5 Tips Before Starting A Youtube Channel in 2020

5 TIPS BEFORE STARTING A YOUTUBE CHANNEL

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है Satish Kushwaha, और आज के इस पोस्ट में आप सभी लोग जानेंगे की किस तरह से आपको एक Youtube Channel शुरू करना चाहिए। क्यूँकि किसी भी काम को करने से पहले हमें उसके बारे में अच्छे से सोच लेना चाहिए कि आखिर करना क्या है। चलिए जानते है 5 Tips Before Starting A Youtube Channel के बारे में,

जो भी लोग Youtube Channel शुरू करने जा रहे है या फिर कर चुके है तो उनके लिए ये पोस्ट बहुत ही Helpful रहेगा तो आप लोग पोस्ट को अच्छे से पढ़ लीजिये।

 

5 TIPS BEFORE STARTING A YOUTUBE CHANNEL

अगर आप किसी भी काम को करने जा रहे हो और आपने उस चीज़ की पहले से Planning की हुई की तो आप उस काम में जरूर सफल होंगे। 

कुछ इसी तरह से Youtube में भी है अगर आप किसी भी Category का चैनल शुरू करने जा रहे है और आपको ये ही नहीं मालूम है की आप Video क्या बनाया करोगे तो आप वहाँ पर सफल नहीं हो पाओगे तो इसी लिए आपको Youtube Channel बनाने से पहले ही उसकी कुछ तैयारी करनी होगी। 

चलिए अब मैं आपको उन सभी चीज़ो के बारे में बताने वाला हूँ जो की आपको चैनल बनाने से पहले ही कर लेनी है, और फिर उसके बाद आपको सफलता मिलने से कोई भी नहीं रोक सकता है। 

YouTube player

1. YouTube Topic कैसे Choose करे?

Youtube Channel बनाते समय बहुत सारे लोग यही गलती कर लेते है कि वो लोग अपना चैनल का एक गलत Topic Choose कर लेते है फिर उसके बाद उनके चैनल Views नहीं आते है फिर ये लगता है Youtube बेकार है। 

इसीलिए हमे अपना Topic सही Choose करना चाहिए, मुझे आप लोगो में से बहुत लोगो के मैसेज आते है कि चैनल बना लिए है मगर किस टॉपिक पर वीडियो बनाऊ समझ नही आ रहा है। तो इसीलिए आपको पहले ही टॉपिक सही Choose करना चाहिए। 

एक सही Topic Choose करने के लिए आपको ये देखना होगा कि आपका Interest किस-किस चीज़ में है क्यूँकि Youtube का Tagline भी यही कहता है Broadcast Yourself  इसका मतलब ये है कि खुद को दिखाना है मतलब की आपके Interest की चीज़ो को दिखाओ। 

अच्छा Topic Choose करने के आप उन सभी Interests को एक पेज पर लिखो जिस पर आप वीडियो बनाना चाहते है। कोई भी 10 ऐसे Topic लिखो जिन पर की आप लम्बे Time तक वीडियो बना सकते है ऐसे नहीं की आप 5-10 वीडियो बनाई और रुक गए। 

और उसके बाद उन 10 Topic में से आपको कोई 5 अच्छे Topic Choose कर लेने है फिर इसी तरह से उन 5 में से भी आपको कोई 3 ही देखने है और इसी तरह से कोई भी सबसे अच्छे 2 Topic निकालने के बाद,

आपको उन दोनों में कोई भी एक ही Topic Choose करना है, और इसमें आपको ये देखना की आपको इन दोनों Topic में कौन-सा Topic पसंद है की और लोग भी इसे देखना पसंद करेंगे और आप इस Topic पर अच्छे  से वीडियो बना सकते है। 

और फिर उसके बाद आपने जो भी Topic को चुना है, उसके Related आपको काम से काम 30 ऐसे Video Ideas लिखने है जिन पर आप आपने वाले 30 दिनों तक वीडियो अपलोड कर पाओ.  अगर आप ऐसा नहीं कर पाए तो समझ लीजिये की आपने ये Topic गलत Choose किया है। 

ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हो क्यूँकि कहीं ऐसा न हो दो-चार दिन आपने वीडियो अपलोड किया और बाद आपके पास और कोई भी Content न हो जिस पर की आप वीडियो बना पाओ। 

अगर 30 Ideas नहीं मिलते है तो फिर उसके बाद आप एक नया Topic Choose कर सकते है और उसमे मैंने ये जो सभी बाते बताई है वो Topic इनको पूरा करता हो तो आप उस Topic पर अपना चैनल शुरू कर सकते है। 

2. एक वीडियो बनाने में कितना समय लगेगा?

अब आपको ये देखना है आपको उस Category की वीडियो की एक वीडियो बनाने में कितना समय लगेगा। ये चीज़ सबसे ज़्यादा Important है क्यूँकि अगर आप Student है और आपने ये सोचा कि आप Comedy Video बनाया करेंगे तो इसमें आपको समय ज़्यादा चाहिए रहता है। 

कभी-कभी एक वीडियो को बनाने में ही 1 सप्ताह भी लग जाता है। तो इसीलिए आपको इस चीज़ को भी देखकर के अपना Topic Choose करना चाहिए। 

अगर आप Student नहीं हो या फिर अभी पढाई नहीं कर रहे है तो आप तभी इस तरह की Topic पर वीडियो बनाने के लिए सोचना क्यूँकि Students के पास समय बहुत कम होता है। 

