Affiliate Marketing Se Paise kaise kamaye? Affiliate Marketing Kya Hota hai [Full Guide]

kulwant nagi affiliate marketer

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye :

जब बात आती है ब्लॉग से पैसे कमाने की या ऑनलाइन पैसा कमाने की तो ज़्यादातर लोगो को के मन में एक ही प्लेटफार्म का ख्याल आता है और है Google Adsense मगर ऐसा नहीं है कि अगर हमे Blog से पैसे कमाने  है तो उसके लिए हमारे पास Google Adsense हो तो ही हम पैसे कमा सकते है। 

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिससे अगर आपके ब्लॉग पर उतना ज़्यादा ट्रैफिक भी नहीं हो तो भी आप यहाँ से Google Adsense के बहुत ही अच्छी कमाई कर सकते है। मगर इन सबसे पहले आपको ये सभी चीज़े जाननी  होगी की Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye या Affiliate Marketing Kya Hota Hai ? अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप हमारा ये पोस्ट पूरा जरूर पढ़े।    

आप लोगो में से बहुत सारे लोगो को Affiliate Marketing के बारे में जानकारी भी होगी मगर वो ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए इस तरीका का इस्तेमाल भी नहीं करते होंगे क्योंकि कुछ लोग अभी भी ऐसा मानते है कि Affiliate Marketeing से पैसा कमाने में बहुत सारे  दिक्कतें होती है। 

तो इसके लिए मैंने एक बहुत बड़े Affiliate Marketer जो की Founder Of Blogging Cage (Kulwant Nagi) जी से कुछ सवाल भी पूछे थे Affiliate Marketing से Related जो जीने आप पढ़ कर Affiliate Marketing के बारे में जानकारी ले सकते है। 

Affiliate Marketing क्या होता है ?

Affiliate Marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके मदद से अगर किसी और के Products को अपने Referal Link के द्वारा Sell कराते है तो उस Product की जितनी भी Price होगी उसका कुछ प्रतिशत Commission हम मिलेगा और इस तरह से हम यहाँ से पैसा कमा सकते है इसे ही Affiliate Marketing कहा जाता है। 

Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye [Full Guide In Hindi]

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के बहुत सारी कंपनी है उनमे से सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध है Amazon Affiliate Program जिसका इस्तेमाल लगभग सभी Affiliate Marketer से शुरुआत में जरूर किया होगा। इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास एक Blog या YouTube Channel होना बहुत ही जरूरी है। 

क्योंकि आप अपने Affiliate Link को इन दोनों जगह पर ही फ्री में Promote करके Amazon के Product को Sell करा सकते है। 

Amazon Affiliate Program के अलावा भी बहुत सारे Affiliate Program होते है जैसे कि बहुत सारे Web Hosting या Domain देने वाली कंपनी ने भी अपने Affiliate Program Launch करके रखते है।  

जिसके मदद से जो भी अगर उस कंपनी Hosting को Sell करवाता है तो उसके कुछ Commission भी दिया जाता है। जो की बाद में आपके Paypal Account में ट्रांसफर कर दिया जाता है। 

Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए एक ब्लॉग बनाना होगा और आप लोग शायद जानते ही होंगे कि Blog Kaise Banate Hai? तो इसके लिए अगर हम Micro Niche Website बनाते है तो ऐसे में हमारा ज़्यादा फायदा होगा। 

क्योंकि हम Micro Niche Site किसी भी एक ही टॉपिक पर पोस्ट बना सकते है तो ऐसे में हमारा पोस्ट जल्दी रैंक होने की संभावना होती है। तो उस ब्लॉग पर मान लीजिये की हम Microwave Sell करना चाहते है तो ऐसे में कुछ इस तरह के पोस्ट लिख सकते है। 

Best Microwave Under *** या कुछ इस तरह से किसी भी Microwave का Review लिख सकते है क्योंकि बहुत सारे लोग कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले उसके बारे में Review जरूर देखना या पढ़ना चाहते है कि वो Product लेना सही रहेगा या नहीं। 

और इस तरह से पोस्ट लिखने के बाद हम उन पोस्ट में अपने Affiliate Links लगा देंगे जिससे की अगर किसी को भी वो Product पसंद आता है तो वो उसको खरीद आपके वेबसाइट पर दिए गए Affiliate Link पर क्लिक पर उस Product को खरीद सके। 

जब वो Products उस Customer के पास Successfully पहुंच जाएगा तो उसका Commission आपके Amazon Affiliate Program वाले Account के Dashboard में होने लगेगा। 

Affiliate Program Join कैसे करे ?

अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे Affiliates Program मिल जाएंगे जिन्हे Join करके आप Products Sell करवा सकते है। अगर आप किसी भी Physical Product जैसे कि Smartphone, TV, Microwave, AC .etc इस तरह के Product को Sell करवाना चाहते है तो आपके लिए Amazon Affiliate Program सबसे बढ़िया Platform है।

Digital Products जैसे कि Software, Hosting, आदि और भी इस तरह के Product को अगर Sell करना चाहते है तो इन सभी के लिए अलग-अलग Affiliate Program होते है।

इस तरह के Products के  Affiliate Program को Join करने के लिए हमें सबसे पहले एक Blog बनाना होगा और उस Blog पर कुछ पोस्ट लिखने होंगे उसी Product से Related तभी जाकर हमारे Blog को Approval मिलेगा उस Affiliate Program से, अगर किसी भी Product का Affiliate Program Join करना है तो उसके लिए,

हमें google.com पर कुछ इस तरह से सर्च करना होगा Your Product Name + Affiliate अगर आप इस तरह से सर्च करेंगे तो आपको आपके Product से Related जितने भी Affiliate Program होंगे आप उनको Join कर सकते है।

और अगर कुछ इस तरह के Affiliate Program Join करना चाहते है जिसमे आपको बहुत सारे Product हो ऐसे में आपको मैं कुछ सबसे अच्छे इस तरह के Affiliate Program Suggest कर देता हूँ।

  • ShareAsale
  • V Commission
  • CJ (Ccommission Junction)

ये कुछ ऐसे Affiliate Program है जहाँ पर आपको बहुत सारे Products के Affiliate Link मिल जाएंगे तो आपका काम यहाँ से बहुत ही ज़्यादा आसान हो जाता है।

मगर आप लोग अगर किसी भी Product के Affiliate Program Join करने के पहले उस Product से Related एक Blog बनाकर जरूर रखे और उस पर कुछ अच्छे-अच्छे पोस्ट लिख लीजिये इससे आपको Approval मिल जाएंगे।

Amazon Affiliate Program Join कैसे करे ?

Amazon Affiliate Program Join करने से पहले आपके पास एक Amazon का अकाउंट होना जरुरी है। जब आप Amazon का Account Create कर लेंगे उसके बाद ही आप इसके Affiliate Program को Join करिये। 

Amazon का Account बनाना बहुत ही आसान होता है बस आपके एक Email ID और एक मोबाइल नंबर होना जरुरी होता है।  जिससे पहले कभी भी Amazon Account नहीं बनाया गया हो। 

चलिए जानते है कि Amazon का Affiliate Program Join कैसे करे है : – 

Step 1 :- सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर में Amazon.in वेबसाइट को Open करिये और इसके बाद सबसे निचे आना है और आपको वहाँ पर आपको एक Option मिलेगा Become An Affiliate करके आपको इस पर क्लिक करना है या फिर आप सीधा इस पर क्लिक कर सकते है https://affiliate-program.amazon.in

Affiliate Marketing

Step 2 :- अब जिन लोगो ने पहले से Registration किया होगा वो लोग Log-In वाले बटन पर क्लिक करेंगे मगर हमने इससे पहले कभी भी इसका इस्तेमाल नहीं किया है तो उसके लिए “Join For Free” वाले बटन पर क्लिक करना होगा। 

amazon affiliate program join

Step 3 :- इसके बाद हमने जो भी Amazon का Account बनाया था उसी का Email Id और Password डाल दीजिये और Log-In कर लीजिये। 

Step 4 :– यहाँ पर अब हमे चार Steps दिए गए है जिनको हमें सही-सही भरना होगा तभी हम Amazon Affiliate का Account बना सकते है। 

तो पहले Step में हमे अपने बारे में सभी जानकारी भर देनी है जैसे कि Payee Name में उसका नाम डाल देना है जिसके नाम से भी आपका बैंक अकॉउंट होगा। 

और उसके बाद पता ,मोबाइल नंबर और Email-Id भर देने के बाद Next वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये। 

What Is Affiliate Program

Step 5 :- अगले Step में हमे अपने वेबसाइट के Link को Add करना है अगर आपके पास कोई भी वेबसाइट नहीं है आप अपने YouTube Channel के लिए इसे ज्वाइन करना चाहते है तो ऐसे में ,

आपको अपने YouTube Channel का लिंक भी Add कर सकते है। बॉक्स में Link लिखने के बाद Add वाले बटन पर क्लिक जरूर करे। 

affiliate marketing se paise kaise kamaye

Step 6 :- अब आप जिन भी Category के Product को Promote करवाना चाहते है उनको Select कर लीजिये यहाँ पर आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल की Category भी पूछी जायेगी तो उसको भी Add कर सकते है।  

ये सब करने के बाद सबसे निचे इसके Terms & Conditions भी होंगी जिनको अगर आप पढ़ना चाहते है तो पढ़ भी सकते है वरना आप केवल I Agree पर Tick करके Next वाला बटन दबा दीजिये। 

affiliate

Step 7:- अंतिम स्टेप में हमें हमारे Amazon Affiliate की Associate Id बता दी जायेगी उसका आप अगर चाहते है तो एक Screen Shot ले सकते है। 

तो कुछ इस तरह से आप लोग अपना वेबसाइट या यूट्यूब चैनल पर Affiliate Marketing करने के लिए Amazon का Affiliate Program Join कर सकते है। 

चलाइये अब इसके बाद ये भी जान लेते है कि हमे अगर किसी भी Product को Promote करना हो तो हम उसे कैसे करेंगे या हमे Affiliate Link कैसे मिलेगा ?

Affiliate Link Generate करने के लिए सबसे पहले हमे Amazon.in वेबसाइट को Open करना है उसके अपने उसी Account को Log-In कर लेना है जिससे हमने अभी -अभी Affiliate वाला Account बनाया था। 

अब जिस भी Product को Promote करना चाहते है उसे Amazon Website ओर ही सर्च कर लीजिये जैसे कि अगर मैं Redmi Note 8 मोबाइल को Promote करना चाहता हूँ तो मैंने उसे सर्च कर लीजिये और उसके Buy Now वाले पेज पर आ चूका हूँ। 

इसके बाद सबसे ऊपर Website के Header में आपको ये नयी लाइन देखने को मिलेगी। जहाँ पर अगर आप Affiliate Link चाहते है तो आप Text पर क्लिक कर दीजिये या फिर अगर आपने उस प्रोडक्ट को Promote करने के लिए ,

how much earn using Affiliate marketing

एक Banner Image चाहते  तो आप Image पर क्लिक कर सकते है जहाँ पर आपको HTML Code दे दिया जाएगा उसके बाद आप इसे अपने वेबसाइट में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है। 

Affiliate Marketing के लिए Profitable Products कैसे ढूंढे ?

तो इसके सबसे पहले तो आप ये देखना होगा की इन दिनों सबसे ज़्यादा ऐसी क्या चीज़ है जिसके बारे में लोग ज़्यादा सर्च कर सकते है जैसे कि इस कोरोना के समय में लोग अपने शरीर में Immunity को बढ़ाने के लिए Immunity Booster के बारे सर्च कर सकते है।

तो हमे इससे Related कुछ Keywords निकलने होंगे और उन पर पोस्ट लिखकर हम Immunity Booster को Sell करवा सकते है। तो हम इनमे किसी भी अच्छे Immunity Booster का Review लिख सकते है या Best Immunity Booster For Kids कुछ इस तरह के पोस्ट बनाकर उन Products को Sell करा सकते है।

और दूसरा तरीका ये है कि हमारे Competitive Blog जिनते भी है उन पर Research करी जाए तो ये देखो की वो लोग और किस-किस Product को Promote कर रहे है। कुछ ऐसे भी Product होते है जिनके बारे में हमे जानकारी ही न हो तो हम अपने Competitor के वेबसाइट को चेक करने के लिए Ahref या Semrush Tool का इस्तेमाल कर सकते है।

ये दो सबसे अच्छे तरीके है जिनके मदद से हम Affiliate Marketing के लिए Profitable Products Find कर सकते है।

Google Adsense Vs Affiliate Marketing

मैंने बहुत सारे ऐसे  लोगो को देखा है जो ब्लॉग बनाने के तुरंत बाद लग जाते है Google Adsense के Approval लेने के लिए क्योंकि उनका मानना ये होता है कि अगर हमे ब्लॉग से पैसा कामना है उसके लिए हम केवल Google Adsense के इस्तेमाल करके अपने ब्लॉग पर Ads लगाकर ही Earning कर सकते है। 

वही दूसरी तरफ मैंने कुछ ऐसे भी ब्लॉग देखे है जहाँ पर उस Blog के Owner ने कभी भी Google Adsense के लिए Apply ही नहीं किया है क्योंकि इन लोगो को ये मानना होता है कि Google Adsense के Ads Code लगाने के वजह से वेबसाइट की Loading Speed बहुत Slow हो जाती है। 

और अगर उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी कम है आता है तो उनके Earning अच्छी हो जाती है Affiliate Marketing करने के वजह से।  

Google Adsense और Affiliate Marketing दोनों ही अलग-अलग चीज़े है इसलिए हम ये चीज़ नहीं कह सकते है की दोनों में से कौन-सा Platform सबसे अच्छा है ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए,

ये चीज़े हमारे Blog के Niche पर निर्भर करती है कि हमारे Blog का Niche क्या है। अगर Blog का Niche शायरी वेबसाइट है हम वहाँ से Google Adsense के Ad Code लगाकर तो पैसे कमा सकते है। 

और अगर हम उसी शायरी वेबसाइट में Affiliate Link लगाते है तो उस वेबसाइट से हम पैसे नहीं कमा सकते है क्योंकि जो लोग शायरी पढ़ने आये है वो हमारे Affiliate Link पर क्लिक करेंगे ही नहीं  और अगर गलती से क्लिक भी हो गया तो उसका कोई भी फायदा नहीं होगा जब तक की वो Product Successfully आर्डर नहीं हो जाता। 

अगर आप इसके बारे में और भी जानकारी चाहते है तो आप इस पोस्ट Google Adsense VS Affiliate Marketing को पढ़ सकते है। 

दोनों ही चीज़ो में बहुत अंतर है जैसे कि अगर हम अपने Blog पर Google Adsense के साथ अगर कोई और भी Ad Network का इस्तेमाल करना चाहते है तो ऐसा नहीं कर सकते है। बस कुछ ही Ad Network है जिन्हे Google Adsense के साथ में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

जबकि Affiliate Marketing में ऐसा नहीं है हम चाहे जितने भी  Affiliate Program को एक ही ब्लॉग पर इस्तेमाल कर सकते है। 

Best Tools For Affiliate Marketing

Affiliate Marketing करने के हमे एक Blog के साथ-साथ कुछ Tools की भी मदद लेनी पढ़ती है जिससे हमारा काम आसान हो और हमारे Blog पर अच्छा Traffic भी आ सके। तो इसके लिए मैं कुछ Tools का इस्तेमाल करना हूँ जिसके बारे में  आपको बताने वाला हूँ।

1 Keywords Research

Affiliate Marketing या Google Adsense दोनों में ही हमें पैसे कमाने के जरुरी है कि हमारे Blog पर Traffic हो तो इसके सबसे जरुरी है हम जो भी पोस्ट लिखते है उनमे ऐसे Keywords को इस्तेमाल किया जाए जिन्हे लोग सर्च करते हो।

अगर हमने 10-20 पोस्ट लिख दिए है बिना Keywords Research किये तो ऐसे हमारे Blog पर Traffic आएगा ही नहीं। Keywords Research करने के लिए कुछ Tools है जिनका हम इस्तेमाल करके अच्छे-अच्छे keywords को निकाल सकते है और उन Content तैयार कर सकते है।

  • Ahref (Paid)
  • Semrush (Paid)
  • Ubersuggest (Free)

तो ये कुछ Best Keywords Research Tools है जिनका इस्तेमाल सभी लोग करते है। और Keyword Research एक ऐसा तरीका जो कि Blog पर Traffic लाने में बहुत मदद करता है।

2. Grammarly

ये एक ऐसा Google Chrome Extension है जिसके मदद से हम एक अच्छा Content तैयार कर सकते है। जब हम भी कोई पोस्ट लिखते है तो वहाँ पर हमसे कुछ Spelling या Sentence में कुछ न कुछ गड़बड़ी जरूर हो जाती है।

तो ये Free Extension हमारी मदद करता है जब भी पोस्ट लिखते समय अगर कुछ भी Spelling की गलती होती है तो ये उस शब्द की सही Spelling हमे बताता है और उससे उसको सही कर सकते है तो कुछ इस तरह से हम Quality Content तैयार कर सकते है।

Scope Of Affiliate Marketing In 2020

Affiliate Marketing में Scope अभी भी है और आने वाले वर्षो में और भी बढ़ जाएगा शायद लोग जानते ही होंगे कि 80 प्रतिशत ऐसे Brands है जिन्होंने अपने-अपने Affiliate Program चालू किये हुए है। 

जिसके वजह से इन कंपनी के Product और भी अधिक Sell हो जाते है और कोई भी कंपनी नहीं चाहेगी ही उसके Product Sell न हो। तो इसलिए आने वाले वाले समय में Affiliate Marketing और भी बढ़ेगा ये कम नहीं होने वाला है। 

Kulwant Nagi Earnings And  Income Sources

तो अब तक आप लोग ये बाते अच्छे से समझ चुके होंगे कि Affiliate Marketing Kya Hota hai और Affiliate Marketing Se Paise kaise Kamaye ? चलिए अब ये जान लेते है कि अब तक आपको इस पोस्ट में Affiliate Marketing के बारे में जिनते भी जानकारी मिली है।

इसके बारे में हमे Blogging Cage के Founder Kulwant Nagi जी ने दी है आइए अब  जानते है की इनके Income Sources क्या-क्या है और एक महीने में कितने रूपए कमाते है।

Kulwant Nagi :- पहले मैं A2 Hosting को Promote करता था मगर अभी नहीं करता हूँ क्यूंकि अब A2 Hosting की Price बहुत ज़्यादा हो चुकी है इसलिए अब मैं Green Geeks को Promote करता हूँ और इसी के तरह और भी Products है जिन्हे मैं Promote करता हूँ और यही सब मेरे Income के Sources है।

और बात रही है मैं एक महीने में कितना कमाता हूँ और अभी कुछ महीनो में पहले March 2020 में मैंने अपने जिंदगी के सबसे ज़्यादा कमाई की थी मैंने March के महीने के 23 Lakh रूपए कमाए थे और बात रही हर महीने की कमाई की तो मैं हर महीने करीब 10 Lakh के आस-पास तक कमा लेता हूँ।

Tip from Kulwant Nagi

Kulwant Nagi :-  तो आप लोगो के लिए मेरी तरफ से Tip यही रहेगी है कि आप  हर चीज़ के मास्टर बनाने की कोशिश मत किये किसी भी एक चीज़ में मास्टर बन जाइये और उसके बाद किसी दूसरी चीज़ मे अपना काम करिये।

क्यूंकि अगर हम किसी भी दो काम को एक साथ करेंगे तो ऐसे हम दोनों ही चीज़ो में उतना समय नहीं दे सकते है जितना कि अच्छे से हम एक काम को करने में कर सकते है।

अगर आप Blogging कर रहे है तो आप सबसे पहले Blogging में Expert बनिए उसके बाद आप YouTube पर काम करिये बहुत सारे लोग दोनों को एक  ही साथ करते है ऐसे में दोनों ही कामो को सही से समय नहीं दे पाते है।

अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में कुछ भी जानकारी चाहिए तो आप Authority Hacker करके एक ब्लॉग है इसको पढ़ सकते है यहाँ पर आपको बहुत सारे पोस्ट मिल जाएंगे जहाँ से फ्री में ही Affiliate Marketing सिख सकते है।

निष्कर्ष :-

तो अगर आप लोगो को ब्लॉग्गिंग के बारे जानकारी  है तो आप आज ही अपना एक Affiliate Marketing वाला ब्लॉग शुरू कर दीजिये और उससे पहले आप कुछ Low Competition Keywords को सर्च करिये और उनपर ब्लॉग बनाइए और Products को Promote करके Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है। 

इसे भी पढ़े :-

तो आप लोगो को हमारा ये पोस्ट Affiliate Marketing Se Paise kaise kamaye कैसा लगा निचे कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह के Make Money Online से जुड़े और भी पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग satishkushwaha.com पर जाकर पढ़ सकते है। 

5 comments

  1. Superb content sathishbhai thank u aapne itna acha youtube channel banaya humlogo ko sabkuch sikhane ke liye u are the best person i have seen
    Good work brother keep it up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *