Article में Job के बारे में लिखे सही जानकारी पाने के लिए आप sarkariresult.com इस Site को देख सकते है।
जब भी कोई भर्ती आती है तो उस समय उसके इन्टरनेट पर लाखो लोग उसके बारे में जानकारी पता करने के लिए सर्च करते है, तो इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है की यदि आपने सही से काम किया तो आपके Site पर Millions में भी Traffic आ सकता है।
इस Blog को आप Google Adsense द्वारा भी Monetize कर सकते है और साथ ही आप यदि किसी Coaching Center का प्रमोशन करना चाहते है तो उसको भी करके आप पैसे कमा सकते है।
7. Govt Official Scheme Info Site
हमारे देश में आये दिन नयी-नयी सरकारी योजना आती है, तो ऐसे में यदि आपको इस तरह की सरकारी योजनाओ के बारे में सही जानकारी हो तो आप इस Niche कर पर अपना एक Blog बना सकते है। जिस आपको लाखो में Traffic मिल सकता है।
इन्टरनेट पर अभी के समय पर बहुत ही कम ही इस Niche पर बनी हुई Sites मौजूद है तो इस Niche पर यदि आप काम करते है तो आपके Blog पर अच्छा Traffic मिल सकता है।
आपने खुद भी इसी तरह के योजनाओ के बारे में कभी न कभी इन्टरनेट पर सर्च किया होगा, तो उदहारण के लिए मैं आपको कुछ टॉपिक बता देना हूँ की आपको किस तरह के आर्टिकल्स लिखने होंगे।
आवास-योजना, रोजगार-रोजाना, राशन कार्ड, स्कालरशिप और भी अनेक प्रकार की राज्य व् केंद्रीय रोजाना समय-समय पर आत्ती रहती है, तो आप इन सभी पर Article लिख सकते है।
या आप कुछ ऐसे भी करके Article बना सकते है जैसे कि “आवास योजना का फॉर्म कैसे भरे?” एक तरह योजना पर 2-3 article लिख कर उनको सभी को Interlinking कर देने पर आपको On Page Seo करने के काफी मदद मिलेगी।
इन Niche वाले Blog पर आपको आसानी से Google Adsense का Approval भी मिल जाता है, Adsense Account Approve हो जाने के बाद आप अपने Site पर Ads लगाकर पैसे कमा सकते है।
8. Coupon Site
पहले एक समय था जब केवल दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों में रहने वाले लोग ही ऑनलाइन शौपिंग किया करते थे और अब तो गाँव में रहने वाले लोग भी ऑनलाइन शौपिंग करना पसंद करते है।
तो इन सभी Shopping Sites पर Discount पाने के लिए आपको Coupon की जरुरत होती है, और ये सभी Shopping Sites अपने Coupon बनाकर रखती है, तो बस आपको इन Coupons को अपने Blog पर डालना है।
उसके जब भी कोई User को Discount Coupons की जरुरत होगी तो वो आपके Site पर आकर उन Coupon Code को Copy करके Amazon, Flipkart आदि इस तरह सभी Shopping Site पर Apply करके Discount पा सकता है।
तो आपको Amazon, Flipkart, Myntra जैसे सभी Site में ये Coupons Code से Discount पाने के लिए मिलते है और इतना ही नही Digital Products वाली भी कुछ sites है जो कि इसका इस्तेमाल करती है।
तो इसके लिए आपको बहुत सारे Pre Ready Templates भी मिल जाते है जिसको बस आपको अपने Site पर Upload करना होता है उसके बाद बस आपको थोड़े-बहुत बदलाव करने होते है, इतना करने के बाद आपके Site Ready हो जाती है।
इस साईट पर Google Adsense से तो पैसे कमा सकते है और साथ ही में आप जिस भी Shopping Site का Coupon Code इस्तेमाल करेंगे वही पर उसका Affiliate Link लगाने पर आप Affiliate Marketing के जरिये भी पैसे कमा सकते है।
9. Crypto
Crypto यह इस समय पर काफी चर्चा में है, काफी लोग इसको लेकर भ्रमित रहते है की क्या हमे Digital Currency का इस्तेमाल करना चाहिए या नही, तो इससे जुडी जितनी भी जानकारी है वो अपने ब्लॉग के माध्यम से शेयर कर सकते है।
और इस तरह के Blog पर High CPC वाले Ads आते है जिसके सहायता से आप बहुत कम ट्रैफिक भी आने पर बहुत ही आसी से अच्छा पैसा भी कमा सकते है।
और इन Blog पर Google Adsense भी Approve बड़े आराम से मिल जाता है।
10. Business Ideas
हर एक इंसान पैसे कमाने के लिए Job नही करना चाहता है, कुछ भी लोग होते है जो की Business करके पैसे कमाने में विश्वास रखते है, मगर सभी के पास Business Ideas नही होते है तो यदि आपके पास कुछ ऐसे तरीके है जिनको शुरू करके Business किया जा सकता है।
तो आप अपने ये जानकारी इन्टरनेट पर अपना एक ब्लॉग बनाकर शेयर कर सकते है, यदि आप “Low Investment Business Ideas” या फिर कहे तो कम खर्च करके Business Ideas के बारे में बताते है तो इस तरह से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को पढना चाहेंगे।
इस तरह के “Business Ideas” पर बने Blog को Google Adsense की तरफ से High CPC वाले Ads दिखाए जाते है, जिसके वजह से आप कम Traffic आने पर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।
11. Web Series Review
अब लोग Bollywood Movies को कम ही देखना पसंद करते है, उसके जगह पर अब सभी लोग Web Series को देखना ज्यादा पसंद करते है। तो इसलिए आप एक Web Series Review Blog बना सकते है।
जहाँ पर बस आपको Upcoming Web Series के Release Date या उनके Reviews लिखने होंगे उसके बाद आप लोग जानते ही होंगे की इस तरह की चीजों को सबसे ज्यादा searches किये जाते है।
इस Blog को आप Google Adsense से Monetize कर सकते है, मगर ध्यान रहे की आपको इस Blog कभी भी कोई Web Series का Download Link नही देना है।
यदि आपने ऐसा किया तो हो सकता है की आपका Blog डिलीट भी किया जा सकते है, तो इसलिए बस आपको केवल इन Web Series के Reviews ही लिखने है जिससे आपको बाद में कभी भी कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
12. Finance
आज-कल के दौर में जितना जरूरी पैसा कमाना है वही दूसरी तरफ उतना ही जरुरी पैसे को बचाना या Invest करना भी है, यदि आप इन मामले में एक्सपर्ट है या आपने इससे Related पढाई की हुई है तो आप इस तरह के Blog को शुरू करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
आप Finance Blog बनाकर वहां पर लोगों को “Money saving Tips” या “Investments Tips” (Mutual Funds, SIP, Stock Marke, Trading) इन सभी चीजों के बारे में जानकारी दे सकते है .
इस समय पर लोग अपने पैसो को निवेश करने में ज्यादा रूचि रख रहे है तो आप अपनी इन जानकारी को ब्लॉग पर लिखकर शेयर कर सकते है।
इस तरह के Finance Blog को Monetize करने के लिए अप्पको Google Adsense से भी Approval मिल जाएगा और जितने भी Money Invest करवाने वाले Apps आप उनको Refer करके भी Earn कर सकते है।
13. Electric Vehicle
अगर आप एक ऐसे Niche पर काम करना चाहते है जिस पर Competition बिल्कुल भी न हो तो आप EV (Electric Vehicle) पर अपने एक Blog बना सकते है, मगर हो सकता है की आपके ब्लॉग पर अपने के समय पर थोडा ही Traffic मिले।
मगर आपने वाला समय तो EV (Electric Vehicle) का ही होने वाला तो उस समय जब आपका Blog थोडा पुराना हो जाएगा तब आपके Blog पर बहुत ही अच्छा Traffic आएगा।
और जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत ही अच्छा पैसा भी कमा सकते है, इन Blogs को Google Adsense से Monetize किया जा सकता है।
तो फिर ऐसा Blog बनाने के बाद आपको कुछ सोचना भी नही होगा की इससे पैसे कमा भी पायेंगे या नही क्यूंकि आप एक Future Blog पर काम कर रहे है जो कि आपको कुछ समय के बाद बहुत सारा Traffic लाकर दे सकता है।
14. Farming/Gardening
अब गाँव-गाँव तक मोबाइल और इन्टरनेट पहुँच चूका है, और ऐसे यदि आप Farming/Gardening का Blog बनाते है तो आपको काफी Traffic मिल सकता है।
मगर उससे पहले ये बात जान लीजिये की आपको खेती के बारे में अच्छे से जानकारी हो तभी आप इस तरह के ब्लॉग पर काम करें।
जरुरी नही है की जो लोग खेती करते है वो ही आपके ब्लॉग को पढेंगे बहुत से लोग अपने घर में भी फूल पौधे लगाना चाहते है वो भी आपके ब्लॉग के माध्यम से बहुत सारी चीज़े सिख सकते है।
इस तरह के Blog को भी Google Adsennse से Monetize किया जा सकता है, यह एक Low Competition Niche है यदि आप इस पर काम करते है तो आपको इसके अच्छे Results देखने को मिलेंगे और आपके ब्लॉग पर Traffic भी आएगा।
15. Kitchen (Equipment)
अब तो ऐसा हो गया है हर एक छोटे से बड़े काम के बारे में यदि जानकारी चाहिए होती है तो उससे पहले एक बार इन्टरनेट पर सर्च कर लेते है, तो उसी के लिए आप Kitchen में इस्तेमाल होने वाले सभी जरुरी चीजों के बारे में एक Blog बना सकते है।
जैसे कि आप कुछ इस तरह के Article सकते है की “सब्जी काटने के सबसे बढ़िया चाकू” या “रसोई घर के सबसे बढ़िया चिमनी” ये सभी Low Competition वाले Keywords है।
यदि आप इन सभी टॉपिक्स पर कंटेंट लिखते है तो आप बहुत ही कम समय में Rank सकते है और यहाँ पर आप दो तरह से पैसे कमा सकते है।
सबसे पहले तो आप Google Adsense से पैसे कमा सकते है और दूसरा ये है की आप किचन में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स का Review लिखेंगे तो वही पर आप Amazon या Flipkart का Affiliate Link लगाकर Earning कर सकते है।
Final Words:-
हमारे इस Article में बताये गये सभी Low Competition Niche है जहाँ पर आपको बहुत ही कम मेहनत करने की जरुरत पड़ेगी, और इन सभी Niche में आपको Google Adsense ला भी Approval मिल जाता है।
जो की आपके ब्लॉग को Monetize करने के काफी मदद करते है, इनमे से बताये गये कुछ Niche पर आप Affiliate Marketing के जरिये भी पैसे कमा सकते है।
अब इसमें से आप अपने हिसाब से उस Niche को चुन सकते है जिसमे आपको सबसे ज्यादा जानकारी हो और आप उन पर बहुत ही अच्छे से Article को लिख सकते हो।
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की आपको हमारे द्वारा बताये गये ये सभी 15 Most Profitable Blog Niches For 2021 पसंद आये होंगे यदि आपको कोई सवाल हो तो आप कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद।
Also Read These Related Articles:-
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye – Full Guide In Hindi
- Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? How I Earned RS.50K+ From Instagram Reels
- Mobile Se Paise Kaise Kamaye 2021- Earn Money From Mobile (Refer and Earn)
- Blog Kaise Banaye? How to Start a WordPress Blog Guide for Beginner in Hindi
- Affiliate Blog Kaise Banaye ? Products को Promote करके पैसे कमाए
- Content Writing Se Paise Kaise kamaye ?
Haa Sir, Kuchh Special ideas to hai…
sir aap ek course conduct kijiye jisme paid enrolment ho…..
taki hum jese logo ko guided lerning mil ske
Dear Satish Sir.
Mera ek q hai?
Banking and Finance aur Share market ek hi nich par aa sakta hai kya sir?
Satish bhai mein kaafi samay se Automobile par blogs likh raha hu or mere kuchh social media pe followers merko puchhthe hai ki Automobile blog start kaise kare. Automobile niche ke kuchh low competition topics bhi batado.
Wah satish bhai kya khoob likha hai aap ne mazaa hi aagaya hai padh kar
Bahut hi badiya information Satush ji…
satish vai kya Crypto blog hindi pe start kar sakte hai .
Satish ji,
seasons Greetings,
From your list, I selected Health and Govt.Schemes,I will try
This is excellent information and very helpful to readers. Thank you so much for providing all these details.
Great idea Satish Sir…. Very good
Bahut sandar niche ideas bataya Aapne or future wale blog ideas hai….so nice for information
Sir, Electric Vehicle me scooter ka alag se microniche bana sakte hai kya ?
Sir Only Tesla ke Upper Work Krne Pr Traffic aayega kya
हिन्दू भगवान के ऊपर जानकारी का ब्लॉग कैसा रहेगा
आपके जैसा Website name लोगो कैसे बनाय
satish bhae mai bhi a blogger hu but traffic nahi a raha kuchh aap idea bolo. Mai regular apki vedio dekhta hu.
Hello Satish sir main bhi online online work karke money earn karna chahta hun please aap meri help Karen .
Hello Satish sir main bhi online work karke money earn karna chahta hun please aap meri help Karen .
Hello Satish sir main bhi blogging se money earn karna chahta hun please aap meri help Karen .
Hello Satish Sir good blog
Best ideas hai sir aapke post me .youth ko bhut kuch sikha rhe ho aap .
sir apne bahut acha jankari share kiya hai online paisa kamane ke liye
Satish bhai mere pass aapke liye ek sawaal hai:
Mein Automobile ka shaukeen hu or mera ek blog hai or youtube channel dusre naam se hai par niche same hai. Kya yeh sahi rahega agar mein apne articles mein apne youtube Ka bhi link saath mein du?
Sir,meri bhi website hai but mein dusrre cote bloggers se collaboration Karke,traffic exchange Karna chataehun
Thanks for these ideas. These will help to start a blog for beginners like me.