ऐसे में उनको स्कूल या collage भी जाना होता है और पढाई भी करनी होती तो ऐसे में आपको Comedy Video बनाने में थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती है। 

3. वीडियो कब Upload करना चाहिए।

तो आपको कोई भी एक Time Schedule बना लेना है, आपको जब भी समय मिले तब का क्यूँकि जैसे मैंने अभी बताया कि Students के पास समय बहुत कम होता है। तो इसीलिए आपको Saturday या Sunday को ही वीडियो बना लेना चाहिए। 

अगर कोई Job कर रहे है तो आपके पास भी समय नहीं रहता होगा इसीलिए आपको Weekend में ही वीडियो बनाना चाहिए आप लोग ऐसा कर सकते है कि शनिवार की रात को आप वीडियो रिकॉर्ड कर लीजिये और उसी के साथ वीडियो को Edit भी कर लीजिये। 

और अगले दिन रविवार को आप वीडियो को पब्लिश कर दीजिये, और जो भी Weekend में पार्टी करते है तो उनको कुछ दिनों के लिए ये सब छोड़ना पड़ेगा अगर आपको एक Successful YouTuber बनना है तो ये करना ही पड़ेगा। 

4. वीडियो बनाने के लिए किस-किस चीज़ की जरुरत पड़ेगी। 

अगर आपको YouTube के लिए Quality Video बनाने है तो आपको बहुत सारी चीज़ो की जरुरत पड़ेगी जैसे की Camera,Tripod,Mic,Lights और भी बहुत कुछ तो ये आपके चैनल पर ही Depend करता है अगर आप Comedy Videos बनाते है तो उसके लिए आपको Camera की जरुरत पड़ेगी ही अगर आप ये सोचो की मैं मोबाइल से ही वीडियो बना लूँ। 

तो आपको बहुत सारी दिक्कत आ सकती है जैसे की आपको अपने वीडियो की Quality उतनी ज़्यादा अच्छी नहीं मिलेगी। इसलिए अगर आप DSLR Camera का इस्तेमाल करते है तो आपकी वीडियो लोगो को पसंद भी आएगी और वीडियो काफी अच्छी भी बनेगी। 

और अगर आप घर में वीडियो बनाते है तो ऐसे में आपको Lights की भी जरुरत पड़ सकती है, अगर अँधेरे में वीडियो बनाएँगे तो लोग वीडियो देखना पसंद नहीं करेंगे। 

Audio Quality अच्छी रखने के लिए आपको सभी को Mic चाहिए ही क्यूंकि आप जो कुछ भी बोल रहे है अपने वीडियो में जो वीडियो देखने वालो सुनाई भी देना चाहिए तो इसके लिए आपको एक Mic भी खरीदना पड़ सकता है। 

और ये जो भी चीज़े मैंने बताई है तो ऐसा नहीं है आपको तुंरत ही खरीद लेना चाहिए आपको अपनी जरुरत के हिसाब से ही चीज़ो को खरीद लेना चाहिए। जब आपका Channel Grow कर जाए तब आप ये चीज़े आसानी से खरीद पाएंगे। 

मान लीजिये आप Vlogging करते है और आपने Camera-Lights खरीद ली है तो अब वो आपके किसी काम की नहीं है क्यूंकि Vlog बनाने के लिए आपको घर से बाहर ही Video Shoot करना पढता है। 

और इन सभी चीज़ो के साथ अगर आपके पास Computer/Laptop हो तो बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि अगर आप Computer से Video Editing करते है। तो वो बहुत ही अच्छी होती है और थोड़ी आसानी से भी Video Editing हो जाती है। 

और इसी के साथ आपको Thumbnails बनाने के लिए भी बहुत मदद करेंगे आप Computer की मदद से काफी अच्छे-अच्छे Thumbnail को Design कर सकते है। 

5. Content के साथ Experiment करते रहना चाहिए।  

तो मेरे कहने का मतलब ये है आपका जो भी Content है आपको उसके साथ Experiment करते रहना चाहिए जैसे आप अपने वीडियो में जो भी बता रहे है, आप अपने आने वाले वीडियो में उस तरीके तो बदल सकते है की जिससे की आपकी वीडियो को देखने वाले लोगो को और भी अच्छे से समझ में आ सकते है। 

और इसी के साथ आपको ये भी अगर कोई भी Comment करके आपको कुछ सुझाव देता है तो आप उसको करिये जैसे कि आप उस वक़्त तक अपने वीडियो में कुछ चीज़े गलत तरीके से करते है तो उसको सही ढंग से बताना शुरू कर दीजिये। 

आपका जो भी Content है उसी के साथ-साथ आप दूसरे तरह का Content भी डाल सकते है और ये भी हो सकता है कि आपके Audience को आपकी वो वीडियो पसंद आने लगे और उस Content पर पहले से ज़्यादा views भी आने लगे तो ये चीज़ को आपको समय-समय पर करते रहना चाहिए। 

आपने इंटरनेट पर किसी को देखा और आपको ये लगता है। इस तरह की वीडियो तो मैं भी बना सकता हूँ तो आपको एक बार Try जरूर करना चाहिए। 

तो यही थे वो 5 Tips Before Starting A Youtube Channel जिनसे आप अपने Youtube Channel Grow कर सकते है, और आपको चैनल बनाने से पहले इन सभी चीज़ो को ध्यान में जरूर रखना चाहिए। 

तो मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट 5 Tips Before Starting A Youtube Channel पसंद आया होगा अगर पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *